Posts

Showing posts from July, 2023

आभार ...प्रेस क्लब ...

Image
  आभार ...प्रेस क्लब ... निमाड़ प्रहरी 9977766399 मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर बुरहानपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में. आदरणीय अध्यक्ष महोदय आदेश अनुसार महिला  बाल विकास पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय अर्चना चिटनिस जी का मेरे द्वारा साल श्रीफल से स्वागत किया गया ।  डॉ.तनुजा गुप्ता संपादक निमाड़ प्रहरी  न्यूज़ नेटवर्क मध्य प्रदेश

रफी की याद में कल शाम का आनंद आनंद सर के साथ--

Image
चर्चा चौपाल की:--- रफी की याद में कल शाम का आनंद आनंद सर के साथ-- निमाड़ प्रहरी 9977766399 . चर्चा चौपाल की त्रिलोक जैन बुरहानपुर वैसे तो संगीत गीत ग़ज़ल मुशायरा और कविता के कद्रदान के रूप में जाना पहचाना जाता है। एक दौर था जब यहां देश के नामी शायर और कवि अपने फनकार के दम पर यहां कविता एवं मुशायरा पढ़कर पूरे देश में ख्याति पाते थे यहां की सुधी श्रोताओं ने संगीत के साथ साथ व्याख्यानमाला उनको भी उतना ही सम्मान दिया इन संगीत एवं काव्य प्रेमी श्रोताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बुरहानपुर प्रेस क्लब  द्वारा देश के महान फनकार स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर उनके गाए गीतों को लोगों के दिलों में फिर से मोहब्बत के तराने छेड़ने हेतु और मोहब्बत की नगरी को फिर से मोहब्बत की याद दिलाने हेतु 31 जुलाई को भारत के सबसे बड़े और शानदार जानदार मैक्रोविजन परिसर में बने ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सभी संगीत प्रेमियों को बुरहानपुर प्रेस क्लब दिल की गहराइयों से आमंत्रित करता है आइए और संगीत का आनंद लीजिए जिस तरह से रफी का मतलब होता है विशिष्ट या उच्च और वह सचमुच महान थ...

होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया गया।

Image
बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आई फ्लू की रोकथाम के लिए समाज में होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया गया।  निमाड़ प्रहरी 9977766399    बुरहानपुर में बढ़ते हुए आई फ्लू के संक्रमण को देखते हुए बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा आई फ्लू की रोकथाम एवं उसकी तीव्रता को कम करने के लिए समाज में होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया गया। समाज के 100 से अधिक परिवारों को यह दवाई उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम के दौरान माया झंवर, सीमा दरगड़, शुभदा झंवर ,नम्रता मणियार, अनिता मंत्री, स्मिता समधानी, स्वाति झंवर , सरला लखोटिया आदि उपस्थित थे।

बुरहानपुर के रोटरी क्लब बुरहानपुर के राजेंद्र कुमार सलूजा को स्टार रोटेरियन आफ डिस्ट्रिक पुरस्कार से सम्मानित

Image
  बुरहानपुर के रोटरी क्लब बुरहानपुर के राजेंद्र कुमार सलूजा को स्टार रोटेरियन आफ डिस्ट्रिक पुरस्कार से सम्मानित  निमाड़ प्रहरी 9977766399 राजेन्द कुमार सलूजा स्टार रोटेरियन आफ डिस्ट्रिक                    मंडल पुरस्कार समारोह में जो 23, जुलाई को भोपाल में होटल आमेर ग्रीन में हुआ जिसमे मंडल के 115 क्लब्स के 450 सद्स्य उपस्थित थे बुरहानपुर के रोटरी क्लब बुरहानपुर के राजेंद्र कुमार सलूजा को स्टार रोटेरियन आफ डिस्ट्रिक पुरस्कार से सम्मानित जिनेद्र जैन मंडलाध्यक्ष 2022 2023 रश्मी जैन मंडल 3060 की पूर्व मंडलाध्यक्ष पिंकी पटेल एवम जयेश झा मंडल सचिव ने किया इस अवसर पर रोटरी क्लब बुरहानपुर अध्यक्ष शोरभ श्रॉफ सचिव प्रफुल मुंशी 2022 ,2023 के अध्यक्ष प्रियल जैन सचिव अशोक कुमार अग्रवाल प्रशांत श्रॉफ श्याम आडवाणी  दिनेश तिवारी आदि सद्स्य उपस्थित थे

हर्षित ठाकुर ने सौंपा DRM को पत्र, बुरहानपुर में बड़े रेल सुविधा ओर नेपानगर में जल्द हो रुके हुए ट्रेनो के स्टोपेज

Image
  हर्षित ठाकुर ने सौंपा DRM को पत्र, बुरहानपुर में बड़े रेल सुविधा ओर नेपानगर में जल्द हो रुके हुए ट्रेनो के स्टोपेज निमाड़ प्रहरी 9977766399 आज बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर भुसावल मंडल की नवनियुक्त DRM सुश्री इति पांडे जी से युवा नेता श्री हर्षित सिंह ठाकुर ने पुष्प गुच्छा भेंट कर मुलाकात की । बुरहापुर के सजग विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया की अनुपस्थिति में हर्षित भैया ने बुरहानपुर तथा नेपानगर रेल्वे स्टेशन पर व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर रेल सुविधाएँ एवं नवीन रेल गाड़ियों के स्टोपेज बढ़ाने हेतु चर्चा की। नेपानगर में कोरोना पूर्व जिन ट्रेनों का स्टॉपेज था और बाद में हटा दिया गया उनका भी जल्द ठहराव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिवाजी नगर ओवर ब्रिज का कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ करने पर जोर दिया इस ब्रिज के बनने पर लगभग 20 हजार की आबादी को फायदा होगा। साथ ही एक मांग पत्र सौंपकर पत्र मे विषयवार अंकित समास्याओं का निराकरण का निदान जल्द करने का अनुरोध किया।

महाराष्ट्र भर में फैल रहा आई फ़्लू का संक्रमण दवाखानो मे बढी आंखो के मरीजो की संख्या,

Image
  महाराष्ट्र भर में फैल रहा आई फ़्लू का संक्रमण दवाखानो मे बढी आंखो के मरीजो की संख्या, निमाड़ प्रहरी 9977766399 महाराष्ट्र भर में फैल रहा है आइफ्लू दवाखानो मे बढी आइफ्लू के मरीजो की संख्या,पिछले आठ दिनो से पूरे महाराष्ट्र में आईफ़्लू की बीमारी का संकरमण तेजी से फैल रहा है । एक से दूसरा व्यक्ति संक्रमित हो रहे है, आम भाषा में इसे आंख आना कहते है, ईन दिनो अस्पतालों में इस बीमारी के हर रोज 50 से अधिक मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं , इसके अलावा आंखों के निजी अस्पतालों में भी मरीजों की तादात मे बढोतरी हो रही है, चिकित्सकों की माने तो यह बीमारी तेजी से एक से दूसरे में फैलती है, जैसा किसी प्रभावित से हाथ मिलाना , उसकी आंखों की तरफ लगातार देखना , संक्रमित के साथ रहना आदि कारणों से बीमारी का फैलाव तेजी से होता कि, इसलिए इन दिनों मेलजोल करते समय सावधानी बरतना जरुरी है  हर घर मे आंखों के संक्रमण के तिन से चार मरीज है जिस मे महिला पुरुष के सात छोटे बच्चे भी ईस बिमारी की चपेट मे आ रहे है,  ईस से सावधानी बरतने की सलाह डॉक्टरो ने दी है, ईस संक्रमण मे स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है,कप...

रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर रोड ब्रिज सहित रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को लेकर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने डीआरएम से की मुलाकात, रखी अनेक मांगे

Image
  रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर रोड ब्रिज सहित रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को लेकर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने डीआरएम से की मुलाकात, रखी अनेक मांगे निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भुसावल रेल मंडल की नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) इति पांडे से बुरहानपुर प्रवास के दौरान भेंट कर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों एवं समस्याओं के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने भेंट के बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य लालबाग में रेल्वे ओवर ब्र्रिज के कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं बुरहानपुर के चिंचाला में अंडर रोड ब्रिज के निर्माण को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, गजेन्द्र पाटिल, संभाजीराव सगरे, विजय कार्ले, ज्योतिबा धड़स, दिलीप दिवेकर, आषीष षुक्ला, प्रकाष सलगर, करण चौकसे, राधेष्याम सोनी, लक्ष्मण गावड़े, याकुब भाई, श्याम कोष्टी, मछिन्दर सूर्यवंषी एवं सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस न...

Story of shrikant jichkar: 20 डि‍ग्रि‍यां, 42 यूनि‍वर्स‍ि‍टी, भारत का सबसे पढ़ा-लिखा शख्‍स, जानकर रह जाएंगे हैरान!

Image
  Story of shrikant jichkar: 20 डि‍ग्रि‍यां, 42 यूनि‍वर्स‍ि‍टी, भारत का सबसे पढ़ा-लिखा शख्‍स, जानकर रह जाएंगे हैरान! निमाड़ प्रहरी 9977766399 आमतौर पर कोई व्‍यक्‍त‍ि कितना पढ़ता है या कि‍तनी डि‍ग्रि‍यां लेगा। बेचलर डि‍ग्री के बाद ज्‍यादा से ज्‍यादा मास्‍टर्स। उससे ज्‍यादा एमफि‍ल या पीएचडी। या यूं कहें कि एक व्‍यक्‍त‍ि किसी एक ही प्रोफेशन को चुन सकता है, लेकि‍न एक शख्‍स ऐसा है जि‍सने न सि‍र्फ कई कई डि‍ग्र‍ियां लीं, बल्‍कि डॉक्‍टर, बेरि‍स्‍टर से लेकर आईएएस और आईपीएस जाने क्‍या क्‍या बन गया। आप गि‍नते हुए थक जाएंगे लेकि‍न इस शख्‍स की डि‍ग्रि‍यां और प्रोफेशन खत्‍म नहीं होगा। आइए जानते हैं इस अद्भुत, अकल्पीय व्यक्तित्व के बारे में। इस शख्‍स का नाम है श्रीकांत जिचकर। श्रीकांत जिचकर का जन्म 1954 में संपन्न मराठा कृषक परिवार में हुआ था। वे भारत के सर्वाधिक पढ़े-लिखे व्यक्ति थे, उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। श्रीकांत ने 20 से अधिक डिग्री हासिल की थीं। कुछ रेगुलर व कुछ पत्राचार के माध्यम से। वह भी फर्स्ट क्लास। गोल्डमेडलिस्ट,कुछ डिग्रियां तो उच्च शिक्षा में नियम ना होने के कारण उन...

बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान से प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया दौरा, अतिशीघ्र सहायता हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

Image
 बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान से प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया दौरा, अतिशीघ्र सहायता हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक निमाड़ प्रहरी 9977766399 * अर्चना दीदी को बताई अपनी समस्याएं, अर्चना दीदी ने कहा हर समय आपके बीच हूं बुरहानपुर। शनिवार को बुरहानपुर जिले में हुई भारी वर्षा एवं आई बाढ़ के कारण विभिन्न गांव में भारी नुकसान हुआ है। गृहस्थी का सारा सामान सहित पशु बह गए। रहने को छत और खाने को भोजन सामग्री और पहनने को कपड़े तक नहीं बचे। नुकसान की सूचना मिलने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने रात्रि से ही प्रभावित ग्रामों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की और उनके रहने और भोजन की व्यवस्था कराई। साथ ही रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक सुझाव देकर अतिशीघ्र पीड़ितों की सहायता एवं मुआवजे की बात कही। गत रात्रि श्रीमती चिटनिस ने ग्राम फोफनार एवं जसोंदी दौरा कर नुकसान का जायजा लिया था। रविवार प्रात: से ही पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। उन्होंने ग्राम फोफनार, नीमगांव, ...

समाज के एकीकरण एवं सशक्तिकरण विषय पर कलाल समाज कि कार्यशाला समप्न हुई

Image
  समाज के एकीकरण एवं सशक्तिकरण विषय पर कलाल  समाज कि कार्यशाला समप्न हुई  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर हैहय कलचुरी कलाल समाज की एक विशाल कार्यशाला समाज के एकीकरण सशक्तिकरण के विषय पर बड़े भव्य पैमाने पर बुरहानपुर में संपन्न हुई दिन भर लगातार बारिश के बावजूद समाज जनों ने बड़े उत्साह के साथ एकजुटता का परिचय दिया तथा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम भगवान सहस्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना कर हुआ समाज के जिला कोषाध्यक्ष श्री राजेश शिवहरे ने कार्यक्रम की रूपरेखा व प्रस्तावना रखते हुए कहा कि बुरहानपुर जिले में समाज का एक विशाल आधुनिक मंगल भवन बन चुका है और दूसरा मंगल भवन बुरहानपुर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम डोईफोडिया मैं भी समाज जनों की सहयोग से बन चुका है समाज के लिए दोनों उपलब्धियां गौरव का विषय है कार्यशाला को जिला अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहां की समाजसेवी भोपाल के श्री दिलीप सूर्यवंशी के आह्वान पर समाज को संगठित करने के लिए समाज के एकीकरण और सशक्तिकरण की दिशा में एक टीम बनी और यह टीम पूरे देश में बिखरे स...

माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में आज झीरी की गौशाला में तुलादान का आयोजन किया गया

Image
  बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में आज  झीरी की गौशाला में तुलादान का आयोजन किया गया  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में आज 23 जुलाई दोपहर 3:00 बजे झीरी की गौशाला में तुलादान का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं के भजन वजन के बराबर गाय के खाने का चारा, चापड़ और गुड का दान किया गया। यह गौशाला सिर्फ वृद्धा गायों की या छोटे बछड़ों की देखभाल करती है। इस तुलादान में 21 लोगों ने तुला दान किया जिसमें 6 जोडों ने भाग लिया। महिला मंडल के कुछ सदस्यों ने अपनी स्वेच्छा से सहयोग राशि दान की। तुला दान का संकल्प पंडित जी के द्वारा मंत्रोचार के साथ कराया गया। ‌ सभी महिला सदस्यों ने गौ माता का पूजन एवं आरती की।इस कार्यक्रम में बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला मंडल के पदाधिकारी माया झंवर, सीमा दरगड, नम्रता मणियार, संजना तापड़िया प्रांजल दरगड ,उषा माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

लेख बड़ा हैं लेकिन मणिपुर समस्या की जड़ें जानने की इच्छा है तो पढ़ें

Image
  लेख बड़ा हैं लेकिन मणिपुर समस्या की जड़ें जानने की इच्छा है तो पढ़ें वो लोग जो मणिपुर का रास्ता नहीं जानते। पूर्वोत्तर के राज्यों की राजधानी शायद जानते हो लेकिन कोई दूसरे शहर का नाम तक नहीं बता सकते उनके ज्ञान वर्धन के लिए बता दूं  " मणिपुर समस्या: एक इतिहास"  निमाड़ प्रहरी 9977766399 जब अंग्रेज भारत आए तो उन्होंने पूर्वोत्तर की ओर भी कदम बढ़ाए जहाँ उनको चाय के साथ तेल मिला। उनको इस पर डाका डालना था। उन्होंने वहां पाया कि यहाँ के लोग बहुत सीधे सरल हैं और ये लोग वैष्णव सनातनी हैं। परन्तु जंगल और पहाड़ों में रहने वाले ये लोग पूरे देश के अन्य भाग से अलग हैं तथा इन सीधे सादे लोगों के पास बहुमूल्य सम्पदा है।  अतः अंग्रेज़ों ने सबसे पहले यहाँ के लोगों को देश के अन्य भूभाग से पूरी तरह काटने को सोचा। इसके लिए अंग्रेज लोग ले आए इनर परमिट और आउटर परमिट की व्यवस्था। इसके अंतर्गत कोई भी इस इलाके में आने से पहले परमिट बनवाएगा और एक समय सीमा से आगे नहीं रह सकता। परन्तु इसके उलट अंग्रेजों ने अपने भवन बनवाए और अंग्रेज अफसरों को रखा जो चाय की पत्ती उगाने और उसको बेचने का काम करते थे।...

ग्राम फोफनार और जसोंदी में आई बाढ़, एक व्यक्ति, घरों का सामान और पशु बहे, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मौका स्थल का किया निरीक्षण

Image
  ग्राम फोफनार और जसोंदी में  आई बाढ़, एक व्यक्ति, घरों का सामान और पशु बहे , पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने मौका स्थल का किया निरीक्षण, रहने और भोजन की कराई व्यवस्था निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। शनिवार को जिले में हुई भारी बारिश से मोहना नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे ग्राम फोफनार एवं ग्राम जसोंदी में घरों में पानी भर गया। आपदा से दहशत में जी रहे लोग पानी बढ़ते ही घरों के बाहर निकल गए। घरों में 10 से 12 तक पानी भर गया। सैकड़ों लोगों ने खुले आसमान के नीचे गुजारी। घरों का सारा सामान सहित पशु बह गए। वहीं ग्राम जसोंदी में व्यक्ति व्यक्ति के बह जाने को खबर भी हैं। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौका स्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की। बाढ़ पीड़ितों की रहने एवं भोजन की व्यवस्था कराई तथा सरकार से हर संभव मदद दिलाने की बात कही। श्रीमत अर्चना चिटनिस ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की सभी मूलभूत सुविधाएं एवं खानपान की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, ताकि उनको किसी भी तरह की प...

माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा सावन के अधिक मास के महीने में जिसमें पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण एवं पूजन व अभिषेक पंडित जी के मंत्रोचार के साथ सभी सदस्यों द्वारा किया गया

Image
  माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा सावन के अधिक मास के महीने में जिसमें पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण एवं  पूजन व अभिषेक पंडित जी के मंत्रोचार के साथ सभी सदस्यों द्वारा किया गया निमाड़ प्रहरी 9977766399 माहेश्वरी महिला मंडल के द्वारा सावन के अधिक मास के महीने में भूत भावन प्रभु श्री महादेव का सामूहिक अभिषेक एवं पूजन का आयोजन महेश्वरी भवन में किया गया।  जिसमें पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण एवं  पूजन व अभिषेक पंडित जी के मंत्रोचार के साथ सभी सदस्यों द्वारा किया गया ।   पूजा में शिव जी को तिल, मूंग  चावल एवं चना दाल सभी सामग्री सवा सवा लाख सामूहिक रूप से अर्पण की गई। पूजन के दौरान सामूहिक रूप से शिव महिम्न का पाठ भी किया गया। तत्पश्चात भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम महेश्वरी महिला प्रगति मंडल , बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन  एवं सकल पंच माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में पदाधिकारी सरला लखोटिया , मुस्कान लखोटिया, प्रभा करवा, विनीता माहेश्वरी, माया झंवर , सीमा दरगड, रचना मुंधडा, नम्रता माहेश्व...

बुरहानपुर में 3-3 पीएमश्री एवं सीएम राईस स्कूलों की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का साधुवाद-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Image
  बुरहानपुर में 3-3 पीएमश्री एवं सीएम राईस स्कूलों की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का साधुवाद-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। बच्चे हमारा भविष्य है, इनसे मिलने और संवाद करने पर मन में एक विशेष उर्जा का सुखद प्रवाह होता है। हम बुरहानपुर के प्रत्येक बेटी और बेटे के भविष्य को संवारने में जुटे हुए है, प्यारे बच्चों आप लगन से पढ़ाई करें और बुरहानपुर, प्रदेश और देश का का नाम रोशन करें, मेरी असीम शुभकानाएं। हम दुनिया के सबसे युवा देश है। हमारे मध्यप्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिले, इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरकार प्रयास कर रही है। यह बात प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के शाहपुर में सीएम राईज स्कूल में आयोजित ‘स्कूल चलें हम अभियान-2023‘ का शुभारंभ करते हुए कही। श्रीमती चिटनिस ने प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर अपने अनुभव को सांझा किय...