सीलमपुरा नागरवाडी में रघुवंशी निवास पर होगा आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग 28मार्च को
सीलमपुरा नागरवाडी में रघुवंशी निवास पर होगा आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग 28मार्च को
स्वर्गीय बाबूजी को जीवन दर्शन पर आधारित गीतों के माध्यम से देंगे श्रद्धांजलि...
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानुपर (निमाड प्रहरी) आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग 28मार्च 2024 गुरुवार रात्रि 9:00 बजे सीलमपुर में नागरवाडी के पास संस्था सदस्य अजय रघुवंशी के निवास स्थान पर होगा!!संस्था के केंद्र प्रमुख और वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष देवताले एवं राजेश काशीकर ने बताया कि आज के सत्संग में वरिष्ठ समाजसेवी और नगर में बाबूजी के नाम से पहचाने जाने वाले
स्वर्गीय चंपालालजी रघुवंशी को ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति के भजनो के साथ-साथ जीवन दर्शन पर आधारित गीतों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे!!व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत श्रॉफ, भरत रावल, विजय दुम्बानी, दीपाली पंडित, राजेंद्र पवार, नंदनी पंडित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे! प्रशिक्षक रविंद्र पंडित द्वारा संस्था की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी और प्रशिक्षिका स्नेहा मुंगी द्वारा सभी को गुरु वाणी में ध्यान क्रिया भी कराई जाएगी !संस्था से जुड़े लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ, धर्मेंद्र जड़िया, अनिल जड़िया, संजय मुंगी, राजेंद्र चौकसे उन्हें समस्त संस्था सदस्यों और नगर वासियों से सत्संग में उपस्थित का आग्रह किया है

Comments
Post a Comment