श्रीसिंह अलंकरण-से-अलंकृत
वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं गीतकार ठा.वीरेन्द्रसिंह " चित्रकार
श्रीसिंह अलंकरण-से-अलंकृत
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर (निमाड प्रहरी) किशोरकुमार संगीत समारोह सोसायटी एवं संगीत-साधना संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अलंकरण समारोह अन्तर्गत जिला प्रदेश ही नहीं अपितु अखिल भारतीय स्तर पर आधारित हिन्दी-साहित्य के श्रेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान सहभागिता अर्थात् उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं
गीतकार ठा.वीरेन्द्रसिंह " चित्रकार " को पार्श्वगायक स्व.मन्नाडे-दा अलंकरण वर्ष- 2024 से अलंकृत कर शॉलश्रीफल एवं प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि
श्रीसिंह को पूर्व में भी विभिन्न साहित्य अकादमी एवं साहित्य परिषद् के द्वारा अनेकों बार साहित्य विभूषण से विभूषित किया गया हैं ।
इस उपलब्धि पर जिला-प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत देश गौरवान्वित हुआ हैं । संस्था प्रमुख श्री विलास गोसावी , समाजसेवी पी.सी.पांडे , मुन्ना भाई , उद्योगपति रामधारी मित्तल , डॉ.राजेश बजाज , श्रीमती दुर्गेश्वरीदेवी नंदकुमारसिंह चौहान साहित्यकार डॉ.शिवआचार्य " हर्बल " ने बधाई देकर कविवर / चित्रकार के स्वस्थ-सुखी एवं यशस्वी जीवन की अनन्त शुभकामनाएं प्रेषित की ।
प्रगतिशील हिन्दी मंच
बुरहानपुर



Comments
Post a Comment