रोटरी क्लब बुरहानपुर ने सहारा बाल ग्रह में बच्चों को मिठाई, ड्रेस एवं स्टेशनरी सामग्री भेंट कर मनाई दिवाली
रोटरी क्लब बुरहानपुर ने सहारा बाल ग्रह में बच्चों को मिठाई, ड्रेस एवं स्टेशनरी सामग्री भेंट कर मनाई दिवाली दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari . अश्विनी कुमार. 99777-66399 बुरहानपुर । n imadprahari2012@gmail.com "किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट देकर अपनी खुशियों को दोगुना करना" की थीम पर रोटरी क्लब बुरहानपुर द्वारा आज रविवार को प्रातः 10:00 सहारा बालग्रह, न्यू इंदिरा कॉलोनी, बुरहानपुर में पहुंचकर वहां के बच्चों के साथ संस्था के सदस्यों और "किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट देकर अपनी खुशियों को दोगुना करना पदाधिकारियों ने नेपानगर के प्रख्यात कलाकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश दरबार के मुख्य अतिथि में बच्चों एवं परिवार सहित दीपावली मना कर उन्हें मिठाई, ड्रेस और स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन श्याम आडवाणी ने बताया कि रोटरी क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बच्चों के साथ नाश्ता भी किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी अध्यक्ष रो संदीप साकलकर ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन को करके हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। मुख्य अतिथि मुकेश दरबार ने ...