रोटी बैंक जैसी संस्थाओं को सभी ने मदद करनी चाहिए- तारवाला
रोटी बैंक जैसी संस्थाओं को सभी ने मदद करनी चाहिए- तारवाला प्रेस क्लब कार्यालय में पत्रकारों को किया सम्मानित निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399 बुरहानपुर में रोटी बैंक फाउंडेशन जिस तरह से बेसहारा लोगों की भोजन पहुंचा कर मदद कर रहा है वह अनुकरणीय है, शहर की सभी संस्थाओं ने मिलकर ऐसी संस्था को आर्थिक सहयोग करना चाहिए, यह बात पूर्व निगम अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज तारवाला ने बुरहानपुर प्रेस क्लब के कार्यालय में कहीं, वे यहां पर स्वर्गीय विजय कुमार सिंह शिंदे की पुण्यतिथि के अवसर पर रोटी बैंक द्वारा आयोजित पत्रकारों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। कास क्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने स्वर्गीय विजय शिंदे जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन खेल और पत्रकारिता को समर्पित कर दिया संघर्षों के दौर में भी वे किसी के आगे झुके नहीं। कार्यक्रम को प्रोफेसर सुरेंद्र जैन भारती, वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश जंगाले,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, और मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप नागौरी ने भी सं...