औरंगाबाद जिले के अंबा के रहने वाली टीवी कलाकार डिम्पल भूमि सूबे की चर्चित लोक गायिका हैं।
औरंगाबाद जिले के अंबा के रहने वाली टीवी कलाकार डिम्पल भूमि सूबे की चर्चित लोक गायिका हैं।
निमाड प्रहरी 9977766399
निमाड प्रहरी ......औरंगाबाद जिले के अंबा के रहने वाली टीवी कलाकार डिम्पल भूमि सूबे की चर्चित लोक गायिका हैं। 2017 में लोक गायिकी में स्टेट टॉपर रह चुकी हैं। महुआ चैनल, डीबी बिहार समेत कई चैनलों में काम कर चुकी हैं। सूबे के कई महोत्सव में डिम्पल अपनी मधुर आवाज से काफी तालियां बटोरी हैं।
डिम्पल की एलबम अगले जन्मिया में निमियां हो जईतीं, काफी चर्चित है। इसके बाद बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ एलबम भी काफी हिट है। डिम्पल भूमि अभी तक 10 एलबम कर चुकी हैं। हिंदी गजल में डिंपल का राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं!

Comments
Post a Comment