बुरहानपुर। महाराष्ट्र के नाशिक में मध्यप्रदेश के मंसूरी समाज के ज़िला अध्यक्षो का इस्तकबाल किया गया ,
बुरहानपुर। महाराष्ट्र के नाशिक में मध्यप्रदेश के मंसूरी समाज के ज़िला अध्यक्षो का इस्तकबाल किया गया ,
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर। निमाड प्रहरी महाराष्ट्र के नाशिक में मध्यप्रदेश के मंसूरी समाज के ज़िला अध्यक्षो का इस्तकबाल किया गया , दरअसल बिजनेसमैन, साईसन केमिकल इंडस्ट्रीज के मालिक इरफान मंसूरी के बेटे व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आदिल मंसूरी के विवाह समारोह में महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के समाजजन शामिल हुए थे, इस समारोह में धुलिया लोक सभा क्षेत्र की सांसद शोभा ताई
बच्चाव , पूर्व महापौर प्रथमेश गिते,विधायक, पार्षद, , सहित महाराष्ट्र के मंसूरी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित मध्यप्रदेश के मंसूरी समाज संगठन के पदाधिकारी और बुरहानपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर पाटील ने शिरकत की, इस अवसर पर मंसूरी समाज के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जनाब आरिफ अली मंसूरी मुंबई,
आशिफ नदाफ साहब सोलापुर प्रदेश उपाध्यक्ष, हाजी कलीम मंसूरी उत्तर महाराष्ट्र अध्यक्ष,
एवं ऐनुद्दीन मंसूरी समाज, ज़िला अध्यक्ष नाशिक ने मध्यप्रदेश के मंसूरी समाज के बुरहानपुर जिला अध्यक्ष गफ्फार म॑सुरी, ज़िला उपाध्यक्ष शकील खान,और खंडवा ज़िला अध्यक्ष मुकीम मंसूरी जी का फुल माला पहनाकर कर इस्तेकबाल किया, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आरिफ अली मंसूरी ने बताया बेहद खुशी की बात है कि शादी समारोह में दोनों पडोसी राज्यों के मंसूरी समाज के जुमेदार साथियों के साथ मुलाकात हुई, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ने बताया आज हमारे समाज में एक होना जरूरी है, सरकार की योजना चल रही कन्या विवाह निकाह सम्मेलन हम अपनी समाज को ज्यादा से ज्यादा सामुहिक निकाह योजना का लाभ दिला सके, जिससे शादी समारोह में फिजुल खर्च से भी बचा जा सकता है, मंहगाई के दौर में गरीब तबका कर्ज लेकर शादी करता है, लेकिन हम संगठित होकर समाज को सामूहिक निकाय योजना का लाभ दिला सकते हैं।
बुरहानपुर ज़िला अध्यक्ष गफ्फार म॑सुरी ने भी कहां मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में भी म॑सुरी समाज के सर्वे सुरु कर दिए गए हैं आने वाले समय में हमारे यहां निकाह सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा म॑सुरी समाज के युवक युवतियों को निकाह सम्मेलन योजना का लाभ दिलाएंगे।
खंडवा ज़िला अध्यक्ष मुकिम म॑सुरी ने बताया बहुत जल्दी खंडवा जिले में म॑सुरी समाज की मीटिंग रखी जाएगी और समाज को हम आगे कैसे बढा सके
इस मौके पर उस्मान सेठ,हमीद म॑सुरी, फ़ीरोज़ म॑सुरी , अनीस मंसूरी,एजाज म॑सुरी, शरीफ़ म॑सुरी आरीफ भाई सहित समाजजन शामिल हुए


Comments
Post a Comment