मानकुंवर मालपानी(मानू बाई ) का आकस्मिक श्रीजी शरण
शोक संदेश
मानकुंवर मालपानी(मानू बाई ) का आकस्मिक श्रीजी शरण
इंदौर निमाड प्रहरी अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड रहा है की स्व. श्री मोतीलाल माहेश्वरी (मालपानी )की धर्मपत्नी एवं भिखारीलाल जी की भाभी,संतोष , अलकेश की पूज्यनीय माताजी, संजय की बडी मम्मी, सामंत,दिव्यांश, प्रियांश, अथर्व, तानिया, सलोनी की दादीजी
मानकुंवर मालपानी(मानू बाई ) का आकस्मिक श्रीजी शरण आज दिनांक 24/10/2025 को हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 25 /10/2025 दिन शनिवार को सुबह 11 बजे निज निवास स्थान श्रीनिकेतन रिग्नोदिया उज्जैन रोड इंदौर से 11 बजे खेड़ी घाट मोरटक्का जायेगी. परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार जनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

Comments
Post a Comment