खंडवा में महेश नवमी की धूम....प्राणेश बजाज अध्यक्ष
महेश् नवमी महोत्सव.2025.
खंडवा में महेश नवमी की धूम....प्राणेश बजाज अध्यक्ष
निमाड़ प्रहरी- 9977766399
संपादक-अश्विनी रूपनारायण भट्टड
खंडवा (निमाड़ प्रहरी ) अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज द्वारा,चार दिवसीय , महेश नवमी पर्व -1जून को स्वास्थ्य शिशु प्रतियोगिता धार्मिक श्लोक भजन गायन ड्राई फुट के गहने बनाओ प्रतियोगिता देश की विभिन्न संस्कृति की ड्रेस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का
आयोजनों महिला मंडल द्वारा किया जा रहा है.,इसी कड़ी में सुबह योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है-,रात्रि में नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह"
मुख्यअतिथि - बाबा साहब देवनखेड़ी जी धर्मेंद्र जी पडियार. अतिथि श्री लखन लाल जी नागौरी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी श्री धीरज जी धारवां एडवोकेट
इसीलिए कड़ी में 3 जून को अ अभिनंदन पुरस्कृत वितरण समारोह" मुख्यअतिथि श्री अश्विनी जी बाहेती राष्ट्रीय अध्यक्षता माहेश्वरी समाज,विशेष अतिथि श्री राकेश सोमानी.होंगे यह पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मानित करेंगे, श्री महेश शक्ति सम्मान श्रीमती शक्ति देवी चाणक,
श्री महेश सम्मान- श्री यथार्थ आशीष जी भंसाली, श्री अंकुश प्रमोद ,श्रु हिमांशु माहेश्वरी एवं केशव झवर.को दिया जाएगा...4 जून महेश् नवमी प्रभात फेरी से प्रारंभ किया जाएगा !
इस में हवन अभिषेक शोभा यात्रा , भगवान महेश् की आरती
एवं भजन प्रसादी से समाप्त होगा।.स्थानीय समिति खंडवा। के
मिडिया प्रभारी अश्विनी रूपनारायण जी भट्टड ने .जनकारी देते हुए बताया कि महेश नवमी माहेश्वरी समाज उत्पत्ति दिवस है.जिसमे आप की उपस्थिति प्रार्थनीय है-..! जय महेश....
मिडिया प्रभारी अश्विनी रूपनारायण जी भट्टड ने .जनकारी देते हुए बताया कि महेश नवमी माहेश्वरी समाज उत्पत्ति दिवस है.जिसमे आप की उपस्थिति प्रार्थनीय है-..! जय महेश....







Comments
Post a Comment