भोपाल। लोक जनशक्ति पार्टी (आर) स्मार्ट मीटर के बढ़ते बिजली बिलों को लेकर आंदोलन करेंगे

 भोपाल। लोक जनशक्ति पार्टी (आर) स्मार्ट मीटर के बढ़ते बिजली बिलों को लेकर आंदोलन करेंगे 

 मध्य प्रदेश अध्यक्ष हाजी नुरुल्लाह साहब

मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद गरीबों को हजारों के तादाद में बिजली बिल  हाथों में थमाए जा रहे हैं 

हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी ने हमेशा गरीबों की आवाज उठाई है उन्होंने कहा गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे 

मध्य प्रदेश के हर जिले में बढ़ते बिजली बिलों को लेकर जनता परेशान है लोक जनशक्ति पार्टी (आर )मध्य प्रदेश अध्यक्ष हाजी नुरुल्लाह जिला साहब ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर स्मार्ट मीटर और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर चिंता जाहिर की है उन्होंने लिखा है गरीबों को हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं मकानों की बिजली काटे जा रही है, जनता अंधेरे में रहने को मजबुर है 

प्रदेश के हर जिले में जनसुनवाई में कलेक्टरो के पास गरीब मजदूर महिलाएं  अपना काम धंधा छोड़कर बढ़ते बिजली बिलों को लेकर पहुंच रहे हैं बिजली विभाग की तना साही मनमानी से लोग परेशान है 

हम प्रदेश में मांग करते हैं कि पुराने  ही  मीटर लगाया जाए और  स्मार्ट मीटर निकला जाए 

यह लोगों के समझ में भी नहीं आ रहा कितनी रिडीग हो रही पुराने मीटरों में सब दिखाई देता था और लोग भी समझ जातें थे की हमारे इस माह में इतने युनिट की खपत हुई है 

बिजली विभाग बढ़ते बिलों पर अंकुश लगाए नहीं तो  लोजपा आर करेंगे मध्य प्रदेश में आंदोलन जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी यह जानकारी  शकील खान लोजपा नेता ने दी है

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा