Posts

Showing posts from September, 2022

द्वारकाधीश-सोमनाथ यात्रा आज खंडवा वापस आई तीर्थयात्रियों का स्वागत किया गया

Image
  द्वारकाधीश-सोमनाथ यात्रा आज खंडवा वापस आई तीर्थयात्रियों का स्वागत किया गया

नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लगाया शिविर 10 शिवाजी वार्ड में

Image
  वार्ड क्र. 10 शिवाजी वार्ड में नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लगाया शिविर        निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. मान. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर द्वारा दिनांक 30-09-2022 को नगर के वार्ड क्रमांक 10 शिवाजी वार्ड में प्रातः 10.00 से नगर परिषद् के पदाधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर आयोजित किया गया !  शिविर के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल चौधरी, पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री कैलाश असेकर, श्री अरुण चौधरी, श्री राजकुमार आखरे, श्री पवन बडोले सांसद प्रतिनिधि सुधिर बंड एवं जनप्रतिनिधि द्वारा वार्ड के हितग्राहियों को योजनाओ से लाभान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया, शिविर में शासन निर्देशानुसार अध्यक्ष श्रीमती साधना तिवारी के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. पी गुहा, की उपस्थिति में नोडल मनीष महाजन, योजना प्रभारी प्रदीप धनोते, ईश्वर वरखेड़े, कम्पुटर ऑपरेटर, अधिकारी/कर्मचारी द्वारा पी एम् शहरी पथ विक्रेताओं आत्मनिर्भर निधि ऋण राशी (10000)- 03, ऋण र...

पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया

Image
  पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क.) मध्य प्रदेश बाल सरशक्षण आयोग के अध्यक्ष मनोनित होने पर श्री द्रविड़ मोरे जी का बाल कल्याण समिति burhanpur के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सलूजा एवम सदस्यों श्रीमती रजनी गट्टानी विजय सिंग चौहान राजेश्री राठौर ने शाल श्रीफल एवम पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया इस अवसर पर श्री मोरे जी से शिशु गृह बालिका गृह खोलने एवम भिक्षा वृति बाल श्रम कुपोषण एवम शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने आदि विषयों पर चर्चा हुई श्री मोरे जी इस शीघ्र करवाई करने का आश्वासन दिया

अर्वाचीन INDIA स्कूल की नन्ही बालिकाओं ने धारण किया नौ देवियों का स्वरूप

Image
  अर्वाचीन INDIA स्कूल की नन्ही बालिकाओं ने धारण किया नौ देवियों का स्वरूप स्कूल में विद्यार्थियों ने लिया गरबारास का आनंद,  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. नवरात्री त्यौहार का लेकर अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने मिल रहा है। जहां एक ओर स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। वहीं नन्हें बालक बालिका भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। ऐसा ही कुछ नज़ारा नवरात्रि के चौथे दिन गुरूवार को अर्वाचीन परिसर में देखने मिला। जहां सुबह से ही माता रानी के नन्हें मुन्नें भक्त माता के नौ रूपों का स्वरूप लेकर स्कूल पहुंचे। जिसमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धीदात्री माता का रूप लेकर नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी, ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2 की छात्राओं ने मातारानी का सुंदर रूप एवं वस्त्र धारण किए। वहीं अन्य विद्यार्थी पारंपरिक पोशाक में गरबारास करते नजर आए। जिन्हें डायरेक्टर राखी मिश्रा एवं एकेडमिक हेड दीप्ति पोढियन ने काफी सराहना की। वहीं नीव इंचार्ज गुंजन मोटवानी, करूणा सांकले, महिमा खारका, नि...

सैयद सूफी अब्दुल कदीर कादरी जिलानी सूफी ए मिल्लत का सालाना उर्स बड़े हर्षों उल्लास से मनाया

Image
 खंडवा==  सैयद सूफी अब्दुल कदीर कादरी जिलानी सूफी ए मिल्लत का सालाना उर्स बड़े हर्षों उल्लास से मनाया | _____________________ साजिद अली सैयद निमाड़ प्रहरी ब्यूरो खंडवा  खंडवा ==  खंडवा की सरजमी आनंद नगर बैंक सेक्टर कालोनी में दिनांक 28/9/ 2022 दिन बुधवार को सैयद सूफी अब्दुल  कदीर कादरी जिलानी सूफी ए मिल्लत की दरगाह का सालाना उर्स मनाया गया | बुधवार को शहर आलिम मौलाना शरफुद्दीन अहमद कादरी हजरत हाफिज कारी गुलाम मुस्तफा नायब शहर आलिम हजरत मोहम्मद निजामुद्दीन साहब अल्लामा मौलाना हजरत अमानुल्लाह खान साहब अल्लामा मौलाना अनीस रजा साहब और हजारों जायरीन परदेसी पुरा से संदल शरीफ लेकर नाते पाक पढ़ते हुए आस्ताने  सूफी अब्दुल कदीर कादरी जिलानी की दरगाह पर पहुंचे |  शहर आलिम मौलाना सरफुद्दीन अहमद कादरी ने संदल शरीफ पेश कर चांदर चढ़ाकर फातिहा खानी के बाद दुआं मांगी |  मौलाना शरफुद्दीन अहमद कादरी  ने शहर की तरक्की व खुशहाली और भाईचारे की दुआ की |  दरगाह शरीफ पर मगरिब की नमाज के बाद आम लंगर का अहतराम रखा गया जिसमें शहर के हजारों जायरिनों ने लंगर (प्रसाद...

श्री श्यामसुंदर मनियार को सीसीपीए द्वारा "शिक्षा रत्न" पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Image
  श्री श्यामसुंदर मनियार को सीसीपीए द्वारा "शिक्षा रत्न" पुरस्कार से सम्मानित किया गया निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. सीए कन्हैयालाल मनियार, सुपुत्र श्री श्यामसुंदर मनियार को सीसीपीए द्वारा "शिक्षा रत्न" पुरस्कार से सम्मानित किया गया. महेश्वरी समाज के लिए गर्व की बात है

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज मां शक्ति साधना गरबा महोत्सव- गरबे की झलकियां

Image
  अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज  मां शक्ति साधना गरबा महोत्सव वर्ष २०२२ निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. आपके पास भी खबर है हमें प्रमुखता से व्हाट्सएप या मेल करें- 9977766399 niimadprahari2012@gmail.com आयोजक माहेश्वरी पंचायत भवन समिति स्थानीय समिति खंडवा महिला मंडल खंडवा युवा संगठन खंडवा   केंद्रीय युवा संगठन रितेश गुप्ता अध्यक्ष स्थानिय समिती रुपेश गुप्ता सचिव स्थानिय समिती अनन्द गुप्ता कोषाध्यक्ष आराधना झवर अध्यक्ष महिला मंडल श्वेता  सचिव महिला मंडल शेफाली माहेश्वरी कोषाध्यक्ष महिला मंडल सारांश दाड़ अध्यक्ष युवा संगठन खंडवा-- गरबे की झलकियां - श्री माहेश्वरी पंचायत भवन  शीतला माता मंदिर की गली सराफा बाजार खंडवा आप सभी से निवेदन है कृपया सपरिवार गरबो का आनंद ले समाज संबंधी जो भी खबर हो हमें प्रमुखता से भेजें हम उसे प्रकाशित और प्रसारित करेंगे संपादक अश्विनी कुमार [M.com,MBA]

खंडवा इंदौर रोड पर बासवा के करीब बस खड़ी क्रेन से टकराई।

Image
  खंडवा इंदौर रोड पर बासवा के करीब बस खड़ी क्रेन से टकराई। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. ब्यूरो चीफ साजिद अली सैयद

मुख्यमंत्री सेवा शिविर पखवाड़े के अंतर्गत आज वार्ड क्र.10 चाचा फकीरचंद में राजघाट रोड पर शिविर सम्पन्न हुआ।

Image
  मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सैकड़ों हितग्राहियो ने लाभ उठाया बुरहानपुर । मुख्यमंत्री सेवा शिविर पखवाड़े के अंतर्गत आज वार्ड क्र.10 चाचा फकीरचंद में राजघाट रोड पर शिविर सम्पन्न हुआ। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क शिविर में समग्र,राशनकार्ड के 49,सम्बल 14,कर्मकार 11 आयुष्मान 4,पेंशन 8,आवास 1 के आवेदन प्राप्त किये गए । अगले माह शिविर का दूसरा चरण होगा। *शिविर में पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस,महापौर श्रीमती माधुरी पटेल,श्री अतुल पटेल,आयुक्त संदीप श्रीवास्तव जी,अपर कलेक्टर श्रीमती सोलंकी,उपायुक्त ज्योति सुनेरिया,मंडलोई जी,अनिल गंगराड़े,पार्षद नितेश दलाल,संभाजी सगरे,वार्ड के निवासी भुवनेश जोशी,विनोद काले,शैलेश जोशी,आदि उपस्थित रहे। पार्षद अजय उदासीन द्वारा सभी के सहयोग के लिए आभार माना गया।

सिंधी कॉलोनी और टैगोर कॉलोनी में बहराणा साहब का आयोजन

Image
  सिंधी कॉलोनी और टैगोर कॉलोनी में बहराणा साहब का आयोजन निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. कमल नागपाल खंडवा।श्री पिपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली द्वारा मंगलवार शाम श्री झूलेलाल भगवान की विशेष पूजा अर्चना के पश्चात बहराणा साहब की शोभायात्रा का आयोजन किया गया।बहराणा साहब सिंधी कॉलोनी और टैगोर कॉलोनी की प्रमुख गलियों से निकला जहां पर समाज की महिलाओं और बच्चियों के साथ पुरुष वर्ग ने भी पवित्र ज्योति के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर श्री पिपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली के शजयरामदास खेमानी, जेठानंद हरचंदानी,किशोर हिंदूजा,कैलाश चंचलानी,किशोर मंगवानी,अशोक चंदवानी चेलाराम,आदि उपस्थित थे।यह जानकारी समाज के प्रवक्ता कमल कमल नागपाल ने दी।

शाहपुर के वार्ड क्र. 06 कोदरी में नगर परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लगाया शिविर

Image
  शासन की योजनाओ से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शाहपुर के वार्ड क्र. 06 कोदरी में नगर परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लगाया शिविर        निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क मान. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर द्वारा दिनांक 27-09-2022 को नगर के वार्ड क्रमांक 06 अंतर्गत कोदरी क्षेत्र में प्रातः 10.00 से नगर परिषद् के पदाधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर आयोजित किया गया !  शिविर के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल चौधरी, पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री विनोद चौधरी, श्री कैलाश असेरकर, श्री अरुण चौधरी, राजकुमार आखरे, वार्डवाशी योगेश पाटिल, अतुल दुबे, गणेश दाबेराव, प्रवीन लोहार एवं जनप्रतिनिधि द्वारा वार्ड के  हितग्राहियों को योजनाओ से लाभान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया, शिविर में शासन निर्देशानुसार अध्यक्ष श्रीमती साधना तिवारी के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. पी गुहा, की उपस्थिति में नोडल मनीष महाजन, योजना प्रभारी प्रदीप धनोते, बालू जंजालकर, अभिषेख जवर...

ये हैं भगवान के टेलर, तैयार करते हैं डिजायनर कपड़े

Image
  ये हैं भगवान के टेलर, तैयार करते हैं डिजायनर कपड़े निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें---9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) अभी तक आपने हीरो हीरोइन के कपड़ों के ड्रेस डिजाइनर केे बारे में सुना होगा लेकिन खंडवा में एक ऐसा टेलर भी है जो भगवानों की ड्रेस डिजाइन करते है। इन टेलर की पहचान ऐसी है कि न सिर्फ खंडवा बल्कि आस पास के जिलों से भी लोग यहां पर भगवान की पोशाक तैयार कराने के लिए आते हैं। इस टेलर के पास जिले के ज्यदातर मन्दिरों में स्थापित भगवान की प्रतिमा के नाप लेकर एंव ग्राफ बनाकर भगवान की पोशाक तैयार करते है ।इसलिए इनको अगर भगवान का टेलर कहा जाए तो गलत नहीं होगा यहां सिर्फ आपको मन्दिर के भगवान के नाप के कपडे देना है। बाकी डिजाईनिंग यह खुद करते है। और सभी भगवानो की पोशाक तैयार भी मिल जाती है इनके पास । हर मंदिर की मूर्ति का है नाप हम बात कर रहे है खंडवा के कहारवाड़ी निवासी भरत कुवादे कि जो बॉम्बे बाजार क्षेत्र में आशा सुपर मार्केट . सेकंड फ्लोर में  अपनी एक भगवानो के कपड़े सिलने की दुकान चलाते है । इनकी दुकान पर आपको हर समय लोगो की भी...

बड़े शहर काजी की फातिहा के साथ ही नए शहर काजी की हुई दस्तारबंदी

Image
  बड़े शहर काजी की फातिहा के साथ ही नए शहर काजी की हुई दस्तारबंदी निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क . साजिद अली सैयद ब्यूरो चीफ खंडवा खंडवा - खंडवा शहर के बड़े शहर काजी अलहाज सैयद अंसार अली के इंतकाल के बाद उनकी तीजे (फातेहा ए सियम) के मौके पर खंडवा शहर के नए काजी के रूप में सैयद निसार अली का चयन किया गया। शहर काजी  के चयन के लिए एक बैठक का आयोजन दारुल क़ज़ा में किया गया।  इस अवसर पर काज़ी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ काज़ी इशरत अली ने खंडवा शहर के नए काज़ी के रूप में सैयद निसार अली के नाम का एलान किया। उन्होंने काज़ी निसार अली की दस्तारबन्दी कर उन्हें इस ओहदे पर फ़ाइज़ किया।  इस अवसर पर काजी काउंसिल के सदर डॉ इशरतअली ने मरहूम काज़ी सैयद अंसार अली के साथ गुजारा वक्त याद करते हुए कहा कि मरहूम काज़ी साहब ने मुस्लिम कौम के लिए नुमाया काम अंजाम दिए। उन्होंने मुस्लिम शिक्षा के लिए बेदारी लाने का काम किया। उनके किए गए कामों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। काज़ी काउंसिल के सदर जनाब  डॉ इशरत अली(शहर काजी इंदौर) ने इस अवसर पर नए शहर काज़ी को मुबारकबाद दी और कहा कि वह भी तालीम के क्षेत्र मु...

नवरात्रि में गरबा स्‍थल पर महिला सुरक्षा का रखें विशेष ध्‍यान-डीजीपी

Image
  नवरात्रि  में  गरबा स्‍थल पर महिला सुरक्षा का रखें विशेष ध्‍यान-डीजीपी डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क  भोपाल (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क )डीजीपी ने वी.सी. के माध्‍यम से प्रदेश के सभी जोनल अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, भोपाल-इंदौर पुलिस आयुक्‍त, रेंज उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को आगामी त्‍यौहारों के मद्देनजर दिए आवश्‍यक निर्देश गरबा समाप्ति के बाद भी तब तक पुलिस पेट्रोंलिंग चालू रहे जब तक की सभी महिलाएं/बच्चियाँ सुरक्षित घर न पहुँच जाएं-डीजीपी

शाहपुर के वार्ड क्र. 05 में नगर परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लगाया शिविर

Image
  शासन की योजनाओ से हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु शाहपुर के वार्ड क्र. 05 में नगर परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत लगाया शिविर       मान. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर द्वारा दिनांक 26-09-2022 को नगर के वार्ड क्रमांक 05 भैरव बाबा चौराहा में प्रातः 10.00 से नगर परिषद् के पदाधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर आयोजित किया गया !  शिविर के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री जब्बार खां मेहबुब खां, श्री कैलाश असेरकर वार्डवाशी भागवत चौधरी, राजेश राखोंड़े, अजमल खा एवं जनप्रतिनिधि द्वारा वार्ड के  हितग्राहियों को योजनाओ से लाभान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया, शिविर में शासन निर्देशानुसार अध्यक्ष श्रीमती साधना तिवारी के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. पी गुहा, की उपस्थिति में नोडल मनीष महाजन, योजना प्रभारी प्रदीप धनोते, बालू जंजालकर, अभिषेख जवरे, कम्पुटर ऑपरेटर, अधिकारी/कर्मचारी द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता-01, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना...

केसरिया गरबा महोत्सव में की गई गुजरात की तर्ज पर फाइनल रिहर्सल

Image
  केसरिया गरबा महोत्सव में की गई गुजरात की तर्ज पर फाइनल रिहर्सल निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खंडवा। नवरात्रि में इस बार गुजरात में होने वाले गरबा की झलक देखने को मिलेंगी। इसके लिए शहर की चुनिंदा गरबा क्लासेस ने कई लोगों को प्रशिक्षण भी दिया है। गुजरात का गरबा की पूर्व रिहर्सल के लिए सभी क्लास ने केसरिया गरबा के भंडारी पब्लिक स्कूल ग्रांउड पर एकजुट होकर इसका संदेश दिया।   आयोजक रितेश कपूर ने बताया 28 सितंबर से केसरिया गरबा महोत्सव प्रारंभ होने वाला है। यहां लोगों को इस बार गुजरात की तर्ज पर होने वाले गरबा की झलक देखने को मिलेंगी। हमारा प्रयास था कि शहर की गरबा क्लासेस अपने यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों को वडोदरा गुजरात में होने वाले गरबा भी सिखाये। रविवार को भंडारी पब्लिक स्कूल में शहर की 15 से अधिक गरबा क्लासेस ने मिलकर इसकी रिहर्सल भी की। केसरिया गरबा महोत्सव का हमेशा प्रयास रहा है कि शहर को हमेशा कुछ नया दिया जाये इसी दिशा में लगातार बेहतर करने का प्रयास किया है। मुख्य प्रायोजक मानसिंग्का रियल्टी और सहप्रायोजक टीबार और अभिमन्यु डेवलपर्स है। आयोजक आशीष जायसवाल ने...

आज प्रिया तेंदुलकर जी की पुण्यतिथि है.

Image
  आज प्रिया तेंदुलकर जी की पुण्यतिथि है . निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क आज प्रिया तेंदुलकर जी की पुण्यतिथि है. अपने समय की जानी मानी अदाकारा रहीं प्रिया तेंदुलकर जी ने महज 47 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.         श्री करण राजदान जी इनके जीवन साथी थे और आप श्री विजय तेंदुलकर जी की पुत्री थी.         रजनी नामक धारावाहिक से आप बेहद प्रसिद्ध हो गईं थी उसके बाद हम पांच(ज़ी टीवी) अशोक सराफ की के साथ, फिर प्रोफेसर प्यारेलाल, युग(1996), इतिहास(1996) नामक धारावाहिकों का भी वे हिस्सा रहीं थी !        

बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया संजा पर्व अपणो मालवो की अभिनव पहल-- हेमलता शर्मा भोली बेन

Image
  बच्चों ने उत्साह पूर्वक मनाया संजा पर्व     अपणो मालवो की अभिनव पहल--  हेमलता शर्मा भोली बेन      200 बच्चों को संजा पर्व पुस्तक का वितरण निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399   इंदौर (निमाड़ प्रहरी) भारतीय ग्रामीण महिला संघ द्वारा संचालित श्रमिक कालोनी राऊ स्थित जीवन ज्योति विद्यालय के लगभग दो सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने आज  अपणो मालवो, मालवी चौपाल तथा मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान के आव्हान पर संजा पर्व उल्लास पूर्वक मनाया जिसमें लगभग 20 बच्चों ने सहभागिता करते हुए गोबर से संजा निर्माण और फूल पत्तियों से साज सज्जा का जिम्मा लिया और अपनी प्राचार्य प्रतिभा जोशी और अपणो मालवो की संस्थापक अध्यक्ष एवं मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान की सचिव हेमलता शर्मा भोली बेन तथा मालवी चौपाल के संस्थापक पं मुकेश शर्मा के साथ मिलकर मालवा निमाड़ की लोक देवी संजा बाई की आकृति अपने नन्हे-नन्हे हाथों से बनाई और फूल पत्तियों से सजाया । मालवी निमाड़ी साहित्य शोध संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष डॉ स्वाति तिवारी जी  वर्चु...

नगर परिषद् शाहपुर द्वारा वार्ड क्र. 04 में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया

Image
  जनहितैषी योजनाओ में हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु नगर परिषद् शाहपुर द्वारा वार्ड क्र. 04 में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया     निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क  शाहपुर (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मान. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर दिनांक 24-09-2022 को नगर के श्रीकृष्ण मंदिर वार्ड में प्रातः 10.00 से नगर परिषद् के पदाधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया !  शिविर के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल चौधरी, पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री विजय वासुदेव दौड़े, श्री किशोर देशमुख, श्री जब्बार खां मेहबुब खां, श्री कैलाश असेरकर, श्री मुकेश महाजन वार्डवाशी श्री मनोज चौधरी, विजय आमोदे, किशोर चौधरी, रवि जैन, संदीप जैन एवं जनप्रतिनिधि द्वारा वार्ड में भ्रमण कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओ से लाभान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया, शिविर में शासन निर्देशानुसार अध्यक्ष श्रीमती साधना तिवारी के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. पी गुहा, की उपस...

अंतिम यात्रा में जनसैलाब --सरदार गुरनामसिंग कीर जी

Image
अंतिम यात्रा में जनसैलाब --सरदार गुरनामसिंग कीर जी  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399 बुरहानपुर समाजसेवी एवं अनाज  व्यवसाई  गुरनामसिंग कीर पिता अमरिकसिंग कीर का 22 सितंबर शुक्रवार को सुबह दुखद निधन हो गया था वह कांग्रेसी नेता रूपिंदर सिंग कीर के पिता थे पिछले कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे शुक्रवार की सुबह उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई अंतिम यात्रा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस पूर्व विधायक मंजू दादू कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन . युवाा नेता हर्षित सिंह ठाकुर डॉक्टर मुनीश मिश्रा खंडवा पाटू भैया . खंडवा से कई कांग्रेस के कार्यकर्ता निमाड़ प्रहरी के संपादक अश्विनी गुप्ता नयन कई उद्योगपति . अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा अंतिम दर्शन पाने के लिए व्यापारी वर्ग ने अपने प्रतिष्ठान आधे दिन के लिए बंद रखें ऐसा लग रहा था बुरहानपुर मैं दुख के बादल मंडरा रहे हो, भगवान परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें l

बुरहानपुर मे रोटी बैंक द्वारा अनूठी पहल

Image
  बुरहानपुर मे रोटी बैंक द्वारा -- अनूठी पहल निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क ============= बुरहानपुर( निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) नवरात्री मे हम सब माताजी की आराधना करेंगे।  इसी बीच चहुओर गरबों की धूम रहेंगी।आपको अवगत कराते हुए हर्ष हो रहा है, कि बुरहानपुर मे रोटी बैंक द्वारा लगभग 200  निराश्रित महिला/पुरुषों को रोजाना गरम ताज़ा भोजन नियमित रूप से बुजुर्गो के घर तक आपके व दानदाताओं के सहयोग से दिया जा रहा है। अतः रोटी बैंक की निराश्रित व्यक्तियों के भोजन की सेवा के लिए सहयोग हेतु खेलो गरबा खेलो प्रतियोगिता 2022  का आयोजन किया गया है,  इस गरबा प्रतियोगिता के कार्यक्रम देखने आने वाले दर्शकों से कोई शुल्क ना लेते हुए केवल 10 किलो गेहूं लिया जावेंगा,उसके बदले मे आपके परिवार के 5 सदस्यों को निशुल्क प्रवेश दिया जावेंगा। इस जमा गेंहू से रोटी बैंक निराश्रित व्यक्तियों एवम वृद्धाश्रम मे रहने वाले व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराएगा । दस किलो गेहूं से 365 रोटियां बनती है मतलब साल भर आपके नाम की एक रोटी बुजुर्गो को मिलेंगी अतः आपसे अनुरोध है, कि आप अपना सहयोग (केवल दस...

अश्विनी गुप्ता नयन का काव्य संग्रह मेरी रोटी ,अपने आप को जानो में। दो बार पढ चुका हू।

Image
  अश्विनी गुप्ता नयन का काव्य संग्रह मेरी रोटी , अपने आप को जानो में। दो बार पढ चुका हू।  माननीय श्री अजय रघुवंशी जी अध्यक्ष एक युवा कवि को पढना सचमुच सुखद लगा।  जब हम ये सोचकर निराश होने लगते हैं कि युवा पीढी साहित्य से विमुख हो रही तो  अश्विनी जैसे युवा हमारी आशा बन कर जगमगाते हैं। काव्य संग्रह में जीवन के सभी रंग देखे जा सकते हैं।  प्यार, विरह, प्रकृति, पर्यावरण, पूंजीवाद से उपजी वैश्विक अशांति और  गंभीर नारी विमर्श।  यदि आप नयी पीढी का साहित्य की दुनिया में स्वागत करना चाहते  हैं तो पुस्तक आप को निराश नही करेगी।

श्री श्याम झंवर का उठावना आजदिनांक 24/09/2022 दिन शनिवार को शाम 5 बजे बनवारीलाल जाजु सभाग्रह माहेश्वरी

Image
उठावना श्री श्याम झंवर का  उठावना आज दिनांक 24/09/2022 दिन शनिवार को शाम 5  बजे बनवारीलाल जाजु सभाग्रह माहेश्वरी निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क निमाड़ का लोकप्रिय समाचार पत्र खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399 इंदौर  (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क)  अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि स्व.श्री अरुण कुमार झंवर के ज्येष्ठ पुत्र,प्रवीण झंवर, संतोष झंवर,राजेंद्र झंवर,स्व.श्री प्रकाश झंवर के भतीजे,  गौरव (तपन) झंवर के बड़े भाई, केशव, राघव के पिताजी एवम् अभिनव के ताऊजी श्री श्याम झंवर का  देवलोकगमन 23/9/22 को हो गया है,जिनका उठावना   आज  दिनांक 24/09/2022 दिन शनिवार को शाम 5  बजे बनवारीलाल जाजु सभाग्रह माहेश्वरी विध्यालय परिसर छत्रीबाग़ पर रखा गया हे। फ़र्म: सिप्को फ़ार्मासीयूटिक्ल्स , रसना केम, विजय ट्रेडर्ज़ (Intas Pharma) , दिव्य आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र, शांता एजेन्सी . सूचना  आपके पास भी खबर हो हम प्रमुखता से प्रकाशित प्रसारित करेंगे संपादक अश्विनी रूपनारायण भट्टाड़ बुरहानपुर-9977766399

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आज बुरहानपुर के लालबाग़ स्थित बारी मंगल भवन में

Image
  पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आज बुरहानपुर के लालबाग़ स्थित बारी मंगल भवन में  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क बुरहानपुर ( निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आज बुरहानपुर के लालबाग़ स्थित बारी मंगल भवन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों के आगामी कार्यक्रम के संबंध आज वार्ड क्रमांक 35 से 48 की पार्टी पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान महापौर श्रीमती माधुरी पटेल जी, पूर्व महापौर अतुल पटेल जी सहित समस्त पार्षदगण उपस्थित रहे। #मुख्यमंत्री_जनसेवा_अभियान

नगर परिषद् शाहपुर के वार्ड क्र. 03 में मान. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर हुवा आयोजित

Image
  नगर परिषद् शाहपुर के वार्ड क्र. 03 में मान. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर हुवा आयोजित    निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए  संपर्क करें-9977766399 बुरहानपुर ( निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क ) नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मान. मुख्यमंत्री जी जनसेवा अभियान शिविर दिनांक 23-09-2022 को नगर के श्रीकृष्ण मंदिर वार्ड में प्रातः 10.00 से नगर परिषद् के पदाधिकारी एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया !  शिविर के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल चौधरी, पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री दादा साहेब वामनराव ससाणे, वार्ड पार्षद श्रो किशोर देशमुख, श्री जब्बार खां मेहबुब खां, श्री कैलाश असेरकर, श्री अरुण चौधरी, श्री राजकुमार आखरे, श्री मुकेश महाजन, श्री पवन बडोले एवं वार्ड के जनप्रतिनिधि द्वारा वार्ड में भ्रमण कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को योजनाओ से लाभान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया, शिविर में शासन निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. पी गुहा, की उपस्थिति में नोडल मनीष महाजन, योजना प्रभारी प्रदीप धनोत...