खेलकूद विकास समिति 28 वा खेल शिविर 1 मई 2025 स्थान – सी. के. ग्रेंड कॉलोनी , मुख्य गार्डन ,बहादरपुर रोड
- Get link
- X
- Other Apps
खेलकूद विकास समिति 28 वा खेल शिविर 1 मई 2025 स्थान – सी. के. ग्रेंड कॉलोनी , मुख्य गार्डन ,बहादरपुर रोड
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर–निमाड प्रहरी -संपादक अश्विनी कुमार नयन खेलकूद विकास समिति ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई 2025 से प्रातः 5.45 से 8 बजे तक मुख्य गार्डन सी. के. ग्रेंड कॉलोनी बहादरपुर रोड पर लगाया जाये उपरोक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी राजू राजोरिया एवं सुनील गुजराती ने
बताया की शिविर में कक्षा चौथी से कक्षा 12 वी तक के खिलाडियों को बेडमिन्टन , शतरंज , कराटे , कैरम एवं योगा में किसी भी विद्यालय के खिलाडी को प्रशिक्षण दिया जायेगा l समिति अध्यक्ष मेहुल जैन ने बताया की जो भी खिलाडी शिविर में भाग लेना चाहते है वह 28.04.2025 सोमवार को सी के ग्रेंड गार्डन से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है l शिविर जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर एवं जिला खेल अधिकारी , खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में चलेगा l शिविर की अधिक जानकारी हेतु जगदीश सिंह हजारी , अनिल बाविस्कर, भगवान महाजन , विद्यानंद देशमुख एवं विकास जवादे से प्राप्त कर सकते है l शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु योगेश सव्कारे , अरुण कुमार , मुकेश पाटिल एवं प्रदीप पवार ने खिलाडियों को आव्हान किया है l समिति के ठा.सुरेन्द्र सिंह , मनोज तारवाला ने बताया की शिविर में अच्छी उपस्थिति वाले खिलाडियों को दो प्रमाण पत्र दिए जायेगे l साथ ही उत्कृष्ठ खेल के आधार पर अनुशासन आदि पर कुछ चुनिन्दा खिलाडियों को समापन कार्यक्रम पर पुरस्कृत किया जायेगा l उपरोक्त जानकारी चन्द्रकांत यादव ने दी l- Get link
- X
- Other Apps

Comments
Post a Comment