Posts

Showing posts from July, 2022

२९ जुलाई विश्व बाघ दिवस---

Image
  २९ जुलाई  विश्व बाघ दिवस ---- विद्यावाचस्पति डॉक्ट र अरविन्द प्रेमचंद जैन भोपाल           हर साल २९  जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है. इसका एकमात्र लक्ष्य बाघों के प्राकृतिक आवासों की रक्षा के लिए एक वैश्विक प्रणाली को बढ़ावा देना है और बाघ संरक्षण के मुद्दों के लिए जन जागरूकता और समर्थन बढ़ाना       विश्व में बाघों की संख्या लगातार घटती जा रही है. जिसे लेकर पर्यावरण के जानकार और वन्य प्रेमियों ने चिंता जाहिर की है. विश्व में तस्कर और शिकारी बाघों का शिकार कर रहे हैं. जिस पर भी वन्यप्रेमियों ने चिंता जाहिर की  है. विश्व स्तर पर बाघों की घटती आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बाघों के प्राकृतिक आवास के संरक्षण के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस मनाया जाता है. अंतरराष्‍ट्रीय बाघ दिवस को लेकर पूरी दुनिया में कार्यक्रम चलाए जाते हैं.       बाघ के बिना जंगल की कल्पना नहीं की जा सकती है. बाघ एक ऐसा जानवर है जिससे वन एवं पर्यावरण का पारिस्थितिकी तंत्र सुचारु रूप से चलता है. जंगल के पार...

मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह अगस्त माह में होगा आयोजित।

Image
  सुभद्रा कुमारी चौहान अस्मिता 2022 अवार्ड से सम्मानित होगी महिलाएं।   मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह अगस्त माह में होगा आयोजित। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खंडवा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह अगस्त माह में आयोजित होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही महिलाओं को सुभद्रा कुमारी चौहान अस्मिता 2022 अवार्ड से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भैटकर सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मीडिया संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे एवं अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में इस सम्मान समारोह में उन महिलाओं का सम्मान करने जा रहे हैं ​जिन्होंने शिक्षा, समाजसेवा, राजनीति, स्वास्थ्य, पुलिस, संगीत, धार्मिक, सांस्कृतिक, खेल, पुलिस, प्रशासन, कृषि, ग्रामीण क्षेत्रों के साथ सोशल मीडिया पर उल्लेखनीय कार्य कर ​मिसाल कायम की है। हमारे विद्वान निर्णायकों ने ऐसी महिलाओं का नाम प्रदेश स्तरीय सम्मान के ल...

सिंधी कॉलोनी में हुआ वृहद पौधारोपण जिला विधिक, सिंधी सोशल ग्रुप ,ला

Image
  सिंधी कॉलोनी में हुआ वृहद पौधारोपण जिला विधिक, सिंधी सोशल ग्रुप ,लायन्स क्लब खण्डवा व सायकल ग्रुप ने किया पौधारोपण निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खण्डवा।म प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा सिंधी सोशल ग्रुप ,लायंस क्लब खंडवा व साइकिल ग्रुप खंडवा के सहयोग से वृहद पौधारोपण किया गया। जानकारी देते हुए नारायण बाहेती व कमल नागपाल ने बताया कि गुरुवार सुबह सिंधी कॉलोनी स्थित बगीचे एवं रोड़ के दोनों साइड पर 100 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सूरज सिंह राठौर ,विशेष अतिथि मनोज कुलकर्णी  व जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपमा मुजाल्दे उपस्थित हुए। स्वागत उद्बोधन सिंधी समाज के अध्यक्ष गेहिराम सीतलानी ने दिया। लायंस के पूर्व अध्यक्ष व साइकिल ग्रुप के संयोजक डॉ दिलीप हिंदुजा ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी व अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि के रूप में सूरजसिंह राठौर ने कहा कि जिला विधिक सेवा...

देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं।

Image
देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क-99777-66399   देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं। इनमें 21 दिनों का आइसोलेशन, घावों को ढककर रखना और ट्रिपल लेयर का मास्क पहनना शामिल है। इसके अलावा सरकार ने मंकीपॉक्स की जांच के लिए टेस्टिंग किट और वैक्सीन बनाने के लिए टेंडर निकाला है। देश में अब तक मंकीपॉक्स के 4 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 मरीज केरल में और 1 दिल्ली में मिला है। अब तक 4 संदिग्ध केस भी सामने आ चुके हैं। सभी के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेज दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन:-मंकीपॉक्स संक्रमित रोगी को 21 दिन तक क्वारैंटाइन रहना होगा। चेहरे पर मास्क पहनने के साथ-साथ हाथों को धोते रहें। मास्क तीन लेयर वाला पहनना चाहिए। घावों को पूरी तरह से ढककर रखें। पूरी तरह से ठीक होने तक अस्पताल में रहना होगा। अस्पताल के वार्ड में भर्ती संक्रमित रोगी या फिर संदिग...

क्या भारत में संभव हैं ?---

Image
  क्या भारत में संभव हैं ? - -- --विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन    निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क  खबरों विज्ञापन संपर्क करें 9977766399        मिस्त्र  की एक अदालत ने सरकार को एक महिला के कातिल /दोषी को  टी वी में सीधा प्रसारण के साथ फांसी की सजा दी जाय .यह कितना निर्मम कानून कह सकते हैं पर इस तरह की प्रक्रिया से अपराधियों के हौसले अपराध करने को  रोकने कारगर हो सकते हैं .ऐसे कानून तानाशाह और कम्युनिस्ट देशों में लागु हो सकते हैं .        भारत एक लोकतान्त्रिक देश हैं ,यहाँ दया  अहिंसा कूट कूट कर भरी हैं ,प्रजातंत्र में आजकल स्कूल के शिक्षक अपने छात्र को डांट  नहीं सकते ,मारना तो बहुत बड़ी बात हो गयी .अभी बंगाल में  शिक्षिका को निर्वस्त्र कर दिया गया था .हमारे देश में प्राकृतिक न्याय के लिए मामला वर्षों चलते हैं .यदि निचली अदालत ने दण्डित किया तो उससे ऊपर की अदालत ,उसके बाद हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से मर्सी अपील .इस प्रक्रिया में दशकों लगने के बाद अपराधी बेदाग़ छूट जाते हैं . ...

कलेक्टर सर का गोकुल चंद्रमा मंदिर मे हुआ स्वागत

Image
  भारत वर्ष मे बुरहानपुर का नाम आलौकित करने वाले जिला कलेक्टर सर का गोकुल चंद्रमा मंदिर मे हुआ स्वागत निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क. खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399 . बुरहानपुर कोरोनावायरस काल के बेकाबू होने के उपरांत चार चार राज्यों की सीमा से लगे बुरहानपुर जिले की कमान शासन ने जब कलेक्टर श्री.प्रवीण सिंह के मजबूत हाथों मे सौपी तो अपने नाम के अनुरूप प्रवीणता बताते हुए कोरोना को काबू मे करते हुए जिले का नाम पूरे देश मे रोल माडल के रूप मे स्थापित किया,उपरोक्त उदगार इतवारा स्थित श्री.गोकुल चंद्रमा मंदिर के संचालक एवम् भगवताचार्य परम पूज्य पंडित श्री.हरिकृष्ण  जी मुखिया ने मंदिर पधारने पर जिले के कलेक्टर श्री.प्रवीन जी का स्वागत करते हुए सभी उपस्थित वैष्णव भक्तों के मध्य व्यक्त किए। श्री.मुखिया जी ने आगे कहा कि , शासन की हर योजना को पूरा करने मे जो टारगेट मिलता है। उसे बड़ी शिद्दत के साथ पूरा  कर प्रदेश मे कई मर्तबा बुरहानपुर जिले को सिरमौर बनाए रखा,हाल ही मे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री.नरेंद्र जी मोदी एवम् केंद्रीय मंत्री ...ने भी जिला कलेक्टर को भी बधाई दी...

गंभीर बीमारी अवस्कुलर नेक्रोसिस ----, खून की कमी से मरने लगती है हड्डियां

Image
गंभीर बीमारी  अवस्कुलर  नेक्रोसिस ----, खून की कमी से मरने लगती है हड्डियां  ----- -    विद्यावाचस्पति डॉक्टर अरविन्द प्रेमचंद जैन भोपाल  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क.       एवैस्कुलर नेक्रोसिस में पर्याप्त मात्रा में खून न मिलने पर हड्डी कुछ समय के बाद सड़ने लग जाती है। इस बीमारी में एवैस्कुलर नेक्रोसिस  हड्डियों में होने वाली एक ऐसी बीमारी होती है जिसमें खून की कमी से बोन टिशू मरने लगते हैं। आसान भाषा में इस स्थिति को हड्डी की मौत या हड्डियों का गलना भी कहते हैं। इसके अलावा आयुर्वेद में इसे 'अस्थि क्षय' या 'अस्थि मज्जा क्षय' भी कहते हैं। एवैस्कुलर नेक्रोसिस या ओस्टियो नेक्रोसिस की प्रक्रिया में आमतौर पर महीनों से लेकर सालों तक का समय लगता है।   आयुर्वेद में इसे पित्त द्रव (कड़वे जड़ी-बूटी) की मदद से ठीक किया जाता है।          हर साल भारत में एवस्कुलर नेक्रोसिस के लगभग 16,000 नए मामले मिलते हैं। हालांकि इस बीमारी के प्रसार को लेकर अभी और सर्वे की आवश्यकता है। इस बीमारी में जल्द या बाद में कुल हिप रिप्ल...

लायन्स क्लब ऑफ खण्डवा ग्रेटर एवं (धा)माहेश्वरी समाज खण्डवा के संयुक्त तत्वावधान मेबूस्टर डोज माहेश्वरी धर्मशाला में

Image
  बूस्टर डोज माहेश्वरी धर्मशाला में लायन्स क्लब ऑफ खण्डवा ग्रेटर एवं (धा)माहेश्वरी समाज  खण्डवा के संयुक्त तत्वावधान मे  बूस्टर डोज माहेश्वरी धर्मशाला में . निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क.  खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क -9977766399 लायन्स क्लब ऑफ खण्डवा ग्रेटर एवं (धा)माहेश्वरी समाज   खण्डवा के संयुक्त तत्वावधान मे दिनाँक 27जुलाई 2022 दिन बुधवार को प्रातः 10बजे से शाम 5 बजे तक कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड  का बूस्टर डोज निःशुल्क  लगाया जा रहा है ये जिला चिकित्सालय खण्डवा के विशेष सहयोग से डॉक्टरों एवं नर्सों द्वारा  सम्पन्न होगी   समस्त  महिलाएं एवम पुरूष जिन्है प्रथम डोज एवं द्वित्तीय डोज लग चुका है उन्हें बूस्टर डोज लगाया जाएगा। ये बूस्टर डोज श्री माहेश्वरी धर्मशाला शीतला माता गली खण्डवा में लगाया जाएगा लायन्स ग्रेटर की अध्यक्ष चारु लता मंगल यादव,सचिव अनिता पिल्लई स्थानीय समित्ति के अध्यक्ष योगेंद्र चांडक,महिला मंडल अध्यक्ष योगिता माहेश्वरी,युवा सन्गठन अध्यक्ष सारांश दाढ़ आदि ने बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक ...

बुरहानपुर प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन

Image
  बुरहानपुर प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन - दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष व सचिव निलेश जूनागढ़े मनोनीत - पूर्व अध्यक्ष अजय उदासीन के पार्षद निर्वाचित होने पर संस्था सदस्यों ने स्वागत सम्मान किया गया -- अश्विनी गुप्ता नयन द्वारा लिखित किताब मेरी रोटी बाल  काव्य संकलन अपने आप को जानो कविता बुक एवं लघु कथा ख्याली पुलाव 3 बुक प्रकाशन  अश्विनी गुप्ता नयन साहित्यकार का स्वागत किया गया निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क बुरहानपुर। रविवार को बुरहानपुर प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। क्लब की साधारण सभा स्थानीय निजी होटल में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुरेन्द्रकुमार जैन ने की। साधारण सभा में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब अध्यक्ष पद हेतु दुर्गेश शर्मा को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष लियाकत खान ,  सचिव निलेश जूनागढे ,  संयुक्त सचिव संतोष पाटिल ,  कोषाध्यक्ष दिनेश जूनागड़े ,  कार्यकारिणी सदस्य आशीष शर्मा एवं विकास ठाकुर को बनाया गया। साधारण सभा की बैठक में प्रेस क्लब के संविधान अनुसार साधारण सभ...

चाइल्ड लाइन ने दिया गुमशुदा बालक को बालगृह मे प्रवेश

Image
  चाइल्ड लाइन ने दिया गुमशुदा बालक को बालगृह मे प्रवेश रविवार को चाइल्ड लाइन मे एक मिसिंग का प्रकरण दर्ज हुआ है। केंद्र समन्वयक पवन पाटील द्वारा बताया गया की   बाल कल्याण समिति अध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई की एक 14 वर्षीय बालक जो की गुमशुदा अवस्था मे आर पी एफ को प्राप्त हुआ है अध्यक्ष द्वारा बालक को संरक्षण में लेने हेतु टीम को निर्देश दिए। सूचना मिलने के पश्चात चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित आर पी एफ कार्यालय पहुची  जहा पर उपस्थित एसआई  रोहित कुमार एवं मुख्य टिकिट निरीक्षक भुसावल मंडल  विनय कुमार ओझा से केस के संबंध मे चर्चा की गई। जिसमे उनके द्वारा बताया गया की बालक गाड़ी क्रमांक 22538, कुशीनगर एक्सप्रेस से डाउन बिहार की ओर जा रहा था जो की गाड़ी मे असहाय स्थिति मे पाया गया है, ओर बालक की सुरक्षा को देखते हुए  मुख्य टिकिट निरीक्षक  विनय कुमार ओझा द्वारा आर.पी.एफ बुरहानपुर को सोपा गया है। इसके पश्चात केंद्र समन्वयक पवन पाटील द्वारा बालक से चर्चा की गई जिस पर बालक द्वारा भी यह बात कही की वह महाराष्ट्र के पुणे शहर मे काम करने हेतु गया थ...

नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे ने पौधा रोपण किया।

Image
  नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे ने पौधा रोपण किया। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क बुरहानपुर पौधा लगाओ-धरती बचाओ अभियान के तहत आज रविवार को जिला चिकित्सालय में पौधा रोपण किया गया। पौधा रोपण कार्यक्रम मे शहर की प्रथम नागरिक, नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती माधुरी पटेल एवं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे ने पौधा रोपण किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती पटेल ने कहा कि शहर विकास के साथ-साथ बुरहानपुर शहर मे जगह जगह पौधा रोपण कर हरा-भरा बनाना जरूरी है। पौधा रोपण से पर्यावरण संरक्षित तो होगा ही साथ ही हरियाली होने से शहर के लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पेड़ मिट्टी के कटाव और बहाव रोकते हैं। इसलिए धरती बचाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है। साथ ही पौधा रोपण से ही बढते तापमान को रोका जा सकता है। इस अवसर पर श्री राजेश जी शिवहरे, लघुउद्योग भारती के पदाधिकारी श्री प्रदीप तोदी, आर.पी. श्रीवास्तव, जिला चिकित्सालय आर.एम.ओ. डॉ.मुमताज अंसारी, सुरेश सनखेरे, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी अनिल वानखेड़े,भाजपा कार्यकर्ता देवराम मह...

अर्वाचीन INDIA की छात्रा इकरा मेमन 97.2% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में रहीं जिले में अव्वल

Image
  अर्वाचीन INDIA की छात्रा इकरा मेमन 97.2% अंकों के साथ 12वीं कक्षा में रहीं जिले में अव्वल 10वीं कक्षा का लगातर तीसरे वर्ष भी शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर बनाया कीर्तिमान बुरहानपुर।  शहर के प्रतिष्ठित स्कूल अर्वाचीन INDIA की छात्रा इकरा मेमन ने कक्षा 12वीं ह्यूमेनिटि्स संकाय में 97.2% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धी पर संस्था संचालक राखी मिश्रा एवं  अमित मिश्रा द्वारा छात्रा इकरा मेमन का सहपरिवार  पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही  अर्वाचीन परिवार ने भी उन्हें लख लख बधाई प्रेषित की। विद्यालय प्रबंधन का यह मानना है कि 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों के समक्ष विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के अतिरिक्त कला के क्षेत्र में भी अपना करियर चुनने व संवारने का विकल्प होना चाहिए। जिसे दृष्टिगत रखते हुए अर्वाचीन INDIA स्कूल ने जिले में पहली बार ह्यूमेनिटि्स (आर्ट) संकाय का आरंभ कर बुरहानपुर जिले के विद्यार्थियों के लिए नए आयम स्थापित किया। शतप्रतिशत परिक्षा परिणामों की हेट्रिक गत वर्ष की भाती इस वर्ष भी कक...

वस्त्र विक्रेता संघ को पुनः सक्रिय बनाने पर सभी सदस्य सहमत

Image
  वस्त्र विक्रेता संघ को पुनः सक्रिय बनाने पर सभी सदस्य सहमत खण्डवा।हमारी संस्था सिरमौर व्यवसायिक संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सर्वाधिक सक्रिय संस्थाओं में से एक संस्था रही है।आइए हम सब मिलकर प्रयास करें कि हमारी संस्था एक बार फिर से अत्यंत सक्रिय रहते हुए व्यवसायिक हित में सतत कार्य करे। यह अपील वस्त्र विक्रेता संघ की कार्यकारिणी सभा में उपस्थित पदाधिकारियों से की गई।इस सभा की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष हरमिन्दर् सिंह छाबड़ा ने की। वस्त्र विक्रेता संघ के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत रात्रि बुधवारा बाज़ार में संपन्न हुई कार्यकारिणी सभा में कार्यकारिणी सदस्यों ने विचार रखे। एकमत से यह तय किया गया कि संस्था को पुनः सक्रिय कियजाए। बैठक में हरमिंदर सिंह छाबड़ा, मोहन दीवान,राजीव शाह,परमानंद जैन,मधुसुदन् जवेरी,रवि शाह,इरशाद अली,राजीव बाहेती,बशीर मलिक,गणेश गुरबानी,भागचंद जैन,नरेन्द्र शाह,कमल नागपाल,एम यूनुस,संजय चंचलानी,मुदित जेतली,पराग् शाह्,संतोष मंगवानी आदि ने विचार मंथन में भाग लिया।संचालन राजीव शाह ने किया और आभार कमल नागपाल ने व्यक्त किया। अध्यक्ष,सचिव...

एक साल से पुराने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जिला अदालत (District Court) में बनेंगे

Image
  एक साल से पुराने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र (birth-death certificate) जिला अदालत (District Court) में बनेंगे । एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में नहीं बनेंगे। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क JABALPUR. एक साल से पुराने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र (birth-death certificate) जिला अदालत (District Court) में बनेंगे। एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में नहीं बनेंगे। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर खंडपीठ (Gwalior Bench) ने इस संबंध में एक फैसले दिया है। इसी के तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) जबलपुर आलोक प्रताप सिंह ने यह आदेश जारी किया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नई व्यवस्था इस प्रकार होगी इस आदेश के तहत सभी न्यायिक दंडाधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार की जिम्मेदारी सौंपी है। दो जेएमएफसी (न्यायिक दंडाधिकारी) को शहर के कुछ थाना क्षेत्रों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस व्यवस्था के पहले तक एक साल पुराने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एसडीएम कार्यालय में बनाए जाते थे।  एसडीएम के अधिकार खत्म इस आदेश के तहत जन्म-मृत्यु पंजीयन अधिनियम 1969 की धारा 13(3...

जल जीवन मिशन हर घर जल सर्टिफाईड‘‘ जिला प्रधानमंत्री श्री मोदी, केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत, मुख्यमंत्री श्री चौहान का कलेक्टर ने सह्दय से माना आभार

Image
  जल जीवन मिशन   बुरहानपुर बना देश का पहला ‘‘हर घर जल सर्टिफाईड‘‘ जिला प्रधानमंत्री श्री मोदी, केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत, मुख्यमंत्री श्री चौहान का कलेक्टर ने सह्दय से माना आभार  कलेक्टर ने प्रशासनिक टीम, जिलेवासियों, मीडिया को दी बधाई 646 किलोमीटर पाईप लाईन से 1 लाख से अधिक घरों तक पहुँचाया पानी   निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399 .न खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें नि बुरहानपुर/23 जुलाई, 2022/-भारत सरकार द्वारा बुरहानपुर जिले को देश का पहला ‘‘हर घर जल प्रमाणित‘‘ जिला घोषित किया गया है। ़ इस अभूतपूर्व एवं गौरवशाली उपलब्धि पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र ंिसंह शेखावत एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर के माध्यम से बुरहानपुर जिला प्रशासन तथा जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी।  जिले के नाम बड़ी उपलब्धि  पूरे देश में बुरहानपुर जिले ने एक रोल मॉडल के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जिला प्रशासन की संपूर्ण...

आकाशवाणी इन्दौर केंद्र बंद होगा बताया जा रहा है कि 1952से शुरू हुआ आकाशवाणी इंदौर

Image
  आकाशवाणी इन्दौर केंद्र बंद होगा बताया जा रहा है कि 1952से शुरू हुआ आकाशवाणी इंदौर  बंद किया जा रहा हे निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399 केंद्र पिछले कई वर्षों से लगातार घाटे में चल रहा था और यहां आमंत्रित किए जा रहे कलाकारों को पेमेंट भी लंबे समय से नहीं हो पा रहे थे यही वजह है कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है इसके बाद अब इंदौर का आकाशवाणी केंद्र सिर्फ रिले सेंटर के रूप में ही काम करेगा याने इस केंद्र में किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का निर्माण अब बंद हो जाएगा । आकाशवाणी इंदौर के माध्यम से हजारों कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई थी इंदौर से बनने वाले कार्यक्रमों ने विविध भारती पर भी खासी धूम मचाई ।

सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं स्थानीय अध्यक्ष योगेश चांडक

Image
सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं स्थानीय - अध्यक्ष  योगेन्द्र चांडक  . निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399 Yogendra Chandak Khandwa: जय महेश आज सीबीएसई बोर्ड की क्लास 10th और 12th के रिज़ल्ट आए। अपने समाज के कुछ बच्चों के रिजल्ट पता चले है।बहुत ही प्रसन्नता हुई कि बहुत मेहनत करके ये मुकाम हासिल किया है। सभी बच्चों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आगे भी इसी प्रकार उन्नति करो यही शुभकामना है । मेरी जानकारी में जो नाम आए है वो इस प्रकार हैं --  ये सभी छात्र/छात्राएं खंडवा शहर के हैं - -- क्लास 10th कु स्नेह  योगेश सोमानी  97 प्रतिशत , हिमांशी मनीषा दीप्तेश झवर 95 प्रतिशत ,   कु शताक्षी मीना संदीप झवर ने CBSE क्लास 10वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में 4था स्थान प्राप्त किया है। बिटिया ने परिवार के साथ समाज को भी गौरान्वित किया है।बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं आगे भी इसी प्रकार उन्नति करो यही शुभकामना है। कृष्णा रूपाली राजेश राठी 92 प्रतिशत , श्रेयांश दिव्या आशीष माहेश्वरी 91 प्रतिशत , आदि...

बरसात होने के कारण सांप बाहर आते हैं क्योंकि उनके बिल में पानी भर जाता है ।

Image
  बरसात होने के कारण सांप बाहर आते हैं क्योंकि उनके बिल में पानी भर जाता है । सांप डसने के बाद इलाज का रामबाण उपाय निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क आपको मालूम होगा की सांप डसने से उसके दो दांत का निशान दिखाई देते हैं।दो दांतों से वह विष मनुष्य के शरीर में यानि जहर छोड़ता है। वह विष रक्त के द्वारा हृदय तक जाता है। उसके बाद पूरे शरीर में पहुंचता है। सांप शरीर में कहीं भी डसने के बाद वह विष पहले हृदय तक जाता है  उसके बाद पूरे शरीर में फैलता है। यह विष पूरे शरीर में पहुंचने के लिए कम से कम तीन घंटे का समय लगता है। यानि कि जिस व्यक्ति को सर्प दंश हुआ है वह व्यक्ति तीन घंटे तक नहीं मरेगा।जब मस्तिष्क के साथ साथ पूरा शरीर में विष पहुंचेगा तभी वह व्यक्ति मरेगा। वह व्यक्ति को बचाने के लिए आपके पास तीन घंटे का समय है,इस तीन घंटे में आप बहुत कुछ कर सकते हो।यह बहुत अच्छा है। आप क्या कर सकते हैं,,,? एक दवाई आप अपने घर पर हमेशा रख सकते हैं यह औषधि होम्योपैथिक है तथा सस्ती है उसका नाम है  NAJA २०० यह दवाई है  किसी भी होम्योपैथिक दवाई की दुकान पर आसानी से मिल जाती है। इस दवाई से आप कम से...