रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर रोड ब्रिज सहित रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को लेकर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने डीआरएम से की मुलाकात, रखी अनेक मांगे निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने भुसावल रेल मंडल की नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) इति पांडे से बुरहानपुर प्रवास के दौरान भेंट कर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों एवं समस्याओं के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने भेंट के बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन का नवीनीकरण कार्य लालबाग में रेल्वे ओवर ब्र्रिज के कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं बुरहानपुर के चिंचाला में अंडर रोड ब्रिज के निर्माण को लेकर चर्चा की। इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, गजेन्द्र पाटिल, संभाजीराव सगरे, विजय कार्ले, ज्योतिबा धड़स, दिलीप दिवेकर, आषीष षुक्ला, प्रकाष सलगर, करण चौकसे, राधेष्याम सोनी, लक्ष्मण गावड़े, याकुब भाई, श्याम कोष्टी, मछिन्दर सूर्यवंषी एवं सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस न...