बालाजी प्रॉपर्टी महोत्सव का खोला गया लक्की ड्रा सुमन जोशी को मिला पहला पुरस्कार चमचमाती ऑल्टो कार
बालाजी प्रॉपर्टी महोत्सव का खोला गया लक्की ड्रा
सुमन जोशी को मिला पहला पुरस्कार चमचमाती ऑल्टो कार
निमाड प्रहरी 9977766399
बालाजी ग्रुप खंडवा के द्वारा प्रारंभ किए गए बालाजी प्रॉपर्टी महोत्सव का एशिया की सबसे ऊंची 81 फिट की मूर्ति वाली कॉलोनी दिव्य बालाजी नगर छः गांव माखन में लकी ड्रा खोला गया।
लकी ड्रा में पहला पुरस्कार खंडवा की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी, शानदार लाइटिंग एवं शीतला माता के मंदिर वाली स्नेह बालाजी नगर में प्लाट लेने वाली सुमन जोशी को मिला। दूसरा पुरस्कार पंधाना की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी , अंडरग्राउंड लाइटिंग सिस्टम वाली माणकचंदानी बालाजी नगर में प्लॉट लेने वाले पंकज धोपे को 20 ग्राम सोने के कंगन के रूप में मिला। तीसरा पुरस्कार माणकचंदानी बालाजी नगर में प्लॉट लेने वाले विजय बलिराम कुशवाहा को मिला, जो की 100 सीसी बाइक के रूप में था। इसी प्रकार से चौथा पुरस्कार ई बाइक पायल और प्रिया को मिला जिन्होंने बालाजी ग्रुप की नवीन एवं बेहद सुंदर कॉलोनी सुशीला बालाजी नगर कॉलोनी में प्लांट लिया था। साथ ही पांचवा पुरस्कार जो की बालाजी धाम कॉलोनी में बने वर्ल्ड क्लास लाइफ स्टाइल वाले क्लब हाउस में एक दिन का स्टे था जो की 81 फिट ऊंची बालाजी भगवान की प्रतिमा वाली दिव्य बालाजी नगर में प्लाट लेने वाली सौभाग्यवती मंडलोई को मिला।
पूरे कार्यक्रम को लाइव वीडियो के माध्यम से दिखाया गया ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे।
सभी प्लाट धारकों ने बालाजी ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि बालाजी ग्रुप के मुकाबले आस पास के जिलों में भी कोई इनके जैसी गुणवत्ता का कार्य नहीं कर सकता है, बालाजी ग्रुप में कथनी और करनी का फर्क नहीं है। साथ ही बालाजी ग्रुप में प्लॉट लेने पर बहुत कम समय में दाम दोगुने करने का भी मौका मिल जाता है। जो लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे किंतु प्लॉट नहीं खरीद पाए, उन्होंने कहा कि बालाजी ग्रुप की गुणवत्ता, री सेल वैल्यू, कालोनियों की खूबसूरती, शानदार जेंट्री,सुरक्षा के मापदंड, सुरक्षित व्यापारिक व रेजिडेंशियल भविष्य को देखते हुए वो जब भी प्लॉट लेंगे, बालाजी ग्रुप की कालोनियों में ही लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान बालाजी ग्रुप के संस्थापक समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, महेंद्र सावनेर, नीतीराज सिंह, पंकज राज सिंह,रितेश मिश्रा, चुन्नीलाल नेबनानी, राम अग्रवाल, योगेश गोयल, अंकित अग्रवाल, सुशीला गोयल, पूजा गोयल, गरिमा गोयल, पिंकू अग्रवाल, अर्पित पुरी, सुनील मालवीय, जितेंद्र पाटिल, प्रीतम गोयल, मनीष तायड़े, दीपक पटेल, प्राची वर्मा, शोभना राउत,प्रथम गोयल, संस्कार गोयल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के पश्चात सभी प्लॉटधारकों ने दिव्य बालाजी भगवान की मूर्ति के सामने फोटोग्राफ खिंचवाए।
कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार सुखवाल ने किया।
Comments
Post a Comment