Posts

Showing posts from December, 2023

हाई यूरिक एसिड की समस्या में गेहूं के बजाय खाएं ये 5 तरह की रोटियां, पेशाब से निकल जाएगी सारी गंदगी बाहर

Image
  हाई यूरिक एसिड की समस्या में गेहूं के बजाय खाएं ये 5 तरह की रोटियां, पेशाब से निकल जाएगी सारी गंदगी बाहर. खून में बढ़ते यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल करने के लिए गेहूं के बजाय आप कुछ हेल्दी रोटियों का सेवन कर सकते हैं । आइए जानते हैं इसके बारे में: निमाड़ प्रहरी 9977766399 1 यूरिक एसिड में खाएं ये 5 तरह की रोटियां Different types of roti For Uric Acid :  यूरिक एसिड हमारे ब्लड में मौजूद एक केमिकल है, जिसका निर्माण प्यूरीनयुक्त खाद्य पदार्थों के टूटने से होता है। शरीर में यूरिन एसिड का स्तर काफी ज्यादा बढ़ने से यह क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा होने लगता है, जिसकी वजह से जोड़ों में दर्द, सूजन, रेडनेस की परेशानी हो सकती है। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थों को सीमित मात्रा में खाने की जरूरत होती है। इसके अलावा यूरिक एसिड को घटाने के लिए आपको कुछ हेल्दी खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए, जिससे यह गंदगी हमारे शरीर से बाहर हो जाए। यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए आप गेहूं के आटे से बनी रोटी के बजाय कई अन्य हेल्दी अनाजों की रोटी का सेवन क...

कॉंग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने नगर पुलिस अधीक्षक साहित थाना प्रभारी से मुलाक़ात कर शहर कि विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा कि

Image
  कॉंग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने नगर पुलिस अधीक्षक साहित थाना प्रभारी से मुलाक़ात कर शहर कि विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा कि...... निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  कॉंग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने नगर पुलिस अधीक्षक साहित थाना प्रभारी से मुलाक़ात कर शहर कि विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा कि

चित्रकूट धाम में आयोजित जायंट्स फेडरेशन कन्वेशन में जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर को मिले 7 अवार्ड l

Image
  चित्रकूट धाम में आयोजित जायंट्स फेडरेशन कन्वेशन में जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर को मिले 7 अवार्ड .. निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर नि.प्र- भारतीय मूल की एकमात्र मानवसेवी अंतराष्ट्रीय संस्था जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर द्वारा जिले के वरिष्ठ समाज सेवी एवं जायंट्स फेडरेशन 7 के फेडरेशन अधिकारी महेंद्र जैन के नेतृत्व में एक डेलिगेशन जायंट्स फेडरेशन 7 द्वारा आयोजित फेडरेशन कन्वेशन समारोह चित्रकूट धाम में शामिल हुआ l इस कन्वेशन में फेडरेशन 7 के म.प्र. के विभिन्न शहरों से 17 ग्रुपों ने समारोह में शिरकत की l इस समारोह में जायंट्स अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी , जायंट्स फेडरेशन अध्यक्ष गोविन्द गोयल , उपाध्यक्ष नरेन्द्र मंगल , पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष विनोद गुप्ता , आल इंडिया सेंट्रल कमेटी सदस्य आदरणीय लाम्बा जी , के साथ साथ इस कन्वेशन के चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं अन्य ग्रुपों के पदाधिकारी व् जायंट्स सदस्यगण मौजूद थे l                                      जायंट्स अध्यक्ष डॉ फौजिया सोडावाला ...

विश्व नेशनल कराटे चैंपियनशिप राजा भोज की नगरी में आयोजित की गई बालाजी ग्रुप द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई।

Image
  विश्व नेशनल कराटे चैंपियनशिप राजा भोज की नगरी में आयोजित की गई  बालाजी ग्रुप द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई। निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा [निमाड़ प्रहरी---ब्रेकिंग]  विश्व नेशनल कराटे चैंपियनशिप दिनांक 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक राजा भोज की नगरी में आयोजित की गई जिसमें खंडवा जिले से मयंक तिरोल 25 किलोग्राम आयु वर्ग स्वर्ण पदक, शनी पटेल 30 किलोग्राम आयु वर्ग रजत पदक, तुषार फूलमाली35 से 40 किलोग्राम आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, साक्षी पटेल 35 से 40 किलोग्राम  स्वर्ण पदक,प्रतिभा  बारसे 80 किलोग्राम आयु वर्ग स्वर्ण पदक, प्रिंसी परमहंस 50 से 55 किलोग्राम आयु वर्ग रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवांवित किया। टीम के कोच मास्टर राम सिंह खरारे थे । इस उपलब्धि पर केबीनेट मंत्री विजय शाह,विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव,समाजसेवी रितेश गोयल, परमजीत सिंह नारंग पाटू भैया, प्रदीप जैन ,मुकेश अग्रवाल, पिंकू भईया, अर्पित पुरी, रोहित शेट्टी, सुनील मालवीय बालाजी ग्रुप द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई ।

कांग्रेस की 139वीं वर्षगांठ हुई आयोजित

Image
  कांग्रेस की 139वीं वर्षगांठ हुई आयोजित वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित कांग्रेस के सामने देश के लोकतंत्र को बचाने की चुनौती निमाड़ प्रहरी 9977766399 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138 वर्ष पूरे होने पर बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने स्थापना स्थापना वर्ष समारोह आयोजित किया इस समारोह में बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए किए गए उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने के लिए  सम्मानित किया गया । सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने शाल और श्रीफल भेटकर सम्मानित किया। सभी सम्मानित कांग्रेस जनों ने एक सुर में कहा की पार्टी द्वारा किए गए इस सम्मान से वह अभिभूत हैं और आज कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है देश के लोकतंत्र को बचाए रखना क्योंकि केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार में तानाशाही प्रवृत्तियां पनप रही है और लोकतंत्र में उनकी आस्था सिर्फ सत्ता हासिल करने तक सीमित है। भाजपा सरकार देश की जनता पर नियंत्रण करना चाहती है। बेरोजगारी महंगाई और बदहाल होती अर्थव्यवस्था के लिए भाजपा की सरकारी जिम्म...

प्रदेशभर से जुटी विप्र नारियां, खाटूश्याम के दर्शन कर चढ़ाया 56 भोग

Image
  प्रदेशभर से जुटी विप्र नारियां, खाटूश्याम के दर्शन कर चढ़ाया 56 भोग - इंदौर में हुआ वार्षिक मिलन समारोह, शामिल हुई 600 महिलाएं - राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शर्मा के नेतृत्व में बुरहानपुर से बड़ी संख्या में महिलाएं पंहुची निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर । मध्यप्रदेश सहित गुजरात, उत्तरप्रदेश, छग, राजस्थान और महाराष्ट्र में ब्राह्मण महिलाओं के लिए कार्य कर रही विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था ने इंदौर में हंसदास मठ पर वार्षिक मिलन समारोह हुआ। जिसमें 600 महिलाएं शामिल हुई। विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी शर्मा के नेतृत्व में बुरहानपुर से बड़ी संख्या में विप्र नारियां पंहुची। श्रीमती शर्मा ने कहा कहा कि नारी शक्ति पूजनीय है और हर क्षेत्र में उसका सम्मान होना चाहिए। गरिमामय वार्षिक मिलन समारोह में प्रदेशभर से आई महिलाओं ने ड्रैस कोड़ (गुलाबी साड़ी) में आई थी। इसी के साथ यहाँ वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।  परिचय हुआ तो महिलाओं का सम्मान किया विप्र नारी शक्ति संस्था की मीडिया प्रभारी नूतन दुबे ने बताया संस्थापिका प्रमिला कैलाश शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरी श...

वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली,ईद,गुरुपर्व मिलन समारोह संपन्न

Image
  वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली,ईद,गुरुपर्व मिल समारोह संपन्न निमाड़ प्रहरी 9977766399 वेदांश महेश्वरी खंडवा खंडवा।वस्त्र विक्रेता संघ खंडवा का दीपावली ईद गुरु पर्व मिलन समारोह संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल थे,वहीं विशेष अतिथि खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे,नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अमृता यादव, वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनेता डॉ मुनीष मिश्रा,चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्री सुनील बंसल,सचिव श्री संतोष गुप्ता और कोषाध्यक्ष श्री गोवर्धनदासगोलानी थे।  वस्त्र विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष कमल नागपाल और प्रवक्ता मुदित जेतली द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह आयोजन विगत रात्रि इंदौर रोड स्थित एक निजी होटल में रखा गया था। समारोह में पधारे अतिथियों का स्वागत वस्त्र विक्रेता संघ की ओर से गणेश गुरबानी,सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा,राजीव शाह,बशीर मलिक,एम यूनुस,रवि शाह,राजीव बाहेती,संतोष मंगवानी,युसूफ भाई,मुदित जेतली,मनोज उधलानी,देवेंद्र बजाज,संजय चंचलानी,परमानंद जैन,नूर मोहम्मद,मेघराज चंदवानी,राकेश शर्मा,महेंद्र शाह, हनी छाबड़ा संतोष मंगवानी,निखिल शाह और...

वंचितों और गरीबों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ-अर्चना चिटनिस

Image
  वंचितों और गरीबों को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ-अर्चना चिटनिस निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना एवं कल्पना अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों सहित उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है, वहीं लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु इन यात्राओं में स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बुधवार को  ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ ‘  बुरहानपुर जिले के ग्राम झिरी पहुंची। जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सहभागी होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर अपने विचार रखे। इस अवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य दिलीप पवार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी ईश्वर चौहान, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष चौहान एवं सरपंच श्रीमती आशा केथवास सहित अन्य जनप्रत...

बाबा जोरावर सिंह जी की शहादत का सम्मान करते हुए आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप के रूप में मनाया जाता है

Image
बाबा जोरावर सिंह जी की शहादत का सम्मान करते हुए आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप के रूप में मनाया जाता है  निमाड़ प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  GANEप्रतिवर्ष 26 दिसंबर को सिक्ख धर्मं के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा फतेहसिंह और बाबा जोरावर सिंह जी की शहादत का सम्मान करते हुए आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप के रूप में मनाया जाता है , जो श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित है | इसी तारतम्य में आज शाहपुर स्थित सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी व मदर्स लैप इंटरनेशनल स्कूल , बुरहानपुर के 200 से अधिक विद्यार्थियों को संस्था के संस्थापक – अध्यक्ष महोदय समाजसेवी , शिक्षाविद् श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान जी व संस्था की सचिव महोदया तथा सदस्य बाल कल्याण समिति , बुरहानपुर श्रीमती विजया सिंह चौहान रघुवंशी जी के मार्गदर्शन व श्री राजेन्द्र सलूजा जी , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , बुरहानपुर के दिशानिर्देशन में विद्यार्थियों को गुरुद्वारा बड़ी संगत , बुरहानपुर ले जाया गया , जहाँ गुरूद्वारे के ज्ञानी श्री चरणजी...

पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी की जयंती पर, क़ौमी एकता पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संपन्न

Image
  पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी की जयंती पर, क़ौमी एकता पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संपन्न , कवि और शायरों ने हिंदू, मुस्लिम भाईचारे पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। हिंदू, मुस्लिम एकता को कायम रखने के उद्देश्य से वनमाली सृजन केंद्र द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन डॉ. रमेशचंद्र शर्मा के निवास पर संपन्न हुआ। सर्व प्रथम मां सरस्वती के तेलचित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, तत्पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ कवि संतोष परिहार द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष कवि संतोष परिहार ने कहा कि कौमी एकता पर यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे ने अपने उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला, और बुरहानपुर में बनी अलट जी की समाधि स्थल के बारे में जानकारी दी। विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने क़ौमी एकता के इस कार्यक्रम को वर्तमान समय...

ब्रेकिंग न्यूज़- मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल

Image
  ब्रेकिंग न्यूज़- मध्य प्रदेश का मंत्रिमंडल , निमाड़ प्रहरी 9977766399 1 . कैलाश विजयवर्गीय - गृह मंत्री 2 . प्रहलाद पटेल - लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग मंत्री 3. राकेश सिंह - शहरी विकास व आवास मंत्री 4 . विश्वास सारंग - संसदीय कार्य व भोपाल गैस त्रासदी पुनर्वास मंत्री 5 . प्रदुम्न सिंह तोमर - स्वास्थ्य मंत्री 6 . तुलसी सिलावट - ऊर्जा मंत्री 7 . ऐदल सिंह कंसाना - कृषि मंत्री 8. कुं.विजय शाह - वित्त मंत्री 9 . निर्मला भूरिया - अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री 10 . संपतिया उईके - महिला बाल विकास मंत्री 11 . गोविंद सिंह राजपूत - चिकित्सा शिक्षा मंत्री 12 . करण सिंह वर्मा - जल संसाधन मंत्री 13 . इंदर सिंह परमार - राजस्व व परिवहन मंत्री 14 . राव उदयप्रताप सिंह - उद्योग मंत्री 15 . नारायण कुशवाह - वन मंत्री 16 . नागर सिंह चौहान - पशुपालन मंत्री  17 . चैतन्य कश्यप - श्रम मंत्री 18. राकेश शुक्ला - खेल युवा कल्याण व तकनीकी शिक्षा मंत्री

बालाजी पुरम में हुआ नया बाजार का ग्राहक मिलन समारोह

Image
बालाजी पुरम में हुआ नया बाजार का ग्राहक मिलन समारोह निमाड़ प्रहरी 9977766399 इनसाइड आर्किटेक्चर मैगजीन  की भारत की सर्वश्रेष्ठ 20  कॉलोनियों में शुमार मेडिकल कॉलेज के पास साठ फिट रोड़ पर स्थित बालाजी पुरम कॉलोनी में नया बाजार का ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया। ज्ञात रहें की नया बाजार द्वारा हर वर्ष अपने ग्राहकों का एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाता हैं, जिसमे उनको पुरस्कार दिया जाता है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गायन , नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई, साथ ही राइटिंग प्रतियोगिता भी रख कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।  इसी के साथ बालाजी ग्रुप की सेल्फी विथ बालाजी ग्रुप कॉलोनी का भी समापन किया गया, जिसके अंतर्गत बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में अपनी सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बालाजी ग्रुप के अकाउंट को टैग करके अपलोड करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवम समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल थे। अपनी कॉलोनियों के माध्यम से खंडवा को प्रदेश स्तरीय पहचान दिलाने वाले रितेश गोयल ने बताया की 31 दिसंबर को नववर्ष के एक ...

एंजेल्स प्लेनेट स्कूल, खंडवा में उत्साह से मनाया गया किसान दिवस।

Image
  एंजेल्स प्लेनेट स्कूल, खंडवा में उत्साह से मनाया गया किसान दिवस। निमाड़ प्रहरी 9977766399   खंडवा( निमाड़ प्रहरी)  एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में उत्साह से किसान दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष प्राचार्य महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया गया। शिक्षिका राधा गंगराड़े और वंदना मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। शिक्षक सौरभ बारचे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य महोदय का स्वागत किया गया। कक्षा छठवीं की छात्राएं पलक वर्मा, सौम्या गौर, तथा कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य पालीवाल, प्रिंस चौधरी, नबील खान द्वारा आकर्षक किसान वेशभूषा में इस अवसर पर भाषण प्रस्तुत किया गया। किसान दिवस पर शाला में कक्षा तीसरी से नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता जैसे- पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, और क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। संस्था निदेशक रितेश गोयल सर और प्रमोद पुरी सर ने सभी बच्चों को इस महत्वपूर्ण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर शाला प्राचार्य ऋषि श्रीवास्तव सर ने सभी बच्चों...

9 दिनों में ही झलक दिखला दी, पांच सालों की!

Image
  9 दिनों में ही झलक दिखला दी, पांच सालों की! निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क  मोहन जी ने जिस तरह से मध्य प्रदेश के मुखिया का ताज पहनकर हरेक को चकित कर दिया था, वैसे ही अपने कार्यकाल के प्रारंभिक नौ दिनों के परफॉर्मेंस से भी उन्होंने सबको प्रभावित किया है। मामला चाहे वल्लभ भवन में बैठकर निर्णय लेने का हो, फील्ड में जाकर आम सरोकारों को निभाने का या फिर विधान सभा के भवन में आचरण का, उन्होंने एक बेहतरीन छाप छोड़ी है। कहा जा सकता है कि एक बड़ी यात्रा के लिए उन्होंने मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।  किसी भी सत्ता व्यवस्था का निज़ाम जब बदलता है, निर्धारित समय और निश्चित वैधानिक प्रक्रिया से तो आम लोगों में उसके कार्य-व्यवहार को लेकर कौतूहल रहता है। और यही सिलसिला इस बार भी स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है। ये बात जरूर है कि  डॉ मोहन यादव को जब इस सूबे की कमान सौंपी गई, तो कयासों की झड़ी-सी लग गई: क्या समीकरण थे? क्या जमावट रहीं? क्या खेले हुए?... बहरहाल उन्होंने उनके सर्वसम्मत चयन को सही साबित करके दिखा दिया है। उज्जैन की जनता ने लगातार सात किलोमीटर तक निकली उनकी अभिनंदन रैली में...

मानव सेवा संस्था द्वारा महिला को स्वावलंबी बनाने हेतु फॉल पीको मशीन भेट की ।

Image
  मानव सेवा संस्था द्वारा महिला को स्वावलंबी बनाने हेतु फॉल पीको मशीन भेट की.. निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर जिले में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा गरीब महिला ललिता भागवत को फॉल पिको की सिलाई मशीन भेंट की संस्था का उद्देश्य जैसा कि नाम से ही परिचित है सेवा संस्था जो समय-समय पर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करती रहती है उक्त अवसर पर  संस्था अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्रीमती प्रेमलता सांकले ने बताया संस्था का मुख्य कार्य सेवा करना है इस हेतु महिला को स्वावलंबी बनाने एवं स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु संस्था द्वारा फाल पीको सिलाई मशीन भेंट की गई बहन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है सिलाई करके बहन बच्चों का पालन पोषण करती है संस्था की संस्थापक उषा अग्रवाल ने बताया महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी है और हर परिस्थिति का सामना स्वयं कर सकती है ।बस उनको प्रोत्साहन की जरूरत है महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़कर एवं जनहित कार्य कर  अपना नाम उज्वल करे । सेवा  संस्था के सहकोषाध्यक्ष  अध्यक्ष कीर्ती मेहता जी ने बताया कि हम सबको मिलकर एक दूसरे की सहायता के...

पीसीजी कॉलेज में "वार्षिकोत्सव युवाम 2.0" में स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ।

Image
  पीसीजी कॉलेज में "वार्षिकोत्सव युवाम 2.0" में स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ। आज दिनांक 19 दिसंबर को महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव "युवाम 2.0" के अंतर्गत दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री काशीराम बडोले जी रहे जो खंडवा में अपर कलेक्टर के रूप में पदस्थ है। विशेष अतिथि के रूप में श्री अमित अब्राहम जी (मुख्य खेल अधिकारी एस.एन. महाविद्यालय) एवं डा. सखाराम यादव (मुख्य खेल अधिकारी, पंधाना शासकीय महाविद्यालय) खंडवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के पूजन एवं स्व. श्री मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि श्री काशीराम बडोले जी ने अपने उदबोधन में जीवन मे खेल के महत्व को समझाया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम ने अपने उदबोधन द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया। स्पोर्ट्स डे पर कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ वार, रिले रेस, सेक रेस,ट्रेजर हंट जैसी  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगितायें क्रीड़ा अधिकारी श्री विकास मोहे के नेतृत्व में हुई। कार्यक्रम का...

मोदी जी की गारंटी‘‘ वाली गाड़ी हर घर तक पहुँचेगी ताकि हर गरीब को उसकी पात्रता के अनुसार मिले हितलाभ-अर्चना चिटनिस

Image
मोदी जी की गारंटी‘‘ वाली गाड़ी हर घर तक पहुँचेगी ताकि हर गरीब को उसकी पात्रता के अनुसार मिले हितलाभ-अर्चना चिटनिस निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुँचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने सम्मिलित होकर अपने विचार रखे और रथ को रवाना किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्काे, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, अतुल पटेल, महामंत्री डॉ.मनोज माने, बलराज नावानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, दिलीप पवार, डॉ.कविता अरूण सूर्यवंशी, अशोक पटेल, अरूण पाटिल, गजराज राठौर, नरहरी दीक्षित, चिंतामन महाजन, संभाजीराव सगरे, मनोज फुलवानी, रूद्रेश्वर एंडोले, दीपक महाजन, दिनकर महाजन, स्वर्णसिंह बर्ने, अजहर-उल-हक, अधिवक्ता शाकिर साहब, गफ्फार मंसूरी, सुभानसिंह चौहान, देवानंद पाटिल, मोहन राठौर सह...

पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा औद्योगिक भ्रमण

Image
  पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा औद्योगिक भ्रमण निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय बीकॉम प्रथम वर्ष ,द्वीतीय वर्ष, एवम बीएससी बीएड द्वीतीय वर्ष, तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को बुरहानपुर की नवल सिंग शुगर मिल में औद्योगिक भ्रमण करवाया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने शक्कर बनने की पूर्ण  प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखा और समझा कि किस प्रकार गन्नों से शक्कर का निर्माण किया जाता है।  गन्ने के अवशिष्ट से जैविक खाद की निर्माण की प्रक्रिया को समझा गया और शक्कर की पैकेजिंग और भंडारण प्रक्रिया को समझा। इंडस्ट्रियल विजिट में महाविद्यालय से प्राध्यापक कविता रमानी,ज्योति तिवारी, महावीर जैन, मोहित कोचले, दिव्यराजसिंह उपस्थित रहे। इंडस्ट्रियल विजिट की संस्था सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता सर, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम एवम प्रबंधक श्री सतीश पटेल सर ने सराहना की।

रितेश गोयल ने मरीजो परिजनों व जरूरतमन्दों को भोजन कराकर मनाई विवाह वर्षगाँठ

Image
  रितेश गोयल ने मरीजो परिजनों व जरूरतमन्दों को भोजन कराकर मनाई विवाह वर्षगाँठ समाजसेवी रितेश गोयल अपनी 22 वी विवाह वर्षगांठ पर पत्नि पूजा गोयल के साथ लायन्स क्लब     भोजन सेवा केंद्र पर की सेवा गतिविधि निमाड़ प्रहरी 9977766399 खण्डवा। शहर को धार्मिक ,सामाजिक आयोजनों व विश्वस्तरीय कालोनियों की सौगात देने वाले ,लायन्स क्लब खण्डवा के सक्रिय सदस्य समाजसेवी रितेश गोयल अपनी 22 वी विवाह वर्षगांठ पर पत्नि पूजा गोयल के साथ लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय में संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद्र पर पधारे।समाजसेवी सुनील जैन व नारायण बाहेती ने बताया कि गोयल दम्पत्ति ने विवाह वर्षगांठ पर भोजन सेवा में अपने हाथों मरीजो,परिजनों व जरूरतमन्दों को भोजन परोसा।भोजन सेवा केंद्र पर भोजन सेवा केंद्र के गांधी प्रसाद गदले,नारायण बाहेती राजीव शर्मा लायन्स क्लब खण्डवा के अध्यक्ष राजीव मालवीय सचिव घनश्याम वाधवा समाजसेवी सुनील जैन ने स्वागत कर बधाई दी।रितेश गोयल ने भोजन सेवा केंद्र में सेवारत स्टाफ को उनकी सेवा की सराहना करते हुये वस्त्र देकर सम्मानित किया।नारायण बाहेती ने कहा अपने व्यस्ततम...

खंडवा के उद्योगपति- कॉलोनाइजर रितेश जी गोयल ने श्री मोहन यादव जी मुख्यमंत्री बननेे पर हार्पिक बधाईयां प्रेषित की है

Image
  मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने उप मुख्यमंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर- निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  सात दिन के लंबे इंतजार के बाद बीजपी ने एमपी के लिए अपने नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है, आज भोपाल भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी, खंडवा के उद्योगपति-  कॉलोनाइजर  रितेश जी  गोयल ने  श्री मोहन यादव जी मुख्यमंत्री बननेे पर हार्दिक  बधाईयां प्रेषित की है मोहन यादव-.एक परिचय सन् 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में अध्यक्ष. सन् 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री एवं 1986 में विभाग प्रमुख. सन् 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन् 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री. सन् 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार...