Posts

Showing posts from August, 2022

रोटी बैंक जैसी संस्थाओं को सभी ने मदद करनी चाहिए- तारवाला

Image
  रोटी बैंक जैसी संस्थाओं को सभी ने मदद करनी चाहिए- तारवाला   प्रेस क्लब कार्यालय में पत्रकारों को किया सम्मानित निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399  बुरहानपुर में रोटी बैंक फाउंडेशन जिस तरह से बेसहारा लोगों की भोजन पहुंचा कर मदद कर रहा है वह अनुकरणीय है, शहर की सभी संस्थाओं ने मिलकर ऐसी संस्था को आर्थिक सहयोग करना चाहिए, यह बात पूर्व निगम अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज तारवाला ने बुरहानपुर प्रेस क्लब के कार्यालय में कहीं, वे यहां पर स्वर्गीय विजय कुमार सिंह शिंदे की पुण्यतिथि के अवसर पर रोटी बैंक द्वारा आयोजित पत्रकारों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।  कास क्लब अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने स्वर्गीय विजय शिंदे जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन खेल और पत्रकारिता को समर्पित कर दिया संघर्षों के दौर में भी वे किसी के आगे झुके नहीं। कार्यक्रम को प्रोफेसर सुरेंद्र जैन भारती, वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश जंगाले,राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला, और मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप नागौरी ने भी सं...

मप्र में टाइगर देखने के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 1 अक्टूबर से खुलेंगे 6 नेशनल पार्क

Image
  मप्र में टाइगर देखने के लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू, 1 अक्टूबर से खुलेंगे 6 नेशनल पार्क निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क . खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399 मध्यप्रदेश के सभी 6 टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से खुलेंगे। टूरिस्ट बाघ, तेंदुए समेत अन्य जानवरों का करीब से दीदार कर सकेंगे। इसके लिए 29 अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। एमपी टूरिज्म की साइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। एमपी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क हैं। इनमें कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, सतपुड़ा और संजय डुबरी नेशनल पार्क शामिल हैं। बारिश के दिनों में इन पार्कों के कोर एरिया में टूरिस्टों की एंट्री 1 जुलाई को बंद कर दी जाती है।  हालांकि, उनकी संख्या में 75% तक कमी आ गई है, क्योंकि कोर एरिया में जानवरों की चहल-कदमी ज्यादा होती है। 30 सितंबर तक कोर एरिया बंद रखे जाएंगे। बारिश का दौर थमने के बाद 1 अक्टूबर से कोर एरिया खुल जाएंगे।

गर्म पानी के साथ इलायची खाने के ये फायदे आपको खुश कर देंगे

Image
  गर्म पानी के साथ इलायची खाने के ये फायदे आपको खुश कर देंगे    निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क . खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करेंं 9977766399 भारतीय पकवानों में डलने वाला एक महत्वपूर्ण मसाला है इलायची। अगर अभी तक आपको लगता था कि इलायची खाने में इस्तेमाल करने से केवल खाने की महक और स्वाद ही बढ़ता है, तो आप गलत सोच रहे हैं। इलायची का इस्तेमाल आपके भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ ही आपकी सेहत और सुंदरता को भी बढ़ा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे -  1. यदि आपको कील-मुंहासे की समस्या रहती है तो आप नियमित रात को सोने से पहले गर्म पानी के साथ एक इलायची का सेवन करें। इससे आपकी त्वचा संबंधी समस्या दूर होगी।  2. यदि आपको पेट से संबंधित समस्या है, आपका पेट ठीक नहीं रहता या आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते है तो इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आप इलायची का सेवन करें। इसके लिए आप सुबह खाली पेट 1 इलायची गुनगुने पानी के साथ खाएं।  3. दिनभर की बहुत ज्यादा थकान के बाद भी अगर आपको नींद आने में परेशानी होती है तो इसका उपाय भी इलायची है। नींद नहीं आने की समस्या से निजात पाने के लिए आप रोजा...

राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने से अब तक इन्होंने दिया कांग्रेसी से इस्तीफा

Image
  राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने से अब तक इन्होंने दिया कांग्रेसी से इस्तीफा 2014 और 2021 के बीच हुए चुनावों के दौरान 222 चुनावी उम्मीदवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, जबकि 177 सांसदों और विधायकों ने पार्टी को अलविदा कहा. इसके अलावा 2016 और 2020 के बीच दलबदल करने वाले लगभग 45 प्रतिशत विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. ऐसे में एक नजर उन नेताओं पर डालते हैं जो 2014 से लेकर अबतक कांग्रेस पार्टी छोड़ चुके हैं. साल 2022 कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल, गुजरात नेता पूर्व कांग्रेस नेता नरेश रावल और राजू परमार, कपिल सिब्बल, पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल, पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार, आरपीएन सिंह 2021 में पार्टी का साथ छोड़ने वाले नेता गोविंददास कोंथौजामी, विजयन थोमस, ए नमस्सिवयम, वीएम सुधीरन, पीसी चाको, अभिजीत मुखर्जी, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, लुइज़िन्हो फलेरो, ललितेश त्रिपाठी अमरिंदर सिंह, कीर्ति आजाद, मुकुल संगमा, अदिति सिंह, रवि एस नाइक 2020 में पार्टी छोड़ने वाले नेता खुशबू सुंदर, ज...

खंडवा शहर को मिली बायपास की सौगात

Image
  खंडवा शहर को मिली बायपास की सौगात निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क . खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क   9977766399 खंडवा शहर में भारी वाहनों के यातायात से हो रही परेशानियों से निजात के लिए माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से किए गए निवेदन पर रुपए 356.08 करोड़ की लागत से देशगांव से रुधी फोरलेन के टेंडर हो चुके है ।  शीर्ष नेतृत्व नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार !

कारम बांध मामले में 8 अधिकारी निलंबित

Image
  कारम बांध मामले में 8 अधिकारी निलंबित निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क भोपाल। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क  धार जिले के कारम बांध के निर्माण में हुई लापरवाही के मामले में प्रथम दृष्टया जांच के बाद निर्माण कार्य से जुड़े 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के बाकी तथ्य जैसे ही आयेंगे, जो भी दोषी होंगे, वो छोड़े नहीं जायेंगे।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे मध्यप्रदेश में जनहित के कार्यों में लापरवाही, गड़बड़ी या भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। राज्य शासन द्वारा पी जोशी अधीक्षण यंत्री जल संसाधन, विजय कुमार जत्थाप उपयंत्री, अशोक कुमार उपयंत्री, दशाबंता सिसोदिया उपयंत्री, आरके श्रीवास्तव उपयंत्री, सी एस घटोले मुख्य अभियंता , बीएल निनामा कार्यपालन यंत्री और वकार अहमद सिद्धकी एसडीओ को निलम्बित किया गया है।

अवैध गिट्टी खदान में गहरा पानी मे डूबने से एक युवक की मौत 2 को रेस्क्यू से बचाया

 अवैध गिट्टी खदान में गहरा पानी मे डूबने से एक युवक की मौत 2 को रेस्क्यू से बचाया  निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क  शुक्रवार की सुबह 7 बजे पोला उत्सव के लिए अपने पशु को सजाने संवारने से पहले पशु को निहलाने के लिए बंद पड़े गिट्टी खदान में पानी में नहलाने युवक महेश पिता बलीराम गया था आपको बता दें कि बंद पड़े गिट्टी खदान में बरसात के कारण बरसात के पानी का जलजमाव काफी गहरा था गहरे पानी में जाने से महेश डूबने लगा जिसे बचाने के लिए दो युवक संतोष और पवन गए थे वह दोनों भी डूबने लगे तो शोर मचाने लगे शोर मचाने पर जिला पंचायत अनिल राठौड़ के साथ क्षेत्र के ही कुछ लोग  तीनों युवक को बचाने पानी में कूदे और बड़ी मशक्कत रेस्क्यू के बाद दो युवकों को बचाया गया लेकिन एक युवक महेश पिता बालीराम की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई बच्चे दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया गांव वालों का कहना है कि यह अवैध मिट्टी खनन है यह खुली हुई पड़ी है और देखरेख और तार फेंसिंग नही कीये जाने के चलते यह बड़ी घटना होना बताया है

मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन जिला बुरहानपुर अपर कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी को सौंपा गया ज्ञापन

Image
  मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन जिला बुरहानपुर अपर कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी को सौंपा गया ज्ञापन निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क . खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें9977766399 . बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ )माननीय यह बिल्कुल सत्य है कि शिक्षाकर्मी, गुरूजी,संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक के पद पर संविलयन कर मध्यप्रदेश में कर्मी कल्चर एवं संविदा नियुक्ति पर रोक मध्य‍प्रदेश की वर्तमान  सरकार ने ही लगायी थी, और हमारा पूरा संवर्ग इसके लिए आभारी है ।परन्तु माननीय यह भी सत्य है कि वर्तमान में अध्यापक संवर्ग से राज्य  शिक्षा सेवा में नियुक्त किए जाने के बाद इस संवर्ग की न केवल वरिष्ठता प्रभावित हुई है बल्कि बहुत सी नयी दिक्कतें भी तैयार हो गयीं जो आए दिन इस संवर्ग को आंदोलनात्मक कदम उठाने को प्रेरित कर रही हैं ।  माननीय शासकीय शिक्षक संगठन मध्यप्रदेश का मुख्य उददेश्य ही शिक्षा,शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षक का सर्वांगीण विकास है, एवं  संगठन शिक्षा विभाग को आंदोलन मुक्त रखने का पक्षधर है।  संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री राकेश दुबे ने अपनी छह सूत्रीय मांगों के निराकरण...

इंदौर के बाल ठाकरे थे बडे भैय्या भाजपा के बल विक्रम के पर्याय

Image
  इंदौर के बाल ठाकरे थे बडे भैय्या निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क 70 का दशक जनसंघ का तो 80 का दशक भाजपा के संघर्ष का युद्ध काल था। नव रूपांतरित भाजपा को कांग्रेस के दमनकारी नेतृत्व से जूझना,लडना और दमन का शिकार होना नियति थी।  भाजपा के वास्तुशिल्प को गढने और मांगलिक करने का उत्तरदायित्व कुशाभाऊ ठाकरे जी और प्यारेलाल जी खंडेलवाल बखूबी निभा रहे थे।  बात बडे भैय्या की वे और उनके अनन्य साथीवृंद स्व. प्रकाश सोनकर जी,फूलचंद वर्माजी, सत्यनारायण सत्तनजी,आदि प्यारेलाल खंडेलवाल जी से सदैव जुडे रहें,इस टोली का नेतृत्व स्व.राजेंद्रजी धारकर करते थे, जो कार्यकर्ता निर्माण में गुरू सांदीपनि की भांति थे।  भाजपा से मेरा परिचय 28दिसंबर 80को हुआ और बडे भैय्या से परिचय प्रकाश सोनकर जी के साथ 1983 में हुआ। बडे भैय्या में एक चुबंकीय आकर्षण था। उनके बडे सुपुत्र राजेंद्र शुक्ला जी ने शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 84-85 में लडा मैने ,86-87 में। बडे भैय्या की छवि भले ही बाहुबली की रही पर वे वाकई मसीहाई शैली के राजनेता थे। उस दौर में कांग्रेसी क्षत्रप स्व.महेश जोशी जी के य...

श्री माहेश्वरी सहकारी पेढ़ी मर्यादित के 62 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई

Image
  श्री माहेश्वरी सहकारी पेढ़ी मर्यादित के 62 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई ... निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क nimadprahari2012@gmail.com आज अध्यक्ष लव कुमार जी शारदा द्वारा पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मण जी मुछाल ,इंदौर जिला माहेश्वरी समाज के प्रचारमंत्री अजय जी सारडा को विशेष सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया साथ ही विभिन्न समितियों का गठन किया गया आभार..बधाई...धन्यवाद

जिला फुटबॉल संघ के सदस्यों ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह से मुलाकात

Image
जिला फुटबॉल संघ के सदस्यों ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह से मुलाकात निमाड प्रहरी न्यूज नेटवर्क nimadprahari2012@gmail.com   जिला फुटबॉल संघ के सदस्यों ने कलेक्टरश्री प्रवीण सिंह से मुलाकात की और उन्हें मध्य प्रदेश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर महोदय द्वारा खिलाड़ियों को आश्वस्त किया गया कि जिला प्रशासन इस टूर्नामेंट में हर संभव मदद करेगा इस मौके परdistrict Football Association के अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा और सचिव सुरेंद्र शर्मा मौजूद थे

बुरहानपुर प्रेस क्लब द्वारा शाहपुर रोड पर हुई दुर्घटना में मृत आत्माओं को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई

Image
  बुरहानपुर प्रेस क्लब द्वारा शाहपुर रोड पर हुई दुर्घटना में मृत आत्माओं को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क बुरहानपुर प्रेस क्लब द्वारा शाहपुर रोड पर हुई दुर्घटना में मृत आत्माओं को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि देने में प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री दुर्गेश शर्मा विकास ठाकुर दिनेश जूनागढ़ संजय शिंदे गनी भाई सतनारायण जी लड्डा संतोष पाटील विजय भाई एजी कुरैशी साथियों ने श्रद्धांजलि सभा मैं 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को शांति प्रदान ईश्वर सेे प्रार्थना

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने माना आभार

Image
  बहुप्रतिक्षित झिरन्या और हाटपिपलिया उद्वहन सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति एवं बजट में  शामिल करके निविदा प्रक्रिया जारी हुई , मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने माना आभार निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क बुरहानपुर/खरगोन/खंडवा/देवास। बहुप्रतिक्षित झिरन्या और हाटपिपलिया उद्वहन सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति देकर बजट में शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और क्षेत्रवासियों को बधाई-शुभकामाएं दी। वहीं समस्त नहर सैनिकों, किसानों एवं आमजन ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान, जल जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम जी सिलावट, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पंधाना विधायक राम दांगोरे एवं बागली विधायक पहारसि...

राजेंद्र कुमार सलूजा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अंकुर अभियान के अंतर्गत नीम और अमलतास के पौधे अपने निवास पर लगाए

Image
  राजेंद्र कुमार सलूजा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अंकुर अभियान के अंतर्गत नीम और अमलतास के पौधे अपने निवास पर लगाए निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क बुरहानपुर राजेंद्र कुमार सलूजा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवम पेरा लीगल कार्यकर्ता ने अमित सलूजा एवम कंचन सलूजा के साथ अंकुर अभियान के अंतर्गत नीम और अमलतास के पौधे अपने निवास पर लगाए

पेन मांगने के बहाने घर में घुस कुख्यात अपराधी ने महिला के साथ की बलात्कार करने की कोशिश

Image
पेन मांगने के बहाने घर में घुस कुख्यात अपराधी ने महिला के साथ की बलात्कार करने की कोशिश महिला के विरोध करने पर की बेल्ट से मारपीट हैवानियत भरे दर्दनाक हादसे के चलते पीड़ित परिवार दहशत में देखते हैं अब कब होगी कुख्यात अपराधी पर जिस पर दर्जन भर से ज्यादा अपराध पुलिस का और क्षेत्र का सिरदर्द बन चुका कब होगी इस कुख्यात अपराधी के ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क राजधानी भोपाल में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद से भोपाल पुलिस अपराधियों के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है जिससे राजधानी भोपाल में पनप रहे गुंडे बदमाश में पुलिस का डर हो जाए इसके लिए पुलिस विभाग लगातार रातों में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ गस्त करके अपराधी और गुंडे बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है इसके बावजूद भी राजधानी भोपाल के कुछ शातिर अपराधी पुलिस के इन सभी मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है कांग्रेस कार्यालय के पीछे बने सिंधु भवन के पास का जहां पर एक अपराधी क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है ना तो इस अपराधी को पुलिस के खाकी वर्दी का डर है और नहीं ...

मध्य प्रदेश में मानसून 45 जिलों में आफत की बारिश होगी, अलर्ट हुआ जारी.

Image
  मध्य प्रदेश में मानसून   45 जिलों में आफत की बारिश होगी, अलर्ट हुआ जारी.. निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399 भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम  पूर्वानुमान  के अनुसार मध्य प्रदेश के 21 जिलों में घनघोर बारिश होगी। जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है एवं 24 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होगा। कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के 52 में से करीब 45 जिलों में आफत की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने बताया  है कि 23 अथवा 24 अगस्त से मौसम सामान्य होने लगेगा।    रेड अलर्ट मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- किस जिले में कितनी बारिश होगी  मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, उज्जैन, देवास, आगर- मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सागर, दमोह, नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिलों में घनघोर बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की है कि मौसम से प्रभावित होन...

हवेली जैसा सजा पूरा घर, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर महापौर और विधायक ने की आरती-- जयंत गुप्ता

Image
  हवेली जैसा सजा पूरा घर, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर महापौर और विधायक ने की आरती-- जयंत गुप्ता यह दृश्य सोनाकुंज परिवार के निवास "घरौंदा" का था, जहां पूरे घर को फूलों के अलावा क्राफ्ट से हवेली जैसा सजाया गया था निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क इंदौर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर महानगर का एक घर सुगंधित फूलों से हवेली जैसा सजा और धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आरती की।  यह दृश्य सोनाकुंज परिवार के निवास "घरौंदा" का था, जहां पूरे घर को फूलों के अलावा क्राफ्ट से हवेली जैसा सजाया गया था। मंगल गीतों की मधुर बधाई ध्वनियों के बीच जनोत्सव की एक अलग ही छटा दिखाई दे रही थी। मंदिर में चारधाम की मनोरम झांकी भी सजाई गई थी। जन्मोत्सव पर भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए।  भगवान श्रीकृष्णचंद्र की आरती महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, एमआईसी.सदस्य पार्षद श्री राजेश उदावत, पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी अनिल गौहर, पूर्व पार्षद श्री जितेंद्र चौधरी एवं आमंत्रित अतिथियों ने की।  सोनाकुंज परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आरत...

वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी गठित, सर्वसम्मति से उमेश जंगाले को जिलाध्यक्ष बनाया गया।

Image
  वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन मध्यप्रदेश की कार्यकारिणी गठित, सर्वसम्मति से उमेश जंगाले को जिलाध्यक्ष बनाया गया। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क बुरहानपुर। आज पत्रकारो की बैठक एक निजी स्थान पर आयोजित की गई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान उमेश जंगाले का नाम जिलाध्यक्ष पद के लिए सामने आया जिस पर उपस्थित पत्रकार गणों द्वारा सहमति जताई गई। जिसके बाद इण्डियन फेडरेशन आँफ वर्किग जर्नलिस्ट नई दिल्ली से संबंध मध्य मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र गहलोत एवं प्रदेश महामंत्री नितिन इंगले की अनुशंसा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री एन पी अग्रवाल के निर्देशानुसार उमेश जंगाले को जिलाध्यक्ष बनाया गया। और सर्वसम्मति से अन्य पदों पर पत्रकारों की नियुक्ति की गई, जिसमें उपाध्यक्ष नौशाद नूर, शकील खान, तोताराम खांडेराव सचिव नीलेश महाजन सह सचिव अमर दीवाने, एजाज खान, कलीम खान, कन्हैया पाटिल कोषाध्यक्ष अनिल महाजन सह कोषाध्यक्ष मुजफ्फर अली महामंत्री फिरोज खान प्रचार सचिव रीफत अंसारी नेपा तहसील अध्यक्ष विनोद सोनराज उपाध्यक्ष कुंदन पवार खकनार तहसील अध्यक्ष फिरोज तड़वी उपाध्यक्ष अहमद तड़वी ...

सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के सचिव और कोषाध्यक्ष मनोनीत

Image
 सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के सचिव और कोषाध्यक्ष मनोनीत खंडवा।सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष गेहीराम् सीतलानी ने समिति के सचिव और कोषाध्यक्ष की घोषणा कर दी है।समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि इस वर्ष की समिति में वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम् चंदवानी को सचिव और मोहन दीवान को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।शेष पदाधिकारियों की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।उल्लेखनीय है कि सिंधी समाज दशहरा उत्सव समिति द्वारा शहर का सबसे भव्य,गरिमामय,पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।इस बार सुप्रसिद्ध कलाकार मंडली द्वारा 81 फ़ीट रावण का पुतला अति विशिष्ट अंदाज़ में बनाया जा रहा है,जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।

शाकम्भरी माता मंदिर आदर्श कॉलोनी में आज़ादी का मरुत महोत्सव मनाया गया l

Image
 शाकम्भरी माता मंदिर आदर्श कॉलोनी में आज़ादी का मरुत महोत्सव  मनाया गया  बुरहानपुर निप्र-  स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव पर शाकम्भरी माता मंदिर आदर्श कॉलोनी में भी हर्ष उल्लास के साथ 75 वा स्वतंत्रता  दिवस मनाया गया l नीलम मित्तल ने बताया की कॉलोनी की सभी महिलाओ ने मिलकर आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया l शिवजी की प्रतिमा को तिरंगे के तीन रंगों से सजाया गया l जिससे अमृत महोत्सव का बहुत सुंदर सन्देश दिया l सभी रहवासियों ने इस झाकी की काफी सराहना की l  

२५ वर्षो की सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष में इन आठों सदस्यों को एक एक ज्वेल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।. समाज ,के लिए गोरव की बात है श्री अखिलेश जी गुप्ता श्री भरत झवर जी को सम्मानित किया गया

Image
२५ वर्षो की सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष में इन आठों सदस्यों को एक एक ज्वेल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। .  समाज ,के लिए गौरव की बात है श्री अखिलेश जी गुप्ता श्री भरत झवर जी  को सम्मानित किया गया निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क . खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399   खंडवा (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ ) फ्रीमेसन दुनिया भर के भ्रातृ संगठन का एक सदस्य है जिसे फ्रीमेसनरी के नाम से जाना जाता है और खंडवा में भी ये संगठन पिछले १२९ वर्षो से है। ८ अगस्त २०२२ को इस संगठन के पश्चिमी अध्यक्ष श्री डॉक्टर यग्नेश ठाकर, जिन्हे रीजनल ग्रैंड मास्टर कहा जाता है उनके द्वारा इस संगठन के ८ सदस्यों को अपने २५ वर्षो की सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष में इन आठों सदस्यों को एक एक ज्वेल और सर्टिफिकेट से समनित किया गया। श्री अखिलेश गुप्ता कर सलाहकार ने जानकारी देते हुए बताया कि  डॉक्टर नरेंद्र सिंह उबेजा, घनश्याम शाह, जगदीप सिंह चावला, अजय पगारे, भारत झावर, पंकज दलाल, ठाकुर नरेंद्र सिंह मौर्य और संजीव सेठी, इन ८ सदस्यों को समानित किया गया।

रिमॉडलिंग कार्य के चलते 14 एवं 15 अगस्त को कुछ गाडी रद्द

Image
  रिमॉडलिंग कार्य के चलते 14 एवं 15 अगस्त को कुछ गाडी रद्द मध्य रेल  भुसावल मंडल के, पाचोरा स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 14 एवं 15 अगस्त2022 को भुसावल इगतपुरी मेमू, सेवाग्राम, अमरावती मुंबई, नागपुर पुणे गाड़ियाँ बाधित रहेंगी। 12112 अमरावती मुम्बई प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 14 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी। वापसीमे 12111 मुम्बई अमरावती दिनांक 15 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी। 12136 नागपुर पुणे त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 13 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी। वापसीमे 12135 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी। 11120 भुसावल इगतपुरी मेमू दिनांक 14 एवं 15 को सम्पूर्ण तयः रद्द रहेगी वहीं वापसीमे 11119 इगतपुरी भुसावल मेमू दिनांक 15 एवं 16 अगस्त को नही चलेगी। 12140 नागपुर मुम्बई सेवाग्राम प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 14 अगस्त को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सम्पूर्णतया रद्द रहेगी। वापसीमे 12139 मुम्बई नागपुर सेवाग्राम प्रतिदिन एक्सप्रेस ...

कल से भारत के सभी 1,60,000 डाकघर व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेंगे।

Image
  कल से भारत के सभी 1,60,000 डाकघर व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेंगे। निमाड़ प्रहरी 13, 14 और 15 अगस्त को, देश में हर कोई अपने घरों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा और हमारे भारतीय राष्ट्र का 75वां स्वतंत्रता दिवस गर्व, खुशी और गर्व के साथ मनाएगा। पिछले हफ्ते 20 जुलाई 2022 को भारत सरकार ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज 2002 (CODE) में बदलाव करते हुए एक नई अधिसूचना जारी की। तदनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में, बाहर (घर के सामने, या छत पर) _रात या दिन_ में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पहले राष्ट्रीय ध्वज को केवल सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच ही फहराने की अनुमति थी।  _20 इंच गुणा 30 इंच राष्ट्रीय ध्वज मात्र ₹25._ इसके अलावा छोटे इंच आकार के राष्ट्रीय झंडे _₹18 और ₹9_में बेचे जाते हैं। आइए हम सब एक _25 ₹_ खर्च करें और एक _20 x 30 इंच_ राष्ट्रीय ध्वज खरीदें और अपने महान राष्ट्र भारत का _75वां_ स्वतंत्रता दिवस मनाएं _बहुत, बहुत, बहुत, बहुत, बहुत, बहुत भव्य_ इनके अलावा, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित भारतीय रा...

शर्तिया बच्चा देने के इलाज के बहाने बलात्कार करने के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार

Image
  शर्तिया बच्चा देने के इलाज के बहाने  बलात्कार करने के आरोप में मिर्ची बाबा गिरफ्तार - ----------- निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो चीफ अनीश गुप्ता -------------- भोपाल (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क ) स्वयं को महामण्डलेश्वर बताने वाले मिर्ची बाबा को ग्वालियर पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर भोपाल पुलिस को सौंप दिया है। भोपाल पुलिस उसे लेकर भोपाल पहुंच गई है। बाबा पर आरोप है कि उन्होंने 17 जुलाई को भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी' स्थित अपने कथित आश्रम में एक 28 वर्ष की महिला से बलात्कार किया था। यह महिला बच्चे न होने की समस्या लेकर बाबा के पास पहुंची थी ।

साईकल चलाओ-स्वास्थ्य बनाओ-ईधन बचाओ के नारे के साथ हिंदूजा हॉस्पिटल से प्रारंभ हुई।

Image
  सिंधी समाज एवं लायंस क्लब खण्डवा की परिकल्पना साईकल ग्रुप खण्डवा द्वारा स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण हेतु निकाली जाने वाली साईकल रैली रविवार सुबह अपने 148 वें सप्ताह में    साईकल चलाओ-स्वास्थ्य बनाओ-ईधन बचाओ के नारे के साथ हिंदूजा हॉस्पिटल से प्रारंभ हुई। साइकिल ग्रुप संयोजक डॉक्टर जी एल हिन्दुजा ने बताया कि . निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खंडवा (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) आज की रैली में आजादी के अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा जनजागरुकता अभियान चलाया गया। रैली में पूरे समय बच्चों के द्वारा देश भक्ति नारों से शहर का वातावरन गुंजायमान हो गया। भारतीय सिंधू सभा मध्यप्रदेश की महिला शाखा खण्डवा द्वारा समाजसेवी दादा गेहीराम सीतलानी जी के नेतृत्व में बच्चों का स्वागत करते हुए उत्साह वर्धन किया गया। विदित हो की साईकल ग्रुप रैली के 50 वें सप्ताह व 100 वें सप्ताह के पूर्ण होने पर किए भव्य आयोजन की तर्ज पर आगामी 21 अगस्त को 150 वें सप्ताह के पूर्ण होने पर एक बड़े सेलिब्रेशन की तैयारी में हैं जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित होगे। आज की रैली में संचालक मंडल, ला...

UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-

Image
  UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं- स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ? निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क पहला अंतर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडे को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर ले जाया जाता है, फिर खोल कर फहराया जाता है, जिसे *ध्वजारोहण कहा जाता है क्योंकि यह 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक घटना को सम्मान देने हेतु किया जाता है जब प्रधानमंत्री जी ने ऐसा किया था। संविधान में इसे अंग्रेजी में Flag Hoisting (ध्वजारोहण) कहा जाता है। जबकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है, संविधान में इसे Flag Unfurling (झंडा फहराना) कहा जाता है। दूसरा अंतर 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री जो कि केंद्र सरकार के प्रमुख होते हैं वो ध्वजारोहण करते हैं, क्योंकि स्वतंत्रता के दिन भारत का संविधान लागू नहीं हुआ था और राष्ट्रपति जो कि राष्ट्र के संवैधानिक प्रमुख होते है, उन्होंने पदभार ग्रहण नहीं किया था। इस दिन शाम को राष्ट्रपति अपना सन्देश राष्ट्र के नाम देते हैं। जबकि 26 जनवरी...

42 करोड़ कूटरचना में हटाए गए अधिकारियों/कर्मचारी के हाथ में अभी भी इंदौर आबकारी विभाग

Image
  42 करोड़ कूटरचना में हटाए गए अधिकारियों/कर्मचारी के हाथ में अभी भी इंदौर आबकारी विभाग पूर्व में हुए 42 करोड़ के चालान घोटाले के मामले में निलंबित अधिकारी आज भी इंदौर आबकारी विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर भूमिका निभा रहे । निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क भोपाल/इंदौर। , निमाड़ प्रहरी इंदौर आबकारी विभाग में हुए कुटरचित कांड के बाद एक बार फिर इस बात पर मामला गरमाते दिख रहा है की पूर्व में हुए 42 करोड़ के चालान घोटाले के मामले में निलंबित अधिकारी आज भी इंदौर आबकारी विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर भूमिका निभा रहे। जिसमें कुछ अधिकारी दोहरी जिम्मेदारी में आबकारी के जिला कंट्रोलर के साथ ही उक्त वृत के ADEO भी है जिस सर्कल की शराब दुकान के ग्रुप द्वारा फर्जी एफडी कांड किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में भी कई दाग झेल चुके इंदौर आबकारी ने अभी भी कई दागदारो को अपनी झोली में बैठाए रखा है। शासन द्वारा दोहरी नीति अपनाते हुए वेयरहाउस से लेकर सर्कल,बाबू तक आबकारी के इन अधिकारियों /कर्मचारियों ने अपनी जुगाड से वापसी कर ली,मगर इस कांड में मुख्य किरदार बनाए गए सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे की बहाली अभी भी पह...