मधुसूधन बजाज, बुरहानपुर द्वारा आयोजित " आठवाँ लक्की ड्रॉ " कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,
मधुसूधन बजाज, बुरहानपुर द्वारा आयोजित " आठवाँ लक्की ड्रॉ " कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर निमाड प्रहरी मधुसूदन बजाज, बुरहानपुर द्वारा रविवार को स्थानिय अमरावती रोड़ स्थित मधुसूधन बजाज परिसर में लकी ड्रॉ का 8 वीं बार कार्यक्रम का
आयोजन किया गया जिसमें उपस्थिति मुख्य अतिथि शिकारपुरा थाना
प्रभारी श्री कमल सिंह जी पावर एवं मधुसूदन बजाज के संचालक श्री वरुण पारीक, श्री अरुण पारीक एवं समाज सेवी श्री महेंद्र कुमार जी पारीक के हस्ते प्रथम पुरस्कार विजेता श्री शोभा राम पाटिल ग्राम. नायर को बजाज प्लेटिंना बाईक प्रदान की गई
यह लकी ड्रॉ स्कीम योजना मधुसूदन बजाज द्वारा त्योहारों के अवसर पर रखी गई थी
जिसमें प्रत्येक गाड़ी की खरीदी पर ग्राहक को एक निश्चित उपहार तथा एक लकी ड्रॉ कूपन फ्री में दिया जा रहा था जिसका समापन दिनाँक 3/11/24 को किया गया था तथा लकी ड्रॉ खोलने की दिनाँक 10/11/24 रखा गया था जो कि आज संपन्न हुआ. कार्यक्रम में लगभग 350_400 ग्राहक बंधु उपस्थिति रहे. जिसमें से विजेता अपने उपहार लेकर गए. 101 लकी विजेता को उपहार का फायदा मिला.
इसी अवसर पर बजाज ऑटो ने 2 गाड़ी लॉन्च की है. एक बजाज freedom एवं. दूसरी पल्सर N125 का लॉन्चिंग भी अतिथियों द्वारा किया गया, दोनों गाड़ियां की विस्तृत जानकारी शो रूम मैनेजर रवि माली द्वारा दी गई,
कार्यक्रम के समापन के दौरान मधुसूदन बजाज के संचालक श्री वरुण पारीक, अरुण पारीक एवं मैनेजर रवि माली एवं समस्त मधुसूदन बजाज स्टाफ द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं सभी ग्राहक बंधुओं का स्वागत कर अभिनंदन किया और आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया !
रवि माली,
प्रबंधक,
मधुसूधन बजाज, बुरहानपुर



Comments
Post a Comment