यातायात व्यवस्था को देखते हुवे नगर परिषद शाहपुर द्वारा भोई चौराहा से हटाया अतिक्रमण
यातायात व्यवस्था को देखते हुवे नगर परिषद शाहपुर द्वारा भोई चौराहा से हटाया अतिक्रमण
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर (निमाड प्रहरी) नगर परिषद शाहपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण एवं नगर मे बढती यातायात व्यवस्था को देखते हुवे नगर के भोई चौराहो से मुख्य पर दुकानदारो/रहवासीयों द्वारा किया गया स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने के पूर्व अतिक्रमणकर्ताओं को सूचना पत्र जारी किये गये थे साथ ही दुकान/प्रतिष्ठान एवं सडक मार्ग पर किये गये अतिक्रमण हटाने हेतु प्रतिदिन मुनादी के माध्यम से अतिक्रमणकर्ताओं को सूचनाएं दिये जाने के उपरोत भी कोई कार्यवाही नही की गई होने से अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी के निर्देषन मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप चौहान द्वारा द्वारा दल बल के साथ नगर के भोई चौराहा से शामराव गणपत दुकान चौराहा एवं भोई चौरहो से सुनिल मेडिकल होते हुवे बडा बाजार चोकसे के होटल तक का अतिक्रमण हटाया गया। यातायात व्यवस्था को देखते हुवे उक्त क्षेत्र के अतिक्रमणकर्ताओं एवं जनता द्वारा अतिक्रमण हटाने मे नगर परिषद का सहयोग किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण प्रभारी श्री पी.आर. भुते, सफाई दरोगा विनोद इंगले, रविन्द्र ससाने, महेन्द्र महाजन, विक्की पाटील, हर्षल जैन, एनजीओ के सदस्य रमाकांत महाजन, जितेन्द्र गोयल एवं नगर परिषद के कर्मचारी दल बल के साथ उपस्थित थे। चौहा



Comments
Post a Comment