मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सैकड़ों हितग्राहियो ने लाभ उठाया बुरहानपुर । मुख्यमंत्री सेवा शिविर पखवाड़े के अंतर्गत आज वार्ड क्र.10 चाचा फकीरचंद में राजघाट रोड पर शिविर सम्पन्न हुआ। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क शिविर में समग्र,राशनकार्ड के 49,सम्बल 14,कर्मकार 11 आयुष्मान 4,पेंशन 8,आवास 1 के आवेदन प्राप्त किये गए । अगले माह शिविर का दूसरा चरण होगा। *शिविर में पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस,महापौर श्रीमती माधुरी पटेल,श्री अतुल पटेल,आयुक्त संदीप श्रीवास्तव जी,अपर कलेक्टर श्रीमती सोलंकी,उपायुक्त ज्योति सुनेरिया,मंडलोई जी,अनिल गंगराड़े,पार्षद नितेश दलाल,संभाजी सगरे,वार्ड के निवासी भुवनेश जोशी,विनोद काले,शैलेश जोशी,आदि उपस्थित रहे। पार्षद अजय उदासीन द्वारा सभी के सहयोग के लिए आभार माना गया।