Posts

Showing posts from March, 2024

एक बार शीतला माता ने सोचा कि चलो आज देखु कि धरती पर मेरी पूजा कौन करता है,

 यह कथा बहुत पुरानी है।  एक बार शीतला माता ने सोचा कि चलो आज देखु कि धरती पर मेरी पूजा कौन करता है, कौन मुझे मानता है। यही सोचकर शीतला माता धरती पर राजस्थान के डुंगरी गाँव में आई और देखा कि इस गाँव में मेरा मंदिर भी नही है, ना मेरी पुजा है। माता शीतला गाँव कि गलियो में घूम रही थी, तभी एक मकान के ऊपर से किसी ने चावल का उबला पानी (मांड) निचे फेका। वह उबलता पानी शीतला माता के ऊपर गिरा जिससे शीतला माता के शरीर में (छाले) फफोले पड गये। शीतला माता के पुरे शरीर में जलन होने लगी।   शीतला माता गाँव में इधर उधर भाग भाग के चिल्लाने लगी अरे में जल गई, मेरा शरीर तप रहा है, जल रहा हे। कोई मेरी मदद करो। लेकिन उस गाँव में किसी ने शीतला माता कि मदद नही करी। वही अपने घर के बहार एक कुम्हारन (महिला) बेठी थी। उस कुम्हारन ने देखा कि अरे यह बूढी माई तो बहुत जल गई है। इसके पुरे शरीर में तपन है। इसके पुरे शरीर में (छाले) फफोले पड़ गये है। यह तपन सहन नही कर पा रही है। तब उस कुम्हारन ने कहा है माँ तू यहाँ आकार बैठ जा, मैं तेरे शरीर के ऊपर ठंडा पानी डालती हूँ। कुम्हारन ने उस बूढी माई पर खुब ठंडा पानी...

भाईचारे की मजबूती के लिए प्रभावी काम करने और समाज को सही दिशा दिखाने वाले सर्वधर्म के धर्मगुरुओं को सम्मानित किया।

Image
  सशक्त पत्रकार समिति, युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "सर्वधर्म होली मिलन" समारोह में देखने को मिली भाईचारे की झलक। भाईचारे की मजबूती के लिए प्रभावी काम करने और समाज को सही दिशा दिखाने वाले सर्वधर्म के धर्मगुरुओं को सम्मानित किया। बुरहानपुर शहर की गंगा -जमुनी संस्कृति को और निखारने के संकल्प के साथ "सर्वधर्म होली मिलन एवं रंगोत्सव" का भव्य आयोजन संपन्न। निमाड प्रहरी- 9977766399 बुरहानपुर। शहर की गंगा जमुनी संस्कृति को और मजबूत बनाने हेतु सशक्त पत्रकार समिति, युनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन और राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में लोगों में आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम करने के उद्देश्य से "सर्वधर्म होली मिलन एवं रंगोत्सव" का भव्य आयोजन खंडवा रोड़ स्थित सुरेन्द्र पैलेस मेरेज गार्डन एंड रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के 200 से अधिक सर्वधर्म के पत्रकारगण एवं गणमाननीय जनों ने शिरकत की। सर्वप्रथम समारोह का उद्घाटन हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से सर्वधर्म-सद्भाव ...

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार को पोस्ट कार्ड भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की

Image
    कर्मचारियों और पेंशनरों में भेद भाव समाप्त किया जाए। निमाड प्रहरी- 9977766399 बुरहानपुर (निमाड प्रहरी-)  प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के प्रान्त व्यापी आव्हान पर बुरहानपुर जिले के पेंशनर्स ने श्री विष्णु देव सहाय मां, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सरकार को पोस्ट कार्ड भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की गई है कि मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत मेहंगाई राहत को देने हेतु मध्य-प्रदेश सरकार को स्वीकृति 1 जुलाई 2023 से सहमति प्रदान करे ताकि मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के समान ही पेंशनर्स को भी 1 जुलाई 2023 से ही समान रुप से42 प्रतिशत के स्थान पर 46 प्रतिशत मंहगाई राहत मिल सके क्योंकि मेहंगाई सभी को समान रूप से प्रताड़ित करती है। कर्मचारियों और पेंशनरों में भेद भाव समाप्त किया जाए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 मार्च 2024 से सहमति पत्र दिनांक 15 मार्च 2024 को जारी किया है।इस से मध्यप्रदेश के पेंशनर्स को 8 माह के मंहगाई राहत का नुक़सान हो रहा है।      अता उल्ला खान जिला अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष ने बताया कि इस पोस्ट कार्ड...

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

Image
 सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें          31- मार्च - रविवार                   निमाड प्रहरी-  न्यूज ब्रीफ: कांग्रेस बोली- BJP वॉशिंग मशीन, मोदी वॉशिंग पाउडर; आडवाणी को भारत रत्न देने उनके घर जाएंगी राष्ट्रपति; भाजपा की 8वीं लिस्ट जारी 1 राष्ट्रपति आज आडवाणी को घर जाकर भारत रत्न देंगी, पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद रहेंगे; कल 4 शख्सियतों को यह सम्मान मिला *2 बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, राजनाथ अध्यक्ष, निर्मला सीतारमण संयोजक; समिति में 4 राज्यों के सीएम समेत 27 सदस्य *3 भाजपा की आठवीं लिस्ट जारी, 3 राज्यों के 11 नाम, गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा,दूसरे दलों से आए सांसद पंजाब से लड़ेंगे चुनाव BJD से आए भर्तृहरि मेहताब को भी उतारा *4* मेरठ में पीएम मोदी की जनसभा; रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन- INDIA की रैली,आज मेरठ में शंखनाद करेंगे PM मोदी, पश्चिम से चढ़ेगा सियासी पारा; मंच पर रहेंगे 'चौधरी *5* पंजाब की छह सीटों पर BJP ने उतारे प्रत्याशी, अमरिंदर की पत्नी और बेअंत सिंह के पोते पर लगाया दांव *6* 'उ...

काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल के दर्शन करने वालों को आज से एयरलाइंस की बड़ी सौगात

Image
  काशी विश्वनाथ और उज्जैन  महाकाल के दर्शन करने वालों को आज से एयरलाइंस की बड़ी सौगात निमाड़ प्रहरी- 9977766399 आज से इंदौर से बनारस की सीधी उड़ान शुरू वहीं बनारस से इंदौर पहुंचने में लगेंगे 2 घंटे इससे पहले 2 गुना किराए पर लगभग 6 से 7 घंटे लगते थे .. इंदौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा हुई आसान.. वाराणसी से रात 8:10 पर इंडिगो की फ्लाइट भरेगी  उड़ान रात 10:15 पर पहुंच जाएगी इंदौर लगभग 2 घंटे 10 मिनट का होगा सफर इंदौर से सुबह 8:25 पर बनारस के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट लगभग 2 घंटे 15 मिनट में 10:40 पर पहुंच जाएगी बनारस।

मध्य प्रदेश के छोटे से शहर में जन्में किशोर कुमार ने कड़ा संघर्ष करके बनाया था सिनेमा में अपना नाम और बड़ा कद....

Image
  मध्य प्रदेश के छोटे से शहर में जन्में किशोर कुमार ने कड़ा संघर्ष करके बनाया था सिनेमा में अपना नाम और बड़ा कद.... निमाड प्रहरी- 9977766399 किशोर कुमार का जन्म मध्य प्रदेश राज्य में स्थित खंडवा नामक शहर में हुआ था। उनका जन्म एक ठेठ बंगाली परिवार में हुआ था और वह अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनके दो बड़े भाई (अशोक कुमार और अनूप कुमार) और एक बहन (सती देवी) थीं। उनके पिता कुंजिलाल गांगुली पेशे से वकील थे और उनकी मां गौरी देवी एक संपन्न परिवार से थीं। जब उनके बड़े भाई अशोक कुमार अभिनेता बने, तब किशोर कुमार काफी छोटे थे। बाद में उनके दूसरे भाई ने भी अभिनेता बनने के लिए फिल्मों में कदम रखा। किशोर कुमार ने अपनी आवाज की ऐसी छठा बिखेरी कि सब उनके मुरीद हो गये। आज भी उनके गाये गीतों को लोग बड़े चाव से सुनते हैं। इसके अलावा वे अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाने जाते हैं उन्होंने अपने इस हुनर से 50-60 के दशक में दर्शकों को खूब हंसाया।  किशोर कुमार एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर, और सबसे बढ़कर एक कमाल की शख्सियत थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई सदाबहार क्लासिक ...

मानव सेवा संस्था द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Image
मानव सेवा संस्था द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ निमाड प्रहरी-9977766399  बुरहानुपर (निमाड प्रहरी-9977766399)  मानव सेवा संस्था द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने होली मिलन के साथ गीत गायन वी कराओके पर अधिकतर सदस्यों ने गाने गए यह कार्यक्रम साईनाथ गार्डन लालबाग रोड पर आयोजित हुआ कार्यक्रम पश्चात अध्यक्ष अरुण जी जोशी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें स भोज का भी आयोजन रखा गया था इस कार्यक्रम में संस्थापक उषा अग्रवाल अध्यक्ष अरुण जी जोशी सचिन कीर्ती मेहता कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी दिलीप भाई कुचे कर नंदकिशोर  वाणी किशोर साल्वे अत्ताउल्लाह खान असलम खान ओम प्रकाश गुप्ता देवचंद जी शर्मा पुनीत सांख्ले भगवान दास जी व्यास मनोज शंखपाल हेमंत ठाकुर चंदा जांगड़े प्रेमलता सकेल अंजू कटाक्वार आशा डोंगरे संगीता गुप्ता

1 अप्रैल को होगा भाजपा का होली मिलन व कार्यकर्ता महासम्मेलन, जुटेंगे कार्यकर्ता

Image
  1 अप्रैल को होगा भाजपा का होली मिलन व कार्यकर्ता महासम्मेलन, जुटेंगे कार्यकर्ता बुरहानपुर. शुक्रवार को महजनापेठ स्थित श्री गणेश स्कूल सभागार में बुरहानपुर विधानसभा के लोकमान्य तिलक मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 1 अप्रैल को विधानसभा का कार्यकर्ता महासम्मेलन व होली मिलन समारोह को लेकर विचार-विमर्श किया गया।  मंडलाध्यक्ष अक्षय मोरे ने सभी ज्यादा से ज्यादा से कार्यकर्ताओं को जुटाएं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. श्री मनोज माने जी, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी, विधायक माननीय अर्चना चिटनिस शामिल होंगे। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे जी, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पाटिल जी, श्रीमती उमा कपूर जी ,श्री विपुल कानूनगो जी, विधानसभा सह प्रभारी एवं जिला मंत्री श्री संभाजी सागरे जी, मंडल अध्यक्ष श्री अक्षय मोरे जी, पार्षद श्री भारत इंगले जी, श्री हेमंत महाजन जी, श्री अशोक महाजन जी, श्री नितेश दलाल जी, श्री महेंद्र इंगले जी, श्री सुमित वारुडे जी, वरिष्ठ नेता श्री हीरालाल बडगूजर जी, श्री किशोर राठौड़ जी, श्री अशोक कुरील जी, श्री शिवकुमार पासी जी, श्री राम गुरुजी, श्री...

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अब तक दो शादियाँ की हैं।

Image
  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अब तक दो शादियाँ की हैं।  निमाड़ प्रहरी 9977766399 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अब तक दो शादियाँ की हैं। किरण खेर उनकी दूसरी पत्नी हैं, न कि पहली। उनकी पहली शादी मधुमालती कपूर नामक अभिनेत्री से हुई थी। हालाँकि, कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया। मधुमालती कपूर ने भी कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'गदर: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्में शामिल हैं। अनुपम खेर से तलाक के बाद, उन्होंने फिल्म निर्देशक और लेखक रंजीत कपूर से दूसरी शादी की। 1985 में, अनुपम खेर ने अभिनेत्री किरण खेर से शादी की।

खंडवा।भगवान श्री झूलेलाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पदम नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे।

Image
  खंडवा।भगवान श्री झूलेलाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पदम नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में भी विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। निमाड़ प्रहरी 9977766399 श्री झूलेलाल मंदिर समिति पदम नगर खंडवा के अध्यक्ष श्री भीमनदास जीवनानी और सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अप्रैल 2024 बुधवार सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल लाल साईं का जन्मदिन चेत्रीचंद्र बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से देश-विदेश में मनाया जाएगा।इसी कड़ी में पदम नगर में भी समाजजन द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे।बुधवार सुबह 8:00 बजे श्री झूलेलाल भगवान की महाआरती और भजन कीर्तन श्री झूलेलाल मंदिर पदम नगर में होंगे, वहीं सुबह 9:00 बजे वाहन रैली आयोजित की जाएगी जो शहर भर में घूम कर वापस श्री झूलेलाल मंदिर पदम नगर आएगी।इसी दिन शाम को 4:00 बजे बहराणा साहब की पूजा की जाएगी।लाल साईं का बहराणा साहब (जुलूस) श्री शिव मंदिर पदम नगर से शाम को 6:00 बजे प्रारंभ होकर पूरे पदम नगर कॉलोनी घूम कर वापस पदम नगर स्थित पदम नगर के कुएं पर समापन होगा।रात को 9:00 बजे से श्री लाल साईं का अटूट भंडारा प्रारंभ होगा।...

अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर लिया मतदान का संकल्प

Image
  खंडवा जिला निर्वाचन के शुभंकर को कलेक्टर श्री सिंह ने किया जारी ------------ - निमाड प्रहरी- 9977766399 अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर लिया मतदान का संकल्प -------------- #लोकसभा_निर्वाचन_2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है। एक जिला एक उत्पाद के तहत प्याज को खण्डवा जिला निर्वाचन के शुभंकर के रूप में शामिल किया है। प्याज की तस्वीर के साथ मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु स्लोगन लिखे गए है। प्याज की तस्वीर का शुभंकर आकर्षण का केंद्र रहा। शुभंकर में स्लोगन लिखा है कि ‘‘छोड़ के अपने सारे काम आओ चलो करें मतदान‘‘। इस शुभंकर को गुरूवार को कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में जारी किया।  कलेक्टर कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने संबंधी संकल्प पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन में मतदान करन...

नवचंडी मेले में हुआ कराओके नाइट "रंग गीत संगीत के" का हुआ आयोजन। सुरीले गीतों से गायकों ने समा बांधा

  नवचंडी मेले में हुआ कराओके नाइट "रंग गीत संगीत के" का हुआ आयोजन। सुरीले गीतों से गायकों ने समा बांधा ------------- निमाड प्रहरी- 9977766399 खंडवा के नवचंडी देवीधाम में चल रहे मेले के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक,धार्मिक आयोजन भी लगातार हो रहे हैं। इसी कड़ी में रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर नवचंडी मंच पर सुरीले गीतों की महफिल सजी 'रंग गीत संगीत के।  कार्यक्रम में खंडवा के कराओके क्लब से जुड़े प्रतिभाशाली गायको ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत सत्येंद्र सोहनी ने मां नवचंडी की स्तुति से की। इसके बाद प्रहलाद राजानी ने सजन रे झूठ मत बोलो, आलोक खेड़ेकर ने ओ मेरी महबूबा, इमरान शेख ने फिल्म तेरे नाम का जोगिया लगन लगी, ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने पूछे जो कोई मुझे बहार कैसी होती है प्रस्तुत किए। गोपाल भारद्वाज और विजय द्विवेदी ने युगल गीत गाया प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है। सत्येंद्र सोहनी ने रुक जाना ओ जाना हमसे दो बातें करके चली जाना पेश किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रफुल्ल मंडलोई सभी गीतों की पृष्ठभूमि और उनसे जुड़ी रोचक घटनाएं भी बता रहे थे जि...

स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म देखे और दिखाए-अर्चना चिटनिस

Image
  स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म देखे और दिखाए-अर्चना चिटनीस निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। 22 मार्च 2024 को रिलीज हुई स्वातंत्र्य वीर सावरकर फिल्म देश भर में खूब लोकप्रियता हासिल कर रही है। फिल्म देखने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि क्रांतिकारी वीर सावरकर उनके जीवन के रोल मॉडल रहे हैं। जब देश में जातिवाद का जहर घोला जा रहा था। उस समय वीर सावरकर ने गांधीजी के समक्ष अखण्ड भारत की पैरवी की थी। सावरकरजी ने ही जाति के नाम पर देश के विभाजन को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म के जरिए नई पीढ़ी को यह जानने को मिलेगा कि वीर सावरकर जैसे महान क्रांतिकारी सदियों में भी पैदा होते हैं। इस प्रकार की फिल्में बनाना देश सेवा है और देखना राष्ट्रीय कर्तव्य। यह फिल्म न केवल हमें हमारे रोम-रोम को देशभक्ति से झंकृत करती बल्कि आजादी के अमृतकाल में हमें अपनी बेहतर भूमिका निभाने की प्रेरणा भी देती है। श्रीमती चिटनिस ने सभी से करबद्ध आग्रह है किया कि ‘‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर‘‘ देखे, अपने इष्ट मित्रों को दिखाए, परिवार के साथ देखे। ऐसी फिल्में हमें इतिहास की उन प...

इंडिगो फ्लाइट की यहां पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई

Image
इंडिगो फ्लाइट की यहां पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई  निमाड़ प्रहरी   इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर गुरुवार को अचानक हड़कंप मच गया। मेडिकल एमरजेंसी के चलते पटना से अहमदाबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट की यहां पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में सवार एक यात्री की तबियत खराब हो गई थी। एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार निजी एयरलाइंस इंडिगो की उड़ान पटना से अहमदाबाद के लिए थी। यात्री अभिषेक नाथ माथुर (29) ने केबिन क्रू को घबराहट और सीने में दर्द होने की जानकारी दी। इसके बाद पायलट को सूचना को दी गई। प्राथमिक उपचार से लाभ नहीं होने पर पायलट इंदौर एटीसी से संपर्क किया। विमान को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लिया गया। एयरपोर्ट पर संपर्क करके इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई और रात 9 बजे लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि लैंडिंग होते ही यात्री को बाहर लाया गया। उसकी जांच के बाद नजदीक के बांठिया अस्पताल भेजा गया। रात 9.30 बजे विमान को इंदौर से अहमदाबाद के लिए भी रवाना कर दिया गया था। बांठिया अस्पताल के संचालक अंशुल बांठिया ने बताया कि यात्री को घबर...

गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है

Image
गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है   निमाड प्रहरी-9977766399   - खंडवा ( निमाड प्रहरी)    गुड फ्राइडे दुनिया भर के ईसाइयों द्वारा यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ने और कैल्वरी में उनकी मृत्यु की याद में मनाया जाता है, ऐसा माना जाता है कि यह शुक्रवार को हुआ था, जैसा कि बाइबिल के नए नियम में वर्णित है।   गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है इसके कुछ प्रमुख कारण यहां दिए गए हैं:   ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया जाना: गुड फ्राइडे उस दिन को चिह्नित करता है जब ईसा मसीह को, ईसाई मान्यता के अनुसार, पहली शताब्दी ईस्वी के आसपास यहूदिया के रोमन गवर्नर पोंटियस पिलाट के आदेश के तहत गिरफ्तार किया गया था, मुकदमा चलाया गया था और सूली पर चढ़ाया गया था।   मुक्ति और प्रायश्चित: ईसाइयों का मानना है कि यीशु का क्रूस पर चढ़ना मानवता के पापों की मुक्ति और प्रायश्चित के लिए भगवान की योजना का हिस्सा था।   इसे प्रेम के एक बलिदानी कृत्य के रूप में देखा जाता है, जिसमें यीशु ने स्वेच्छा से मानवता के पापों के लिए फिरौती के रूप में खुद को पेश किया, इस प्रकार लोगों को ईश्वर के साथ मेल-मिलाप क...

चुकंदर का हलवा.... काफी स्‍वादिष्‍ट लगता है।

Image
  चुकंदर का हलवा.... काफी स्‍वादिष्‍ट लगता है।  निमाड़ प्रहरी 9977766399 सर्दियों में गाजर का हलवा खूब खाया और पसंद किया जाता है। गाजर के हलवे की तरह आप चुकंदर का हलवा भी बना सकती हैं, जो टेस्‍ट में काफी स्‍वादिष्‍ट लगता है। चुकंदर एक हेल्‍दी सब्‍जी है जिसका हलवा भी काफी हेल्‍दी होता है।  वे बच्चे जिन्‍हें आमतौर पर चुकंदर खाने का शौक नहीं होता है, उन्‍हें इसका हलवा बना कर जरूर खिलाएं। यह हलवा बनने के बाद काफी खूबसूरत दिखता है। आप चाहें तो इसे और ज्‍यादा हेल्‍दी बनाने के लिये इसमें ढेर सारे मेवे डाल सकती हैं। आइये जानते हैं बीटरूट यानि चुकंदर का हलवा बनाने की विधि-  चुकंदर का हलवा  सामग्री 500 ग्राम या लगभग 3 कप घिसा हुआ चुकंदर 3 कप फुल फैट दूध 6 चम्मच चीनी 3 चम्मच घी 5 से 6 हरी इलायची पिसी हुई  15 से 20 काजू 1 बड़ा चम्मच किशमिश - वैकल्पिक निर्देश चुकंदर को धो कर छील लें और घिस लें।  एक कड़ाही या गहरे मोटे तले वाले पैन में दूध और कसा हुआ चुकंदर मिलाएं। मध्यम आंच पर पूरे मिश्रण को एक उबाल आने तक पकाएं और फिर गैस धीमी कर दें।  घिसा हुआ चुकंदर दूध में...

भीषण गर्मी में खुलने जा रही स्कूले पालक महासंघ ने दिया ज्ञापन

Image
 ▪️ भीषण गर्मी में खुलने जा रही स्कूले पालक महासंघ ने दिया ज्ञापन ▪️ जिला शिक्षा अधिकारी को बताया गंभीर हो सकता है तेज गर्मी में बच्चों का स्कूल थाना निमाड प्रहरी-9977766399  बुरहानपुर (नि.प्र.) अचानक मौसम में तेजी से बदलाव आया है,और पारा बढ़ गया है, ग्यारह बजे के बाद ही सड़क पर निकलने से लोग बच रहे हैं। इसी के चलते विद्यार्थियों के हित में कार्य करने वाली समाज सेवी संस्था पालक महासंघ पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बुरहानपुर पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी को ज्ञापन दिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पालक महासंघ जिला अध्यक्ष राजेश भगत ने बताया 1 अप्रैल से जिले की बहुत सी स्कुले नवीन सत्र प्रारंभ करने जा रही और विद्यार्थियों का स्कूल जाना प्रारंभ होंगा। बहुत से पालक तेजी से बढ़ती हुई गर्मी को लेकर चिंतित हैं जिसको हमने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया। इस बारे में विशेष रूप से हमारा प्रयास रहा है  कि पिछले वर्षो मे भी देश के अनेक राज्यों में अप्रैल में स्कुले 8-15 दिन भी नहीं लग पाई और राज्य सरकारों द्वारा मामले कि गंभी...

सीलमपुरा नागरवाडी में रघुवंशी निवास पर होगा आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग 28मार्च को

Image
  सीलमपुरा नागरवाडी में रघुवंशी निवास पर होगा आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग 28मार्च  को    स्वर्गीय बाबूजी को जीवन दर्शन पर आधारित गीतों के माध्यम से देंगे श्रद्धांजलि...  निमाड़ प्रहरी 9977766399   बुरहानुपर (निमाड प्रहरी)  आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग 28मार्च 2024 गुरुवार रात्रि 9:00 बजे सीलमपुर में नागरवाडी के पास संस्था सदस्य अजय रघुवंशी के निवास स्थान पर होगा !!संस्था के केंद्र प्रमुख और वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष देवताले एवं राजेश काशीकर ने बताया कि आज के सत्संग में वरिष्ठ समाजसेवी और नगर में बाबूजी के नाम से पहचाने जाने वाले स्वर्गीय चंपालालजी रघुवंशी को ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति के भजनो के साथ-साथ जीवन दर्शन पर आधारित गीतों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे!!व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत श्रॉफ, भरत रावल, विजय दुम्बानी, दीपाली पंडित, राजेंद्र पवार, नंदनी पंडित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे! प्रशिक्षक रविंद्र पंडित द्वारा संस्था की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी और प्रशिक्षिका स्नेहा मुंगी द्वारा सभी को गुरु वाणी में...

यह शेर डॉ शशांक लोवंशी को नजर करना चाहूंगा जिसने यह बताया की

Image
  जिस दिन से चला हूं मंजिल पर नजर है  ।  कभी आंखो ने मील का पत्थर नहीं देखा ।  यह शेर डॉ शशांक लोवंशी को नजर करना चाहूंगा  जिसने यह बताया की  कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं होता ।  एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो । निमाड़ प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड प्रहरी)  एक एक्सीडेंट  में शशांक का निचला हिस्सा पूरी तरह पैरालिसिस हो चुका उसके बाद हिम्मत और मेहनत से शशांक ने ना सिर्फ अपना एमबीबीएस कंप्लीट किया साथ ही पीजी की कठिन परीक्षा पास करके मध्य प्रदेश के नंबर वन महात्मा गांधी  मेडिकल कॉलेज में एमडी (पैथोलॉजी ) की सीट अर्जित की शशांक ने उन सब लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया जो मुकद्दर को ज्यादा तरजीह देते हैं  उन सबके लिए शशांक ने बताया कि मेहनत और हिम्मत से कोई चीज मुश्किल नहीं में  शशांक की मेहनत में उसके माता-पिता का कठिन परिश्रम और उनका मोटिवेशन जो शशांक के मुश्किल दिनों में हर पल उसके साथ रहा और दोनों माता , पिता शशांक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और उसको इस बात का यकीन दिलाते रहे कि यह जो परेशानी है इसको तुम अपनी म...

ऑल इण्डिया मिडिया एसोसियन (aima) के मोहन सिंह रघुवंशी वेस्ट निमाड़ जिले से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए

Image
  ऑल इण्डिया मिडिया एसोसियन (aima) के  मोहन सिंह रघुवंशी वेस्ट निमाड़ जिले से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए  निमाड प्रहरी-9977766399  बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  ऑल इण्डिया मिडिया एसोसियन (aima) के ऑनलाइन चुनाव में मोहन सिंह रघुवंशी वेस्ट निमाड़ जिले से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए है चुनाव 16/3/24को ऑनलाइन हुए थे। श्री रघुवंशी ने सभी सदस्यों का स्नेह प्राप्त करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन।

Image
  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन। निमाड प्रहरी-9977766399   खंडवा (निमाड प्रहरी) पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में सभी शैक्षणिक एवं अशेक्षणिक स्टाफ के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी स्टाफ ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देकर सामाजिक एवं सांस्कृतिक सौहार्द को बढ़ाया व रंगोत्सव को बहुत धूम धाम से मनाया कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रश्मि दीक्षित रही। स्टाफ  के लिए कुर्सी दौड़ व एक मिनिट गेम रखा गया जिसमें सभी ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। खेल का आयोजन श्रीमती मोहिनी सोनी एवं कु. प्रियांशी जायसवाल द्वारा किया गया। कॉलेज प्रबंधक श्री सतीश पटेल, प्राचार्या डॉ. रीता सरमंडल एवं संस्था सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता द्वारा सभी स्टाफ को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

होली का त्यौहार बालाजी ग्रुप द्वारा एक नए पर्यावरण संदेश के साथ मनाया गया।

Image
  होली पर बालाजी धाम में उड़े प्राकृतिक रंग ढोल की थाप पर नाचते हुए प्राकृतिक रंगों से होली मनाने पहुंचे मंत्री डॉ कुंवर शाह जी होली का त्यौहार बालाजी ग्रुप द्वारा एक नए पर्यावरण संदेश के साथ मनाया गया। इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम कॉलोनी में पूर्णतः प्राकृतिक रंगों के साथ होली का त्यौहार मनाया गया। निमाड प्रहरी 9977766399 बालाजी ग्रुप के संस्थापक और पर्यावरण प्रेमी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि शहर वासियों को एक नया पर्यावरण संदेश देने के लिए बालाजी ग्रुप द्वारा पूर्णतः प्राकृतिक होली मनाई गई। होली का त्यौहार बालाजी ग्रुप द्वारा एक नए पर्यावरण संदेश के साथ मनाया गया। जहां पर नीम, चुकुंदर, हल्दी, भस्म, कुमकुम, मुल्तानी मिट्टी, पीली मिट्टी, दीमक की मिट्टी, टेसू के फूल, अष्टगंध, पलाश, संतरे के पाउडर इत्यादि के द्वारा बने रंगो के द्वारा होली खेली गई। कार्यक्रम में डीजे के साथ ही निमाड़ी आदिवासी तरीके से ढोल की थाप पर बजे गानों पर सभी ने थिरक कर खूब आनंद लिया। बालाजी ग्रुप और स्वास्थ्य संपदा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मनी यह होली अपने आप में एक नया आयाम थी। कार्यक्रम में पधार...

बाबासाहेब अंबेडकर जी के निर्माण कार्य में विलंब के चलते भीम आर्मी पहुंची नगर निगम

Image
  बाबासाहेब अंबेडकर जी के निर्माण कार्य में विलंब के चलते भीम आर्मी पहुंची नगर निगम निमाड प्रहरी 9977766399 लालबाग सागर टावर स्थित डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार द्वारा कार्य को  विलंब किया जा रहा है इस संबंध में  भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी, व जिला अध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार जी अपनी पूरी टीम के साथ नगर निगम कमिश्नर महोदय से मुलाकात करने पहुंचे. सबको गुलाब का फूल देकर निवेदन किया गया, कि जब टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वर्कआउट  आदेश जारी होने के बाद भी  कार्यों में विलंब लगना यह सोची समझी साजिश लग रही है.या डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा निर्माण कार्य से किसी को आपत्ति है तो वह एक बार लिखित अपनी शिकायत दिखाएं अन्यथा पर्दे के आड़ में रहकर हरकत करने वालों को छोडा नहीं जाएगा. कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करें आखरी निवेदन करता हूं.    कमिश्नर महोदयजी ने इंजीनियर के माध्यम से ठेकेदार से बात की गई और उन्हें शीघ्र अति शीघ्र कार्यों को गति देने के लिए कहां गया. कार्य व वर्कआउट आदेश आचार संहिता के पू...

हैहय कल्चुरी कलाल समाज के वटवृक्ष है--आंनद प्रकाश चौकसे

Image
  हैहय कल्चुरी कलाल समाज के वटवृक्ष है--आंनद प्रकाश चौक से निमाड़ प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर :- बुरहानपुर संत महात्माओं पीर पैगम्बर के साथ गंगा जमुनी तहजीब की नगरी रहा है। सूर्य पुत्री मां ताप्ती के सुरम्य तट पर बसे बुरहानपुर का इतिहास प्राचीन है। अनेक समाज सेवियों ने दान पुण्य कर अपने अलावा शहर के गरीबों के जीवन को सार्थक किया है। महापुरुषों की इस नगरी मे ऐसे पुरुषो ने जन्म लिया है जिन्होने अपनी जीवन शैली और समाज कल्याण की सोच को सामने रख मिले मानव जीवन के गौरव मे गुणात्मक वृद्धि कर गौरवगाण की यश गाथा की आभा चहुं और फैलाई है। इन्होने   साधारण मानव जीवन मे जन्म लेकर महान पुरुष होने का गौरव हासिल कर राष्ट्र निर्माण , नव भारत के निर्माण मे नई पौध तैयार करने का बीड़ा न्यू विजन एमपी बोर्ड, मैक्रोविजन (सीबीएसई पाठ्यक्रम) के बूते उठाया है। इन दो माध्यम इन दो स्कूलों के बल पर भारतीय शिक्षा को देश के अनेक कौने मे पहुंचाकर विदेशी छात्र -छात्राओं का भविष्य बुरहानपुर मे संवारने का गौरव हासिल कर रहे आंनद चौकसे की वैज्ञानिक - विकसित चरित्र निर्माण की क्रांति कारी सोच के बूते ही संभव ...

मृतक भोज का बहिस्कार करे ।

Image
  यह कैसा मृत्युभोज है ??? इस बात पर आप विचार जरूर करिए जिस भोजन को रोते हुए बनाया जाता है, Nimadprahari2012@gmail.com जिस भोजन को खाने के लिए रोते हुए   बुलाया जाता हैं, जिस भोजन को आँसू बहाते हुए   खाया जाता हैं,                  उस भोजन को       मृत्युभोज कहा जाता है,        जिस परिवार मे विपदा आई हो उसके साथ इस संकट की घड़ी मे जरूर खडे़ हो और तन,मन,और धन से सहयोग करे और मृतक भोज का बहिस्कार करे । भोजन तभी करना चाहिए जब खिलाने वाले का मन प्रसन्न हो, खाने वाले का मन प्रसन्न हो, लेकिन जब खिलाने वाले एवं खाने वालों दोनो के दिल में दर्द हो, वेदना हो l तो ऐसी स्थिति में कदापि भोजन नहीं करना चाहिए।  मृत्यु भोज हमारे ऊपर एक कलंक है इसे हम सबको मिलकर खत्म कर देना चाहिये  ।।।