Posts

Showing posts from October, 2023

सचिन पायलट का सारा अब्‍दुल्‍ला से हुआ तलाक, शपथ पत्र से हुआ बड़ा खुलासा

Image
सचिन पायलट का सारा अब्‍दुल्‍ला से हुआ तलाक, शपथ पत्र से हुआ बड़ा खुलासा निमाड़ प्रहरी 9977766399 राजस्‍थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट का उनकी पत्‍नी सारा अब्दुल्ला पायलट से तलाक हो गया है। सचिन व सारा ने कब और कौन सी कोर्ट से डिवार्स लिया है? इसका पता नहीं चल पाया है। सचिन पायलट के तलाक की जानकारी तब सामने आई जब 31 अक्‍टूबर 2023 को टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में जमा करवाए नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में खुद को तलाकशुदा बताया है। सचिन पायलट ने 2004 में की थी सारा से शादी, सारा जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व फारुख अब्‍दुल्‍ला की बेटी व पूर्व सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला की वहन हैं जबकि सचिन पायलट पूर्व मंत्री राजेश पायलट व रमा पायलट के बेटे हैं।

भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने वार्डों एवं ग्रामों में किया सघन जनसंपर्क

Image
भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस ने वार्डों एवं ग्रामों में किया सघन जनसंपर्क निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने प्रातः उपनगर लालबाग के चिंचाला वार्ड एवं छत्रपति शिवाजी महाराज वार्ड में तो सांयकाल में ग्राम चापोरा एवं ग्राम धामनगांव में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों से मिलकर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने श्रीमती चिटनिस का मालाएं पहनाकर, पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया और अपना स्नेह बरसाया। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि इस उम्मीद पर उसी तरह ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी, जैसा पूर्व में भी मैंने पूरे बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसामान्य की बेहतरी व समग्र विकास हेतु कार्य किए हैं। इस अवसर पर मतदाताओं के बीच अपनी बात रखते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि भाजपा ही है, जिसने बुरहानपुर के विकास की इबारत लिखी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव है।  जीत का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुना...

पहली बार सट्टा बाजार में बीजेपी कांग्रेस के बराबर पहुंची

Image
  पहली बार सट्टा बाजार में बीजेपी कांग्रेस के बराबर पहुंची निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव  17 नवंबर को निर्धारित हैं ।सट्टा बाजार के अनुसार इस बार मध्य प्रदेश  में सभी सीट पर नामांकन होने के बाद कांटे की टक्कर होती दिख रही है। कुल सीट       230 कांग्रेस           111 से 113 भाजपा          110 से 113 अन्य             6 से 8 मध्य प्रदेश की कुल आबादी 7.50 करोड़ है इसमें से 5,62 करोड़  वोटर है,इसमें 3,50 करोड़ वोट डलना संभावित है। कांग्रेस की  सीट  घोषित होने के बाद सट्टा बाजार में बीजेपी को कुछ  बढ़त हासिल हुई है । कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मनमुटाव के बाद कांग्रेस कमजोर हो गई।अब भाजपा के मजबूत संगठन और कांग्रेस के कमजोर संगठन के बीच लड़ाई है।  

व्यय प्रेक्षक श्री हरि ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण, अधिकारियों से ली आवश्यक जानकारी

Image
  व्यय प्रेक्षक श्री हरि ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण, अधिकारियों से ली आवश्यक जानकारी  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर/31 अक्टूबर, 2023/-जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री वी.आर.हरि (आई.आर.एस.) ने आज जिला पंचायत कार्यालय में संचालित एमसीएमसी कक्ष का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने एमसीएमसी टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए निर्देश दिये कि पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखी जायें एवं बारीकी से जांच कर विज्ञापन प्रमाणित किया जाये।  व्यय प्रेक्षक श्री हरि ने एमसीएमसी कक्ष में उपस्थित अधिकारियों से प्रतिदिवस निर्धारित प्रपत्रों में भेजी जाने वाली जानकारी के संबंध में चर्चा की एवं प्रपत्रों का अवलोकन भी किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, सदस्य सचिव एमसीएमसी सुश्री आशा उइके, जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण श्री हेमंत धार्मिक, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इंदौर से क्यों नहीं बनता मुख्यमंत्री

Image
  इंदौर से क्यों नहीं बनता मुख्यमंत्री निमाड़ प्रहरी 9977766399 “ इंदौर ”(निमाड प्रहरी)  राष्ट्रभाषा के ये साढ़े तीन अक्षर, अब एक शहर का नाम भर नहीं रह गए हैं, बल्कि वैश्विक पटल पर विकास, दृढ़ निश्चय और स्वच्छता के प्रतिनिधि हस्ताक्षर बन चुके हैं। दो ज्योतिर्लिंगों के मध्य संतुलित और देश के ह्रदय में स्थित इंदौर की पहचान अपने खानपान, आतिथ्य सत्कार के साथ ही उद्योग-व्यवसाय, शिक्षा, कृषि, ज्ञान, कला, संस्कृति और विभिन्नता में एकता के प्रतिनिधि शहर के रूप में हो रही है। बीते दशकों में विकास को केवल सत्ता के भरोसे न छोड़कर इंदौर की जनता ने स्वस्फुर्त एकजुटता की ताकत दिखाकर शहर के विकास की जिम्मेदारी उठाने का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है।   कहते हैं कि सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते लेकिन आंखे मूँदे बगैर सपने नहीं दिखते। तो बंद आँखों से भी जागता यह शहर जो भी सपने देखता है, उन्हें फलीभूत करने सारे इन्दौरवाले पूरी निष्ठा से लग जाते है। स्वच्छ होने का सपना देखा तो ऐसा देखा कि लगातार 6 बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का ख़िताब ले लिया है और सातवीं बार का दावा पूरे ...

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती मनाई गई

Image
  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती मनाई गई निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में आज सरदार वल्लभभाई पटेल जयन्ती मनाई गयी जिसके अंतर्गत महाविद्यालय में विद्यार्थियों को एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई एवम " रन फ़ॉर यूनिटी " दौड़ करवाई गयी,   तत्पश्चात सरदार वल्लभभाई पटेल जी के कि छायाचित्र  पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सतीश पटेल सर एवम सहायक प्राध्यापकों  महावीर जैन, पवन पाटीदार, श्रीमती रश्मि दीक्षित,  हुसैन बैगवाला , अमित शर्मा, श्रीमती अनामिका रघुवंशी द्वारा पुष्प अर्पित किये गये। इस अवसर पर प्राध्यापक पवन पाटीदार द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया,  उन्होंने बताया कि कैसे आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की अलग अलग रियासतों को विलय करवा कर आज का भारत बनाया।

बहनों ने ‘‘कमल मेहंदी लगाउंगी, कमल का बटन दबाउंगी‘‘ संकल्प लिया

Image
  बहनों ने ‘‘कमल मेहंदी लगाउंगी, कमल का बटन दबाउंगी‘‘ संकल्प लिया निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर । सोमवार को कमल चौराहा पर ‘‘कमल मेहंदी लगाउंगी, कमल का बटन दबाउंगी‘‘ अभियान का शुभारंभ भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मंे महिलाओं ने सम्मिलित होकर एक-दूसरे को मेहंदी लगाई। कार्यक्रम को लेकर युवतियों में खासा उत्साह देखा गया। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की माता-बहनों द्वारा सामूहिक रूप से परस्पर एक-दूसरे के हाथों पर कमल का फूल मेहंदी लगाकर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि कमल चौक से कमल मेहंदी अभियान आज से प्रारंभ हुआ। बुरहानपुर विधानसभा में कुल मतदाता करीब 3 लाख 22 हजार मतदाता है। इनमें लगभग 1 लाख 60 हजार बहने मतदाता है। आज से हर मोहल्ले, हर गांव, हर गली में घर-घर जाकर बहनों को मेहंदी लगाएंगे। हर बहन के दिल से आवाज निकल रही है कि कमल मेह...

जनता जो कहेगी वह करूंगा या तो विजय या वीरगति -हर्षवर्धन

Image
  जनता जो कहेगी वह करूंगा या तो विजय या वीरगति -हर्षवर्धन - निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन का शक्ति प्रदर्शन-संजय नगर से निकाली रैली ,  शहर में करीब साढ़े  5  किमी घूमी रैली -   गांधी चौक में आयोजित हुई सभा ,  हजारों की संख्या में पहुंचे लोग बुरहानपुर।  2  बार भाजपा से प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।  26  अक्टूबर को उन्होंने मुर्हूत का फॉर्म भरा था। सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन शक्ति प्रदर्शन करके दिखाया। निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान की रैली संजय नगर से प्रारंभ होकर शिकारपुरा ,  महाजनापेठ ,  तिलक चौराहा ,  पांडुमल ,  राजपुरा ,  डाकवाली ,  न्यामतपुरा ,  शनवारा ,  जय स्तंभ ,  इकबाल चौक ,  सुभाष चौक गांधी चौक पहुँची। करीब साढ़े  5  किमी की रैली में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके बाद गांधी चौक पर सभा हुई। इस दौरान हर्षवर्धन ने कहा- एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तो यह दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों। र...

आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रत्याशी दत्तू मेढ़े भारतीय संविधान हाथ में लेकर आये और कहां यह देश संविधान से चलता है

Image
  आजाद समाज पार्टी काशीराम  के प्रत्याशी दत्तू मेढ़े भारतीय संविधान हाथ में लेकर आये और कहां यह देश संविधान से चलता हैं निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  कोई गधा कोई बैलगाड़ी कोई मोटरसाइकिल तो कोई फॉर्च्यूनर से आया परंतु आजाद समाज पार्टी काशीराम  के प्रत्याशी दत्तू मेढ़े भारतीय संविधान हाथ में लेकर आये और कहां यह देश संविधान से चलता है गधे,घोड़े, बैलगाडी लाने वालों को क्या पता देश का संविधान का महत्व,यह सब दलित मुस्लिम विरोधी, है.  शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के साथ साथ नारी की सुरक्षा,रोड नाली,जल, स्वच्छता के साथ साथ,पत्रकार बंन्दुओ हेतु पत्रकार सदन, शासकीय भवनों का नाम महापुरुषों के नाम से होगा , प्रस्ताव मीठाराम ठाकरे, गुलझार तडवी, विजय मेढ़े,रमजान तड़वी,सचिन तायड़े,लोकेश लोंढ़े,सागर कचुरे,किरण साल्वे,जीतेन्द्र ठाकरे,अजय अटकडे,व अन्य साथी

मारवाड़ी युवा मंच डांडिया रास का भव्य आयोजन

Image
  मारवाड़ी युवा मंच  डांडिया रास का भव्य आयोजना निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर नि.प्र- अ. भा. मारवाड़ी युवा मंच बुरहानपुर के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर संभागीय स्तरीय डांडिया रास का भव्य आयोजन श्री कृष्ण मंगल परिसर में सम्पन्न हुआ l प्रवक्ता रामकुमार अग्रवाल ने बताया की डांडिया रास कार्यक्रम में शहर की 11 गरबा टीमो के अलावा लालमाटी की टीम ने भी सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई l सभी गरबा ग्रुपों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया l संस्थापक अध्यक्ष कमलनयन लाठ ने बताया की  निर्णायक अनामिका बोरोले , किरण रायकवार , किरण पटेल द्वारा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार घोषित किये गये l पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता एवं लक्षमण मित्तल ने बताया की प्रथम पुरस्कार शाह एन शाह ग्रुप  21000 ,द्वितीय पुरस्कार श्रीनाथ गरबा मंडल एवं मा शाकम्भरी गरबा मंडल को 15 – 15 हजार की नगद राशी एवं तृतीय पुरस्कार मेट्रो डांस क्लास एवं जय माँ आशा देवी मंडल लालमाटी को 11 -11 हजार की नगर राशी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये साथ ही सम्पूर्ण गरबा रास कार्यक्रम के अंतर्ग...

स्थानीय समिति खंडवा के द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन श्री कृष्णा रिसोर्ट में किया गया

Image
स्थानीय समिति खंडवा के द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन श्री कृष्णा रिसोर्ट में किया गया निमाड़ प्रहरी 9977766399   खंडवा (निमाड़ प्रहरी)  स्थानीय समिति खंडवा के द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन श्री कृष्णा रिसोर्ट में किया गया 19वीं द्वितीय केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए सभी बाहर से पधारे समाज बंधुओ का एवं मातृ शक्तियों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं उनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ स्थानीय समिति, युवा संगठन,महिला संगठन, मुख्य अतिथि-  माननीय श्री सुभाष नागौरी जी, विशेष अतिथि - श्री लखन लाल जी नागौरी, प्रमोद झवर  जी उपस्थित थे हमारे संरक्षक जो कि कर्ताधर्ता एवं हमारे मार्गदर्शन श्री अखिलेश दाडजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष-अश्विनी बाहेती जी श्री आशीष भंसाली जी, एवं हमारे वरिष्ठ- श्री सतीश काका जी, दिनेश गुप्ता जी , गोविंद झवर जी, श्री रविंद्र चांडक जी, अनिल गुप्ता जी, कमलेश गुप्ता जी, राकेश सोमानी, संतोष नागोरी जी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे, और अच्छे कार्य करने के लिए राष्ट्रीय केंद्र कार्यकारिणी अध्यक्ष - अश्वनी बाहेती, महासचिव- पी...

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विधानसभा के गांवों में किया जनसंपर्क, जनता का लिया आशीर्वाद

Image
 सूचनार्थ भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विधानसभा के गांवों में किया जनसंपर्क, जनता का लिया आशीर्वादों निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने विभिन्न ग्रामों वारोली, भोटा, बोरसल, जसौंदी में गांव-गांव और हर गांव में गली-गली तक पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात कर कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क किया। श्रीमती चिटनिस ने द्वार-द्वार जाकर आशीर्वाद मांगा। क्षेत्रवासियों ने उनका फूल बरसाकर स्वागत किया। वहीं आंगन में ग्राम वासियों ने कमल का फूल की रंगोली बनाकर आरती उतारकर श्रीमती चिटनिस का स्वागत किया। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि भाजपा ने आपकी मांग और ईच्छानुसार मुझे उम्मीदवार बनाकर मुझ पर जो विश्वास जताया है अब आप मतदाता बंधु अपना सहयोग और आशीर्वाद देकर जन-जन का संकल्प सिद्ध करेंगे। मैं विश्वास दिलाती हूं कि आपके संकल्प को सिद्धी दिलाने हेतु कोई कसर बाकी नहीं छोड़ूंगी। आपकी हर उम्मीद पर उसी तरह ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगी, जैसा पूर्व में भी किया। .खबरें में विज्ञापन के लिए संपर्कता करें-997776639...

बालाजी की 100 वर्ष प्राचीन प्रतीमा को दराबे का भोग लगाया, मंदिर पर विशाल भंडारा संपन्न, 5000 भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की

Image
  बालाजी की 100 वर्ष प्राचीन प्रतीमा को दराबे का भोग लगाया, मंदिर पर विशाल भंडारा संपन्न, 5000 भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की निमाड़ प्रहरी 9977766399 सर्वप्रथम बालाजी की 100 वर्ष प्राचीन प्रतीमा की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात विशाल भंडारा प्रारंभ किया गया, जिसमें 5000 से अधिक भक्तों ने दाल, बाटी और दराबे की प्रसादी ग्रहण की। मंदिर के सेवक सुनील कंसे ने बताया कि वह पिछले 14 वर्षों से लगातार भंडारे का आयोजन करवा रहें है, जिसमें हर वर्ष शहर के 5000 से अधिक भक्तगण प्रसादी ग्रहण करते हैं। भंडारा दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक चलता है। उन्होंने बताया कि यहां स्थापित बालाजी की प्रतिमा उनके दादा जी को 100 वर्ष पूर्व ताप्ती नदी के बहते पानी में मिली थी, तब से ही वह उक्त प्रतिमा को स्थापित कर पूजा पाठ करते हैं। वही 14 वर्ष से निरंतर भंडारे का आयोजन भी करते चले आ रहे हैं। यहां स्थापित बालाजी की प्रतिमा की विशेषता यह है कि वह अष्टधातु से बनी है। इस अवसर पर विषेश सहयोगी के रूप में गणेश कंसे, गौरव कंसे, प्रवीण पाटिल, राम सखाराम सोनवने, मनोज महाजन, लक्ष्मण महाजन, मनोहर महाजन, जगन महा...

करें शीत ऋतु का स्वागत बनाए चवनप्राश

Image
  करें शीत ऋतु का स्वागत ,  बनाए  चवनप्राश   चवनप्राश  बनाने की निधि निमाड़ प्रहरी 9977766399 ➡️सबसे पहले 5 किलो आंवले को उबाल लें उबालने के पश्चात आवले कि गुठली निकाल ले, गुठली निकालने के बाद एक बडा बर्तन लेकर कपड़े बाध दे फिर इन उबले हुए अवल को इस कपड़े पर घिसते रहे इसका पेस्ट  बन जाऐगा, इसके पश्चात लोहे की कड़ाई में इस पेस्ट को डाल दे 8स 9 घंटे धीमी धीमी आंच पर 500 ग्राम देसी घी में पकाएं पलडे से चलते रहें। कुछ समय पकाने के बाद पेस्ट का रंग बदामी सा हो जाएगा ओर घी वापस छोडने लग जाएगा इसे उतार ले। फिर आवले को जिस पानी मे भिगोकर उबाला था उसी पानी मे -ये सभी घटक द्रव्य डाल देना हे 1/4 क्वाथ तैयार कर लेना है। डलने वाली दिव्य घटक   बिलव, अग्निमथं ,शीयोनाक,पाटला,गंभारी, पस्थापनी, शालीपर्णि,छोटी कटेरी, बड़ी कटेरी, गोक्षुर, प्रत्येक 25-25 ग्राम,  काकडासिंगी 25 ग्राम, मुनक्का दाख 25 ग्राम, हरड 25 ग्राम, बला 25 ग्राम, जिवंती 25 ग्राम, कचूर25 ग्राम, पुष्कर मूल 25ग्राम,नागरमोथा 25 ग्राम, कमलगट्टा 25 ग्राम, पुनर्नवा मूल 25 ग्राम, अगर 25 ग्राम, तगर 25 ग...

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भव्य डांडिया रास का आयोजन

Image
 प्रेस विज्ञप्ति  मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भव्य डांडिया  रास का आयोजन  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर नि.प्र- शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच बुरहानपुर द्वारा संभागीय स्तरीय भव्य डांडिया रास का आयोजन आज शाम 7 बजे से श्री कृष्ण मंगल परिसर में किया गया है l प्रवक्ता रामकुमार अग्रवाल ने बताया की इस डांडिया रास में बुरहानपुर शहर के साथ साथ अन्य शहरो की गरबा टीमें भाग ले रही है l कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमेंन दामोदर तोदी एवं रामेश्वर मंत्री ने बताया की प्रतियोगियों को प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये दिए जायेगे l अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिब्डीवाल ने बताया की बेस्ट कोस्ट्युम 3100रु. एवं बेस्ट मेल 2100 रु. बेस्ट फिमेल 2100 रु. प्रदान किये जायेगे l सचिव शुभम जैन एवं कोषाध्यक्ष राजकारण बोथरा ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी ग्रुप टीमो को शील्ड एवं सांत्वना पुरस्कार 1500 रु. दिए जायेगे l पूर्व अध्यक्ष मुकेश देवड़ा एवं सुनील मूंदड़ा ने सभी बुरहानपुर वासियों से निवेदन किया है की इस भव...

जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।

Image
एक कदम आयुर्वेद की और... जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है। निमाड़ प्रहरी 9977766399  जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग अंग में औषधि है।अगर जामुन की मोटी लकड़ी का टुकडा पानी की टंकी में रख दे तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी और पानी सड़ेगा भी नहीं।  🍇 जामुन की इस खुबी के कारण इसका इस्तेमाल नाव बनाने में बड़ा पैमाने पर होता है। 🍇 पहले के जमाने में गांवो में जब कुंए की खुदाई होती तो उसके तलहटी में जामून की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है जिसे जमोट कहते है।  🍇 दिल्ली की निजामुद्दीन बावड़ी का हाल ही में हुए जीर्णोद्धार से ज्ञात हुआ 700 सालों के बाद भी गाद या अन्य अवरोधों की वजह से यहाँ जल के स्तोत्र बंद नहीं हुए हैं।  🍇 भारतीय पुरातत्व विभाग के प्रमुख के.एन. श्रीवास्तव के अनुसार इस बावड़ी की अनोखी बात यह है कि आज भी यहाँ लकड़ी की वो तख्ती साबुत है जिसके ऊपर यह बावड़ी बनी थी। श्रीवास्तव जी के अनुसार उत्तर भारत के अधिकतर कुँओं व बावड़ियों की तली में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल आधार के रूप में किया जाता था। 🍇 स्वास्थ्य की दृष्टि से विटामिन सी और आयरन से भरपूर ज...

26 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया समर्थकों के साथ भरेंगे नामांकन,

Image
  26 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया समर्थकों के साथ भरेंगे नामांकन,  निमाड़ प्रहरी 9977766399 मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां दिनों दिन तेज होती जा रही है। दोनों प्रमुख दल अपनी ओर से आधी से अधिक सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बुरहानपुर से सुरेंद्र सिंह उर्फ शेर भैया को कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है जो 26 अक्टूबर को एक विशाल रैली के रूप में नामांकन कार्यालय पर पहुंचकर अपना फार्म दाखिल करेंगे। बुरहानपुर क्षेत्र में जन सेवा के कार्यों के चलते एक बड़ा नाम बन चुके शेर भैया निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीतकर लगातार क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं। इन सब बातों को गौर करते हुए अब जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी से टिकट दिया है तो वह जन सेवा के इस कार्य को आगे बढ़ना चाहते हैं।  26 तारीख को नामांकन भरे जाने की बात को लेकर जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए मैं सदैव ...

नवरंग बालाजी गरबा महोत्सव 27 व 28 को

Image
  नवरंग बालाजी गरबा महोत्सव 27 व 28 को निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  हाल ही हुए बालाजी गरबा महोत्सव  की अपार सफलता को देखते हुए बालाजी ग्रुप ने नवरंग ग्रुप के साथ मिलकर शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में द्विदिवसीय गरबा महोत्सव की घोषणा की। बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवम समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दिनांक 27 व 28 अक्टूबर को बालाजी ग्रुप और नवरंग ग्रुप साथ मिलकर गरबा महोत्सव का आयोजन करने जा रहे है। जिसका स्थान भी बालाजी धाम ही रहेगा। ज्ञात रहे की हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है, इसी को मद्देनजर रखते हुए द्विदिवसीय गरबा का आयोजन किया जा रहा है। आज शाम मे उसी हेतु बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे बालाजी ग्रुप के रितेश गोयल, पिंकू अग्रवाल, रोहित सेठी नवरंग ग्रुप के नीलेश कोठारी, प्रतीक जैन, अंशुल वर्मा, सुमिरन सोनी, अनिमेष पालीवाल, अंकित कराहे, कलश सोनी विनीत जैन, गोलू सैनी, दीप ओबेजा साथ ही मांगीलाल एलईडी वाले, अमित टेंट वाले, गोलू बिजली उपस्थित रहे। खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399