माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर होगा राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह एवं सपथविधि का आयोजन-मुलायमवाला

 माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर होगा राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह एवं सपथविधि का आयोजन-मुलायमवाला


इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों और संपादक दादा माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजे जाएंगे

निमाड प्रहरी-9977766399 

बुरहानपुर।

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के मध्यप्रदेश प्रभारी,मुख्य संगठक तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा (भारत) मध्यप्रदेश इकाई द्वारा 4 अप्रेल को बुरहानपुर में एक राज्यस्तरीय समान समारोह एवं शपथविधि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा।

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के मध्यप्रदेश प्रभारी,मुख्य संगठक तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत एक राष्ट्रीय संगठन है जो पत्रकारों के हितों में समय समय पर उनके लिए आवाज़ बुलंद करता रहा है पत्रकारिता के पितृ पुरूष मध्यप्रदेश की माट्टी के लाल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित माखन लाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर बुरहानपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान दिया जाएगा।

तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कहा कि पंडित माखन लाल जी का खण्डवा से गहरा नाता रहा है राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत की मध्यप्रदेश इकाई ने पत्रकारिता के पितृ पुरूष माखन दादा की जयंती पर राज्यस्तरीय समारोह का करने जा रही है जिसमे प्रदेश भर के वरिष्ट पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत की जिला इकाई बुरहानपुर के अध्यक्ष बनवारी मेटकर ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि माखन दादा की जयंती पर 4 अप्रेल को बुरहानपुर में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा बुरहानपुर की इकाई का सपथ विधि समारोह भी इसी समारोह में किया जायेगा।

कार्यक्रम को लेकर संगठन के संभगीय सचिव कलीम खान एवं जिलाउपाध्यक्ष प्रवीण वाने ने कहा कि हमारे जिले के लिए गर्व की बात है कि यह प्रदेशस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

महासचिव नोशाद नूर एवं

जिला सचिव फैसल समरोज

 ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमे हमारे वरिष्ठ पत्रकार से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

कोषाध्यक्ष रफीक अंसारी ने कहा कि सभी वरिष्ट एवं युवा साथियों का एक मंच पर आना सुखद अनुभव रहेगा।

नोट:-  कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा जल्दी जारी की जाएंगी जिसमे प्रदेशभर से आने वाले अतिथियो सहित आदि जनकारी साझा की जाएंगी।


-------------------------------------------------

तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला

मध्यप्रदेश प्रभारी,महासचिव राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा