नारियल पानी बेहद हेल्दी और पावरफुल है. इसमें नेचुरल तौर से इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे जरूरी तत्व देते हैं.

 नारियल पानी बेहद हेल्दी और पावरफुल है. इसमें नेचुरल तौर से इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे जरूरी तत्व देते हैं.


निमाड प्रहरी 9977766399

लेकिन इसे गलत तरीके से स्टोर करने से खतरा बढ़ सकता है. ऐसा करने से जान भी जा सकती है.

हाल ही में एक ऐसा केस भी देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेनमार्क के रहने वाले एक शख्स की मौत नारियल पानी (Coconut Water) पीने से हो गई. जिसके बाद नारियल पानी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला...


नारियल पानी पीने से बुजुर्ग की मौ"त


69 साल के बुजुर्ग को नारियल पानी पीने के कुछ घंटे बाद कई समस्याएं होने लगी. उसे तेज पसीना निकलने, जी मिचलाने और उल्टी होने लगी. इसके अलावा कंफ्यूजन, पीली स्किन और बैलेंस बिगड़ने जैसे लक्षण भी नजर आए. जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. MRI में पता चला कि दिमाग में सूजन का पता लगा.


I"C"U में मेटाबॉलिक एंसेफेलोपैथी का इलाज चला. इसमें मेटाबॉलिज्म की प्रॉब्लम से ब्रे"न डि"स्फं"क्शन होता है. अ"स्प"ताल में भ"र्ती होने के 26 घंटे बाद उसका ब्रे"न डे"ड हो गया और लाइफ सपोर्ट भी बंद हो गया. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृ"त घोषित कर दिया.

नारियल पानी से क्यों ऐसी समस्या हुई


एमरजिंग इंफेक्शियस डिजीज जर्नल की केस रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, अस्पताल पहुंचने के 4.5 घंटे पहले मरीज ने स्ट्रॉ से नारियल पानी पिया था. उस पानी का स्वाद खराब था, इसलिए थोड़ी ही मात्रा पी. उसने अपनी पत्नी से भी इसके बारें में बात की, जब नारियल को खोला गया तो अंदर से पूरा सड़ा निकला.


रिपोर्ट में बताया गया कि नारियल छिला हुआ था और आसानी से स्ट्रॉ डालने के लिए जगह बन गई थी. ऐसे नारियल को फ्रिज में 4-5 डिग्री सेल्सियस पर रखने की सलाह दीजाती है लेकिन उस शख्स ने नारियल लेने के बाद करीब एक महीने तक खुले में ही रखा था.


नारियल को सही तरह क्यों रखना चाहिए


एक्सपर्ट्स का कहना है कि खुले नारियल को फ्रिज में ही रखना चाहिए, क्योंकि उसकी सेल्फ लाइफ काफी कम होती है. बिना खुले नारियल को महीनों तक रूम टेंपरेचर पर रख सकते हैं. छिले नारियल को एयर टाइट कंटेनर में जिपलॉक बैग में रखकर फ्रिज में स्टोर करना चाहिए. ऐसा करके आप 3 से 5 दिन तक इसका यूज कर सकते हैं. अगर नारियल को गलत तरीके से स्टोर करते हैं तो उसमें बैक्टीरिया बढ़ जाा है और फिर पीने से इंफेक्शन हो सकता है. कई बार तो फूडबोर्न डिजीज हो सकती है या फिर यह जा"नले"वा भी हो सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा