69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26: खालवा जिला खंडवा मे कुणाल ने किया कमाल

 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26: खालवा जिला खंडवा मे कुणाल ने किया कमाल

निमाड प्रहरी 9977766399 

खालवा, निमाड प्रहरी! जिला खण्डवा : 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन खालवा, जिला खण्डवा में किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में, मॉडर्न हाई सेकेंडरी स्कूल, बुरहानपुर के छात्र कुणाल महाजन पिता गजानन महाजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

कुणाल महाजन ने 14 वर्ष बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व किया। बुरहानपुर जिले से इंदौर संभाग में एकमात्र बालक होने के बावजूद, कुणाल के बेहतरीन खेल की बदौलत टीम ने राज्य स्तर पर तृतीय स्थान (कांस्य पदक) प्राप्त किया।

कुणाल की इस उपलब्धि पर, मॉडर्न हाई सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर एवं  परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के कोच श्री घनश्याम कदम, प्रिंसिपल श्रीमती संगीता योगेश शर्मा और समस्त शिक्षक स्टाफ ने कुणाल को हार्दिक बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा