भीम जयंती पर डीजे के पैसौ को बोधगया मुक्त आंदोलन को देगे दान ।
भीम जयंती पर डीजे के पैसौ को बोधगया मुक्त आंदोलन को देगे दान ।
निमाड प्रहरी- 9977766399
बुरहानपुर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी स्थित बुद्धविहार में पुज्य भदंत धम्मप्रिय नागपुर के समक्ष समजजनो ने संकल्प लेकर शराब और डीजे के व्यर्थ खर्च का पैसा बचाकर बोधगया आंदोलन के लिए
दान किया गया यह राशि अभी तक एक लाख के ऊपर की है । और यह दान नियमित चालू है। यह दान लेकर 1 तारीख को बोधगया के लिए बुद्ध यात्री अपने
साथ में महाबोधी बुद्ध विहार मुक्ति आंदोलन को दान करेंगे एच बी गायकवाड गुरुजी द्वारा कहा गया कि ऐसे पसों को समाज के अच्छे कार्य में लगाना चाहिए जिससे समाज का विकास होगा ।
आनंद बौद्ध ने कहा व्यर्थ पसों से निर्धन बच्चों के शिक्षा मे लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे
इस पहल का उन्होंने स्वागत किया और बताया कि यह कार्य डीजे प्रतिबंध के अतर्गत इन पैसों का सदुपयोग बच्चों की कॉपी किताबें में हमने शुरुआत कर दी थी जिसके चलते हुए कलेक्टर एवं एसपी द्वारा सम्मान भी किया गया था। समझ में ऐसी पहले होती रहना चाहिए।
एन.आर.गजभिए ने कहा कि डॉ बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में अतिरिक्त खर्चों से प्रबोधन कार जो इतिहास के बारे बताये जिससे जन जगृति समाज में बढ़ेगी, कार्यक्रम में उपस्थित दिपेश बहादुरे संजय साठे ,विनोद खन्डागले आशा गंवई ,सुमन चोहान ,साधना गवले ,ज्योति आठवले ,इन्दुमाने ,संतोष गवले ,नटराज लोन्ढे ,आनंद बोद्ध ,अशोक गवइ, ,सी. बी.निले,राहुल तायडे ,दिपक मोहासे आदि..



Comments
Post a Comment