Posts

Showing posts from October, 2022

विश्व का सबसे अनोखा मुकदमा ,,,, और में ऐसे मुकदमे हर घर मे होने चाहिए

Image
  विश्व का सबसे अनोखा मुकदमा ,,,, और में ऐसे मुकदमे हर घर मे होने चाहिए NimadPrahari न्यायालय  में एक मुकद्दमा आया ,जिसने सभी को झकझोर दिया |अदालतों में प्रॉपर्टी विवाद व अन्य पारिवारिक विवाद के केस आते ही रहते हैं|        मगर ये मामला बहुत ही अलग किस्म का था|        एक 70 साल के बूढ़े व्यक्ति ने ,अपने 80 साल के बूढ़े भाई पर मुकद्दमा किया था|     मुकद्दमे का कुछ यूं था कि "मेरा 80 साल का बड़ा भाई ,अब बूढ़ा हो चला है ,इसलिए वह खुद अपना ख्याल भी ठीक से नहीं रख सकता |मगर मेरे मना करने पर भी वह हमारी 110 साल की मां की देखभाल कर रहा है |       मैं अभी ठीक हूं, इसलिए अब मुझे मां की सेवा करने का मौका दिया जाय और मां को मुझे सौंप दिया जाय"।         न्यायाधीश महोदय का दिमाग घूम गया और मुक़दमा भी चर्चा में आ गया| न्यायाधीश महोदय ने दोनों भाइयों को समझाने की कोशिश की कि आप लोग 15-15 दिन रख लो|     मगर कोई टस से मस नहीं हुआ,बड़े भाई का कहना था कि मैं अपने  स्वर्ग को खुद से दूर क्यों होने दूँ |अगर...

श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन श्री माहेश्वरी पंचायत भवन श्री शीतला माता मंदिर गली,सराफा में रखा गया है।

Image
  श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन श्री माहेश्वरी पंचायत भवन श्री शीतला माता मंदिर गली,सराफा में रखा गया है। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क जय महेश-जयसिध्देश्वर महादेव जय-श्री कृष्णश्री अन्नकूट महोत्सव सम्मानीय समस्त समाज बंधू गण दीपावली पर्व की बहुत बहुत बधाई। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन श्री माहेश्वरी पंचायत भवन श्री शीतला माता मंदिर गली,सराफा में रखा गया है। कार्यक्रम :-  दिनांक--  29/10/2022 दिन शनिवार आरती एवं छप्पन भोग दर्शन- शाम 7 से 7.30 भोजन प्रसादी :- शाम 7.30 से  रात्रि 10 बजे तक। आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि उपरोक्त  कार्यक्रम में सपरिवार पधार कर छप्पन भोग के दर्शन लाभ लें एवं भोजन प्रसादी  अवश्य  ग्रहण करें। साथ ही एक छोटा सा निवेदन है कि इस मैसेज को अपने अपने पारिवारिक ग्रुप में भी भेज कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं। आयोजक:- स्थानीय समिति,महिला मण्डल,पंचायत भवन समिति एवं युवा संगठन, खंडवा। नोट:- जो भी समाज बंधु छप्पन भोग में नेवैद्य लगाना चाहता है वह अपना नेवैद्य  दिनांक 29/10/22 शाम 5 बजे...

प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ तय करेंगे राहुल गांधी की यात्रा के रूट

Image
  भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश समन्वयक पीसी शर्मा आज बुरहानपुर में   प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ तय करेंगे राहुल गांधी की यात्रा के रूट निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करेंं 9977766399  बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) नवंबर माह में मध्यप्रदेश में प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी में तैयारियां चालू हो गई है। इसी के मद्देनजर मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के समन्वयक श्री पी सी शर्मा भोपाल से आज बुरहानपुर पधार रहे हैं, उनके साथ प्रदेश के कई प्रमुख नेता भी जिले में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे । उपरोक्त जानकारी देते हुए बुरहानपुर जिले में भारत जोड़ो यात्रा के सह समन्वयक दुर्गेश शर्मा (बंटी)ने बताया कि श्री पी सी शर्मा के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री महेंद्र जोशी पूर्व सांसद एवं मंत्री श्री अरुण यादव पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ,खरगोन से विधायक श्री रवि जोशी, जिला कांग्रेस के प्रभारी श्री कैलाश कुंडल एवं सह प्रभारी श्री यशवंत सिलावट साथ में उपस्थित रहेंगे ।गौरतलब है...

वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली,ईद,गुरुपर्व मिलन समारोह एवम शपथ विधि समारोह 12 नवंबर को

Image
  वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली,ईद,गुरुपर्व मिलन समारोह एवम शपथ विधि समारोह 12 नवंबर को निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खंडवा।वस्त्र विक्रेता संघ,खंडवा का दीपावली,ईद,गुरुपर्व मिलन समारोह आगामी 12 नवंबर शनिवार रात्रि 9:00 बजे से होगा। इसी कार्यक्रम में नवागतअध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह भी होगा। वस्त्र विक्रेता संघ के प्रवक्ता कमल नागपाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक में बुधवार दोपहर लिया गया। बुधवारा बाजार में संपन्न बैठक में यह तय किया गया कि 12 नवंबर रात्रि 9:00 बजे से यह गरिमामय आयोजन एवम मिलन समारोह होगा।जिसमें अध्यक्ष गणेश गुरबानी अपनी पूरी टीम के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल रहेंगे,वही विशेष अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक श्री देवेंद्र वर्मा,महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव,इंदौर के वरिष्ठ वस्त्र व्यवसाई एवं समाजसेवी श्री जवाहरलाल सोमानी रहेंगे। द्वितीय सत्र में शपथ विधि समारोह द्वितीय सत्र में शपथ विधि समारोह होगा।शपथ अधिकारी पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अ...

गोवर्धन पूजा का उत्सव निमाड़ क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है

Image
  गोवर्धन पूजा का उत्सव निमाड़ क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क बलवाड़ा से सचिन जाधव की रिपोर्ट बलवाड़ा।(निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) गोवर्धन पूजा का उत्सव निमाड़ क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है जिसके अंतर्गत किसान अपने मवेशियों को सजा कर मंदिरों के पास ले जाकर आतिशबाजी कर मवेशियों को दौड़ाने का काम भी किया जाता है इसी के अन्तर्गत यह कार्य इस बार मुख्तारा गांव के सरपंच इंदर सिंग दांगी द्वारा अलग तरीके से किया गया त्योहार के 1 दिन पूर्व ही गांव में ढोंडी पिठकर किसानों को बताया गया कि जो सबसे अच्छी तरीके से अपने मवेशियों को सजा कर लाएंगे उन किसानो को ग्राम पंचायत के द्वारा पुरूस्कार दिया जायेगा जिसमे प्रथम पुरस्कार 5100 रुपए  एवं द्वितीय 2100 तृतीय ईनाम 1100  रुपए रखा गया था जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कृत सुरेंद्र पिता प्रहलाद माले को अपने बैलो पर तिरंगा रूपी स जाने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया तथा द्वितय पुरस्कार अजीत मुकेश पटेल एवं तृतीय पुरस्कार संतोष घनश्याम पाठक को दिया गया इस कार्य की चर्चा आसपास क्षेत्र में खूब जोरो पर...

खरगोन के पास टैंकर पलटा पेट्रोल डीजल से भरा एक टैंकर पलटने से 2 लोगों की मौत हुई है 23 लोग घायल

खरगोन के पास टैंकर पलटा पेट्रोल डीजल से भरा एक टैंकर पलटने से 2 लोगों की मौत हुई है 23 लोग घायल ब्रेकिंग न्यूज़ खरगोन के पास टैंकर पलटा पेट्रोल डीजल से भरा एक टैंकर पलटने से 2 लोगों की मौत हुई है 23 लोग घायल हुए हैं डिस्टेंस थाने के पास तड़के 6:00 बजे हुआ है हादसा ग्रामीण लोग देखने पहुंच गए इस दौरान वे भी झुलस गए एसपी और कलेक्टर मौके पर 

पाड़ों के इस पारंपरिक युद्ध का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस

Image
पाड़ों के इस पारंपरिक युद्ध का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस   मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर में अमरावती नदी के किनारे हर साल दीपावली के दूसरे दिन मेला लगता है। इसमें पाड़ों की लड़ाई होती है। मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र से भी लोग अपने-अपने पाड़े लेकर इस मेले में भाग लेते हैं। आम तौर पर सूखी रहने वाली नदी में इस साल पानी था और पाड़ों ने पानी में उतरकर भी युद्ध किया।  बड़ी संख्या में लोग पहुंचे तमाशा देखने   इस साल भी बड़ी संख्या में लोग पाड़ों के इस पारंपरिक युद्ध का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने भी मेले में भाग लेकर स्थानीय लोगों का हौंसला बढ़ाया। इस दौरान सजे-धजे पाड़ों ने जब एक-दूसरे के खिलाफ हुंकार भरी तो देखने वाले लोग स्तब्ध रह गए। पाड़ों के मालिकों ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया कि उनका ही पाड़ा जीते। एक पाड़े का नाम पुष्पा जैसा फिल्मी था तो किसी के नाम मुन्ना, राजू और भुरू।   अनुमति नहीं, फिर भी मूक समर्थन  आम तौर पर इस मेले को प्रशासनिक...

चित्र में बड़ौदा शाही परिवार की राधिका राजे गायकवाड़ हैं। इन्होंने 100 साल पुरानी रॉयल कलेक्शन की साड़ी पहनी है।

Image
  चित्र में बड़ौदा शाही परिवार की राधिका राजे गायकवाड़ हैं। इन्होंने 100 साल पुरानी रॉयल कलेक्शन की साड़ी पहनी है। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क यह शुद्घ कपास(हथकरघा) से बनी है, साड़ी का पल्लू या जिसे आँचल कहते हैं वह सोने का बना है। क्या तकनीक रही होगी सोने को बारीक धागे में बदलने की,क्या परफेक्शन था जो साड़ी आज भी चमक रही है। इसे ध्वस्त किया गया ताकि इंग्लैंड की मिलों के लिए बाजार बनाया जा सके। जिस औद्योगिक क्रांति का पाठ हमने किताबों में पढ़ा उसकी टाइमिंग और भारत की लूट की टाइमिंग का अध्ययन करेंगे तो सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा दुनिया को लूटकर चमकने वाले ब्रिटेन में हाहाकार मचा हुआ है दूसरी तरफ भारत अपने दैदीप्यमान स्वरूप में आज दीपावली मना रहा है कृष्ण का कर्म सिद्धान्त फलीभूत हो रहा है, कोई ऋषि ब्रिटेन में आ रहा है। साभार अरुण जी,कोटा

शहर का नाम....ग्रहण प्रारंभ/ग्रहण समाप्त होने का समय...!!

Image
  शहर का नाम....ग्रहण प्रारंभ/ग्रहण समाप्त होने का समय...!! निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क नई दिल्ली शाम 04:28 बजे शाम 05:42 बजे कोलकाता शाम 04:51 बजे शाम 05:04 बजे मुंबई शाम 04:49 बजे शाम 06:09 बजे चेन्नई शाम 05:13 बजे शाम 05:45 बजे पटना शाम 04:42 बजे शाम 05:14 बजे जयपुर शाम 04:31 बजे शाम 05:50 बजे लखनऊ शाम 04:36 बजे शाम 05:29 बजे हैदराबाद शाम 04:58 बजे शाम 05:48 बजे बेंगलूरु शाम 05:12 बजे शाम 05:56 बजे अहमदाबाद शाम 04:38 बजे शाम 06:06 बजे पुणे शाम 04:51 बजे शाम 06:06 बजे नागपुर शाम 04:49 बजे शाम 05:42 बजे भोपाल शाम 04:42 बजे शाम 05:47 बजे चंडीगढ़ शाम 04:23 बजे शाम 05:41 बजे मथुरा शाम 04:31 बजे शाम 05:41 बजे ग्रहण में ध्यान रखने वाली बातें - सूर्य ग्रहण के दिन पूजा पाठ वर्जित होता है. इस दिन ग्रहण काल में भगवान के नाम का जाप ही करना चाहिए. माना जाता है कि सूर्य भगवान पर ग्रहण का साया है, इसलिए कोई मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. इस समय में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखना होता है. सूर्य ग्रहण के बाद स्नान और पूजा पाठ करते हैं.. सूर्य ग्रहण खत्म होने पर करे ये उपाय ...

चन्दा के चक्कर में चकोर हुए निलम्बित

Image
  चन्दा के चक्कर में चकोर हुए निलम्बित ,निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क महिला शिक्षक से दूरभाष पर अश्लील वार्तालाप करने के मामले में शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव निलंबित। अब पुलिस भी करेगी एफआईआर.

मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ धनतेरस पर खरीददारी की

Image
  मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ धनतेरस पर खरीददारी की निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क भोपाल के न्यू मार्केट बाजार में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ धनतेरस पर खरीददारी की रोशनपुरा चौराहा स्थित द्रवेश बरतन भंडार से लिए बर्तन

गुप्त सम्राट चंदगुप्त विक्रमादित्य द्वारा स्थापित महरौली का लौह स्तंभ

Image
  गुप्त सम्राट चंदगुप्त विक्रमादित्य द्वारा स्थापित महरौली का लौह स्तंभ     दिल्ली में महरौली में विष्णु स्तम्भ (कुतुब मीनार टॉवर) के पास, शुद्ध लोहे से बना एक स्तंभ है। इसमें 99.72% लोहा, शेष 0.28% अशुद्धियाँ हैं। इसकी काली-नीली सतह पर, आप जंग के केवल कुछ ही स्थानों पर कठिनाई से देख सकते हैं। यह स्तंभ महान गुप्त सम्राट चंदगुप्त विक्रमादित्य दितीय ने अपनी शकों पर विजय के उपलक्ष्य में स्थापित किया था। इस लौह स्तंभ में आज 1500 डेढ हजार वर्ष बीत जाने के बाद भी जंग नहीं लगी है यह लौह स्तंभ गुप्तकाल में हुए वैज्ञानिक अनुसंधान और प्रगति का घोतक है।  इस कोलोसस का वजन 6.8 टन है। निचला व्यास 41.6 सेमी है, शीर्ष पर यह 30 सेमी तक बढ़ता है। स्तंभ की ऊंचाई 7.5 मीटर है। आश्चर्यजनक बात यह है कि वर्तमान में धातु विज्ञान में शुद्ध लोहे का निर्माण एक बहुत ही जटिल विधि और कम मात्रा में होता है, लेकिन लोहा इतनी शुद्धता का होना आज के युग में असम्भव है।  इस अद्भुत स्तंभ की तकनीकी को आधुनिक युग में प्राप्त करना असंभव है।

इसे गोबर का कीड़ा कहते हैं, ये कीड़ा सुबह उठकर गोबर की तलाश में निकलता है और दिनभर जहाँ से गोबर मिले उसका गोला बनाता रहता है।

Image
  इसे गोबर का कीड़ा कहते हैं, ये कीड़ा सुबह उठकर गोबर की तलाश में निकलता है और दिनभर जहाँ से गोबर मिले उसका गोला बनाता रहता है। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क शाम होने तक अच्छा ख़ासा गोबर का गोला बना लेता है। फिर इस गोबर के गोले को धक्का मारते हुए अपने बिल तक ले जाता है, बिल पर पहुंचकर उसे अहसास होता है कि गोला तो बड़ा बना लिया लेकिन बिल का छेद तो छोटा है, बहुत कोशिश के बावजूद वो गोला बिल में नहीं जा सकता।  कई लोग गोबर के कीडे की तरह ही हो गए हैं। सारी ज़िन्दगी चोरी, मक्कारी, चालाकी, दूसरो को बेबकूफ बनाकर धन जमा करने में लगे रहते है,  जब आखिरी वक़्त आता है तब पता चलता है के ये सब तो साथ जा ही नहीं सकता।।

भव्यता से मनाया भव्य का जन्मदिन, शौकत गॉर्डन में किया वृक्षारोपण

Image
  भव्यता से मनाया भव्य का जन्मदिन,  शौकत गॉर्डन में किया वृक्षारोपण, अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर वृध्दा आश्रम में बुजुर्गों का लिया आशीष, विधायक सहित गणमान्य नागरिक हुए कार्यक्रम में शामिल। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क बुरहानपुर। समाज सेवी एवं पत्रकार उमेश जंगाले के सुपुत्र चि. भव्य जंगाले का 10 वा जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया, बर्थडे बॉय भव्य ने सुबह भगवान गणेश जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर परिजनों का आशीर्वाद लिया, इसके बाद उन्होंने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सामाजिक कार्यों से अपने दिन की शुरुआत की, पर्यावरण को बढ़ावा देने और उजाड़ पड़े शौकत गॉर्डन को पुनः हरा भरा विकसित व जीर्णोद्धार करने हेतु यहां फलदार पौधों से वृक्षारोपण किया गया और संकल्प लिया कि जो पौधे उनके द्वारा शौकत गॉर्डन में लगाये गये हैं उनकी पूरी तरह से देखभाल करेंगे। इसके बाद भव्य ने अगली कड़ी में जिला अस्पताल पहुंचकर कई मरीजों को फल व बिस्किट वितरण किए और जन्मदिन पर उनसे आशीर्वाद लिया, वहीं वह वृध्दा आश्रम पहुचे और वहां निवासरत बुजुर्गों के साथ भोजन कर उनका आशीर्वाद लिया,...

कचरा साफ करो अभियान की देशव्यापी सफलता के बाद अब समय आ गया है कि "कचरा कम करो" अभियान शिद्दत से चलाया जाय।

Image
 ।। कचरा साफ भी करें और कम भी करें ।। कचरा साफ करो अभियान की देशव्यापी सफलता के बाद अब समय आ गया है कि "कचरा कम करो" अभियान शिद्दत से चलाया जाय। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क राजकुमार जैन --  स्वतंत्र विचारक इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में देश में छः बार नबर वन आकार एक कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। इस शहर के नागरिकों को स्वच्छता की आदत पड़ चुकी है। लेकिन हालिया आ रही खबरें भविष्य के लिए खतरे का संकेत दे रही हैं। खबर है कि शहर में संग्रहित होने वाले कचरे की मात्रा 100 टन प्रतिदिन से भी अधिक हो चली है। ऐसा प्रतीत होता है कि इंदौर नगर निगम द्वारा प्रदायित और संचालित बेहतरीन और प्रभावी कचरा निपटान व्यवस्था के चलते नागरिकों के मन में कचरा पैदा करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन निश्चित कचरा निपटान होते रहने के कारण उनके मन में यह भाव आता ही नहीं कि हमारे द्वारा उत्सर्जित कचरे का क्या होगा। सब इस बात के प्रति निश्चिंत हैं कि कितना भी कचरा कर लो सब पीली गाड़ी वाले ले ही जायेंगे। लेकिन इसी तरह कचरा उत्पादन चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब प्रतिदिन इकट्ठा होने वाला यह 100 टन कचर...

आज के समय में पेंट करना बहुत आसान काम है, पेंट का डिब्बा खोलो, रोलर डुबाओ और घुमा दो, हो गया पेंट.

Image
  आज के समय में पेंट करना बहुत आसान काम है, पेंट का डिब्बा खोलो, रोलर डुबाओ और घुमा दो, हो गया पेंट. आज के समय में पेंट करना बहुत आसान काम है, पेंट का डिब्बा खोलो, रोलर डुबाओ और घुमा दो, हो गया पेंट. एक समय था कि हमारे बचपन का कि एक छोटे से घर कि पुताई में पूरे 10-15 दिन लग जाते थे. पुताई का काम कभी भी शुरू करें पर करते-करते दीपावली का दिन आ ही जाता था. उस जमाने में ज्यादातर अपने हाथों से ही रंगाई-पुताई का काम किया जाता था जो कि बहुत मेहनत व थकावट से भरा हुआ होता था, इसमें घर की माता-बहनें भी जी जान से लग जाती थीं. सबसे पहले चूने को किसी पुराने बर्तन या मटके में घोला जाता था, चूने की उष्मा के कारण चूने और पानी का मिश्रण उबल जाता था और चूने से एकदम पुताई नहीं कर सकते क्योंकि हाथों की चमड़ी जलने का डर रहता था. फिर पूरा 1 दिन उसे ठंडा होने में लग जाता था. पुताई करने के लिए ब्रश की जगह कुंची का इस्तेमाल होता था जो कि पेड़ों की जड़ों की मुंज की होती थी, उसको किसी भारी चीज या पत्थर से कूट-कूटकर ब्रश जैसा रूप दिया जाता था. चूने की ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए कपड़ों में लगाने वाली नील को म...

बुरहानपुर की आरती ने जीता मिसेज महाराष्ट्र का खिताब

Image
  बुरहानपुर की आरती ने जीता मिसेज महाराष्ट्र का खिताब Nimad Prahari निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क . खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करेंं 9977766399 बुरहानपुर . की बिटिया ने रचा इतिहास  जीता मिसेज महाराष्ट्र  खिताब-- आरती महाजन  बेटियां ब्याहने के बाद अपने दोनों कुल का नाम आगे बढ़ाती है इसी बात को चरितार्थ किया है बुरहानपुर के ग्राम लोनी की बेटी आरती महाजन ने ।उन्होंने 2 दिन पूर्व मिसेज महाराष्ट्र का खिताब जीतकर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है। यह खिताब उन्हे पुणे में बॉलीवुड की प्रख्यात हीरोइन संगीता बिजलानी के हाथों मिला। दरअसल आरती बुरहानपुर के ग्राम लोनी के परिवार युवराज महाजन और अंजलि महाजन के परिवार में जन्मी और बुरहानपुर में ही पली-बढ़ी है ।शादी के बाद वे महाराष्ट्र चली गई, पुणे में आयोजित इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया था लेकिन आरती ने प्रत्येक राउंड में अपने आप को बेहतर साबित करते हुए फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया ।वहां उनसे जो सवाल किया उसका जवाब उन्होंने बड़े बेहतर तरीके से दिया इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया। एक निजी फाइव...

श्रीमति रमा देवी माहेश्वरी निवासी इंदौर का वैकुण्ठवास हो गया है। जिनका उठावना 19.10.2022 बुधवार को शाम 5 बजे

Image
  श्रीमति रमा देवी माहेश्वरी निवासी इंदौर का वैकुण्ठवास हो गया है। जिनका उठावना 19.10.2022 बुधवार को शाम 5 बजे स्थान-नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला श्री कृष्ण गेट सुदामा नगर के सामने हवा बंगला रोड इंदौर पर रखा गया है। निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क इंदौरअत्यंत दुख:के साथ सूचित किया जाता है कि स्व.श्री कमल चंद्र जी माहेश्वरी की धर्मपत्नी, दिनेशचंद्र ,सतीश चंद्र की भाभीजी एवं गुणेन्द्र माहेश्वरी की माताजी, तनय की दादी जी श्रीमति रमा देवी माहेश्वरी  निवासी इंदौर का वैकुण्ठवास हो गया है। जिनका उठावना 19.10.2022 बुधवार को शाम 5 बजे स्थान-नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला श्री कृष्ण गेट सुदामा नगर के सामने हवा बंगला रोड इंदौर   . दुःख में सभागी  स्थानीय समिति खंडवा निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क .. ओम शांति.. शांति.. शांति..

25 ग्रामों की पेयजल योजना में विलंब करने पर निर्माण एजेंसी पर लगा 6.99 करोड रुपए का जुर्माना

Image
  25 ग्रामों की पेयजल योजना में विलंब करने पर निर्माण एजेंसी  पर लगा 6.99 करोड रुपए का जुर्माना भोपाल 15 अक्टूबर 2022 / सीधी जिले के 25 ग्रामों में पाइप लाइन के माध्यम से जल देने की योजना में विलंब होने के कारण निर्माण कार्य में संलग्न मैसर्स जेडब्लूआईएल इंफ्रा लिमिटेड नई दिल्ली पर 6.99 करोड़ रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया है । यह जुर्माना  निविदा लागत का अधिकतम 10 प्रतिशत के मान से लगाया गया है।        जल निगम में सन 2014 में सीधी जिले के 25 ग्रामों में पाइप लाइन के माध्यम से जल देने की मझौली योजना के लिए निर्माण एजेंसी मैसर्स जेडब्लूआईएल इंफ्रा लिमिटेड नई दिल्ली को 69.93 करोड़ रुपए का कार्य आदेश दिया था । जिसे निर्माण एजेंसी को 24 महीने में पूर्ण करना था ।       इस साल अप्रैल में मुख्यमंत्री की वीसी में क्षेत्र के विधायक  ने गांवों में योजना का पानी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था । जिस पर मुख्यमंत्री ने  अप्रसन्नता व्यक्त की थी । उस समय निर्माण में सलंग्न कंपनी ने योजना को जुलाई में पूरा करने का आश्वासन दिया था । किंतु अभी ...

नशा मुक्ति के लिये प्रदेश में सख्ती से सतत कार्यवाही जारी

Image
  हुक्का बार, लॉउंज पर सख्ती के लिये कोटपा-2003 में कर रहे हैं संशोधन - गृह मंत्री डॉ. मिश्रा         नशा मुक्ति के लिये प्रदेश में सख्ती से सतत कार्यवाही जारी NimadPrahari भोपाल :  17 अक्टूबर, 2022 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिये चौ-तरफा कार्यवाही की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान को प्रदेश में सघनता से चलाया जा रहा है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हुक्का बार और लॉउंज पर सख्ती से रोक लगाने के लिये सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 (COTPA) में संशोधन किया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान में कोटपा में 3 हजार 814 प्रकरण में 4 हजार 416 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।  गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि कोटपा में संशोधन कर हुक्का बार और लॉउंज को प्रतिबंधित कर, इसे संचालित करने वालों के विरूद्ध न्यूनतम 50 हजार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक के जुर्माना और न्यूनतम एक से 3 साल तक की सजा का प्रावधान प्र...

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन

Image
  बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क        रेल प्रशासन द्वारा बीना से कटनी मुड़वारा स्टेशनों के मध्य सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 21.10.2022 से अगली सूचना तक गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह मेमू स्पेशल ट्रेन मेमू ट्रेन नम्बर 61603/61604 के स्थान पर चलाई जा रही है      गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.10.2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 10.20 बजे प्रस्थान कर, 16.50 बजे कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुँचेगी।        इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा - बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.10.2022 से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटनी मुड़वारा स्टेशन से 17.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।        यह गाड़ी दिनों दिशाओं में मालखेड़ी, बघोरा, खुरई, सुमरेरी, जरुआखेड़ा, ईसरवारा, नरियावली, रतोना, सागर, मकरोनिया, लिढोरा खुर्द, ग...

उठावना श्री पंढरीनाथ जी गुप्ता जी निवासी भोपाल का उठावना 18.10.2022 को शाम 5 बजे रखा गया है स्थान-निज निवास 49/2C साकेत नगर भोपाल

Image
  उठावना श्री पंढरीनाथ जी गुप्ता जी निवासी भोपाल का उठावना 18.10.2022 को शाम 5 बजे रखा गया है  स्थान-निज निवास 49/2C  साकेत नगर भोपाल ! निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क भोपाल अत्यंत दुख:के साथ सूचित किया जाता है कि श्री मनीष गुप्ता जी के पिताजी श्री पंढरीनाथ जी गुप्ता जी निवासी भोपाल का वैकुण्ठवास 17.10.2022 को  हो गया है । जिनका उठावना 18.10.2022 को शाम 5 बजे रखा गया है स्थान-निज निवास 49/2C  साकेत नगर भोपाल !. दुख में सहभागी निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क ॐ शांति शांति शांति

— किशोर दा की पुण्यतिथि पर हुआ तीन दिवसीय सुरों के संग्राम का अंत

Image
  अनुज डोंगरे और रीमा गाडगे बने स्वर सरताज 2022  — किशोर दा की पुण्यतिथि पर हुआ तीन दिवसीय सुरों के संग्राम का अंत  — देशभर के गायकों ने हिस्सा लेकर दी एक से एक प्रस्तुति  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरें विज्ञापन में संपर्क करें---9977766399 खंडवा।   खंडवा। महान पार्श्वगायक किशोर कुमार की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता स्वर सरताज 2022 का गुरुवार को समापन हुआ। ​तीन दिनों से चल रही इस प्रतियोगिता में देशभर के गायकों ने खुद को कसौटी पर परखा। सीनियर वर्ग में स्वर सरताज 2022 का खिताब अनुज डोंगरे और जूनियर वर्ग में रीमा गाडगे को मिला। इन दोनों प्रतियोगियों को 11—11 हजार रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।   11 अक्टूबर से गौरीकुंज में चल रहे इस वृहद आयोजन का समापन गुरुवार को प्रदेश की सांस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा और मांधाता विधायक नारायण पटेल की मौजूदगी में हुआ। मध्यप्रदेश मीडिया संघ, खंडवा पत्रकार संघ और लायंस क्लब खंडवा ओजस द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के संयोजक श्याम शुक्ला व स...

दीपावली पर खुद के साथ घर को सजाने के खूबसूरत तरीके अभय प्रशाल में दो दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल शुरु

Image
  दीपावली पर खुद के साथ घर को सजाने के खूबसूरत तरीके अभय प्रशाल में दो दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल शुरु निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9977766399  रेखा जैन इंदौर. सिरेमिक के खूबसूरत डिज़ाइनर गमलों में सजे सुंदर हरेभरे पौधे, डिज़ाइनर वॉल क्लॉक,हैंडमेड गिफ्ट बॉक्सेस मेटल के गुलदान, पूजा की डिज़ाइनर थालियों  से लेकर, ज़री वर्क के लहँगों तक की खूबसूरत चीज़े है जो अभय प्रशाल में लगे दो दिवसीय उमंग शॉपिंग फेस्टिवल में लोगों को yआकर्षित जर रही हैं दीपावली के मौके ओर अ.भा. जैन श्ववेताम्बर महिला संघ द्वारा आयोजित यह नेल शनिवार को शुरू हुआ। रविवार तक चलने वाले इस मेले में महिलाओं ने 110 से ज़्यादा स्टॉल लगाए हैं। गार्डन डिज़ाइनर नीलम तापड़िया छोटे आकार के पौधे लेकर आईं हैं, ताकि उनसे घर सजाया जा सके। उनके स्टॉल में ट्रे लैंड स्केप और रंगबिरंगी पत्तियों वाले ऑर्नामेंटल प्लांट्स भी हैं। जैनी बाफना और खुश्बू जैन लकड़ी पर कार्विंग और धागे से बुने हुए हैंडमेड गिफ्ट बॉक्सेस लाई हैं। पूर्वी बड़जात्या के स्टॉल पर बड़े आकार की मोज़ेक वॉल क्लॉक आकर्षण का केंद्र हैं। इन घड़ियों...

मंत्री उषा ठाकुर ने किया गायकों को सम्मानित

Image
  मंत्री उषा ठाकुर ने किया गायकों को सम्मानित निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क भोपाल। भोपाल मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं लायंस क्लब खंडवा द्वारा स्वर सम्राट किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने विजेता गायकों को पुरस्कृत किया। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और लायंस क्लब ओजस खंडवा द्वारा तीन दिवसीय गायक कलाकारों की प्रतियोगिताएं करायी गयी थी। जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000, द्वितीय विजेता को 5000 और तृतीय विजेता को 3000 रूपए दिए।  कार्यक्रम में श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद खंडवा श्रीमती अमृता अमर यादव, महापौर खंडवा, विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, श्रीमती कंचन मुकेश तन्वी, जिला अध्यक्ष पंचायत, अध्यक्ष नगर पालिका निगम खंडवा श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री सुनील जैन सांसद प्रतिनिधि खंडवा, श्री जयवंत ठाकरे प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश मीडिया संघ भोपाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक खंडवा बालाजी ग्रुप श्री रितेश गोयल ने की।   जयवंत ठाकरे  प्रदेश अध्यक्ष  मध्य प्रदेश मीडिया संघ भोपाल  मो. 98260 26451

देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के आगामी 16 अक्टूबर को एक भव्य नवीन हवाई अड्डे के उद्घाटन

Image
  देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के आगामी 16 अक्टूबर को एक भव्य नवीन हवाई अड्डे के उद्घाटन निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क  ग्वालियर [निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क] देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी के आगामी 16 अक्टूबर को एक भव्य नवीन हवाई अड्डे के उद्घाटन कार्यक्रम को मेला ग्राउंड में एक मेहंदी आम सभा को संबोधित करेंगे आम सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी केंद्रीय नागरिक एवं उद्यान मंत्री मनी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कृषि विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद श्री शर्मा जी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के समस्त 8 जिलों के आने वाली एक विशाल महती भीड़ को देखते हुए यह आम सभा आयोजित की गई है भूमि पूजा हवाई अड्डे के भूमि पूजन का कार्यक्रम लगभग 500 करोड रुपए का की लागत से बनने जा रहा है इससे निश्चित तौर पर ग्वालियर चंबल संभाग कादुरत गति से विकास होगा पर्यटकों को आने का अवसर मिलेगा और ग्वालियर देश के विभिन्न महानगरों के साथ साथ में अन्य क्षेत्रों से जोड़ने में कामयाबी हासिल करेगा आज इसी आम सभा को अभूत...

खंडवा == सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार को किशोर नगर रहवासी संघ ने दी सुरमई श्रद्धांजली।

Image
  खंडवा == सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार को किशोर नगर रहवासी संघ ने दी सुरमई श्रद्धांजली। _____________________ संघ द्वारा लगाया गया दुध जलेबी का भोग, उपस्थितजन गीतों पर जमकर झूमे निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरें, विज्ञापन के लिए संपर्क करें---9977766399 खंडवा से साजिद अली सैयद खंडवा== किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा सुर सम्राट पार्श्व गायक किशोर कुमार की 35 वीं पुण्यतिथि पर अध्यक्ष पं.प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता एवं मध्य प्रदेश मीडिया संघ प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे भोपाल के मुख्य आतिथ्य में किशोर नगर स्थित किशोर सामुदायिक भवन में स्वरांजली कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये।  यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि स्वरांजलि कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित रहवासियो ने  हरफन मोला पार्श्व गायक किशोर दा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित  किये |  उसके तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री ठाकरे जी को शाल श्रीफल एवं मोतियों की माला भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वरांजलि का आगाज सुनील सोमानी के पल पल दिल के पास तुम रहती हो गीत से हुआ। मनो...