Posts

Showing posts from May, 2025

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

Image
अखिल भारतीय धाकड़  माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 .खड़े उम्मीदवारों की। सूची निमाड़ प्रहरी 9977766399 Email -nimadprahari2012@gmail  . आष्टा निमाड़ प्रहरी अखिल भारतीय धाकड़  माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 में अध्यक्ष केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु  तीन(३) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए, महासचिव केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु एक(१) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुआ , कोषाध्यक्ष केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु एक(१) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुआ, अध्यक्ष केंद्रीय महिला संगठन हेतु तीन(३) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए, इसी प्रकार महासचिव महिला केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु दो(२) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए, कोषाध्यक्ष केंद्रीय महिला संगठन की कार्यकारिणी हेतु दो(२ ) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए, अध्यक्ष केंद्रीय युवा संगठन हेतु नौ (९)नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए महासचिव केंद्रीय युवा संगठन हेतु आठ(८) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए कोषाध्यक्ष केंद्रीय युवा संगठन हेतु तीन(३) नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए उपरोक्त सभी नामांकन अलग-अलग दिनांक में मुझे प्राप...

लायन रजनी शर्मा बनी अध्यक्ष , लायन लिट्टी मैथ्यू सचिव एवं लायन इंद्रदीप कौर बनी कोषाध्यक्ष

Image
  लायन्स क्लब खण्डवा ओजस के 25-26 सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न लायन रजनी शर्मा बनी अध्यक्ष , लायन लिट्टी मैथ्यू सचिव एवं लायन इंद्रदीप कौर बनी कोषाध्यक्ष निमाड़ प्रहरी 9977766399  खण्डवा।(निमाड प्रहरी) लायन्स क्लब खण्डवा ओजस  के वर्ष 2025-26 के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए।अध्यक्ष लायन प्रेरणा दुबे की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से  साधारण सभा मे 1 जुलाई 2025 से प्रारम्भ होने वाले नए सत्र के लिए अध्यक्ष लायन रजनी शर्मा , प्रथम उपाध्यक्ष लायन दीपाली खोती , द्वितीय उपाध्यक्ष लायन सरिता राजोरिया,  लायन लिट्टी मैथ्यू सचिव व लायन इंद्रदीप कौर कोषाध्यक्ष नियुक्त ।लायन्स क्लब खण्डवा ओजस के महत्वपूर्ण पदों पर सर्वसम्मति से निर्वाचित होने पर अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन प्रेरणा दुबे, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन संजना खत्री, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन हर्षा शर्मा , एवं सभी लायन एवं लियो साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी।

मेधावी छात्र सम्मान 2025

Image
  मेधावी छात्र सम्मान ,2025       निमाड़ प्रहरी 9977766399  खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में उच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं के सम्मान हेतु अंक सूची मंगवाई गई थी।निर्धारित दिनांक तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उन छात्र-छात्राओं की सूची निम्न अनुसार संलग्न है। सभी सफल छात्र-छात्राओं को केंद्रीय कार्यकारिणी की ओर से अनेक अनेक बधाइयां और उज्जवल भविष्य हेतु अनेकानेक शुभकामनाएं। सूची: - केरियर गाइडेंस समिति अध्यक्ष--श्री .पीनेंद्र जीं भट्टड जी एवं योगेन्द्र जी चांडक द्वारा दी गई  सूची:- Class-10th  Session 2025(CBSE &MP Board) Class -12th  Session -2025(CBSE & MP Board) स्नेही स्वजन समाज के कुछ मेधावी छात्र-छात्राओं की जानकारी निर्धारित समय के बाद भी प्राप्त हुई है जिनके नाम भी सूची में जोड़े जा रहे हैं जो इस प्रकार है। इन समस्त छात्र-छात्राओं को केंद्रीय कार्यकारिणी की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं  ।।जय महेश।।

1 जून से 4 तक महेश नवमी को लेकर,मातृ शक्ति ने निशान लगा कर धर्मशाला में की पहेली मीटिंग

Image
  1 जून से 4 तक  महेश नवमी को लेकर,मातृ शक्ति  ने निशान लगा कर धर्मशाला में  की पहेली मीटिंग निमाड़ प्रहरी- 9977766399  खंडवा निमाड़ प्रहरी  महेश नवमी की शुरुवात उत्साह से भरी मातृ शक्ति  ने निशान लगा कर धर्मशाला में  की पहेली मीटिंग.इनका महिलाओ  ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नम्रता बाहेती  अंतिम करोड़ी विराज करोड़ी रश्मि झवर संध्या झवर सपना झवर दीपाली झवर मोहिनी चांडक रानू राठी सुषमाबाहेती सीमा गुप्ता सलोनी बजाज राधिका बजाज मीना चांडक आशु चांडक सोनम झवर प्रज्ञा सोमानी रीना आंनद गुप्ता, प्रेरणा चांडक , दिव्या माहेश्वरी .सभी  को जिम्मेदारियाँ   दी गई. रखी जिसमे सभी को जिम्मेदारी दी गई 1 जून से 4 तक  महेश नवमी को लेकर .जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्राणेश बजाज एवं मीडिया प्रभारी अश्विनी भट्टड  ने बताया कि महेश नवमी बड़ी  धूम धाम से बनाई जाएगी .फोटो । झलकियां  1 2 3 4

महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई

Image
 महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई  ,निमाड़ प्रहरी- 9977766399  बुरहानपुर । तिथि अनुसार 29 मई गुरुवार ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया के दिन महाराणा प्रताप चौक जैनाबाद में महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई। महाराणा के  चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् आरती की गई।  नेपानगर विधायक मंजू दादू ने कहा महाराणा प्रताप के जीवन को मुगल सम्राट अकबर के खिलाफ उनके अडिग प्रतिरोध के लिए जाना जाता है। विशेष रूप से उन्हें 1576 में हुए हल्दी घाटी के युद्ध के लिए बखूबी याद किया जाता है।  युवा नेता महेश सिंह चौहान ने कहा सभी को महाराणा के जीवन से आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की सीख लेनी चाहिए। क्षत्रिय राजपूत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने कहा महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया और कभी हार नहीं मानी। हमको भी अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निडर और साहसी बनना चाहिए। करणी सेना प्रदेश प्रवक्ता प्रीति सिंह राठौड़ ने कहा महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में नैतिकता और सिद्धांतों का पालन किया और कभी गलत काम नहीं किया। हमको भी अपने जीवन में नैतिकता और सिद्धांतों का पालन...

सांसद श्री पाटील सहित जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
 विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 का हुआ शुभारंभ   सांसद श्री पाटील सहित जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - सांसद ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी का हैं यह मिशन - सांसद ने अधिकारियों को दिये निर्देश जैविक खेती के लिये किसानों को करें जागरूक बुरहानपुर। केंद्र सरकार के कृषि विभाग द्वारा विकसित कृषि संकल्प यात्रा 2025 का शुभारंभ किया गया।  गुरुवार को जिला संयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ,जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।कृषि संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का मिशन है। विकसित भारत 2047 का जो संकल्प मोदी जी ने लिया है उसमें यह कृषि संकल्प अभियान मील का पत्थर साबित होंगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के बीच जाकर जैविक खेती को लेकर जागरुक करे। खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों से संबंधित आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक करे, किसानों के लिए उपयोगी सरकारी योजनाओं-...

स्थानीय समिति कन्नौद* से अध्यक्ष श्री दिनेश जी माहेश्वरी एवं सचिव श्री राजेश जी टूवानी

Image
स्थानीय समिति कन्नौद से अध्यक्ष श्री दिनेश जी माहेश्वरी एवं सचिव श्री राजेश जी टूवानी निमाड़ प्रहरी 9977766399  कन्नौद निमाड़ प्रहरी  अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की स्थानीय समिति कन्नौद से अध्यक्ष श्री दिनेश जी माहेश्वरी एवं सचिव श्री राजेश जी टूवानी तथा श्री मनोजजी काबरा "लाल कोठी" स्थित मेरे कार्यालय में पधारे और  अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के केंद्रीय महिला संगठन के अध्यक्ष पद हेतु स्थानीय समिति के माध्यम से  श्रीमती प्रगति राजेश टूवानी का नामांकन फॉर्म (चुनाव वर्ष २०२५-२७ का प्रत्याशी प्रपत्र )एवं अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा के केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के केंद्रीय महिला संगठन के महासचिव पद हेतु  श्रीमती ममता भागचंद काबरा का नामांकन फॉर्म तथा  केंद्रीय महिला संगठन के   कोषाध्यक्ष पद हेतु श्रीमती स्मिता पंकज चांडक का फॉर्म नामांकन फॉर्म जमा किया गया।   धीरज धारवां चुनाव अधिकारी अ.भा.(धा.) माहेश्वरी सभा केंद्रीय कार्य कारिणी समिती

खंडवा में महेश नवमी की धूम....प्राणेश बजाज अध्यक्ष

Image
  महेश् नवमी महोत्सव.2025. खंडवा में महेश नवमी की धूम....प्राणेश  बजाज अध्यक्ष निमाड़ प्रहरी- 9977766399  संपादक-अश्विनी रूपनारायण   भट्टड   खंडवा (निमाड़ प्रहरी ) अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी  समाज द्वारा, चार दिवसीय  ,  महेश नवमी पर्व -1जून को स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता धार्मिक  श्लोक भजन गायन ड्राई फुट के गहने बनाओ प्रतियोगिता देश की विभिन्न संस्कृति की ड्रेस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजनों महिला मंडल द्वारा किया जा रहा है.,इसी कड़ी में सुबह योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है-, रात्रि में नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह " मुख्यअतिथि - बाबा साहब देवनखेड़ी जी धर्मेंद्र जी पडियार.   अतिथि श्री लखन लाल जी नागौरी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी  श्री धीरज जी धारवां  एडवोकेट    इसीलिए कड़ी में 3 जून को अ अभिनंदन  पुरस्कृत वितरण समारोह" मुख्यअतिथि श्री अश्विनी जी बाहेती  राष्ट्रीय  अध्यक्षता माहेश्वरी समाज,विशेष अतिथि श्री राकेश सोमानी.होंगे यह  पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मानित करेंगे, श्री महेश शक्ति स...

पैर में पड़ी मोच और इंसान की छोटी सोच आगे बढ़ने में बाधक - राष्ट्रसंत श्री ललित प्रभ जी

Image
  पैर में पड़ी मोच और इंसान की छोटी सोच आगे बढ़ने में बाधक - राष्ट्रसंत श्री ललित प्रभ जी बुरहानपुर में राष्ट्रीय संतों का धूमधाम से हुआ स्वागत, राजस्थानी भवन में प्रवचन का हुआ आयोजन, बुधवार को भी होंगे विशेष प्रवचन और सत्संग निमाड़ प्रहरी- 9977766399  बुरहानपुर 27 मई। राष्ट्रसंत श्री ललितप्रभ सागर जी महाराज ने कहा कि दुनिया में अच्छाइयाँ भी हैं और बुराइयाँ भी। आपको वही नज़र आयेगा जैसा आपका नज़रिया है । अच्छी दुनिया को देखने के लिए नज़ारों को नहीं, नज़रिये को बदलिए। हम केवल अच्छे लोगों की तलाश मत करते रहें, वरन खुद अच्छे बन जाएं । ताकि हमसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो तकलीफ होती है। परंतु असली तकलीफ तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना लेता है। याद रखें, किसी को सजा देने से पहले दो मिनट रुकि ये। याद रखिये, अगर आप किसी की एक गलती माफ करेंगे,  तो भगवान आपकी सौ गलतियाँ माफ करेगा। गलती जिंदगी का एक पेज है, पर रिश्ते जिंदगी की किताब। जरूरत पडऩे पर गलती का पेज फाड़िए, एक पेज के लिए पूरी किताब फाडऩे की भूल...

एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश इकाई की पहली बैठक भोपाल में सम्पन्न

Image
  एसोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश इकाई की पहली बैठक भोपाल में सम्पन्न निमाड़ प्रहरी- 9977766399  लघु समाचार पत्रों की चुनौतियों और तकनीकी विकास पर हुआ मंथन भोपाल। निमाड प्रहरी - ए सोसिएशन ऑफ स्माल एंड मिड न्यूजपेपर ऑफ इंडिया (असमनी) की मध्यप्रदेश इकाई की पहली बैठक प्रदेश अध्यक्ष नितिन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भोपाल स्थित रविन्द्र भवन के अप्सरा रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। यह बैठक उनके अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंगलवार को आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जयपुर में आयोजित संगठन के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय के. डी. चंदोला द्वारा नितिन कुमार गुप्ता को मध्यप्रदेश इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस बैठक में प्रदेशभर से लघु समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के संपादक और प्रकाशक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, विशेष रूप से उन समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को लेकर जो जनसंपर्क विभाग की सूची में शामिल नहीं हैं। प्रस्ताव रखा गया कि ऐसे प्रकाशनों को वर्ष में कम से कम 6 विज्ञापन दिए ...

ब्रेकिंग भोपाल मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के तबादले 10 जून तक होंगे

Image
  ब्रेकिंग भोपाल मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के तबादले 10 जून तक होंगे निमाड़ प्रहरी 9977766399    भोपाल निमाड प्रहरी   सरकार ने प्रदेश में तबादलों की तारीख 30 मई से बढ़ाकर 10 जून की  सभी विभागों को 10% से ज्यादा ट्रांसफर करने के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति लेनी जरूरी  1 मई से 30 मई तक राज्य में तबादले होना शुरू हुए थे   मध्यप्रदेश सरकार ने तबादला करने की अंतिम तिथि बढ़ाई  मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए नई तबादला नीति है लागू ज्यादा आवेदन आने के कारण बढ़ी तबादलों की तारीख

गुरुकुल घरोंदा के एक आचार्य जनसंघ के टिकट पर सांसद बन गए, तो उन्होंने सरकारी आवास नहीं लिया

Image
  गुरुकुल घरोंदा के एक आचार्य जनसंघ के टिकट पर सांसद बन गए, तो उन्होंने सरकारी आवास नहीं लिया निमाड़ प्रहरी 9977766399  प्रस्तुति --कैलाश जयवंत  गुरुकुल घरोंदा के एक आचार्य  #जनसंघ के टिकट पर सांसद बन गए, तो उन्होंने सरकारी आवास नहीं लिया । वे दिल्ली के बाजार सीताराम, दिल्ली-6 के आर्य समाज मंदिर में ही रहते थे । वँहा से #संसद तक पैदल जाया करते थे कार्रवाई में भाग लेने । वे ऐसे पहले #सांसद थे, जो हर सवाल पूछने से पहले संसद में एक वेद मंत्र बोला करते थे । वे सब #वेदमंत्र संसद की कार्रवाई के रिकार्ड में देखे जा सकते हैं । उन्होंने एक बार संसद का घेराव भी किया था, गोहत्या पर बंदी के लिए । एक बार इंदिरा गांधी ने किसी मीटिंग में उन स्वामी जी को पांच सितारा होटल में बुलाया । वहां जब लंच चलने लगा तो सभी लोग बुफे काउंटर की ओर चल दिये । स्वामी जी वहां नही गए । उन्होंने अपनी जेब से लपेटी हुई #बाजरे की सूखी दो रोटी निकाली और बुफे काउंटर से दूर जमीन पर बैठकर खाने लगे । इंदिरा जी ने कहा - "आप क्या करते हैं ? क्या यहां खाना नहीं मिलता ? ये सभी पांच सितारा व्यवस्थाएं आप सांसदों के ल...

बहादरपुर में स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही, है धज्जियां

Image
  बहादरपुर में स्वच्छता अभियान की  खुलेआम उड़ाई जा रही, है धज्जियां. निमाड़ प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी ) बहादरपुर में स्वच्छता अभियान की  खुलेआम उड़ाई जा रही, है धज्जियां पिछले,30, वर्ष से पानी की कुंडी का, एक निर्माण कार्य किया था जो पुरी तरीके से तुट,गई,है, लेकिन पंचायत का, ध्यान इस ओर नहीं है जगह जगह गंदगी नजर आती है पास में  पीने के पानी का,कारंज है  आजू बाजू नालिया भरीं पड़ी है जिसमें गांव के आकाश बाविस्कर एवं पल्लवी द्वारा जनसुनवाई में शिकायत की, है की हमारे द्वारा सरपंच सचिव को कई बार बताया गया लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया जिसको लेकर में आज कलेक्टर  के, समक्ष अपनी समस्या रखी    निमाड़ प्रहरी  के लिए बुरहानपुर से विनोद लोंढे कि रीपोर्ट

महिला पतंजलि योग समिति की अध्यक्ष आदरणीय आशा उपाध्याय दीदी के द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर ।

Image
  महिला पतंजलि योग समिति की अध्यक्ष आदरणीय आशा उपाध्याय दीदी के द्वारा योग प्रशिक्षण शिविर  । निमाड़ प्रहरी 9977766399    खंडवा निमाड़ प्रहरी  सिर्फ महिला और बच्चों के लिए दिनांक ...2 जून  समय... सुबह 7 बजे  स्थान ... धाकड़ माहेश्वरी धर्मशाला  निवेदक महिला संगठन स्थानीय समिति खंडवा

बुजुर्ग महिलाओं से 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बुरहानपुर जलेबी दुकान मालिक आरोपी अशफाक और करीम को न्यायालय ने भेजा जेल

Image
  बुजुर्ग महिलाओं से 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बुरहानपुर जलेबी दुकान मालिक आरोपी अशफाक और करीम को न्यायालय ने भेजा जेल  निमाड़ प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर :- बुरहानपुर में मशहूर मावा जलेबी की दुकान चलाने वाले दो सगे भाई अशफाक और करीम ने बुजुर्ग महिलाओं से 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया दोनों भाइयों का बुरहानपुर जिला अस्पताल में मेडिकल हुआ जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया  आपको बता दे की कोतवाली थाना क्षेत्र के खानका वार्ड निवासी आरोपी करीम और अशफाक ने बैरी मैदान निवासी 63 वर्षीय शिक्षिका और उनकी 61 वर्षीय बहन मेंहदी कलाकार से अपनी संपत्ति का सौदा 2.88 करोड़ रुपए में तय किया था उन्होंने दावा किया कि संपत्ति पर कोई देनदारी नहीं है और बैंक लोन दिलाने में मदद करेंगे झांसे में आई बहनों ने 13.13 लाख के तीन चेक और 26 लाख का एक चेक अशफाक के नाम से दे दिया 22 अप्रैल को आरोपियों ने तीन चेक से 39 लाख रुपए निकाल लिए कुछ दिन बाद बहनों को...

माहेश्वरी समाज बुरहानपुर द्वारा महेश नवमी के पावन पर्व पर स्व.दुर्गादत्त जी मुन्दडा की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर

Image
  माहेश्वरी समाज बुरहानपुर द्वारा महेश नवमी के पावन पर्व पर स्व.दुर्गादत्त जी मुन्दडा की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर निमाड़ प्रहरी 9977766399    बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  माहेश्वरी समाज बुरहानपुर द्वारा महेश नवमी के पावन पर्व पर स्व.दुर्गादत्त जी मुन्दडा की स्मृति में मुन्दडा परिवार द्वारा बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में स्थानीय स्व. नन्द कुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सालय बहादरपुर रोड़ पर दिनांक :- 01/06/2024 ( रविवार ) को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर  1.30 बजे तक   विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है आप सभी समाज बन्धुओं से विनम्र निवेदन  है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग करें। सभी रक्तदाताओं की निःशुल्क निम्न जांचे भी की जाएगी - CBC, HBAIC Lipid profile  Vitamin - D, B12 RBS LFT RFT सम्पर्क सूत्र श्री रामेश्वर जी मंत्री  श्री नरेंद्र जी धिरन  श्री संदीप जी मुन्दडा  श्री चंपालाल जी कोठारी   श्री सचिन जी बिर्ला    CA सुयश जी माहेश्वरी  . रक्तदान हेतु  ...

तुरकगुराड़ा में सूने मकान से अज्ञात बदमाश द्वारा घर का ताला तोड़कर

Image
तुरकगुराड़ा में सूने मकान से अज्ञात बदमाश द्वारा घर का ताला तोड़कर  निमाड़ प्रहरी- 9977766399     शाहपुर (निमाड़ प्रहरी)   थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुरकगुराड़ा में सूने मकान से अज्ञात बदमाश द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी कुल 5 लाख एवं 23 तोले सोने के आभूषण किमती 12 लाख कुल किमती 17 लाख का चोरी कर ले गए।             थाना शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुरकगुराड़ा में सूने मकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। फरियादी दिगंबर पिता वामनराव महाजन  उम्र 76 साल निवासी ग्राम तुरकगुराड़ा शादी में बाहर (भुसावल) गए हुये थे, अज्ञात बदमाशों ने फरियादी के घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगदी कुल 5 लाख एवं 23 तोले सोने के आभूषण किमती 12 लाख कुल किमती 17 लाख का चोरी कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहपुर पर अपराध क्रमांक 354/2025 धारा 305(a) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों एवं माल मशरुका की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार ने भी घटना ...