देश में बोहरा समाज की ओर से आज ईद का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

 पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह और कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर हवेली पहुंचे देश में बोहरा समाज की ओर से आज ईद का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया

निमाड प्रहरी- 9977766399

 बुरहानपुर। निमाड प्रहरी-  देश में बोहरा समाज की ओर से आज ईद का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सभी ने ईद की नमाज अदा की और देश दुनिया में सुख शांति और चैनों अमन की दुआ की इस मौके पर बुरहानपुर के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह और 


 कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर हवेली पहुंचे उन्होंने हवेली पर आमिल शेख हैदर भाई साहब जमाली और शेख यूसुफ भाई जमाली से मुलाकात कर उनको बधाई दी जिसके बाद

दरगाह मैनेजर और मुस्तफा भाई और सेफी अली भाई के घर पहुंचे और शब्बीर वकील साहब के परिवार में मुलाकात की जिस के बाद अली अजगर भाई के यहां पर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर 

नोमान पार्षद सोनू पहलवान इतिमाम बक्श मौजूद थे।गौरतलब है कि बुरहानपुर जिले में ईद का पर्व बोहरा समाज की ओर से बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। पूरे रमजान के महीने रोजदार रोजे रखकर इबादत करते हैं और ईद होती है उस दिन नमाज पढ़ने के बाद सभी एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हैं। इस मौके पर बुरहानपुर के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह और कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर भी बोहरा समाज के बचपन के दोस्त अली अजगर के यहां पर पहुंचे और उनके परिवार को ईद पर्व की बधाई दी और उनके साथ खीर खुरमा भी खाया और घर परिवार के लोगों को बधाई दी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा