प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन तापड़िया गार्डन खंडवा मे रखा गया है।
जय महेश-जय सिध्देश्वर महादेव जय -श्री कृष्ण
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन तापड़िया गार्डन खंडवा मे रखा गया है
निमाड प्रहरी 9977766399
खंडवा निमाड प्रहरी प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन तापड़िया गार्डन खंडवा मे रखा गया है।
कार्यक्रम:- पंचमी दिनांक -06/11/2024 बुधवार
आरती एवं छप्पन भोग दर्शन- शाम 7 से 7.30
भोजन प्रसादी :- शाम 7.30 से 9.30 तक।
आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रम में पधार कर छप्पन भोग के दर्शन लाभ एवं भोजन प्रसादी अवश्य ग्रहण करें।
निवेदक-स्थानीय समिति,महिला मण्डल,पंचायत भवन समिति एवं युवा संगठन, खंडवा।
विशेष- जो भी समाज बंधु छप्पन भोग में नेवैद्य लगाना चाहता है वह अपना नेवैद्य दिनांक 06-11-24 शाम 5 बजे तक तापड़िया गार्डन अवश्य पहुंचा देवें।
नोट:- इस वर्ष धाकड़ महेश्वरी पंचायत भवन शीतला माता गली खंडवा में कंस्ट्रक्शन कार्य होने के कारण उपरोक्त आयोजन अस्थाई रूप से तापड़िया गार्डन खंडवा में किया जा रहा है


Comments
Post a Comment