बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा *कैरियर कार्निवल* का कार्यक्रम

 बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा कैरियर कार्निवल का कार्यक्रम

निमाड प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा कैरियर कार्निवल का कार्यक्रम 9 जून 2024,रविवार*को शाम 6pm से 8pm  रखा गया है ।इसमें जिला संगठन द्वारा सभी माहेश्वरी परिवार से आग्रह है कि अगर आपके परिवार में कोच 30


की उम्र तक वाला बच्चा जो अभी हायर एजुकेशन ले रहा है, या फिर उसका एजुकेशन खत्म होकर जॉब कर रहा है ,वह हमारे समाज के दो 
8 से 12th  के बीच के बच्चे हैं और अपने करियर को लेकर थोड़े कंफ्यूज से हैं उन्हें गाइडलाइन दे ,अपना अनुभव शेयर करें, और उनको उनके करियर के प्रति सही दिशा प्रदान करें। 

इससे समाज के बच्चों का एक दूसरे के प्रति जान पहचान बढ़ेगी।

तो जल्द से जल्द अपने बच्चों का नाम नीचे दिए नंबर पर रजिस्टर करें।

93203 84419 माया झवर 

 9300987807 सीमा दरगड 

जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा