27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा
27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा निमाड प्रहरी 9977766399 नेपानगर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशो के अनुपालन और सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत मिल कर्मचारियों और अधिकारियों में औद्योगिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को नेपा लिमिटेड के कारखाना परिसर स्थित सभाकक्ष में भोपाल गैस त्रासदी पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य महाप्रबंधक कार्य राम अलागेसन ने कहा भोपाल गैस त्रासदी न केवल भारत बल्कि, पूरे विश्व के औद्योगिक इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है। आज 40 साल बाद भी इसके प्रभाव समाज और पर्यावरण पर स्पष्ट दिख रहे हैं। इससे जुड़े शोध और जागरूकता को जारी रखना जरूरी है ताकि ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। हमें हमारे संयंत्रों में भी कार्य के दौरान परस्पर स...