मेजर ध्यानचंद जी हाकी के जादूगर की याद मे राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल संघ

मेजर ध्यानचंद जी हाकी के जादूगर की याद मे राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल संघ 

निमाड प्रहरी 9977766399

 मेजर ध्यानचंद जी हाकी के जादूगर की याद मे राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल संघ द्वारा शनिवार को खडंवा सर्किट हाउस के आगे फॉरेस्ट डिपो के वॉलीबॉल ग्राउंड पर खेल दिवस के उपलक्ष में बालक


एवं बालिका वर्ग का वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें खंडवा . नया हरसुद छनेरा.ओर पन्धाना के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान बालक वर्ग मे  अरिहंत पब्लिक स्कूल के कोच श्री राजेन्द्र नायडू सर की टीम नया हरसुद छनेरा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान बैंस पब्लिक स्कूल के( स्पोर्ट्स टीचर & वालीबॉल कोच श्री अमित जांगिड़ खडंवा ) की टीम  के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया तृतीय स्थान मुंबई टॉप थर्टी एक्डेमी पंधना स्पोर्ट्स टीचर सुनील सेज्कर की टीम के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया इसी तरह बालिका वर्ग में खडंवा बैंस पब्लिक स्कूल के वालीबॉल कोच अमित जागिड द्वितीय स्थान   अरिहंत पब्लिक स्कूल के कोच श्री राजेन्द्र नायडू सर की टीम नया हरसुद छनेरा तृतीय स्थान मुंबई टॉप थर्टी एक्डेमी पंधना स्पोर्ट्स टीचर सुनील सेज्कर & आलिया बानो , सोनू डावर , श्रद्धा पटेल , रश्मि बेटेकर, सुनैना , बिराज चंदेल , महिमा सोलंकी , ऋषिका पटेल , वैष्णवी पटेल , साक्षी बोर्नरे , वैष्णवी पटेल , भावना पटेल , कशिश साल्वे , नर्मता संगत ,  प्राची मालकार  आदि खिलाड़ियों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया स्थान जिसमें उपस्थित हुए मुख्य अतिथि सैय्यद तैयब अली ( लाइफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड डायरेक्ट वॉलीबॉल गेम ) निर्भय सिंह लोधी ( नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर & मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ) सैयद अशफाक हुसैन एवं हरसुद छनेरा ओर पंधना से आए वालीबॉल मेडम सर कोच ने आभार व्यक्त किया |

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा