Posts

Showing posts from November, 2022

गोपाल दरगड़ का दुःखद निधन हो गया था । उठावना दिनांक 01-12-2022 गुरुवार दोपहर 04.00 बजे राजस्थान भवन पर रखा गया है।

Image
  उठावना * गोपाल दरगड़ का दुःखद निधन हो गया था । उठावना  दिनांक 01-12-2022 गुरुवार दोपहर  04.00 बजे राजस्थान भवन पर रखा गया है।                            उठावना स्व. श्री रामस्वरूप जी  के पुत्र, श्री श्रीनिवास जी के भतीजे एवं मनोजकुमार, हरिप्रसाद के छोटे भाई  उठावना * स्व. श्री रामस्वरूप जी  के पुत्र, श्री श्रीनिवास जी के भतीजे एवं मनोजकुमार, हरिप्रसाद के छोटे भाई गोपाल दरगड़ का दुःखद निधन हो गया था । * उठावना  दिनांक 01-12-2022 गुरुवार दोपहर  04.00 बजे राजस्थान भवन * पर रखा गया है।                            ॐ शांति शांति शांति                      ॐ शांति शांति शांति

आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज

Image
  आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज बुरहानपुर। आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का प्रति गुरुवार होने वाला सत्संग आज रात्रि 9 बजे महाजनापेठ में शंकर टाकिज के पास संस्था सदस्य दीपक अदमने के दुकान परिसर मेंरखा गया है। केंद्र प्रमुख व प्रशिक्षक संतोष देवताले एवं राम अग्रवाल ने बताया कि सत्संग में व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत श्रॉफ, विजय मेहता, राजरानी मेहता, राजेंद्र पवार, मुकेश मगरे, दीपाली पंडित ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे। संसथा से जुडे चंपालाल धनगर ने बताया कि सत्संग में साधकों को गुरुवाणी में ध्यान क्रिया भी कराई जाएगी। आगामी माह में पहली बार आयोजित हो रहे दो दिवसीय शक्ति क्रिया शिविर की जानकारी भी साधकों को प्रदान की जाएगी। संस्था से जुड़े रविंद्र पंडित धर्मेंद्र जडिया, लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ ने समस्त संस्था सदस्यों और नगर वासियों से सत्संग में उपस्थिति का आग्रह किया है।

विधिक जागरूकता शिविर नगर परिषद शाहपुर कार्यालय के सभाकक्ष में आज

Image
  विधिक जागरूकता शिविर नगर परिषद शाहपुर कार्यालय के  सभाकक्ष में आज  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क विधिक जागरूकता शिविर नगर परिषद शाहपुर कार्यालय के सभाकक्ष में आज दिनांक 30/11/2022 को दोप. 12:00 बजे से आयोजित किया गया जिसमें दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात  भारतीय संविधान एवं मूल अधिकार, कर्त्यव्य, महिलाओं के अधिकार, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण आर्थिक विकास, तथा महिलाओं के लिये बने कानुन कौषल उन्नयन, डिजिटल साक्षरता आदी पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधिष एवं सचिव श्रीमान आसुतोष शुक्ला जी, विषेष अतिथि महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सूमन पिल्लई जी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माडेक जी, अधिवक्ता रिसोर्स पर्सन लीगल श्री अब्दूल वसीम खान जी, आदी द्वारा अपने विचार व्यक्त कर महिला सषक्तिकरण पर प्रकाष डाला गया एवं समझाईष दी गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमति साधना वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष रजनी गोपाल चौधरी जी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे.पी.गुहा जी, किषोर न्याय बोर...

गोपाल दरगड़ का दुःखद निधन हो गया है।

Image
  असामयिक निधन, दुःखद सूचना :- गोपाल दरगड़ का दुःखद निधन हो गया है। बुरहानपुर30/11/2022 स्व. श्री रामस्वरूप जी  के पुत्र, श्री श्रीनिवास जी के भतीजे एवं मनोजकुमार, हरिप्रसाद के छोटे भाई गोपाल दरगड़ का दुःखद निधन हो गया है। अंतिम यात्रा आज दिनांक 30-11-2022 बुधवार सुबह  10.30 बजे द्वारकापुरी स्थित निवास से सतियारा घाट जायेगी ।                              ॐ शांति शांति शांति.... दुख में सहभागी निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

तीनों दिवँगत पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आर्थिक सहायता की घोषणा

Image
  तीनों दिवँगत पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने  आर्थिक सहायता की घोषणा निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरें, विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399 तीनों दिवँगत पत्रकारों के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने  आर्थिक सहायता की घोषणा, स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश ने आभार व्यक्त कर मांग की पीड़ित परिजनों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति की.   भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा पत्रकार सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित के सड़क दुर्घटना में निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण धारीवाल मुख्य महासचिव नवनीत शुक्ला महासचिव गुरशरण सिंह आहलूवालिया ने मुख्यमंत्री शिवराज ...

श्री चिमनलाल जी गुप्ता (पुलिस वाले) निधन हो गया जिनका उठावना 29-11-2022 मंगलवार समय - शाम 4:00 बजे

Image
 उठावना श्री चिमनलाल जी गुप्ता (पुलिस वाले) निधन हो गया जिनका उठावना 29-11-2022 मंगलवार समय - शाम 4:00 बजे स्थान - महेश्वरी पंचायत भवन शीतला माता गली खंडवा   सूचित किया जाता है कि  स्व श्री छगनलाल जी गुप्ता(अजमेर वाले) के भाई, अजय गुप्ता और संजय गुप्ता के पिता जी श्री चिमनलाल जी गुप्ता (पुलिस वाले) दुख निवासी खंडवा,का दिनांक 28/11/2022 दिन सोमवार को  निधन हो गया जिनका उठावना दिनांक- 29-11-2022 मंगलवार समय - शाम 4:00 बजे स्थान - महेश्वरी पंचायत भवन शीतला माता गली खंडवा ॐ शांति शांति ..   दुख में सहभागी. संपादक निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क स्थानीय समिति खंडवा

12 व 13 नवंबर को पूना से 30 किलोमीटर दूर माउली वर्ल्ड रिसॉर्ट में "गोल्डन गैंग" ऑफ एसजीजेक्यूसी का रियूनियन हुवा

Image
 " : "गोल्डन गैंग" का रियूनियन 12 व 13 नवंबर को पुणे में माउली वर्ल्ड रिसॉर्ट में शानदार हुवा  ,   12 व 13 नवंबर को पूना से 30 किलोमीटर दूर माउली वर्ल्ड रिसॉर्ट में "गोल्डन गैंग" ऑफ एसजीजेक्यूसी  का  रियूनियन हुवा  " गोल्डन गैंग" ऑफ एसजीजेक्यूसी , यह ग्रुप 35 वर्ष पुराने सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) के विद्यार्थियों का व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप है इसमें व्हाट्सएप ग्रुप में लगभग 50 सदस्य है और फेसबुक फेसबुक ग्रुप में लगभग 200 सदस्य है  संजय कापड़िया . प्रबंध संपादक निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क मध्य प्रदेश खबरों विज्ञापन से संपर्क करें ▪️ " गोल्डन गैंग" के सभी सदस्यों के जन्मदिन व शादी की वर्षगाठ मनाई जाती है  साथ ही उनके बच्चों के उपलप्धियो को भी मनाया करते हैं ▪️ टीचर्स डे पर सभी टीचरस को जूम मीटिंग द्वारा जोड़ कर उनसे मार्गदर्शन लेते हैं और  टीचर्स डे को  मानते हैं ▪️ उसी प्रकार होली, दिवाली ,ईद, बैसाखी ,26 जनवरी ,15 अगस्त भी मनाते हैं होली पर सभी सदस्यों को मजेदार टाइटल्स भी दिए जाते हैं ▪️ इसी प्रकार अलग-अलग...

राहुल गांधी का गुरुद्वारा एवं दरगाह हकीमी का दौरा विरोध के चलते निरस्त?

Image
  राहुल गांधी का गुरुद्वारा एवं दरगाह हकीमी का दौरा विरोध के चलते निरस्त? बुरहानपुर । भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश के साथ ही विवादों का दौर प्रारंभ हो गया है। ज्ञात हो एक दिवस पूर्व हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान पर शहर में विरोध प्रदर्शन किया एवं पुलिस थाने मे पहुंचकर राहुल गांधी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करने की मांग करी। राहुल गांधी के तय कार्यक्रम में गुरुद्वारा बड़ी संगत एवं दरगाह-ए-हकीमी का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त हो गया जिससे शहर में चर्चा है कि कहीं यह हिंदू संगठनों के विरोध के फल स्वरुप तो नहीं हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू संगठनों ने एक दिवस पूर्व गुप्त बैठक का आयोजन किया था जिसमें राहुल गांधी को काले झंडे दिखाना तय हुआ था। उसी के मद्देनजर हिंदू जागरण मंच, हिंदू महासभा एवं श्री ईश्वर हनुमान मंदिर समिति के सदस्य बड़ी संख्या में बुधवार को गुरुद्वारे के सामने राहुल गांधी के आने से पूर्व एकत्रित हुए थे। खुफिया विभाग को जैसे ही इसकी सूचना प्राप्त हुई राहुल गांधी के तय कार्यक्रम मे फेर बदल कर दिया गया। बाद में संयु...

राजस्थान खाटू श्याम जी के विधायक वीरेंद्र सिंह जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा

Image
 राजस्थान खाटू श्याम जी के विधायक वीरेंद्र सिंह जी के साथ भारत जोड़ो यात्रा निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क

मुख्य मार्ग पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी

Image
  मुख्य मार्ग पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी कल दिनांक 23.11.22 को भारत जोड़ो यात्रा बोदरली से जिले में प्रवेश कर शाम के 4 बजे से बड़े ताप्ती पुल से होते हुए शहर में प्रवेश करेगी। इस दौरान यात्रा के मुख्य मार्ग पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः बंद रहेगी। अतः पुलिस प्रशासन बुरहानपुर वासियों से व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करता है।

राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा का सबसे सफल चरण मध्यप्रदेश में होगा

Image
 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल  समाचार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की पत्रकार वार्ता ----- राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा का सबसे सफल चरण मध्यप्रदेश में होगा  -------- प्रियंका गांधी जी 23 नवंबर शाम को यात्रा में शामिल होने आएंगी --------- हिंदी पट्टी में यह यात्रा का पहला चरण है बुरहानपुर / भोपाल, 22 नवंबर 2022 निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क देश में चल रही श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कल 23 नवंबर को सुबह बुरहानपुर जिले से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। मध्यप्रदेश में यह यात्रा सबसे सफल यात्रा बनेगी। कांग्रेस नेता श्रीमती प्रियंका गांधी भी कल शाम यात्रा में शामिल होने बुरहानपुर आएंगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने यात्रा की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। श्री कमलनाथ ने कहा कि यह यात्रा एक राजनेता द्वारा समाज को जोड़ने के लिए निकाली जाने वाली यात्रा है। इस यात्रा को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है। भारत के संविधान, लोकतंत्र, भारत की संस्कृति और जनता की ...

ऋषियों के अनमोल ज्ञान का लाभ प्रत्येक दम्पत्तियों उठाना चाहिए ।

 ऋषियों के अनमोल ज्ञान का लाभ प्रत्येक दम्पत्तियों  उठाना चाहिए । विवाहिता स्त्री के लिए गर्भस्राव होना सबसे बड़ी दुःखद स्थिति है। इसके कई कारण हो सकते हैं। ऋषियों के अनुसार अष्टमी, चतुर्दशी, पूर्णिमा, अमावस्या तिथियों में गर्भाधान किया जाता है तो उसके गर्भपात होने की प्रबल संभावना रहती हैं। कारण निम्नलिखित हो सकते हैं। अष्टमी तिथि को सूर्य, चन्द्रमा एवं पृथ्वी परस्पर समकोण पर रहते हैं  अतः इस तिथि को वीर्य दुर्बल हो जाता हैं।समुद्र में भी निम्न ( लघु ) ज्वार भाटा होता हैं। चतुर्दशी, पूर्णिमा एवं अमावस्या को ये तीनों सरलकोण पर रहते हैं अतः इन तिथियों को वीर्य उग्रता एवं क्षुब्धता लिये हुए होता हैं। समुद्र में भी उच्च ज्वारभाटा आता हैं। क्योंकि चन्द्रमा का प्राणिमात्र एवं प्रकृति पर प्रभाव पड़ता हैं। इनके अलावा  चतुर्थी, षष्ठी एवं नवमी तिथि को भी गर्भाधान हेतु निषेध बताया हुआ है।  इन तिथियों में गर्भाधान होने पर  गर्भपात तो नहीं होता हैं किन्तु ऐसे जातक अपने जीवन काल में सामान्य से लेकर गम्भीर बिमारियों / परिस्थितियों से ग्रसित हो सकता है फलतः निषेध किया गया ह...
Image
  मध्यप्रदेश       गुजरात      महाराष्ट्र      छत्तीसगढ़ Breaking News फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में गूंजेगी नैनपुर की शैफाली की आवाज कार्यवाही के बाद भी अवैध शराब पर नहीं लग रही लगाम बड़वारा क्षेत्र में हुई कार्रवाई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन केअवसर पर कांग्रेसियों ने दी बधाई वहीं दूसरी ओर सहारा इंडिया निवेशकों के द्वारा भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन कटनी आरटीओ विभाग में जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई भीमपुर –ग्राम पंचायत गुरुवा के ग्रामीणों के द्वारा गुरुवा जोड़ से महूढाना ग्राम तक ग्रेवल रोड निर्माण कार्य शुरू बुरहानपुर के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और खंडवा के प्रख्यात शायर नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रैन चालू,यात्रि ट्रेन को किया अन देखा गुड्स ट्रेन को दिया महत्व,जनता को जनता को फिर छला जनप्रतिनिधियों और रेल प्रशासन ने મજુરા વિધાનસભામાં આયોજિત જનસભામાં રાજ્યના મૃદુ અને મક્કમ મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલજી એ ઉપસ્થિત નાગરિકોને સંબોધિત 15 किलो अमानक पॉलीथिन की जब्ती के साथ 10 दुकानदारों पर किया गया 8500 का...

_श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया।_

 _श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर मनाया गया।_ ---------------------------------------- _पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्माननीय अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी का जन्मदिन आज कांग्रेसजनो ने गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पर केक काटकर मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।_ _इस अवसर मुख्यरूप से देवेंद्र सिंह यादव,संजय बाकलीवाल,इम्तियाज बेलिम,सन्नी राजपाल,गिरीश चितले,अलीम शेख,जीतू शिदेंल,राजकुमार जाधव,द्वारकाप्रसाद चौबे,रविंद्र शर्मा,विजय बंजारा,कमलेश पाठक आदि मौजूद थे।_ ---------------------------------------- *सन्नी राजपाल*  प्रवक्ता(इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी)

बुरहानपुर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद का इतिहास देश की गंगा जमुनी तहजीब को बयां करता है।

  बुरहानपुर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद का इतिहास देश की गंगा जमुनी तहजीब को बयां करता है।  बुरहानपुरः मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के ऐतिहासिक मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। बुरहानपुर की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद का इतिहास देश की गंगा जमुनी तहजीब को बयां करता है। पूरे प्रदेश में केवल बुरहानपुर के शाही जामा मस्जिद में संस्कृत में शिलालेख लिखा हुआ है। इस शिलालेख को देखने देशभर से इतिहास प्रेमी विदेशी पर्यटक बुरहानपुर पहुंचते हैं।इस मस्जिद का निर्माण गुजरात के कारीगरों ने किया था। उन्होंने ही मस्जिद में बेहतरीन नक्काशी की थी जो आज ऐतिहासिक दस्तावेज बन चुका है। मस्जिद की नक्काशी देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। मस्जिद की नक्काशी में आज भी कोई टूट-फूट नहीं दिखाई देती। ये नक्काशियां देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। फारुकी राजाओं ने जब 1400 ईस्वी में बुरहानपुर बसाया था, तब पहली मस्जिद इतवारा वार्ड में बनाई गई थी। जब फारुकी राजाओं को लगा कि यह मस्जिद छोटी है तो उन्होंने गांधी चौक में शाही जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था। इस मस्जिद को...

धोखाधड़ी एवं शासकीय राशि ग़बन प्रकरण में फ़रार चल रहे आरोपी आनंद दीक्षित को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
 अस्पताल बुरहानपुर के धोखाधड़ी एवं शासकीय राशि ग़बन प्रकरण में फ़रार चल रहे आरोपी आनंद दीक्षित को पुलिस ने किया गिरफ्तार। निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में  टीम ने जिला अस्पताल धोखाधड़ी प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी आनंद दीक्षित को रायपुर से पकड़कर लाकर थाना लालबाग पर गिरफ्तार कर लिया है। वर्ष 2020-21 कोरोना काल के दौरान जिला अस्पताल बुरहानपुर में धोखाधड़ी कर शासकीय राशि ग़बन करने के मामले में लालबाग़ पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 347/22 धारा 420, 406, 409, 120(B), 34 भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। धोखाधड़ी के इस प्रकरण का मुख्य आरोपी प्रतीक नवलखे था। प्रकरण की विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी प्रतीक नवलखे एवं शुरुआत में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ एवं प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिला अस्पताल में हुई धोखाधड़ी में शामिल थे। इस तरह प्रकरण में कुल 17 आरोपी बनाए गए। जिसमें से 14 आरोपिय...

भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में अधिकृत कार्यक्रम दिनांक एवम समय सहित...

Image
 भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में अधिकृत कार्यक्रम दिनांक एवम समय सहित...

मंगलवार को नेपानगर जागृति कला केंद्र द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर नेपानगर द्वारा

Image
  मंगलवार को नेपानगर जागृति कला केंद्र द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर नेपानगर द्वारा  नेपानगर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत 2रा दिवस हस्ताक्षर अभियान निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क . खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399 चलाया गया। चाईल्ड लाईन केंद्र समन्वयक सुनील शिंदे द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चाइल्डलाइन द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2022 से 21 नवंबर 2022 तक चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह मनाया जाना है, इस सप्ताह में सातों दिन अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।कार्यक्रम के प्रारंभ में चाइल्डलाइन टीम द्वारा सभी अतिथियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।इसके पश्चात चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का उद्देश्य बताया गया।बाल संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों द्वारा एक साथ मिलकर बच्चों के लिए कार्य करना है इसी उद्देश्य के साथ सभी ने संकल्प लिया की बाल हित मे हर संभव प्रयास करेंगे। आरपीएफ उपनिरीक्षक एनएस पाटिल जी द्वारा चाइल्ड लाइन के कार्यों की सराहना करते हुए भिविष्य की शुभकामन...

कलेक्टर-एसपी ने सलकनपुर मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

Image
 ▪︎कलेक्टर-एसपी ने सलकनपुर मंदिर परिसर का किया निरीक्षण  ▪︎चोरों के धरपकड़ की कार्यवाही तेजी से जारी  ▪︎ ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिस कर्मी निलंबित  ▪︎ मंदिर पुजारी ने दी पुलिस को चोरी की सूचना ▪︎स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को पुख्ता करने डबल लॉक सिस्टम लगाने का निर्णय                   गत रात्रि 14 नवम्बर को सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी की घटना के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान बैठक आयोजित कर स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए डबल लॉक सिस्टम लगाने तथा नगद राशि को नियमित रूप से बैंक में जमा कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली ने भी मंदिर परिसर का निरीक्षण कर चोरों को शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए गए।  ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित सलकनपुर देवी धाम में चोरी की घटना के समय अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने एवं सलकनपुर मंदिर की सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण ...

विश्व भर में पुराने भारत की एक नई झलक होगा ओंकारेश्वर का ‘एकात्म धाम’

Image
  अद्वैत भाव के जागरण का वैश्विक केंद्र बनेगा ओंकारेश्वर  - विश्व भर में पुराने भारत की एक नई झलक होगा ओंकारेश्वर का ‘एकात्म धाम’ - लगभग 2200 करोड़ की लागत से 125 हैक्टेयर क्षेत्र में स्थापित होगा एकात्म धाम - पहले चरण में सितंबर 2023 तक आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित होगी - दूसरे चरण में अगस्त 2024 तक अंतरराष्ट्रीय अद्वैत संस्थान की स्थापना होगी - 36 हैक्टेयर इलाके में हरियाली बढ़ाने के लिए अद्वैत वन विकसित करेंगे - नौका विहार के माध्यम से श्रद्धालुओं को अद्वैत परंपरा का परिचय कराएंगे - अद्वैत वेदांत संस्थान और आचार्य शंकर प्रतिमा स्थल को जोड़ेगा हैंगिंग ब्रिज ओंकारेश्वर (खंडवा)। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने आदि शंकराचार्य के अद्वैत वेदांत दर्शन के लोकव्यापीकरण की विस्तृत योजना को जगजाहिर किया है। मालवा के उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद अब राज्य शासन का ध्यान निमाड़ के ओंकारेश्वर तीर्थ पर केंद्रीय हो गया है। केंद्र,राज्य सीएसआर फंड और साधु-संतों के सहयोग से लगभग 2200 करोड़ रुपए यहां विभिन्न योजनाओं पर खर्च किए जाएंगे। शासन की योजना है उज्जैन, इंदौर, ओंकार...

उठावना-लक्ष्मी बाई बजाज - 15-11-2022 समय - शाम 5:00 बजे स्थान

Image
 उठावना उठावना-लक्ष्मी बाई बजाज  - 15-11-2022  समय - शाम 5:00 बजे स्थान - महेश्वरी पंचायत भवन शीतला माता गली खंडवा  स्व. कपूरचंदजी बजाज की धर्मपत्नी स्व.लखनलाल, सुभाषचंद्र, दिनेशचंद्र, स्व. कमलचन्द्र, विनोद, राकेश की माताजी लक्ष्मी बाई बजाज   निवासी खंडवा,का दिनांक 14/11/2022 दिन सोमवार को सुबह निधन हो गया था जिनका    उठावना   दिनांक- 15-11-2022 मंगलवार समय - शाम 5:00 बजे स्थान - महेश्वरी पंचायत भवन शीतला माता गली खंडवा ॐ शांति शांति . दुख में सहभागी स्थानी समिति अध्यक्ष और सचिव & निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क मध्य प्रदेश. [ परिवार के लोगों को भी सुख संवेदना दे सकते हैं 9827012706,9340057017 ] संपादक निमाड़ प्रहरी समाज का प्रमुख समाचार पत्र [ समाज संबंधित जो भी खबरों  प्रमुखता से बताएं हम उसे प्रकाशित और प्रसारित करेंगे:- 9977766399 ]

आस्था ज्ञानेश करोड़ी समाज का गौरव

Image
  आस्था ज्ञानेश करोड़ी समाज का गौरव समाज की बालिका। आस्था ज्ञानेश करोड़ी फिर हुई , सम्मानित.जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी सी आर्य ने सम्मानित किया निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क . खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें--9977766399 विधिक साक्षरता एवं महिला बाल विकास के विधिक साक्षरता  शिविर में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 12वी की छात्रा कु आस्था ज्ञानेश करोड़ी को हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा 2022मे जिला प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान पर शासन द्वारा 5000रू राशि  से  जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी सी आर्य ने सम्मानित किया. स्थानी समिति अध्यक्ष रितेश गुप्ता सचिव रूपेश गुप्ता निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क के संपादक अश्विनी गुप्ता बालिका की उज्जवल भविष्य की कामना करता है

शिवराज कैबिनेट का बड़ा फेरबदल दिसंबर में,,

Image
  शिवराज कैबिनेट का बड़ा फेरबदल दिसंबर में,, भोपाल _शिवराज सिंह चौहान सरकार का तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में होने जा रहा है। इसमें 10 से 12 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। वर्तमान में मुख्यमंत्री को मिलाकर कैबिनेट में 31 सदस्य हैं। चार पद रिक्त हैं। इन चार पदों के साथ नॉन परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों को बदला जा सकता है। हाल ही में हुई दो कोर कमेटियों में इस पर सहमति बन गई है, क्योंकि कुछ मंत्रियों की शिकायतें भी कोर कमेटी तक पहुंची हैं।_ बदले जाने वाले चेहरों की कसौटी पर सिंधिया कोटे के भी लोग शामिल _उनके कोटे से 6 कैबिनेट और तीन राज्यमंत्री हैं। मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल नवंबर माह में ही संभावित था, लेकिन अब इसे गुजरात चुनाव तक रोका गया है। गुजरात के नतीजे 8 दिसंबर को आ जाएंगे। इसके बाद मप्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा। इसी के बाद बदलाव होगा। केंद्रीय भाजपा की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।_ नए दावेदार एससी  से भोपाल के विष्णु खत्री, गुना के जजपाल सिंह जज्जी और जतारा से हरीशंकर खटीक | ब्राह्मण कोटे से अभी नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव...