स्वर्गीय श्री शरद बालकृष्ण बाहेती की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा ट्रस्ट को राशि दी गई
समाज के विकास" के सारथी बने..श्री रोहित एवं रचित बाहेती
स्वर्गीय श्री शरद बालकृष्ण बाहेती की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा ट्रस्ट को राशि दी गई
श्री रोहित एवं रचित बाहेती द्वारा समाज के श्री वेदूलाल गोकुलदास मनिहार सार्वजनिक पारमार्थिक ट्रस्ट में ₹101000/(एक लाख एक हजार मात्र) की राशि चेक के माध्यम से ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरि बाबू टुवानी ,सचिव श्री संदीप झवर, को प्रदान किए
निमाड प्रहरी 9977766399
इछावर निमाड़ प्रहरी स्वर्गीय श्री शरद बालकृष्ण बाहेती की इच्छा अनुसार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में समाज जनों की सहायता करने हेतु उनकी स्मृति में
उनके पुत्रों श्री रोहित एवं रचित बाहेती द्वारा समाज के श्री वेदूलाल गोकुलदास मनिहार सार्वजनिक पारमार्थिक ट्रस्ट में ₹101000/(एक लाख एक हजार मात्र) की राशि चेक के माध्यम से ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरि बाबू टुवानी ,सचिव श्री संदीप झवर, को प्रदान किए । इस अवसर पर उनके भाई श्री सुधांशु बालकृष्ण बाहेती, रविश,बाहेती, अखिल भारतीय धा माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र टूवानी जी, श्री अरविंद चांडक जी, एवं अनेक गणमान्य समाज जन उपस्थित रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हरि बाबू टुवानी ने बाहेती परिवार का सहयोग और समाज जनों को सेवा करने हेतु प्रोत्साहन देने के लिए आभार- व्यक्त किया।समाज के विकास" के सारथी बने..श्री रोहित एवं रचित बाहेती
जय महेश,

Comments
Post a Comment