महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं मेयर इन काउंसिल की टीम ने आज स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली का किया आगाज
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं मेयर इन काउंसिल की टीम ने आज स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली का किया आगाज
निमाड़ प्रहरी 9977766399
खंडवा।। लोकल फार वोकल की थीम पर की स्वदेशी अपनाने की कि अपील, शहरवासी स्वच्छ खंडवा स्वस्थ्य खंडवा के अभियान मे दे अपना अमूल्य योगदान
आज निगम प्रागंण मे शाम सात बजे महापौर एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं पार्षदगणो ने
स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली का शुभारंभ करते हुए शहर वासियो से स्वच्छता अभियान मे अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की, कार्यक्रम मे महापौर एवं पार्षदगणो ने दीप प्रज्जवलित किये एवं लोकल फार वोकल अभियान मे स्वदेशी सामान अपनाने की अपील की, कार्यक्रम मे निगमायुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत,उपायुक्त श्री सचिन सिटोले ,एम आई सी सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री राजेश यादव, श्री वरूण भावरे, आशीष चटकेले,दीना पवार, श्रीमती सुवर्णा पालीवाल, सीमा महेन्द्र यादव, किरण गोयल, मोनिका नीतिश बजाज, मनोज मंडलोई, फरीद खान , सांसद प्रतिनिधि अमर यादव, सुनील राठौर , कार्यपालन
यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, संजय शुक्ला,श्री अंकित पवार, श्री राजेश गुप्ता,भरत सुरजाय,भूपेंद्र सिंह बिसेन,श्री जगदीश जत्थाप, मनीष झीले,राजेन्द्र अत्रे,अश्विन वर्मा, राकेश राजपुत्र आदि निगम के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे


Comments
Post a Comment