मध्य प्रदेश शासन, शिक्षा विभाग की रुक जाना नहीं परीक्षा योजना स्वागत योग्य,लेकिन उर्दू माध्यम के छात्रों के भविष्य पर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं रहता
मध्य प्रदेश शासन, शिक्षा विभाग की रुक जाना नहीं परीक्षा योजना स्वागत योग्य,लेकिन उर्दू माध्यम के छात्रों के भविष्य पर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं रहता?? निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी जिला शाखा बुरहानपुर के अध्यक्ष सैयद जूजर अली ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश के बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए 10 वीं एवं 12 वीं वार्षिक मुख्य परीक्षा में अनुतीर्ण छात्रों को दोबारा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रुक जाना नहीं योजना प्रारंभ की है, जो विगत कई वर्षों से सतत जारी है। इस वर्ष भी यह योजना प्रारंभ की जाकर 5 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी परीक्षाएं 20 मई से आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की उक्त योजना स्वागत योग्य है, किंतु विगत कई वर्षों से उर्दू माध्यम के छात्र-छात्राओं के साथ अनेक व्यावहारिक कठिनाई हो रही है। पोर्टल पर उर्दू माध्यम के छात्रों के साथ हमेशा परेशानी आती ह...