Posts

Showing posts from November, 2023

बालाजी ग्रुप की बंपर इनामी योजना का ड्रॉ हुआ संपन्न

Image
  बालाजी ग्रुप की बंपर इनामी योजना  का ड्रॉ हुआ संपन्न.. . बालाजी धाम   बंपर इनाम योजना ..से  खंडवा की जनता हुई खुश.. निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  विगत नवरात्रि से ग्यारस खोपड़ी तक चल रही उपहार योजना का ड्रा दिनांक 26 नवंबर को इंदौर रोड़ स्थित बालाजी धाम कॉलोनी के क्लब हाउस में संपन्न हुआ उल्लास और आनंद के इस माहौल में हमारे सभी ग्राहक जिन्होंने इस उपहार योजना के अंतर्गत प्लॉट्स लिए थे सह परिवार पधारे पहले सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया   फिर तंबोला का आनंद सभी ने लिया उसके पश्चात लकी ड्रा निकाले गए लकी ड्रा में सबसे बड़ा पुरस्कार ट्रैक्टर या कार रखा था जिसे प्राप्त किया   पुरस्कार ट्रैक्टर या कार रखा था जिसे प्राप्त किया : - दुर्गेश नंदिनी गीते ने वह उसे वक्त वह उपस्थित नहीं थी पर वीडियो कॉल पर जब उन्हें जानकारी दी गई तो उनका उत्साह चरम पर था इसके प्रसाद ही 11 ग्राम सोना अर्चना चौहान ई बाइक सतीश दंगोड़े अब्बास हुसैनी को डबल डोर फ्रिज मधु भाई पटेल को वॉशिंग मशीन वह सुनीता जोशी को 1 दिन का क्लब हाउस फ्री का पुरस्कार प्राप्त...

संविधान दिवस कार्यक्रम सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास बुरहानपुर मैं आयोजित किया गया

Image
  संविधान दिवस कार्यक्रम सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास बुरहानपुर मैं आयोजित किया गया  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशिता श्रीवास्तव जी के निर्देशन में एवं श्री आशुतोष शुक्ला जिला न्यायाधीश सचिव के मार्गदर्शन में दिनांक 26 नवंबर 2023 को संविधान दिवस कार्यक्रम सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास बुरहानपुर मैं आयोजित किया गया इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलिंटियर संदीप शर्मा अत्ताउल्लाह खान एवं मंगलनाथ दुबे उपस्थित रहे सर्वप्रथम से अत्ताउल्लाह खान जी द्वारा संविधान दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया एवं उपस्थित बच्चों को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बारे में बताया गया उसके पश्चात मंगला दुबे द्वारा संविधान कब बना एवं कब लागू हुआ एवं संविधान बनने से देशवासियों को क्या अधिकार प्राप्त है इस संबंध में जानकारी दी गई संदीप शर्मा जी द्वारा उपस्थित बच्चों को संविधान एवं कानून की जानकारी दी गई इसके पश्चात सभी उपस्थितों...

हिंगलाज माता मंदिर को पाक में तोड़ने के विरोध में सांसद लालवानी को सौंपा ज्ञापन

  हिंगलाज माता मंदिर को पाक में  तोड़ने के विरोध में सांसद लालवानी को सौंपा ज्ञापन लोकसभा (संसद) में मामला उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यानाकर्षण हेतु किया निवेदन निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। पाकिस्तान में शक्तिपीठ हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ा गया, पाकिस्तान में हिंदुओं और वहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सतत जारी है। पाकिस्तान में मंदिरों को तोड़ना या हिंदुओं पर हमले होते रहे है। किंतु इस बार तो हिंगलाज मंदिर को भी नही छोड़ा गया। पाकिस्तान में इस बार कोर्ट के आदेश के जरिए ऐसा किया गया है। पाकिस्तान में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हमला कुछ नया नहीं है। जब से पाकिस्तान बना तब से गैरमुस्लिमों के खिलाफ यहां अभियान चलते रहे हैं। इस बीच एक बार फिर मानवाधिकार का उल्लंघन देखने को मिला है। पाकिस्तान में अधिकारियों ने एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। सिंध प्रांत में हिंगलाज माता मंदिर को तोड़ा गया है। इसमें पाकिस्तान का पूरा प्रशासन शामिल रहा है। थारपारकर जिले के अधिकारियों ने मीठी शहर में इस मंदिर को तोड़ने के लिए एक अदालती आदेश का हवाला दिया। पाकिस्तान में हिंदुओं पर ...

विशेष उपहार योजना के लिए अंतिम 1 दिन शेष बालाजी ग्रुप में अपने सपनों को पूरा करे ।

Image
  विशेष उपहार योजना के लिए अंतिम 1 दिन शेष :- बालाजी ग्रुप में अपने सपनों को पूरा करे  निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  अपने सुरक्षित निवेश व अपने आशियाने के सपने को पूरा करने के लिए बालाजी ग्रुप द्वारा चलाई जा रही नवरात्र से ग्यारस खोपड़ी तक की विशेष उपहार योजना के लकी ड्रा का आयोजन 26 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे से बालाजी धाम स्थित क्लब हाउस में किया जाएगा जिसमें हमारे ग्राहकों को लगभग 10 लख रुपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे बालाजी ग्रुप द्वारा निर्मित सभी कालोनियां आज गुणवत्ता की दृष्टि से शहर की ही नहीं मध्य प्रदेश की सर्वोत्तम कॉलोनी में शुमार है अतः निवेश भी सुरक्षित है और साथ ही आकर्षक वह बड़े उपहार पानी का या अंतिम अवसर है अतः इन दो दिनों में भी जो ग्राहक बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लाट या रो हाउस लेते हैं उनका भी नाम इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल ने बताया की बालाजी ग्रुप के ग्राहक हमारे परिवार के सदस्य होते हैं अतः हम प्रयास करते हैं कि हर त्यौहार पर कुछ न कुछ विशेष हम उन्हें प्रदान करें इसी उद्देश्य को लेक...

निमाड़ की सबसे बड़ी उपहार योजना बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी प्लाट रो हाउस या बगला खरीदे ओर पाए लक्की उपहार ड्रा में पुरस्कार- देवउठनी ग्यारस .से मात्रा दो दिन.शेष ऑफर का लाभ लेने के लिए अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 9993200000

Image
  निमाड़ की सबसे बड़ी उपहार योजना बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी प्लाट रो हाउस या बगला खरीदे ओर पाए लक्की उपहार  ड्रा में पुरस्कार- देवउठनी ग्यारस .से मात्रा दो दिन.शेष ऑफर का लाभ लेने के लिए अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 9993200000 बालाजी ग्रुप के किसी भी कॉलोनी में प्लाट वह रो हाउस बुकिंग करें और पाएं उपहार के साथ  ड्रा में पुरस्कार- देवउठनी ग्यारस .से मात्रा दो दिन.शेष ऑफर का लाभ लेने के लिए अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 9993200000 निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी) त्योहारों को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए  पुरस्कार चार विकल गाड़ी या, ट्रैक्टर , दूसरा 11 ग्राम सोना, तिसरा ई-बाइक चार वॉशिंग- मशीनों 5  डबल डोर फि्ज और  पुरस्कार एक दिन के लिए वेयरहाउस नागरिकों के देवउठनी ग्यारस तक इस ऑफर दिया जा रहा है  मशीन पांचवा डबल डोर फ्रिज और छतवा पुरस्कार एक दिन के लिए पूरा क्लब हाउस परिवार के साथ एंजॉय के लिए दिया जाएगा बालाजी ग्रुप द्वारा निर्मित इंदौर रोड स्थित शहर की सबसे खूबसूरत कॉलोनी बालाजी धाम में वर्तमान में त्योहारों के रंग बालाजी क...

बालाजी ग्रुप के किसी भी कॉलोनी में प्लाट वह रो हाउस बुकिंग करें और पाएं उपहार के साथ ड्रा में पुरस्कार- देवउठनी ग्यारस तक इस ऑफर दिया जा रहा है

Image
  बालाजी ग्रुप के किसी भी कॉलोनी में प्लाट वह रो हाउस बुकिंग करें और पाएं उपहार के साथ  ड्रा में पुरस्कार - देवउठनी ग्यारस तक ऑफर दिया जा रहा है ! निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी) त्योहारों को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए बालाजी ग्रुप शानदार ऑफर दे रहा है इसके अंतर्गत ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लाट ,रो-हाउस के खरीदने पर निश्चित उपहार के साथ लाखों के बंपर पुरस्कार भी लकी ड्रा के माध्यम से दिए जाएंगे खंडवा निमाड़  त्योहारों को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए बालाजी ग्रुप शानदार ऑफर दे रहा है इसके अंतर्गत ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लाट ,रो-हाउस के खरीदने पर निश्चित उपहार के साथ लाखों के बंपर पुरस्कार भी लकी ड्रा के माध्यम से दिए जाएंगे निमाड़ के नागरिकों के देवउठनी ग्यारस तक इस ऑफर दिया जा रहा है ड्रा के माध्यम से बंपर पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार चार विकल गाड़ी या, ट्रैक्टर , दूसरा 11 ग्राम सोना, तिसरा ई-बाइक चार वॉशिंग- मशीनों 5  डबल डोर फि्ज और  पुरस्कार एक दिन के लिए वेयरहाउस नागरिकों के देवउठनी ग्यारस तक इस ऑफर दिया जा रहा है  मशीन...

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश स्टेट परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप के बैनर अंतर्गत 19 नवंबर रात्री लालबाग रोड स्थित तुलसी मॉल के प्रांगण में

Image
  डांसिंग एवं सिंगिंग की बुरहानपुर में प्रस्तुति देने के बाद राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर गोवा, नेपाल और श्रीलंका में भी प्रस्तुति दे सकेंगे जिले के होनहार कलाकार। बुरहानपुर। मध्य प्रदेश स्टेट परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप के बैनर अंतर्गत 19 नवंबर रात्री लालबाग रोड स्थित तुलसी मॉल के प्रांगण में निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। मध्य प्रदेश स्टेट परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप के बैनर अंतर्गत 19 नवंबर रात्री लालबाग रोड स्थित तुलसी मॉल के प्रांगण में गीत गायन एवं नृत्य का भव्य आयोजन सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ, कार्यक्रम को लेकर श्री जंगाले ने कहा कि जिन युवाओं में अच्छी प्रतिभा छिपी हैं उन्हें अच्छा मंच प्रदान कराना और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का मौका प्रदान कराना संस्था का अच्छा प्रयास एवं उद्देश्य है। वही संस्था के प्रदेश सचिव जिन प्रकाश माली ने बताया कि उनका उद्देश्य कलाकारों को गीत संगीत एवं नृत्य के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से रात्री 12 बजे चला जिसमें 100 ...

जीजाऊ स्व-सहायता समूह द्वारा नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रांतर्गत शासकीय स्कूलो के छात्रो को गणवेश वितरण किये

Image
  जीजाऊ स्व-सहायता समूह द्वारा नगर परिषद शाहपुर क्षेत्रांतर्गत शासकीय स्कूलो के छात्रो को गणवेश वितरण किये  निमाड़ प्रहरी 9977766399 दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र में संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं के गणवेश/यूनिफार्म तैयार करने हेतु निर्धारित मापदण्डो मे पात्र पाये जाने से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जीजाऊ स्व-सहायता समूह वार्ड क्रं. 11 शाहपुर को कार्य आदेश जारी किया गया है   शासन निर्देशानुसार कक्षा 01 से 04 तक शासकीय प्राथमिक शाला बोरगांव एवं कक्षा 06 से 07 तक शासकीय कन्या माध्यमिक शाला शाहपुर की छात्र छात्राओं को प्रति छात्र 2 ड्रेस/यूनिफार्म कुल 148 यूनिफार्म तैयार कर जीजाऊ स्व-सहायता समूह शाहपुर द्वारा स्कूलो मे वितरण किया गया।  इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे.पी. गुहा, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला शाहपुर के प्राचार्य श्री धर्मेन्द्र देशमुख, शासकीय प्राथमिक शाला बोरगांव की प्रधानपाठक श्रीमती मंगला महाजन एवं स्कूल स्टॉप, सामुदायिक संगठिका श्रीमती भारती महाजन, जी...

सहारा को बेसहारा करने वाले रोशनलाल की कहानी:-

Image
  सहारा को बेसहारा करने वाले रोशनलाल की कहानी:- निमाड़ प्रहरी 9977766399 बीस साल भी नहीं बीते हैं इस बात को जब सुब्रत रॉय सहारा के बेटे की शादी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ बारात में नाच रहे थे , देश के प्रधानमंत्री घुटने ख़राब होने के वाक़िफ़ मंच पर चढ़ कर वरवधू को आशीर्वाद दे रहे थे। देश का कोई ऐसा व्यक्ति नहीं बचा था जिसकी गिनती देश के बड़े लोगों में होती हो और वो उस शादी में लखनऊ न पहुँचा हो, पच्चीसों मुख्यमंत्री पूरी केंद्र सरकार और यूपी सरकार वहाँ थी, लोकसभा, राज्यसभा और सभी राज्यों की विधानसभाओं के मेम्बर शायद ही कभी एकसाथ कहीं और जुटे हों। कभी साइकिल पर घूम घूम कर नमकीन बिस्कुट बेचने वाले सहारा उस वक़्त, आज के अंबानी अड़ानी और टाटा से ज़्यादा शक्तिशाली दिखने लगे थे। लेकिन अपने शक्ति और साम्राज्य विस्तार के एक कदम में सहारा ऐसे फँसे की अंत तक एकदम बेसहारा और लाचार हो गए और उसी लाचारी की स्थिति में कल वो इस दुनिया से विदा भी हो गए। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा रहा होगा कि रोशनलाल नाम का एक आदमी जो इंदौर का रहने वाला था वो उनकी जगमगाती हुई दुनि...

बुरहानपुर का चीर हरण नहीं होने देंगे, हम-अर्चना चिटनिस

Image
 सूचनार्थ बुरहानपुर का चीर हरण नहीं होने देंगे, हम-अर्चना चिटनिस निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। समय चक्र अपनी गति और धुरी पर घुमते हुए कैसा वक्त बदल रहा है बुरहानपुर की जनता ने देखा निर्दलीय ने अपने शहर की क्या गत-दुर्गति बना दी है। 2018 में जो निर्दलीय ट्रैक्टर चला रहा था वो आज कांग्रेस का पंजा लेकर आ गया और जो ट्रैक्टर पर सवार थे वो आज निर्दलीय होकर चुनाव मैदान में है तथा जो कांग्रेस का काम कर रहे थे वो पतंग उड़ा रहे है। केवल हम ही वहीं अपने विचार परिवार और राष्ट्र विकास के साथ तब भी थे और आज भी मोदी जी की भाजपा के प्रत्याशी होकर सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के लिए आपकी सेवा में हाजिर होकर भाजपा के लिए कमल के फूल का बटन दबाकर विकास के लिए समर्थन मांग रहे है। यह बात भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने लालबाग के कारनेशन बाजार में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर को अराजकता के मुंह में नहीं धकेल सकते। कोई राजनैतिक दल कहता है लश्कर हमारा, अदालत भी हमारी और फैसला भी हमारा होगा तो कोई सरेआम गुंडागर्दी कर...

बाल दिवस के अवसर पर राजेंद्र कुमार सलूजा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बुरहानपुर के सदस्य ने भी अपने बचपन का आनंद लिया

Image
  बाल दिवस के अवसर पर  राजेंद्र कुमार सलूजा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बुरहानपुर  के सदस्य ने भी अपने बचपन का आनंद लिया निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर  (निमाड़ प्रहरी)  14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बाल हनुमान मंदिर अंबिका नगर में रहने वाले बच्चों के साथ खेलकूद मौज मस्ती की और बच्चों को बिस्किट के पैकेट दिए गए बच्चे बहुत आनंदित हुए बच्चों के साथ राजेंद्र कुमार सलूजा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बुरहानपुर ,आनंदक , पी एल वी कार्यकर्ता रेड क्रॉस, रोटरी क्लब बुरहानपुर के सदस्य ने भी अपने बचपन का आनंद लिया

बालाजी महाराज को लगाया 56 भोग संम्पन्न...

Image
  बालाजी महाराज को लगाया 56 भोग संम्पन्न... निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर-(निमाड प्रहरी)  महाजनापेठ स्थित बड़े बालाजी मंदिर में मंगलवार को गोवर्धन पूजन व अन्नकूट महोत्सव संम्पन्न हुआ।पुजारी चन्दु महाराज व बड़े मंदिर संस्थान के आशीष भगत ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े बालाजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव हुआ। जिसके अन्तर्गत भगवान बालाजी को 56 भोग व 2100लड्डुओं का भोग लगाया गया। हजारो भक्तो ने दर्शन का लाभ लिया ।

चुनाव का अंतिम दौर महिला कांग्रेस के साथ प्रत्याशी के परिवार के सदस्य जनसंपर्क पर

Image
चुनाव का अंतिम दौर महिला कांग्रेस के साथ प्रत्याशी के परिवार के सदस्य जनसंपर्क पर निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार कल शाम को थम जाएगा। ऐसे में प्रत्याशी तो अंतिम दौर के प्रचार में मशक्कत कर ही रहें हैं। वहीं बुरहानपुर विधानसभा में महिला कांग्रेस जोर-शोर से कांग्रेस प्रत्याशी शैरा भैय्या के समर्थन में लगातार प्रचार में लगी है साथ ही अब प्रत्याशी के परिवार के लोग भी चुनावी मैदान में उतर आए हैं। सभी मतदाताओं के पास जाकर संपर्क कर रहे हैं। अधिक जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने कहा ठाकुर सुरेन्द्र सिंह उर्फ शैरा भैय्या कि पत्नी जयश्री ठाकुर अपनी जेठानी तारिका सिंह और देवरानी के साथ प्रतिभा चौहान बहन भी पटना से आई मतदाताओं के पास जा रही हैं। जिससे कार्यकर्ताओ में भी जोश है। महिलाओं की टीम लेकर घर-घर संपर्क कर रही सरिता भगत का दावा है कि कांग्रेस ने महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना कि राशि 1500 रूपए और गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए मिलने से भाजपा शासनकाल में आई महंगाई से बहनों को राहत मिलेंगी। इसके साथ ही कई योजनाएं चलाई जायेंगी। लि...

बुरहानपुर ही मेरे जीवन का सार और मेरा संसार है-अर्चना चिटनिस

Image
 सूचनार्थ बुरहानपुर ही मेरे जीवन का सार और मेरा संसार है-अर्चना चिटनिस निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। बुरहानपुर की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास का 16 सूत्रीय संकल्प पत्र-2023 जारी करते हुए कहा कि ‘‘मेरे अपनों का बुरहानपुर, सबके सपनों का बुरहानपुर‘‘ यह मेरे मन का सहज भाव है, भावना है मेरी। बुरहानपुर ही मेरे जीवन का सार और मेरा संसार है। जिसके लिए मैं क्षण-क्षण सोचकर उसे करने की हर कोशिश करके विकास को परिणाम तक पहुंचाने हेतु पल-पल जीती हूं। आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती चिटनिस ने कहा कि वर्ष 2008 में आपने भारतीय जनता पार्टी व मुझ पर विश्वास व्यक्त किया और 2013 में पुनः नेतृत्व सौंपा था। इस भावना से ही 2008 से 2018 के कार्यकाल में बुरहानपुर को हर क्षेत्र में बढ़ते देखा। इसमें हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान का अपार स्नेह और आशीर्वाद हमें मिला। लोकतंत्र जवाबदेही के सिद्धांत पर आधारित होता है। 10 वर्षांे में आपके द्वारा दी गई जवाबदारी को मैंने अपना जीवन का उद्देश्य मान सेवा ...

निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन नंदकुमारसिंह चौहान ने किया जनसंपर्क

Image
  निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन नंदकुमारसिंह चौहान ने किया जनसंपर्क - गांवों में युवाओं ने किया स्वागत ,  महिलाओं ने तिलक लगाकर की आरती निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। (निमाड़ प्रहरी)  निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन नंदकुमारसिंह चौहान ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान महिलाओं ने जहां तिलक लगाकर उनकी आरती की तो वहीं युवाओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जगह जगह जन संपर्क के दौरान हर्षवर्धन को आमजन का समर्थन मिल रहा है। हर्षवर्धन ने सोमवार को ग्राम भातखेड़ा ,  नेर ,  सिरसौदा ,  आडगांव ,  चापोरा ,  बोरसल ,  मोरझिरा ,  धामनगांव ,   मोहद ,  बंभाड़ा आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि यह वह परिवार है जिसे मेरे पिता स्व. नंदकुमारसिंह चौहान ने अपना परिवार माना था। पूरे लोकसभा क्षेत्र को वह अपना एक परिवार मानते थे। यही वह पूरा परिवार है। जब उन्होंने परिवार माना था तो मैं भी इसे परिवार मानूंगा। आपके साथ यह भाई कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। बोले-यह युवा साथियों की मेहनत ,  मेरे पीछे स...

इंदौर : दिवाली एवं छठ पर्व पर बिहार एवं उत्तर प्रदेश स्थित पैतृक स्थानों पर जाने के लिए इंदौर-पटना ट्रेन में यात्रियों की अपार भीड़ देखी गयी

Image
  इंदौर से बिहार के लिए नई ट्रेनें चलाने की मांग पर रेल मंत्रालय नहीं दे रहा ध्यान। इंदौर से दरभंगा, भागलपुर, रांची के लिए नई ट्रेनें शुरू करने के लिए वर्षों से की जा रही मांग। निमाड़ प्रहरी 9977766399 इंदौर : दिवाली एवं छठ पर्व पर बिहार एवं उत्तर प्रदेश स्थित पैतृक स्थानों पर जाने के लिए इंदौर-पटना ट्रेन में यात्रियों की अपार भीड़ देखी गयी। जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म था तथा जिन यात्रियों के टिकट कन्फर्म नहीं हुए, वो भी ट्रेन में बैठने की जगह पाने के लिए जद्दोजहद करते नज़र आए। इस ट्रेन में सफर कर रहे खजराना के रहने वाले तथा बिहार के मूल निवासी अमजद खान जो अपने साले की शादी में पटना जा रहे थे, ने कहा कि यद्यपि उनका टिकट कन्फर्म था पर ट्रेन में उपलब्ध बर्थ के अनुपात में यात्रियों की काफी भीड़ होने के कारण ना सिर्फ ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं थी बल्कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी ट्रेन के अंदर जाने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी। उन्होंने कहा इंदौर – पटना ट्रेन में सफर करना किसी युद्ध से कम नहीं है। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान के प्रदेश महासचिव के के झा, प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ज...

वेदांत रिसोर्सेस 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना पर काम कर रही है।

Image
  वेदांत रिसोर्सेस 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना पर काम कर रही है।   निमाड़ प्रहरी 9977766399 वेदांत रिसोर्सेस 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी इसके लिए पश्चिम एशिया के विदेशी निवेशकों को तरजीही शेयर जारी करने और अधिक ब्याज वाले पुराने कर्ज को चुकाने के लिए नए कर्ज लेने पर ‎विचार कर रही है। एक बैंकर का कहना है ‎कि समूह की होल्डिंग कंपनी वेदांत रिसोर्सेस रकम जुटाने के लिए वेदांत लिमिटेड में अपनी 63.71 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर भी विचार कर रही है। इस महीने घोषित होने वाले ऋण और इक्विटी लेनदेन से समूह को उन बॉन्डों का अग्रिम नकद भुगतान करने में मदद मिलेगी जो अगले साल परिपक्व होने वाले हैं। वेदांत के एक अरब डॉलर के विदेशी बॉन्ड अगले साल 21 जनवरी को परिपक्व हो जाएंगे और इसके बाद 8 अगस्त को 95.1 करोड़ डॉलर के बॉन्ड परिपरक्व होंगे। मार्च 2025 में 1.2 अरब डॉलर और अप्रैल 2026 में 60 करोड़ डॉलर मूल्य के बॉन्ड परिपक्व होने वाले हैं। बैंकरों ने कहा कि वीआरएल के सुरक्षित ऋणदाताओं ने बॉन्ड पुनर्गठन के दौरान अपनी सुरक्षित स्थिति को दिखाते हुए बेहतर पैकेज की तलाश के ...

बालाजी ग्रुप के किसी भी कॉलोनी में प्लाट वह रो हाउस बुकिंग करें और पाएं उपहार के साथ ड्रा में पुरस्कार

Image
  बालाजी ग्रुप के किसी भी कॉलोनी में प्लाट वह रो हाउस बुकिंग करें और पाएं उपहार के साथ  ड्रा में पुरस्कार निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी) त्योहारों को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए बालाजी ग्रुप शानदार ऑफर दे रहा है इसके अंतर्गत ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लाट ,रो-हाउस के खरीदने पर निश्चित उपहार के साथ लाखों के बंपर पुरस्कार भी लकी ड्रा के माध्यम से दिए जाएंगे खंडवा निमाड़   त्योहारों को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने के लिए बालाजी ग्रुप शानदार ऑफर दे रहा है इसके अंतर्गत ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लाट ,रो-हाउस के खरीदने पर निश्चित उपहार के साथ लाखों के बंपर पुरस्कार भी लकी ड्रा के माध्यम से दिए जाएंगे निमाड़ के नागरिकों के देवउठनी ग्यारस तक इस ऑफर दिया जा रहा है ड्रा के माध्यम से बंपर पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार चार विकल गाड़ी या, ट्रैक्टर , दूसरा 11 ग्राम सोना, तिसरा ई-बाइक चार वॉशिंग- मशीनों 5  डबल डोर फि्ज और  पुरस्कार एक दिन के लिए वेयरहाउस नागरिकों के देवउठनी ग्यारस तक इस ऑफर दिया जा रहा है  मशीन पांचवा डबल डोर फ्रिज और छतवा पुर...