Posts

Showing posts from May, 2024

मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मंत्री ने किया किन्नर के घर भोजन

Image
  मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मंत्री ने किया किन्नर के घर भोजन निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा हरसूद।। यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी मंत्री ने किन्नर के घर पहुंचकर भोजन ग्रहण किया। हम बात कर रहे हैं हरसूद के लोकप्रिय क्षेत्र के जन-जन के नेता विधायक एवं जनजातीय कार्य मंत्री मप्र शासन डॉ कुंवर विजय शाह की, जिन्होंने गुरुवार को किन्नर माला मौसी के घर पहुंचकर प्रेम पूर्वक भोजन ग्रहण किया,समाज सेवी,व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की किन्नर माला मौसी, रेखाबाई सहित अन्य किन्नरों ने जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को भोजन पर आमंत्रित किया था जिसे मंत्री शाह  ने सहजता से स्वीकार किया तथा गुरुवार दोपहर छनेरा स्थित किन्नर माला मौसी के निवास पर पहुंचे, जहां किन्नरों ने मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह का बैंड बाजौ के साथ जोरदार स्वागत कर उनकी अगवानी की, इस दौरान मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह  काफी प्रसन्न नजर आए, मंत्री श्री शाह ने उत्साह पूर्वक भोजन किया एवं किन्नर माला मौसी ने उन्हें अपने हाथों से भोजन भी कराया ,इस अवसर पर मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने कि...

SAYONARA" - A Farewell organized by Prashanti Institute of Management, Ujjain

Image
 " SAYONARA" - A Farewell organized by Prashanti Institute of Management, Ujjain "SAYONARA" - A Farewell organized by Prashanti Institute of Management, Ujjain for the IV Semester students of MBA on May 29, 2024. It was not held just to say goodbye to students but also to wish them Good Luck for their future as they are stepping into a new realm of their life.  It was also a commemoration to celebrate all the good times together and made the bonding with their teachers & successors. Juniors students also performed some cultural event during SAYONARA. PIM Fraternity is confident that they will accomplish greatness in the future since you have been exceptional students. Adieu! for the IV Semester students of MBA on May 29, 2024. It was not held just to say goodbye to students but also to wish them Good Luck for their future as they are stepping into a new realm of their life.  It was also a commemoration to celebrate all the good times together and made the bondin...

हर दिल की अब ये है चाहत मद्यपान निषेध मुक्त हो मेरा भारत:-अंजू कटकवार

Image
  हर दिल की अब ये है चाहत मद्यपान निषेध मुक्त हो मेरा भारत:-अंजू कटकवार  निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर:- 31 मई तंबाकू  मद्यपान निषेध दिवस के रूप मे ज्वाइट्स सहेली ग्रुप बुरहानपुर द्वारा तंबाकू निषेध एवं धूम्रपान निषेध दिवस के रूप मे डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज में मनाया गया है इस अवसर पर ग्रुप सदस्यो ने  शपथ लेकर प्रण किए है धूम्रपान और तंबाखू निर्मित वस्तुओ के उपयोग सेवन से घर के सदस्यो को दूर करेगे और अन्य लोगों के घर घर जाकर नशा मुक्ति अभियान से जोड़ेंगे। अंजू के मुताबिक हर दिल की अब ये है चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत के संदेश को सार्थक करने का समय आ गया है। डॉ निखत अफरोज ने नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बताया कि नशा किसी भी प्रकार हो नशे की इस बुराई से समूल जीवन नष्ट हो जाता है। तंबाखू मे निकोटिन सा जहर होता है जो तंबाखू का सेवन करता उसे इसका आदि बना देता है। फिर कैंसर जैसी बीमारी से शरीर को घेरकर शरीर और रूपया ईलाज मे खराब कर वाता है उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर का मानना है आज की यूवा पीढ़ी सिगरेट पीने की लत के आदी हो गईं है। सिगरेट तंबाखू सेवन की लत ही कैंसर का आमं...

तपती गर्मी में ताप्ती सेवा समिति व्दारा गॉंधी चौक में ऑरेंज जूस वितरण

Image
  तपती गर्मी में ताप्ती सेवा समिति व्दारा गॉंधी चौक में ऑरेंज जूस वितरित निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। मंगलवार को भारत वर्ष में रिकॉर्ड दिल्ली में 52.5° पारा दर्ज हुआ। झुलसती गर्मी में मानव सेवा का जज्बा दिल में लिए भर दोपहरी में ताप्ती सेवा समिति के महिला -पुरूष सदस्य गर्मी से राहत के लिए शहर के मुख्य चौराहा गॉंधी चौक में राहगीरों को ऑरेंज जूस बांटते नजर आए। इस बारे में जानकारी प्राप्त करने पर समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया नर सेवा ही नारायण सेवा है। शरीर में पानी की कमी घातक साबित हो सकती है इसलिए हम अपनी और से संभव कोशिश कर रहे हैं। यह एक सामुहिक प्रयास है जिसके बिना हम इन नेक कामो को अंजाम नहीं दे सकते। टिम के सदस्य अपने दैनिक कार्यों से समय नियोजित कर अपने-अपने हिस्से के कामो को पुरा करते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेंद्र सोनी ने बताया समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान के एक गांव में हिट-वेव से 30 से ज्यादा बच्चे बिमार पड़े इसलिए हमारा प्रयास इस बारे जागरूकता अभियान चलाते हुए समाज कि मदद करना है। अताउल्लाह खान ने अपनी बात में कहा निगम प्रशासन ने ज...

महेशचन्द्र जी प्रगट द्वारा 10वीं एवं 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए इस वर्ष एक सम्मान प्रदान किये जाने की घोषणा की

Image
महेशचन्द्र जी प्रगट  द्वारा  10वीं एवं 12 वीं  में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण   छात्र छात्राओं के लिए इस वर्ष एक सम्मान प्रदान किये जाने की घोषणा  निमाड प्रहरी 9977766399   इछावर(निमाड प्रहरी)    इछावर प्रवास के दौरान श्री महेशचन्द्र जी प्रगट ( पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा. धा. माहेश्वरी सभा केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति) द्वारा  10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण समाज के  छात्र छात्राओं के लिए इस वर्ष एक सम्मान पत्र और कांस्य मेडल अथवा प्रतीक चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की इस अवसर पर केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री अश्विनी बाहेती, केन्द्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष   श्री राजेन्द्र गुप्ता राला, एवं  श्री वीरेंद्र टुवानी इछावर ,  श्री हरिबाबू टुवानी अध्यक्ष वेडुलाल गोकुल दास मनिहार पा.न्यास, तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहन लाल गुप्ता नसरुल्लागंज सहित कन्नौद स्थानीय समिति सचिव श्री राजेश टुवानी तथा महासचिव पीयूष कुमार भंसाली उपस्थित रहे।साथ ही  समाज के विद्यार्थियों को यह सम...

ईस्ट मित्र ने श्री गुप्ता को बधाई दी

Image
  ईस्ट मित्रो ने श्री गुप्ता को बधाई दी  निमाड प्रहरी 9977766399   पीपल रावां (निमाड प्रहरी) चलाता चक्र समाचार पत्र के नगर प्रतिनिधि नियुक्त चलता चक्र समाचार पत्र के प्रधान संपादक पंडित प्रमोद कुमार मेहता ने नगर पीपल रावां के श्री छगनलाल चंपालाल गुप्ता  को चलता चक्र समाचार पत्र के नगर प्रतिनिधि नियुक्त किया जाने पर पत्रकारों एवं ईस्ट मित्र ने श्री गुप्ता को बधाई दी  बधाई  देने वाले में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार रायसिंह सेधव प्रदेश चीफ ब्यूरो हेदर भाई बोरा देवेन्द्र कुमार गेहलोद सलीम खान अंबाराम शिंदे साकिर खा पठान  नेहा सेधव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता को बधाई देते हुए प्रधान  संपादक प्रमोद कुमार मेहता का आभार व्यक्त किया

खंडवा के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सिन्हा को पीएच. डी. की उपाधि.. पत्रकार बिरादरी ने दी बधाई..

Image
  खंडवा के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सिन्हा को  पीएच. डी. की उपाधि..पत्रकार बिरादरी ने दी बधाई.. निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा। वरिष्ठ पत्रकार और ज़ी न्यूज़ के संवाददाता प्रमोद सिन्हा को पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।  श्री सिन्हा का शोध कार्य  खालवा तहसील में रहने वाले कोरकू जनजातीय समाज के परिवारों में   मोबाइल फोन के उपयोग   से उनकी संस्कृति, जीवन शैली और व्यवहार परिवर्तन पर आधारित था।  उन्होंने यह  शोध कार्य माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल की प्रो. डॉ.मोनिका वर्मा के निर्देशन में पूरा किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने प्रमोद सिन्हा को डॉक्टर का फिलासफी उपाधि के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। प्रमोद सिन्हा की इस उपलब्धि के लिए खंडवा के सभी पत्रकार साथियों ने शुभकामना दी।   प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपना पीएचडी शोध कार्य “जनजातियों के संप्रेषण विकास में मोबाइल संचार की उपयोगिता का अध्ययन (खंडवा जिले की खालवा तहसील  में कोरकू जनजाति के संदर्भ में)” विष...

उष्माघात ... लू लगना लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?

  उष्माघात ... लू लगना लू लगने से मृत्यु क्यों होती है? निमाड प्रहरी 9977766399 दिल्ली से आंध्रप्रदेश तक सैकड़ो लोग लू लगने से मर रहे हैं।  हम सभी धूप में घूमते हैं फिर कुछ लोगो की ही धूप में जाने के कारण अचानक मृत्यु क्यों हो जाती है? क्योंकि.... 👉 हमारे शरीर का तापमान हमेशा 37° डिग्री सेल्सियस होता है, इस तापमान पर ही हमारे शरीर के सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है। 👉 पसीने के रूप में पानी बाहर निकालकर शरीर 37° सेल्सियस टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है। 👉 पानी शरीर में इसके अलावा भी बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के रूप में पानी बाहर निकालना टालता है।( बंद कर देता है ) 👉 जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री के पार हो जाता है  और शरीर की कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है, तब शरीर का तापमान 37° डिग्री से ऊपर पहुँचने लगता है। 👉 शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने लगता है और रक्त मे उपस्थित प्रोटीन पकने लगता है ( जैसे उबलते पानी में भोजन पकता है ) ?...

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग

Image
  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज में कैरियर काउंसलिंग निमाड प्रहरी 9977766399 पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज, खंडवा में बारहवी के विद्यार्थियों को महाविद्यालय की प्राध्यापिका वैशाली खेड़े के द्वारा बच्चो को करियर के लिए मार्गदर्शन दिया गया। काउंसलिंग के दौरान बताया गया कि  बीएससी( सीड टेक्नोलॉजी+ हॉर्टिकल्चर) और बीएससी (बायो)कोर्स तीन वर्ष का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है इस कोर्स को लेकर विद्यार्थी न केवल जॉब, बल्कि स्टार्टअप के लिए भी तैयार हो जाएगा । प्राइवेट जॉब के साथ खुद का बिजनेस प्रारंभ कर सकते है , छात्र एग्रीकल्चर क्लिनिक, सीड प्रोसेसिंग यूनिट भी लगा सकते हैं।  सीड टेक्नोलॉजी में छात्रों के लिए इसलिए भी जॉब संभावनाएं बढ़ेंगी, क्योंकि कृषि के क्षेत्र में लगातार नए इनोवेशन हो रहे हैं और नई टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा हैं। और गवर्नमेंट जॉब में भी काफी स्कोप है गवर्नमेंट सेक्टर में बीज प्रशिक्षण अधिकारी, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी प्रोडक्शन मैनेजर जैसे पदों पर जॉब पा सकते हैं। विद्यार्थियों को नवीन शिक्षा नीति की संपूर्ण जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि नई शिक्षा नी...

धाकड़ माहेश्वरी समाज के सहयोग से श्री अग्रसेन भवन समिति, चेंबर ऑफ कामर्स, वैश्य महासम्मेलन, KDM foundation के संयुक्त तत्वावधान में। चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ

Image
    धाकड़ माहेश्वरी समाज के सहयोग से श्री अग्रसेन भवन समिति, चेंबर ऑफ कामर्स, वैश्य महासम्मेलन, KDM foundation के संयुक्त तत्वावधान में। चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ  निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड प्रहरी)  धाकड़ माहेश्वरी समाज के सहयोग से श्री अग्रसेन भवन समिति, चेंबर ऑफ कामर्स, वैश्य महासम्मेलन, KDM foundation के संयुक्त तत्वावधान में  स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित.26/52024 को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक  निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ  जिसमे  शैलबि हॉस्पिटल के वरिष्ठ *Dr न्यूरो फिजिशियन Dr अमित माहेश्वरी, किडनी रोग विशेषज्ञ Dr अनिता चौकसे, हड्डी एवम् जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ विकास जैन, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल मालवीया.... वीडियो रिपोर्ट अपनी सेवाएं प्रदान की,  ECG, Sugar, BP, और बोन डेंसिटी चेक अप भी निशुल्क हुआ  आज के कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए सभी समाज बंधुओ और परियोजना संयोजक... वीडियो रिपोर्ट लोकेश झंवर को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अश्विनी बाहेती जी , श्री लखन नागो...

बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा *कैरियर कार्निवल* का कार्यक्रम

Image
  बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा कैरियर कार्निवल  का कार्यक्रम निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी)  जिला माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा कैरियर कार्निवल   का कार्यक्रम 9 जून 2024,रविवार*को शाम 6pm से 8pm  रखा गया है ।इसमें जिला संगठन द्वारा सभी माहेश्वरी परिवार से आग्रह है कि अगर आपके परिवार में कोच 30 की उम्र तक वाला बच्चा जो अभी हायर एजुकेशन ले रहा है, या फिर उसका एजुकेशन खत्म होकर जॉब कर रहा है ,वह हमारे समाज के दो  8 से 12th  के बीच के बच्चे हैं और अपने करियर को लेकर थोड़े कंफ्यूज से हैं उन्हें गाइडलाइन दे ,अपना अनुभव शेयर करें, और उनको उनके करियर के प्रति सही दिशा प्रदान करें।  इससे समाज के बच्चों का एक दूसरे के प्रति जान पहचान बढ़ेगी। तो जल्द से जल्द अपने बच्चों का नाम नीचे दिए नंबर पर रजिस्टर करें। 93203 84419 माया झवर   9300987807 सीमा दरगड  जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।

एक दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न, सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित

Image
  एक दिवसीय चिकित्सा शिविर संपन्न, सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित निमाड प्रहरी 9977766399  खंडवा। (निमाड़ प्रहरी) शहर के ह्रदय स्थल घंटाघर के श्री अग्रसेन भवन में आयोजित एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का लाभ लेने के लिए आज सुबह से ही लाभार्थी मरीज और उनके परिजन पहुंचने लगे। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि पंजीयन कार्य पूर्व से ही जारी था। उल्लेखनीय है कि हड्डी और जोड़ रोग,किडनी रोग,मस्तिष्क रोग,छाती रोग के मरीजों के लिए इंदौर के शैल्बी हॉस्पिटल के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक अपनी सेवाएं देने के लिए खंडवा पहुंचे थे। देखेंगे वीडियो सुप्रसिद्ध हड्डी रोग,जोड़ प्रत्यारोपण और स्पोर्ट्स इंज्यूरी सर्जन डॉक्टर विकास जैन,किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिता चौकसे,मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित माहेश्वरी और छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल मालविया सहित विभिन्न चिकित्सकों की टीम ने शिविर में निशुल्क सेवाएं प्रदान की। चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल और सचिव संतोष गुप्ता के अनुसार सुबह 9 बजे से प्रारंभ शिविर दोपहर तक जारी रहा।सैकड़ों मरीजों की जांच और परामर्श निशुल्क किया गया,वहीं इ...

ताप्ती सेवा समिति व्दारा बस स्टैंड पर निःशुल्क शरबत वितरण

Image
  ताप्ती सेवा समिति व्दारा बस स्टैंड पर निःशुल्क शरबत वितरण निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर (नि.प्र.) पुष्पक बस स्टैंड पर शनिवार को सामाजिक संस्था ताप्ती सेवा समिति के बैनर तले हजारों लोगो को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस बारे में बताते हुए समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा इस वक्त सभी को पता है कि जिले में गर्मी अपने चरम पर है और नौतपा प्रारंभ हो गया है टेम्परेचर 46° तक पहुंच रहा । बस स्टैंड बुरहानपुर पर नन्हे बच्चों सहित हजारों महिला-पुरुषो का आवागमन है। अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोगो के शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरूरत है। इसी को देखते हुए संस्था व्दारा शितल निम्बू शरबत का वितरण किया गया। धर्मेंद्र सोनी ने अपनी बात में कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है इसी को लेकर हम नियमित समाज सेवा में अपना योगदान देते हैं रेलवे स्टेशन पर भी बुजुर्ग और युवा साथियों के साथ जल सेवा की गई थी। वरिष्ठ साथी अताउल्लाह खान ने इस और ध्यान दिलाने का प्रयास किया कि आज आवश्यकता है समाज को, इसलिए सेवा भावी सामाजिक संगठनो और शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने आग...

बैंकों में RO पानी उपलब्ध कराने के लिए ताप्ती सेवा समिति की मांग

Image
  बैंकों में RO पानी उपलब्ध कराने के लिए ताप्ती सेवा समिति की मांग निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर (नि.प्र) आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ताप्ती सेवा समिति बुरहानपुर के सदस्यों ने अग्रणी जिला प्रबंधक बुरहानपुर को  ज्ञापन प्रेषित कर  मांग करते हुए जिले कि सभी बैंक शाखाओं में शीतल RO जल उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन दिया। इस सम्बंध ‌में अधिक जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा भीषण गर्मी आग उगल रही है ऐसे में बैंकों में पहुंचने वाले ग्राहको कि प्यास  से स्थिति क्या होती होंगी समझा जा सकता है,उसमें बैंकों की कार्यशैली तो जगजाहिर है। हमारी संस्कृति में भी प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का  कार्य माना गया है गया है। अनेक धर्मदायी संस्थाए और प्रबुद्ध नागरिक अपनी और से निःशुल्क जल प्याऊ लगाकर उपलब्ध करा रहे हैं। इसी तारतम्य में देखा जा रहा कई शहरों में अनेक बैंक स्टैंड लगाकर बाकायदा ग्राहकों के लिए शितल RO जल पीला रही है। बुरहानपुर जिले में भी ऐसी व्यवस्था किए जाने के ‌लिये  हम‌ प्रशासन से  मांग करते हैं।  ज्ञापन देते समय ताप्ती सेवा समिति क...

खंडवा रोड पर जैसे जैसे होगी बसाहट, बढ़ेगी गर्मी

Image
  खंडवा रोड पर जैसे जैसे होगी बसाहट, बढ़ेगी गर्मी निमाड प्रहरी 9977766399  इंदौर (निमाड प्रहरी)   इंदौर में पिछले एक सप्ताह से जिससे बात करो वो गर्मी से परेशान है। कभी शब-ए-मालवा का सेंटर पाइंट था इंदौर, लेकिन अब यहां सडक़ पर निकलने में ऐसा लगता है कि आग में कुद गए हैं। रात को 9 बजे भी सडक़ पर निकलो तो गर्म हवाएं शरीर से ऐसे चिपकती है जैसे दिन के समय निकल रहे हो। इंदौर का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच रहा है, और अभी ये ओर बढ़ेगा। बढ़े भी क्यों नहीं क्योंकि इंदौरी और इंदौर के कथित माई-बाप अंधे जो हो रहे हैं। 1918 में इंदौर का पहला मास्टर प्लान बना था, उसमें इंदौर की सडक़ें ही नहीं तय की थी, इंदौर की आबोहवा कैसे बनी रहेगी इसका भी ध्यान रखा गया था। 100 साल पहले इंदौर की भौगोलिक स्थिति को समझा गया था। इस मास्टर प्लान में ही लिखा है कि मालवा के पठार में उपर की ओर इंदौर बसा है और नीचे निमाड़ है। नर्मदा तट से होती गर्म हवाएं उपर उठने के बाद इंदौर की ओर ही आती हैं। इसलिए इंदौर के खंडवा रोड की ओर के हिस्से में निर्माण को बेहद कम करते हुए इसे जंगल और खेतों से भरा-पूरा रखने के लिए...

नोतपा/नवतपा/रौहिणी नक्षत्र 25 मई से आरम्भ होकर 3 जून तक रहेगा।

Image
  नोतपा/नवतपा/रौहिणी नक्षत्र  25 मई से आरम्भ होकर 3 जून तक रहेगा। निमाड प्रहरी 9977766399 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच अगली गर्मी की लहर के लिए तैयार रहें। हमेशा कमरे के तापमान का पानी धीरे-धीरे पिएं। ठंडा या बर्फीला पानी पीने से बचें! वर्तमान में, मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और अन्य देश "गर्मी की लहर" का सामना कर रहे हैं। क्या करें और क्या न करें: 1 . डॉक्टर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर बहुत ठंडा पानी नहीं पीने की सलाह देते हैं, क्योंकि हमारी छोटी रक्त वाहिकाएं फट सकती हैं। यह बताया गया कि एक डॉक्टर का दोस्त बहुत गर्मी वाले दिन घर आया - उसे बहुत पसीना आ रहा था और वह खुद को जल्दी से ठंडा करना चाहता था - उसने तुरंत अपने पैरों को ठंडे पानी से धोया ... अचानक, वह गिर गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। 2 . जब बाहर गर्मी 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाती है और जब आप घर आते हैं, तो ठंडा पानी न पिएं - केवल धीरे-धीरे गुनगुना पानी पीएं। अपने हाथों या पैरों को तुरंत न धोएं, अगर वे तेज धूप के संपर्क में रहे हैं। धोने या स्नान करने से कम से कम आधे घंटे पहले प्रतीक्षा करें। 3 . किसी न...

दिल्ली से प्रकाशित,निष्पक्ष और स्वस्थ पत्रकारिता का सदैव समर्थक. प्रेस सेवा पोर्टल एवं वार्षिकी रिटर्न की तकनीकी दिक्कतें शीघ्र दूर होंगी,जारी होगी नई विज्ञापन नीति

Image
दिल्ली से प्रकाशित,निष्पक्ष और स्वस्थ पत्रकारिता का सदैव समर्थक . प्रेस सेवा पोर्टल एवं वार्षिकी रिटर्न की तकनीकी दिक्कतें शीघ्र दूर होंगी,जारी होगी नई विज्ञापन नीति मई 22, 2024 ० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। अखबार बचाओ महासंघ के बैनर तले प्रकाशकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर देश के पत्रकार संगठन ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन, एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया, अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन व इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सीबीसी के महानिदेशक एवं प्रेस महापंजीयक से मिला। बैठक में प्रेस की विभिन्न समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं अधिकारियों ने इन समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य गुरिंदर सिंह के नेतृत्व में श्याम सिंह पंवार सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, एल. सी. भारती सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, अशोक नवरत्न पूर्व सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, अखिलेश चंद शुक्ल राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन, पवन सहयोगी राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन...

लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा डॉ दिलीप हिन्दुजा ए डी हिन्दुजा हॉस्पिटल के सहयोग से व्हीलचेयर व स्ट्रेचर खण्डवा रेल्वे स्टेशन पर दी गई।

Image
  लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा हिन्दुजा हॉस्पिटल के सहयोग से स्टेशन पर दी स्ट्रेचर व व्हील चेयर वृद्ध व बीमार यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए दी स्ट्रेचर व व्हीलचेयर निमाड प्रहरी न्यूज़ --- वेदांश माहेश्वरी खण्डवा।[वेदांश माहेश्वरी ] लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा डॉ दिलीप हिन्दुजा ए डी हिन्दुजा हॉस्पिटल के सहयोग से व्हीलचेयर व स्ट्रेचर खण्डवा रेल्वे स्टेशन पर दी गई। नारायण बाहेती व कमल नागपाल ने बताया कि खण्डवा के स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील गुप्ता ने मध्य रेलवे के मुख्य खंडवा जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर वृद्ध यात्रियों व बीमार यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए स्ट्रेचर व व्हीलचेयर की कमी की बात कही। उल्लेखनीय है कि लायन्स क्लब द्वारा पूर्व में भी रेल्वे स्टेशन को व्हील चेयर व स्ट्रेचर दिए जा चुके हैं।लायन्स क्लब खण्डवा अध्यक्ष राजीव मालवीय,सचिव घनश्याम वाधवा,पूर्व अध्यक्ष डॉ दिलीप हिन्दुजा ,रीजन चेयरमेन राजीव शर्मा,लायन्स इमेज बिल्डिंग डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नारायण बाहेती,कमल नागपाल, सुरेन्द्र सोलंकी ,लियो अध्यक्ष अर्पित बाहेती द्वारा वरिष्ठ रेल पथ निरीक्षक के के...

पालक महासंघ ने कु. हर्षिता रावतोंले का किया सम्मान

Image
  पालक महासंघ ने कु. हर्षिता रावतोंले का किया सम्मान बुरहानपुर (नि.प्र.) शहर के राजपुरा निवासी राजेश रावतोले इनकी बेटी कु. हर्षिता रावतोंले ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में 99.19% से पास कर बुरहानपुर का नाम गौरवान्वित किया, जिसके लिए पालक महासंघ बुरहानपुर पदाधिकारियों ने गुरूवार उनके निवास पहुंचकर सम्मान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस बारे में बताते हुए माता सोना रावतोले ने बताया परिक्षा के दिन बेटी कि दादी का देहांत हो गया था, पारिवारिक सदस्यों ने उसको हिम्मत बंधाते हुए परिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। समिति सदस्य राजीव खेडकर ने इस अवसर पर कहा पालक बस पर एजेंटी करते हैं, माली हालत कमजोर होने के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में भी बालिका ने जो सफलता हासिल कि वह आज के समय में बेटीयो के लिए प्रेरणा होंगी। धर्मेंद्र सोनी , अर्चना चितारे  एवं अता उल्ला खान ने समिति कि और से पेन - कॉपीयां भेंट की। विजय राठौर,अजय राठौर ने मार्गदर्शन करते हुए सराहना की। इस अवसर पर समाजसेवी सरिता भगत, अताउल्लाह खान, प्रकाश नाईक, पार्षद किशोर राठौर आदि उपस्थित थे।

समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा आज मातृदिवस के अवसर पर माताओं का सम्मान किया गया।

Image
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा आज मातृदिवस के अवसर पर माताओं का सम्मान किया गया ।   निमाड प्रहरी - 9977766399 बुरहानपुर (निमाड प्रहरी ) समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा आज मातृदिवस के अवसर पर माताओं का सम्मान किया गया। संस्थापक उषा अग्रवाल ने बताया कि मातृदिवस के अवसर पर हमारी संस्था द्वारा ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया जों लोगों के घरों मे काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। अध्यक्ष अरुण जोशी ने सभी माताओं को बधाई देते हुएं कहा की आज हमारी संस्था आप लोगों का सम्मान करके अपने आप को गोरवान्वित महसूस कर रही है। उक्त अवसर पर सचिव किर्ती मेहता पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सांकले सदस्य ,आकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अताउल्लाह खान साहब द्वारा दी गई।

मतदाता के ऊँगली पर लगी शाही सिर्फ निशान नही – अपितु यह आपकी देश के प्रति पहचान व् राष्ट्रभक्ति को दर्शाता है – ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन

Image
  मतदाता के ऊँगली पर लगी शाही सिर्फ निशान नही – अपितु यह आपकी देश के प्रति पहचान व् राष्ट्रभक्ति को  दर्शाता है – ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन  बुरहानपुर नि.प्र- मुख्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में  एवं सी ई ओ जिला पंचायत व् स्वीप नोडल अधिकारी सृष्टि देशमुख के मार्गदर्शन में लोकसभा आम निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने पंडित शिवनाथ शास्त्री स्व. शा. आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय परिसर में समस्त कोलेज एवं चिकित्सालय के स्टाफ के साथ साथ उपस्थित मतदाताओ को मतदान की दिलाई शपथ l              श्री जैन ने मतदाता जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कहा की मतदाता के ऊँगली पर लगी स्याही सिर्फ निशान नही है अप्रितु यह देश के प्रति पहचान व् राष्ट्रभक्ति को दर्शाता है l  प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान तो स्वयम करना ही है और दुसरो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है l क्योकि अक्सर यह देखने और सुनने में आया है की कई मतदाता कहते है की मेरे एक मतदान नही करने से ...

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश शर्माे शनिवार देरशाम को भाजपा में शामिल हो गए।

Image
  कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने ली भाजपा की सदस्यता लोकसभा चुनाव प्रचार थमने पर एक और कांग्रेसी की भाजपा में एंट्री निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश शर्माे शनिवार देरशाम को भाजपा में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव प्रचार थमने पर उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष, भाजपा प्रत्याशी और विधायक ने सदस्यता दिलाई। शनिवार को सुंदर नगर स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, लोकसभा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक अर्चना चिटनीस ने दुर्गेश शर्मा को गमछा पहनाया और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा- भाजपा की रीति-नीति जनहितैशी है। जन्म से लेकर मृत्यु और उसके बाद भी भाजपा की योजनाओं से जनता खुश है। कांग्रेस के पदाधिकारी भी अब यह मान चुके है। उसी का नतीजा है कि बुरहानपुर के प्रदेश स्तरीय कांग्रेस नेता दुर्गेश शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ली है। भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर ली भाजपा की सदयता   दुर्गेश शर्मा ने कहा- भाजपा के राष्ट्र हीत में किए जा रहे कार्यो से प्रभावीत होकर, भाजपा  कार्यकर्ताओं की लगन और हमारे न...

नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मतदाताओ को किया जागरूक करने हेतु वाहन रैली निकाली

Image
  नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मतदाताओ को किया जागरूक करने हेतु वाहन रैली निकाली  निमाड प्रहरी 9977766399  स्वीप के तहत 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाताओ को किया जागरूक करने के लिए नगर परिषद शाहपुर द्वारा शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वसहायता समूह की सदस्यों के साथ सयुक्त रूप से वाहन रैलीया का आयोजन किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गो नगर परिषद् से होकर भोई चौराहा, भगवान महावीर मार्ग, बस स्टैड छत्रपति शिवाजी महाराज गेट, डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर चौराहा, श्रीकृष्ण मंदिर वार्ड, प्रजापति मोहल्ला, छोटा बाज़ार, भैरव बाबा चौराहा, महात्मा ज्योतिबा फुले चौक, बड़ा बाज़ार, श्रीराम मंदिर से होते हुवे नगर परिषद् में समापन किया गया ! रैली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान हेतु जनजागरूकता का सन्देश दिया गया  इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा, निर्वाचन प्रभारी श्री ईश्वर वरखेडे, श्री जगन्नाथ महाजन, श्री पी आर भूते, श्री रतनसिंग रावत, अभिषेक जवरे, श्री बालू जंजाल, श्री राजू महाजन, श्री विनोद इंगले, श्रीमती भारती महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीम...

लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप तहत वाहन रैली से मतदाताओ को किया जागरूक

Image
  लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप तहत वाहन रैली से मतदाताओ को किया जागरूक    निमाड प्रहरी 9977766399 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान  कराने हेतु नगर परिषद शाहपुर द्वारा स्वीप के तहत नगर में विभिन्न गतिविधिया एवं वाहन रैलीया निकालकर चुनावी माहौल बनाया गया ! प्रतिदिन नगर के वार्डो-मोहल्लो में मतदाताओ को जागरूक करने एवं शतप्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई जा रही है ! साथ ही नगर एवं साप्ताहिक हॉट बाजार में वाहनों पर मतदाता जागरूकता सांग के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने का सन्देश दिया जा रहा है ! वाहन रैली नगर के भोई चौराहा, साप्ताहिक हॉट बाजार, बड़ा बाजार, बम्भाडा फाटा से होते हुवे वार्ड क्रमांक 06-15 कोदरी, महात्मा ज्योतिबा फुले गेट से फव्वारा चौक, बड़ा बाजार, सुनील मेडिकल, श्रीराम मंदिर, महादेव मंदिर, डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर चौराहा, धैर्यशील नगर, राधा कृष्णा नगर, सूर्यकान्त नगर, सूर्यकान्त नगर पार्ट बी, छत्रपति शिवाजी महाराज गेट बस स्टैंड तथा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे नगर परिषद् में वाहन रैली का समापन किया गया !  इस अवसर...

कांग्रेस के जींस में अंग्रेज हैं, बांटो और राज करो की नीति अपनाते हैं ये- प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा

Image
  कांग्रेस के जींस में अंग्रेज हैं, बांटो और राज करो की नीति अपनाते हैं ये- प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा  निमाड प्रहरी-9977766399  - बुरहानपुर-नेपानगर विधानसभा में हुआ भाजपा का कार्यकर्ता स मेलन बुरहानपुर। कांग्रेस के जींस में अंग्रेज हैं। बांटो और राज करो की नीति हमेशा अपनाई है। अब राहुल गांधी के सलाहकार ब्रिटेन के सैम पेत्रोदा ने देश के लोगों को रंग के आधार पर बाहर से आया हुआ बता दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की संस्कृति और विरासत को बचाने की बात करते हैं और कांग्रेस विरासत को समाप्त करने की बात कर रही है। बुधवार को यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने इंदिरा कॉलोनी के राजस्थान भवन में आयोजित बुरहानपुर विधानसभा के कार्यकर्ता स मेलन में कही। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा नेपानगर विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता स मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने आगे कहा- कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नया कानून विरासत टैक्स शामिल किया है। जिसके लागू होने से बेटा-बेटियों के लिए अर्जित की गई संपत्ति और आभूषण आदि सरकार द्वारा छीन लिए जाएंगे। प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा...

जन्मदिन पर बोले हर्षवर्धन सिंह चौहान- राष्ट्रहित में मोदी जी को जिताएं

Image
  जन्मदिन पर बोले हर्षवर्धन सिंह चौहान- राष्ट्रहित में मोदी जी को जिताएं  निमाड प्रहरी-9977766399 - समर्थकों ने उनके घर पहुंचकर दी बधाईयां बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने मोदी जी को जिताने की अपील की है। उन्होंने कहा आज मेरा जन्मदिन है। मैं खंडवा लोकसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि मोदी जी को जिताए। हमें मोदी जी के हाथ मजबूत करना है। तन ,  मन से जुट जाएं। हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प का चुनाव है। ये 2047 के विकसित भारत ,  विकास और गरीब कल्याण तथा करोड़ों गरीबों के चेहरों पर खुशियां सजाने के संकल्प का चुनाव है। ये भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्ति का चुनाव है। ये चुनाव देशद्रोही मानसिकता वालों को संरक्षण देने वाली ताकतों के खिलाफ चुनाव है। हर्षवर्धन के जन्मदिन पर उनके निवास पर काफी संख्या में समर्थक पहुंचे और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपील ...