Posts

Showing posts from April, 2024

मध्य प्रदेश शासन, शिक्षा विभाग की रुक जाना नहीं परीक्षा योजना स्वागत योग्य,लेकिन उर्दू माध्यम के छात्रों के भविष्य पर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं रहता

Image
  मध्य प्रदेश शासन, शिक्षा विभाग की रुक जाना नहीं परीक्षा योजना स्वागत योग्य,लेकिन उर्दू माध्यम के छात्रों के भविष्य पर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं रहता??                     निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर। मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी जिला शाखा बुरहानपुर के अध्यक्ष सैयद जूजर अली ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश के बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए 10 वीं एवं 12 वीं वार्षिक मुख्य परीक्षा में अनुतीर्ण छात्रों को दोबारा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रुक जाना नहीं योजना प्रारंभ की है, जो विगत कई वर्षों से सतत जारी है। इस वर्ष भी यह योजना प्रारंभ की जाकर 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी परीक्षाएं 20 मई से आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की उक्त योजना स्वागत योग्य है, किंतु विगत कई वर्षों से उर्दू माध्यम के छात्र-छात्राओं के साथ अनेक व्यावहारिक कठिनाई हो रही है। पोर्टल पर उर्दू माध्यम के छात्रों के साथ हमेशा परेशानी आती ह...

इस कड़ी धुप मे राहगीर छांव ढूंढ रहा है, दो बूंद पानी और दो पल सुकून ढूंढ रहा हूं

Image
  इस कड़ी धुप मे राहगीर छांव ढूंढ रहा है, दो बूंद पानी और दो पल सुकून ढूंढ रहा हूं  आल इंडिया लीनेस क्लब लीनेस डिस्ट्रिक्ट  एमपी--1 निमाड प्रहरी 9977766399 कृष्णिका द्वारा चार्टर दिवस नमकीन छांछ वितरीत कर मनाया गया* : शहनाज अंसारी  बुरहानुपर (निमाड प्रहरी)    ग्रीष्म ऋतु के आग उगलते मौसम मे चिलचिलाती धूप में राहगीर छांव ढूंढ रहा है, दो बूंद पानी  और दो बूंद सकून का ढूंढ रहा है.. इसी अमर वाक्य को दृष्टिगत रख आरटीओ बेरियर पर राहगीरों को राहत प्रदान करने हेतु शीतल नमकीन छाछ  का वितरण  कर गर्मी से राहत और राहगीरो के कंठ को तर किया। क्लब सदस्यो द्वारा शहर के  बैरियर फाटे पर 300 से अधिक राहगीरों को छांछ (मट्ठा)  शीतल पेय के रूप मे राहगीरों के वितरीत कर गर्मी से राहत और चेहरे  पर नूर लाने मे मदद के  साथ राहत  दी। इसके उपरांत शहर की हरिरपुरा कन्यशाला में बालिकाओं एवं स्टाफ को भी नमकीन छाछ का वितरण किया गया इस अवसर पर लाइनेस एरिया ऑफिसर शहनाज अंसारी लीनेस अध्यक्ष कामिनी मावले लीनेस सचिव नीति पाटिल उपाध्यक्ष लीनेस डॉ.निखत अफर...

हितेन मांगडे के परिवार में सांत्वना देने पहुंचे पालक महासंघ सदस्य

Image
  हितेन मांगडे के परिवार में सांत्वना देने पहुंचे पालक महासंघ सदस्य सभी विद्यार्थियों कि मानसिक और बौद्धिक क्षमता अलग-अलग फिर पाठ्यक्रम समान क्यों? निमाड प्रहरी-997776639   बुरहानपुर (नि.प्र.) हालीया हुए शहर में दु:खद घटनाक्रम छात्र हितेन व्दारा बोर्ड परिक्षा में सप्लीमेंट्री आने से सुसाइड किए जाने पर पालक महासंघ सदस्य संजय नगर उसके निवास पर सांत्वना देने पहुंचे। हितेन के पिता संजय मांडगे ने बताया वह बहुत महत्वाकांक्षी था और नेवी में जाने की तैयारी कर रहा था, घटना वाले दिन भी पिता हाट-बाजार में कपड़े बेचने का काम करते हैं उनके साथ, काम में मदद करता था। धार्मिक प्रवृत्ति के साथ माता पिता का आज्ञाकारी और बहुत सरल स्वभाव का था। वरिष्ठ समिति सदस्य धर्मेंद्र सोनी ने कहा आज कि परीस्थीती में इस तरह की घटना पालकों को सोचने को मजबुर करती है जो वर्तमान की शिक्षा व्यवस्था है वह बच्चो के मानसिक स्थिति पर हावी हो रही है। अताउल्लाह खान ने जोर देते हुए बताया सरकार को शिक्षा पद्धति में बच्चों कि मानसिक और बौद्धिक क्षमता अनुसार पाठ्यक्रम में वर्गीकरण करने की जरूरत है। जब सभी बच्चों कि सोचने और...

शब्द कोष में कोई शब्द नहीं हैं ऐसे महान पुरुष के लिए जो कि आखरी समय भी सेवा, त्याग और समर्पित ऐसे महान पुरुष को श्रद्धांजलि।

Image
  शब्द कोष में कोई शब्द नहीं हैं ऐसे महान पुरुष के लिए जो कि आखरी समय भी  सेवा, त्याग और समर्पित ऐसे महान पुरुष को श्रद्धांजलि। निमाड प्रहरी-997776639  शब्द कोष में कोई शब्द नहीं हैं ऐसे महान पुरुष के लिए जो कि आखरी समय भी  सेवा, त्याग और समर्पित ऐसे महान पुरुष को श्रद्धांजलि। संघ के वरिष्ट स्वयं सेवक श्री नारायण भाउराव दाभाडकर को कोविड होने पर बहुत मुस्किल से नागपुर के एक अस्पताल मे बेड की व्यवस्था हुई ,उनका ओ2 लेवल 60 पर था ,ड़ाकटरो ने उन्हे तुरन्त ऑक्सीजन लगाई ओर इलाज शुरु किया  इसी समय एक महिला एक 40 वर्षीय पुरूष को लेकर अस्पताल आई ,उस पुरुस की हालत बहुत खराब होने के कारण बेड की मांग करने लगी चूकि बेड उप्लब्ध ही नही था यह सुनकर वो महिला रोने लगी,,यह घटना नारायण जी ने देख ली उन्होने डाकटर से कहा की मेरी उम्र 85 वर्ष है मेने अपनी जिन्दगी जी ली है यह अभी युवा है इसका इलाज जरुरी है ओर नारायण जी ने लिखकर दे दिया की मे स्वेक्षा से यह बेड खाली कर रहा हू  तीसरे दिन नारायण जी इस दुनिया को छोडकर प्रभू धाम  चले गये  यह होते है संघ के संस्कार जो दूसरो के ल...

सिकोरे वितरण कार्यक्रम

Image
  सिकोरे वितरण कार्यक्रम   निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर निप्र समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर मानव सेवा संस्था द्वारा स्थानीय गोकुल चंद्रमा मंदिर ईतवारा पर सिकोरे वितरण कार्यक्रम भागवत भूषण हरिकृष्ण मुखिया जी के सानिध्य मे किया गया। संस्थापक उषा अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था का जब से गठन हुआ है तब से सिकोरे वितरण का कार्यक्रम हर साल गर्मियों में करते आ रहे। भागवत भूषण हरिकृष्ण मुखिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव के लिए तों सभी करते हैं मूक पक्षियों के लिए मानव सेवा संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य करती आ रही है।  उक्त अवसर पर अध्यक्ष अरुण जोशी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, नंदकिशोर वाणे, ओमप्रकाश गुप्ता एवं  सभी वैष्णव उपस्थित थे उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी अताउल्लाह खान साहब द्वारा दी गई ।

रेल्वे स्टेशन पर ताप्ती महिला मंडल द्वारा निशुल्क कोल्डड्रिंक वितरण

Image
  रेल्वे स्टेशन पर ताप्ती महिला मंडल द्वारा निशुल्क कोल्डड्रिंक वितरण रेल्वे का अनुठा प्रयास ताप्ती महिला मंडल के सौजन्य से कोल्डड्रिंक पिलाया यात्रीयो को निमाड प्रहरी - 9977766399 बुरहानपुर (नि.प्र) सामाजिक कार्यों में सेवा भावों से सदैव तत्पर सामाजिक संस्था ताप्ती महिला मंडल के सदस्यों ने बुधवार लालबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा कोल्डड्रिंक निःशुल्क वितरण किया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया रेलवे के मंडल व्दारा एक सराहनीय उपक्रम चलाया जा रहा जिसमें अलग-अलग स्टेशनो पर स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के साथ इस तपती गर्मी में यात्रीयो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शीतल कोल्डड्रिंक वितरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें बुरहानपुर से सेवा का अवसर ताप्ती महिला मंडल को दिया गया। इस पुनीत कार्य के लिए समिति के सभी सदस्य अपने सेवा भाव को सार्थक करते हुए भिषण गर्मी में भी महीला कार्यकता के साथ उपस्थित हुए। स्टेशन प्रबंधक पुष्पेन्द्र कापडे का सहयोग रहा सभी का उन्होंने अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अर्चना चितारे, मीरा चौहान, धर्मेंद्र सोनी, अत...

विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न,

Image
  हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न, 10000 भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। महिला को स्वप्न में दिखाई दिया 150 वर्ष प्राचीन बजरंगबली का मंदिर, जगह साफ की तो साक्षात हनुमान प्रकट हुए। विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न, निमाड़ प्रहरी-997776639 बुरहानपुर। बुधवारा रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुंदर काण्ड वाचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 10000 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। सर्वप्रथम भक्तजनों ने हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाकर पूजा अर्चना की, तत्पश्चात भंडारा दोपहर 12:00 से प्रारंभ हुआ। मंदिर सेवक बच्चू भगत ने बताया कि एक महिला को स्वप्न में यहां 150 वर्ष प्राचीन बजरंगबली की मूर्ती एक मकान में स्थापित दिखाई दी थी, जिसके बाद उस जगह की साफ सफाई की गई तो उसी स्थान से हनुमान जी का मंदिर निकला तब से ही हनुमान जी की मूर्ति की पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। हमारे लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं की भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए साक्षात हनुमान प्रकट हुए। वही मंदिर सेवक कमलेश शाह ने बताया कि हनुमान जयंती पर लगभग ...

- शपथ समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गुलेच्छा ने दिए खुश रहने के दिए टिप्स

Image
  - अभा श्वेतांबर जैन महिला संघ का शपथ समारोह संपन्न हुआ - शपथ समारोह में मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गुलेच्छा ने दिए खुश रहने के दिए टिप्स - मंजू घोड़ावत बनी अभा श्वेतांबर जैन महिला संघ की अध्यक्ष  निमाड प्रहरी 9977766399 इंदौर। अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिलासंघ केंद्रीय इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार शाम रविंद्र नाट्य गृह किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष मंजू घोड़ावत ने बताया कि समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई से मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गुलेच्छा आए। उन्हें जैन रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया ।मंजू घोड़ावत ने कहा कि भगवान महावीर के भक्त होने कारण जो रिश्ता बनता है वह रिश्ते की बात कर रही हूं पहचान हमारे कर्मों से बनती है सेवा रूपी कर्मों से संस्था को नई पहचान दिलाएंगे। स्पीकर शांतिलाल गुलेच्छा ने कहानियों के द्वारा बताया कि इंसान को अपने आस-पास ही ढेर सारी खुशियां मिल जाती हैं, आवश्यकता है तो उन्हें पहचानने की। लोगों को प्रकृति की खूबसूरती भी खुश करती है तो लाफिंग बुद्धा भी। आज लोग बहुत व्यस्त हो गए हैं, जिसके कारण जिंदगी में खुश ...

विधार्थियों हेतु वेबिनार के रूप मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया जा रहा है,

Image
  मैं क्या करूँ........... ?? विधार्थियों हेतु  वेबिनार के रूप मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया जा रहा है, इस विषय पर 10 वीं, 11वीं एवं 12वीं के विधार्थियों हेतु    वेबिनार के रूप मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया जा रहा है,   निमाड प्रहरी 9977766399    खंडवा (निमाड प्रहरी)   वेबिनार में हमारे समाज के विभिन्न क्षेत्रो में अपनी सेवाएं दे रहे विशेषज्ञ  उपस्थित रहेंगे, जो हमारे समाज के बच्चों को मार्गदर्शित करेगे और उनके मन मे उठ रहे प्रश्नों और समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। दिनांक 28 अप्रेल रविवार  समय :- शाम 6.30 पर  हमारे बीच उपस्थित होंगे . आज होंगे आप इनसे रूबरू- वेबिनार में........ 1.   श्री अमित चांडक   HOD मेकेनिकल  विभाग, ips एकेडमी    2. श्री नीतीश चांडक  विप्रो , प्रेक्टिस हेड,   3 .श्री प्रतीक माहेश्वरी  असिस्टेंट प्रोफेसर IIM जम्मू-कश्मीर 4 .श्री योगेन्द्र चांडक ,खण्डवा काउंसलर साइंस स्क्रीन   5 . श्री आशीष बाहेती  प्राचार्य, शासकीय हायर सेकंडरी  6 .श्...

श्रीमान ओमप्रकाश जी मूंधड़ा --- लघु उद्योग भारती आपका सम्मान करते हुए गौरव की अनुभूति कर रहा है।

Image
श्रीमान ओमप्रकाश जी मूंधड़ा --- लघु उद्योग भारती आपका सम्मान करते हुए गौरव की अनुभूति कर रहा है। निमाड प्रहरी 9977766399    बुरहानपुर- [निमाड प्रहरी] मां ताप्ती के तट पर बसी एक ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर  है। यहां का कपड़ा उद्योग विश्व प्रसिद्ध है। देश के विभिन्न राज्यों से यहाँ लोग आए है और अपने परिश्रम खूब उन्नति की है। उन्ही में से एक है सरदारशहर निवासी जिला चूरू राजस्थान के श्रीमान ओमप्रकाश जी मूंधड़ा।  आपका जन्म 11 जून 1945 को हुआ।आप सन 1966 में बुरहानपुर व्यवसाय करने के उद्देश्य से पधारे । बसंत कुमार विनोद कुमार मूंधड़ा फर्म का नाम आज कपड़ा मार्केट में अपनी विशेष पहचान रखता है। समय की पाबंदी और मितभाषिता आपके व्यक्तित्व के प्रमुख गुण है। आपने न केवल व्यापारिक जगत में अपार सफलता हासिल की अपितु सामाजिक सेवाओं में भी आपका नाम उल्लेखनीय है । आप महेश्वरी समाज के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं। आज लघु उद्योग भारती आपका सम्मान करते हुए गौरव की अनुभूति कर रहा है। आप सदैव स्वस्थ रहें और आपका मार्ग दर्शन हमें हमेशा मिलता रहे यही प्रभु से मंगल कामना है।

श्रेयांश आशीष माहेश्वरी को बहुत बहुत बधाई

Image
  धाकड़ माहेश्वर समाज का गौरव:- श्रेयांश आशीष माहेश्वरी को बहुत बहुत बधाई  निमाड प्रहरी 9977766399    खंडवा (निमाड प्रहरी)  श्री कमल किशोर माहेश्वरी (तापड़िया) (कमल स्टेशनरी खंडवा) के पोते दिव्या आशीष माहेश्वरी के बेटे श्रेयांश ने MP Board  12th science streem में  84% अंक प्राप्त किए PCM (89%)इसके पूर्व जेईई मेंस में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 95.6924446  percentile स्कोर किया और IIT एडवांस के लिए क्वालीफाई किया। उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। निमाड प्रहरी   न्यूज़- नेटवर्क की ओर से बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं 

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में "एनएसीसी ( नेक )" विषय पर वर्कशॉप।

Image
  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में "एनएसीसी ( नेक )" विषय पर वर्कशॉप। निमाड प्रहरी 9977766399    पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में " "एनएसीसी ( नेक ) " पर वर्कशॉप रखी गई जिसमे मुख्य वक्ता डॉ. विनय जैन जी (प्रो. इंग्लिश, श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या महाविद्यालय उपस्थित रहे एवं श्री प्रितेश अग्निहोत्री (सहायक प्राध्यापक, माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या महाविद्यालय) उपस्थित रहे। महाविद्यालयीन सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ द्वारा वर्कशॉप में भाग लिया गया। अतिथि महोदय का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रीता सरमंडल द्वारा किया गया। वर्कशॉप में नेक से संबंधित जानकारी दी गई। नेक  के सभी सात क्राइटेरिया का विस्तृत वर्णन करते हुये नवीनीकरण व नए शोध अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। सहायक प्राध्यापक पवन पाटीदार, डॉ. रीता सरमंडल द्वारा अतिथियों को धन्यवाद किया गया। अंत में संस्था सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता द्वारा वर्कशॉप की प्रशंसा की गई।

भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुई अर्चना चिटनिस

Image
  भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुई अर्चना चिटनिस निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर। मंगलवार को भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव पर बुरहानपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) शामिल होकर पूजा, अर्चना, आरती कर महाप्रसादी ग्रहण की। इस अवसर श्रीमती चिटनिस ने श्रद्धालुओं को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने श्री ईच्छेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और आयोजित शोभायात्रा में सम्मिलित होकर भक्तों के साथ लेझिम का प्रदर्शन किया तो वहीं आयोजित भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। वहीं ललाबाग स्थित श्री सप्तश्रृंगी माता मंदिर में कन्या पूजन तथा अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर पूजा-अर्चना, महाआरती की और भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर नरहरी दीक्षित, बलराज नावानी, संभाजीराव सगरे, रूद्रेश्वर एंडोले, धनराज महाजन, आशीष शुक्ला, आकाश चौधरी, अजय भगत, अमोल भगत एवं प्रसाद उमाले सहित अनेक जनप्रतिनिधि व भक्तगण उपस्थित र...

मानव सेवा संस्था द्वारा मिट्टी के सिकोरो का वितरण किया गया

Image
  मानव सेवा संस्था द्वारा मिट्टी के सिकोरो का वितरण किया गया। निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर निप्र समाज में सतत् सेवा कार्यों में सक्रिय मानव सेवा संस्था द्वारा स्थानीय ताप्ती के तट राजघाट पर आने जाने वाले आगंतुकों को पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने के लिए मिट्टी के सिकोरो का वितरण किया गया। संस्थापक उषा अग्रवाल ने सभी से अपील की सभी को पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना चाहिए। अध्यक्ष अरुण जोशी ने कहां की यह बहुत ही पुण्य का कार्य है यह सभी लोगों को करना चाहिए इससे पक्षियों का आशीर्वाद भी मिलता है। उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष चंदा जांगड़े,पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सांकले, सदस्य सुनिल सलूजा,आशा डोंगरे, पुनित सांकले,असलम खान, डाक्टर अशोक गुप्ता, हेमंत ठाकुर साथ ही सानिया डोंगरे, दामिनी जांगडे, आकाश अग्रवाल,बद्री भाई जांगडे आदी उपस्थित थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अताउल्लाह खान द्वारा दी गई।

खंडवा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री यादव ने प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित,

  देश में वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस ने कभी गरीबों के कल्याण की योजना नहीं बनाई, नाना- दादी और पिताजी से गरीबी दूर नहीं हुई राहुल अब कह रहे हैं हमें मौका दो गरीबी  हटा देंगे, साथ ही कई सरपंचों एवं जनपद सदस्यों  एवं पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, मुख्यमंत्री श्री यादव एवं प्रत्याशी श्री पाटिल ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया, इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहां की राहुल गांधी कह रहें है कि सरकार बनते ही हम गरीबी दूर कर देंगे, वर्षों तक कांग्रेस ने इस देश पर राज किया और हर समय यही नारा था हम गरीबी हटाएंगे- राहुल गांधी के नाना–दादी से लेकर पिताजी तक का इतिहास बताते हुए बोले, इनके नाना–दादी और पिताजी प्रधानमंत्री रह लिए तब इनसे गरीबी नही हटी... अब बोलते है, कि हमारी सरकार आई तो गरीबी हटाएंगे, झूठ बोलने वालों को जनता ने सबक सिखा दिया, श्री यादव ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं, कांग्रेस जैसे झूठे वादे नहीं करते, गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाएं चलाकर जन...

खंडवा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी -रिंकू टाक

Image
  खंडवा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी -रिंकू टाक  निमाड़ प्रहरी-9977766399  बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने आज पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेन्स को कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक अजय रघुवंशी और सुरेंद्र सिंह ने संबोधित किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा ,लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस एकजुटता के साथ तैयार है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी जिले से ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का कार्यकाल असफलताओं का कार्यकाल है उनके कार्यकाल में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में विशेष कर बुरहानपुर जिले में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं।भाजपा प्रत्याशी को जनता के सामने अपने कामों का हिसाब रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी खंडवा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाकर संसद में भेजा है तब तब  कांग्रेस के सांसदों ने बुरहानपुर जिले को विकास के मार्ग पर आगे लेकर गए हैं। मौजूदा चुनाव में कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी जी की पांच न्याय ...

मानव सेवा संस्था द्वारा- आंनदम नेकी की दिवार पर दानस्वरूप कुर्सीया दि गई

Image
  मानव सेवा संस्था द्वारा- आंनदम नेकी की दिवार पर दानस्वरूप कुर्सीया दि गई  निमाड़ प्रहरी-9977766399 बुरहानपुर निप्र समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा कलेक्टर आफिस परिसर मे स्थित आंनदम नेकी की दिवार पर दानस्वरूप कुर्सीया दि गई अध्यक्ष अरुण जोशी ने बताया की  पुर्व मे कपड़े वितरण कार्यक्रम किया गया था तब संस्था के पदाधिकारियों को लगा कि यहा आने वाले आगंतुकों को बैठने की परेशानी हैं जिसके फलस्वरूप आज कुर्सीया दी गई  उक्त अवसर पर संस्थापक उषा अग्रवाल, अध्यक्ष अरुण जोशी, उपाध्यक्ष चंदा जांगड़े, अंजू कटकवार पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सांकले, सदस्य सुनिल सलूजा,हेमंत ठाकुर नेकी की दिवार संचालिका लक्ष्मी आदी सदस्य मौजूद थे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अताउल्लाह खान साहब द्वारा दी गई

औरतों का त्रिया चरित्र???

Image
  एक प्यासा आदमी एक कुएं के पास गया, जहां एक  जवान_औरत पानी भर रही थी उस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा खुशी से उस औरत ने उसे पानी पिलाया।  पानी पीने के बाद उस आदमी ने औरत से पूछा कि आप मुझे औरतों की त्रिया चरित्र के बारे में कुछ बता सकती है??? इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ... बचाओ... उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग कुए की तरह दौड़ने लगे तो उस आदमी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रही है, तो उस औरत ने कहा ताकि गांव वाले आए और आपको खूब पीटें और इतना पीटे की आपके होश ठिकाने लग जाए।  यह बात सुनकर उस आदमी ने कहा मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और इज्ज़तदार औरत समझ रहा था।  तभी उस औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और अपने शरीर को पूरी तरह भींगा डाला।  इतने देर में गांव वाले भी कुएं के पास पहुंच गए। गांव वालों ने उस औरत से पूछा कि क्या हुआ ?  औरत ने कहा मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया। यदि यह आदमी यहां नही रहता तो आज मेरी जान चली जाती।  गांव वालों ने उस आदमी की बहुत तारीफ की और उसको...

सतपुड़ा के घने जंगल नींद मे डूबे हुए से ऊंघते अनमने जंगल"

 शाहपुर के ग्राम बम्भभाड़ा में तेंदुआ  बुरहानपुर जिले के घने जंगल " सतपुड़ा के घने जंगल नींद मे डूबे हुए से ऊंघते अनमने जंगल"  निमाड  प्रहरी- 9977766399 जंगल पर भवानी प्रसाद ने लिखी कविता आज बहुत ही याद आ रही  बुरहानपुर जिला जंगल से  भरा हुआ था पूर्व में जिला पूर्व निमाड़ खण्डवा खांडव वन के नाम से जाना जाता था जिसमे डोगर गाँव ,सागफाटा, मंडवा, चांदनी, नेपा, सिवल, नावथा, सोनुद, बाकडी, हैदरपुर, नावरा , खकनार आसिर  निम्ना बोरसर झांझर ,ब्लडी ठाठर, खामला धुलकोट आदि जंगल से भरा था  यहाँ खेर धावड़ा सागौन सलाई मोहनी टेमरु चिरौंजी अर्जुन साजड़ कुल्लू बॉस सेमल के पेड़ आदि थे पर इन्हें काट दिया गया पेड़ के कटने से कई तरह की झड़ी बुटी काला गंगेरू सफेद मूसली गौंद कत्था  डमरू चारोली आदि समाप्त हो गई  वही जंगल मे रन भेस नीलगाय शेर रीछ तेंदुआ खरगोस हिरन मोर  ,जंगली मुर्गा ,मोर, सायर , लकड़ बगघा कब्रर बिज्जू  जंगली सुअर लाल व काले मुह के बदर आदि  बहुता में पाए जाते थे कोब्रा सांप अजगर धामन उड़न वेल दो मुह के  सांप आदि प्रजाति थी हमारे जंगल को र...

मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला-भक्ति रस में हुआ सराबोर, श्री खाटूश्याम बाबा की भजन संध्या में झूमे श्रोता

Image
  मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला-भक्ति रस में हुआ सराबोर, श्री खाटूश्याम बाबा की भजन संध्या में झूमे श्रोता निमाड प्रहरी-9977766399  बुरहानपुर। आदिशक्ति के पर्व चैत्र नवरात्र अवसर पर बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में नव वर्ष गुड़ी पड़वा 9 अप्रैल 2024 से शुरू हुआ मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले का समापन 17 अप्रैल 2024 श्री राम नवमी को हुआ। प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तजनों ने श्रद्धा भक्ति भाव से आराधना, पूजा-अर्चना, स्तुति व आरती उतारी तथा माता के दर्शन किए। मेले के अंतिम दिवस श्री राम नवमी पर्व पर श्री खाटूश्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सहित भक्तों ने दीप प्रज्जवलन व बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर की। श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। इसमें सभी ने आहुतियां डाली। हरियाणा हिसार के प्रसिद्ध गायक अभिनव एरन और इंदौर की प्रसिद्ध गायिका जिया परमार ने सुंदर भजन की प्रस्तुतियां दी। भक्ति गीतों से भक्ति की बहती अविरल धारा के बीच वातावरण भक्तिमय बना रहा। भजन संध्या में विनायक वंदना, श्याम स्तुति पेश...

7 करोड़ की कार आई इंदौर में

Image
  7 करोड़ की कार आई इंदौर में निमाड प्रहरी-9977766399  अमीरों और शौकीनों के शहर इंदौर में पिछले दिनों बेंटले कंपनी की 7 करोड़ की बेंटायगा कार आई है। इस कार को इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए सिर्फ टैक्स के रूप में ही 90 लाख चुकाए गए हैं। दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार में सुरक्षा और सुविधा के हर फीचर मौजूद हैं। लंदन से विशेष ऑर्डर पर तैयार यह कार दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंची है। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस कार को इंदौर के उद्योगपति तपन अग्रवाल ने कोल कॉर्पोरेशन प्रा.लि. के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया है। इस कार का नंबर एमपी09-डीजे-8000 है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6 करोड़ रुपए है। टैक्स आदि खर्च मिलाकर इस कार की ऑनरोड कीमत करीब 7 करोड़ रुपए होगी। 15 कारों का कारवां अग्रवाल के कार कारवां में 15 लक्जरी कारें शामिल हैं। इनमें रोल्स रॉयस से लेकर बेंटले, फेरारी, पोर्शे, मेबेक सहित अन्य कारें शामिल हैं। ये सभी कारें विदेशों से भारत मंगवाई गई हैं। इन सभी कारों का एक सा नंबर 8000 ही है।

यही एक कारण है मादा हमेशा समाजिक रूप सभ्य की अपेक्षा उद्दंड नर की तरफ झुकती है ....

Image
  कश्मीरा शाह चतुर्वेदी के वॉल से  यही एक कारण है मादा हमेशा समाजिक रूप सभ्य की अपेक्षा उद्दंड नर की तरफ झुकती है ....  मादा एक संभोग के बाद दूसरे को तैयार है। इसी नियम पर दुनिया के वेश्याघर चलते हैं ....  जबकि नर के दो संभोगों के बीच अंतराल होगा ही होगा..... वो पहले संभोग के बाद झटके से मादा से अलग हटेगा  और सो जाना चाहेगा ये उसकी प्रकृति है। जबकि मादा की प्रकृति इसके बिल्कुल विपरीत है। वो संभोग के तुरंत बाद उसके मुँह से वो शब्द सुनने को आतुर होती हैं जो उसे गुदगुदा दें...... वो ये नहीं जानती कि नर प्रेम के बाद प्रेम नहीं कर सकता  वो युद्ध के बाद प्रेम को लालायित हो सकता हैं। वो मूल रूप से शिकारी की भूमिका ही अदा करता है? हाँ सभ्य समाज में उसकी इस प्रवृत्ति को खुबसूरत लिबासों में ढका जाता है। दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह हिटलर रोजाना पाँच सौ आदमियों को कटवा कर अपनी प्रेमिका की गोद में सर रख कर प्रेमगीत लिखता था। उससे जुदाई के बीते लम्हों का वर्णन करते उसके गाल भीगते थे  .....  अशोक कलिंग युद्ध में हुई मारकाट से दग्ध होकर प्रेमालिंगन को तड़प उठा थ...

रामलला का सूर्यतिलक

Image
  रामलला का सूर्यतिलक निमाड प्रहरी-9977766399 सूर्य तिलक सूर्य तिलक सूर्य तिलक सूर्य तिलक । सूर्य करेंगे सूर्यवंशी श्री रामलला का सूर्यतिलक। राम नवमी के दिन नया इतिहास बनेगा। नव निर्मित मंदिर में रामलला का पर्व मनेगा। सब लालायित हैं लगी हुई है सबको ललक। सूर्य करेंगे सूर्यवंशी श्री रामलला का सूर्यतिलक। तिथी रामनवमी मुहुर्त अभिजीत शुभ घडी शुभवार।  तिलक रामलला का सूर्य किरण से होगा पहली बार। अलक - पलक में ऐसी झलक से अश्रु जाए झलक - झलक। सूर्य करेंगे सूर्यवंशी श्रीरामलला का सूर्य तिलक। सूर्य तिलक सूर्य तिलक सूर्य तिलक सूर्य तिलक। सूर्य करेंगे सूर्यवंशी श्रीरामलला का सूर्य तिलक। आई राम नवमी लाई राम जन्मोत्सव। मंगल गाओ दीप जलाओ शंख बजाओ ध्वज लहराओ मनाओ उत्सव। रामलला के जन्मोत्सव पर हार्दिक वंदन अभिनन्दन और बधाई। १९ अप्रैल  २०२४ चैत्र कृष्ण दुर्गा ,नवमी राम नवमी ,विक्रम संवत् २०८१ आशुकवि -  सूरज उज्जैनी

सहजन की फली की सब्जी खाने के फायदे

Image
  सहजन की फली की सब्जी खाने के फायदेमंद निमाड प्रहरी-9977766399  सहजन की भाँती इसकी फली भी कफ और वात नाशक है । जिसका सेवन करने से कफ और वात के द्वारा, होने वाले रोगो से बचा जा सकता है। जैसे पेट में गैस बनना और खांसी आना आदि है।  पेट में होने वाले सभी प्रकार के दर्दो में, वात दोष के कुपित होने से सर्वाधिक रोग होते है। जिसको नियंत्रित करने में सहिजन का भी उपयोग है। वही इनको नियंत्रित करने में पेट की गैस को जड़ से ख़त्म करने के उपाय भी उपयोगी है।  सहजन की फली  आयुर्वेद में सहिजन को तिक्त रस युक्त, मधुर, उष्ण वीर्य, रुक्ष, मलावरोधक और विदाहकारक आदि गुणो से युक्त बताया गया है । जिसका अमात्रात्मक और अनुपयुक्त प्रयोग समस्याए उत्पन्न कर सकता है । स्वा समी खाद्य पदार्थो का आनुपातिक मात्रा में सेवन करना है । परन्तु हम ऐसा न करके महगें, आकर्षक और कृत्रिम स्वाद वाली वस्तुओ का सेवन करते है । जिससे हमारा पर्याप्त पैसा तो खर्च होता ही है, और उनमे पाए जाने वाले रसायनों के चलते अनुकूल स्वास्थ्य नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में हम आर्थिक और शारीरिक रूप से दुर्बल होते जाते है। जिससे थो...