Posts

Showing posts from November, 2024

27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा

Image
27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा निमाड प्रहरी 9977766399    नेपानगर  केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशो के अनुपालन और सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत मिल कर्मचारियों और अधिकारियों में औद्योगिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को नेपा लिमिटेड के कारखाना परिसर स्थित सभाकक्ष में भोपाल गैस त्रासदी पर केंद्रित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य महाप्रबंधक कार्य राम अलागेसन ने कहा भोपाल गैस त्रासदी न केवल भारत बल्कि, पूरे विश्व के औद्योगिक इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक है। आज 40 साल बाद भी इसके प्रभाव समाज और पर्यावरण पर स्पष्ट दिख रहे हैं। इससे जुड़े शोध और जागरूकता को जारी रखना जरूरी है ताकि ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके। हमें हमारे संयंत्रों में भी कार्य के दौरान परस्पर स...

केंद्रीय युवा संगठन द्वारा एक प्रयास- डिजिटल बिजनेस डायरेक्टरी

Image
  बिजनेस को जोड़ने का एक अनोखा तरीका जिससे आपका अपना  बिजनेस ग्रोथ कर सकते हैं --  मिलिंद तापड़िया किसी प्रकार की टेक्निकल समस्या आती है तो एक्सपर्ट टीम आपके..समस्या का हाल करने में संकल्पित केंद्रीय युवा संगठन द्वारा एक प्रयास- डिजिटल बिजनेस डायरेक्टरी निमाड प्रहरी 9977766399 हम सभी सामाजिक रूप से परिचित हैं लेकिन व्यावसायिक रूप में एक दूसरे से अपरिचित हैं। यदि हमें एक दूसरे के व्यवसाय की जानकारी होगी, तो हम अपने ही समाज बंधुओं के साथ व्यवसाय करने को प्राथमिकता देंगे, जिससे समाज आर्थिक रूप से भी मजबूत बनेगा। विशेष कर युवा व्यवसायी को प्रोत्साहन मिलेगा। सभी समाज जनों को व्यावसायिक रूप से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्रीय युवा संगठन   डिजिटल बिजनेस डायरेक्टरी  बनाने जा रही है। यह डायरेक्टरी निःशुल्क है और डिजिटल माध्यम से समाज में प्रसारित की जाएगी। कृपया नीचे दिए गए Google form link पर अपनी जानकारी भेजे:- https://forms.gle/M6BGGFWhBkriRL1dA आप उक्त जानकारी दिनांक 15.12.2024 तक भेजने का कष्ट करें। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर: 9993352418 पर संपर्क करें। केंद्री...

तीन पुलिया और लाल चौकी फ्लाईओवर की मांग खंडवा को बनाया जाए संभागीय मुख्यालय

Image
  तीन पुलिया और लाल चौकी फ्लाईओवर की मांग खंडवा को बनाया जाए संभागीय मुख्यालय जनमंच ने किए मुख्यमंत्री को मेल निमाड प्रहरी समाचार पत्र 9977766399 खंडवा।जनमंच सदस्यो ने मुख्यमंत्री को मेल करके खंडवा जिले के विकास के कई  मुद्दो पर स्वीकृति प्रदान कर खंडवा के  विकास को गति देने की मांग की। जिसमें प्रमुख रूप से निमाड़ संभाग बनाने और खंडवा को संभागीय मुख्यालय बनाया जाए और शासकीय निमाड़ विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए शामिल हैं। जनमंच सदस्यों द्वारा मांग की गई कि  खंडवा विकास प्राधिकरण का गठन किया जाए।  मेडिकल कालेज खंडवा का सुपर स्पेसलिस्ट हास्पिटल  लगभग 30 करोड़ लागत के लिए भूमि उपलब्ध कराकर उसका शीघ्र निर्माण किया जाए।केंद्र सरकार से एक बड़ा उद्योग स्थापित करवाया जाए।खंडवा में सिटी बस शुरू की जाए।यहां गैस एवम पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा गैस  टंकियो का रिफलिंग प्लांट  स्थापित किया जाए।शहर के साप्ताहिक हाट बाजार हेतु नवीन स्थान का चयन कर वहां हाट बाजार लगाया जाये। डीजल और पेट्रोलियम डिपो  जो पहले था इसको पुनः स्थापित किया जाए।मुख्यमंत्री डॉक्टर मोह...

फसल बेचें, भुगतान जोखिम से बचें ....मंडी सचिव का किसानों से आग्रह।

Image
मंडी सचिव का किसानों से आग्रह।   फसल बेचें, भुगतान जोखिम से बचें ....मंडी सचिव का किसानों से आग्रह। निमाड प्रहरी समाचार पत्र 9977766399   बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के मंडी सचिव श्री हरेंद्र सिंह सिकरवार ने बुरहानपुर जिले के समस्त किसान बंधुओ से आग्रह किया है कि अपनी फसल बुरहानपुर एवं उपमंडी टुकईथड एवं क्षेत्र अंतर्गत समस्त कृषक बंधु से निवेदन है, कि मंडी उप मंडी में दोपहर 12:00 बजे से नियमित रूप से अधिसूचित कृषि उपज की नीलामी व्यवस्था प्रारंभ है। मंडी उप मंडी में बेचकर अनुबंध पर्ची मंडी समिति द्वारा नित पक्का बिल लेकर नगद भुगतान प्राप्त करें और अपनी फसल का विक्रय कर भुगतान के जोखिम एवं अन्य होने वाली परेशानी से बचे । उपरोक्त जानकारी देते हुए  संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि अपनी उपज का क्रय विक्रय मंडी या उप मंडी के प्रांगण के बाहर करने पर भविष्य में उपज के भुगतान का जोखिम होने पर मंडी समिति बुरहानपुर की कोई जवाबदारी नहीं होगी अतः समस्त कृषक बंधु मंडी में ही फसल लाकर विक्रय करें

नेपा लिमिटेड में जनजातीय गौरव दिवस पर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक श्याम सिंह ठाकुर द्वारा संवादात्मक कार्यशाला आयोजित की गई .

Image
  नेपा लिमिटेड में जनजातीय गौरव दिवस पर जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक श्याम सिंह ठाकुर द्वारा संवादात्मक कार्यशाला आयोजित की गई ... निमाड प्रहरी समाचार पत्र 9977766399   नेपा नगर( निमाड प्रहरी)  भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम नेपा लिमिटेड में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर से 26 नवंबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की फेहरिस्त में गुरुवार को नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक भवन स्थित केंद्रीय सम्मेलन कक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राकेश कुमार चोखानी की अध्यक्षता में जिले के वरिष्ठ साहित्यकार, लेखक, कवि और चिंतक श्याम सिंह ठाकुर द्वारा भारत के स्वाधीनता संग्राम और सामाजिक उत्थान में जनजातीय नायकों का योगदान विषय पर एक संवादात्मक कार्यशाला आयोजित की गई। सीएमडी राकेश कुमार चोखानी द्वारा मुख्य वक्ता साहित्यकार श्याम सिंह ठाकुर का पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह के साथ अभिनंदन किया गया। अपने उद्बोधन में सीएमडी चोखानी ने श्याम सिंह ठाकुर जैसे मूर्धन्य साहित्यकार के सानिध्य को गौरव का विषय बताते हुएं कहा कि जनजा...

जानें कितना खतरनाक, क्या है हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन, जिससे जूझ रहीं एक्टेस कुशा कपिला

Image
  जानें कितना खतरनाक, क्या है हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन, जिससे जूझ रहीं एक्टेस कुशा कपिला Know how dangerous is high functioning depression, with which actress Kusha Kapila is battling-  Dr.Shreyash Kumar   निमाड प्रहरी 9977766399 High Functioning Depression : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला अटेंशन डेफिसिट डिसऑर्डर (ADD) और हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन से जूझ रही हैं. इसमें उन्हें मेंटली कई तरह की समस्याएं होती हैं. इसमें इंसान डिप्रेशन से पीड़ित होता है, लेकिन वह अपनी डेली रुटीन में सामान्य रूप से काम करता है. इस कंडीशन में इंसान को डिप्रेशन के लक्षण होते हैं, लेकिन वह उन्हें छुपाते रहते हैं. इसका पता साथ रहने वालों को भी नहीं चल पाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बीमारी के बारें में…डिप्रेशन एक आम समस्या बनती जा रही है. WHO के अनुसार, पूरी दुनिया में करीब 28 करोड़ लोग इसकी चपेट में हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाएं डिप्रेशन से ज्यादा परेशान हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार,हाई फंक्शनिंग डिप्रेशन के लक्षण रेगुलर डिप्रेशन जैसे ही होते हैं लेकिन थोड़े हल्के होते हैं. ...

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और प्रदेशभर में मीडिया सेंटर के लिए पत्रकार मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे।

Image
  यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाईजेशन, सशक्त पत्रकार समिति एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का संयुक्त आयोजन कल में फील्ड के एक्टिव टॉप ट्वेंटी पत्रकारों को पत्रकार रत्न अलंकरण सम्मान से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और प्रदेशभर में मीडिया सेंटर के लिए पत्रकार मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे। एसडीएम एवं सीएसपी ने पत्रकारों को संबोधित कर पत्रकारिता की बारीकियों पर प्रकाश डाला। निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाईजेशन, सशक्त पत्रकार समिति एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस परमानंद गोविन्दजीवाला ऑडिटोरियम में भव्यता से मनाया गया है। सर्व प्रथम मां सरस्वती एवं माखन दादा के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात् मंचासिन अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद पत्रकार मनोज अग्रवाल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह दिन देश में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की उपस्थिति का प्रतीक है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया भी भारतीय प्रेस की गुणवत्ता की जांच करत...

जनजातीय गौरव दिवस पर नेपा लिमिटेड ने याद किया भगवान बिरसा मुंडा को ...

Image
 प्रेस विज्ञप्ति  जनजातीय गौरव दिवस पर नेपा लिमिटेड ने याद किया भगवान बिरसा मुंडा को ... निमाड प्रहरी 9977766399   नेपानगर निमाड प्रहरी  केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक कार्यालय स्थित केंद्रीय सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। शुभारंभ सत्र में प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन महेंद्र केशरी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुएं कहा कि, बिरसा मुंडा की जयंती देश के लिए सम्मान का दिवस है। उन्होंने नेपा लिमिटेड परिवार को जयंती पर शुभकामनाएं दी और कहा कि, भगवान बिरसा मुंडा देश के जनजातीय समुदायों के शौर्य, साहस, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा भारत के जननायक थे, उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल, जमीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी।  जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि वर्ष 2021 में, केंद्र सरकार ने 15 नवंबर, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनज...

पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में जिला स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन

Image
  पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में जिला स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा निमाड प्रहरी पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन किया गया । प्रश्न मंच में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खण्डवा , एस. एन. पी. जी. महाविद्यालय खण्डवा ,शासकीय कन्या महाविद्यालय खण्डवा , मोतीलाल नेहरू लॉ महाविद्यालय खण्डवा, शासकीय महाविद्यालय पंधाना, शासकीय महाविद्यालय हरसूद, से प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रश्न मंच प्रतियोगिता 5 राउंड में आयोजित की गई । प्रश्न मंच का संचालन श्री पवन पाटीदार ने किया। प्रतियोगिता में श्री महावीर जैन, श्रीमती कविता रमानी, श्रीमती मोहिनी सोनी का पूर्ण सहयोग रहा । प्रतियोगिता में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के सिंदर सिंह सावन्नी, बीबीए (तृतीय वर्ष) ने प्रथम , एस. एन. महाविद्यालय के विशाल मालाकार, एम. ए. (द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय , मोतीलाल नेहरु लॉ महाविद्यालय  के योगेश जाधम, एल. एल. बी. (प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष श्री संदीप गुप्ता , संस्थ...

श्री_त्र्यंबकेश्वर_ज्योतिर्लिंग_नाशिक_महाराष्ट्र

Image
 श्री_त्र्यंबकेश्वर_ज्योतिर्लिंग_नाशिक_महाराष्ट्र निमाड प्रहरी 9977766399  . निकिता नागौरी खंडवा   नाशिक निमाड प्रहरी  शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों में श्री त्रंबकेश्वर जी को दसवां स्थान दिया गया है। यह मंदिर पुरातन काल का है तथा पुराणों में भी इसकी महत्ता का वर्णन है, मराठा काल के पेशवा बालाजी बाजीराव तथा बाद में रानी अहिल्या बाई ने इसका पुनर्निर्माण करवाया। इसके उतरी द्वार पर ऊपर नक्कारखाना स्थित है। यह मंदिर पूर्व मुखी है, इसका गर्भ ग्रह विशाल है, यहीं पर सभी अभिषेक पूजा संपन्न होते है। मंदिर के चार द्वार हैं यहां पर ब्रह्मगिरि पर्वत जहां की गंगा गोदावरी का उद्गम स्थल है और यहीं पर कुशवर्ता कुंड है इसका भी एक अपना अलग महत्व है यहां पर गौतम ऋषि  ने स्नान किया था यहां से गंगा गोदावरी नदी अपने उद्गम स्थल से होकर कुशावर्त कुंड में होकर आगे जाती है । यह कुंड 21 फुट गहरा है । यहीं पर कुंभ मेला संपन्न होता है। त्रंबकेश्वर आने वाले तीर्थ यात्री पूजा एवं स्नान तथा दीपदान करते हैं यहां पर भगवान राम ने अपने पिता दशरथ का श्राद्ध किया था। यहीं पर गायत्री मंदिर एवं गंगा ग...

मधुसूधन बजाज, बुरहानपुर द्वारा आयोजित " आठवाँ लक्की ड्रॉ " कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,

Image
मधुसूधन बजाज, बुरहानपुर द्वारा आयोजित " आठवाँ लक्की ड्रॉ " कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, निमाड प्रहरी 9977766399    बुरहानपुर निमाड प्रहरी  मधुसूदन बजाज, बुरहानपुर द्वारा रविवार को स्थानिय अमरावती रोड़ स्थित मधुसूधन बजाज परिसर में लकी ड्रॉ का 8 वीं बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थिति मुख्य अतिथि शिकारपुरा थाना    प्रभारी श्री कमल सिंह जी पावर एवं मधुसूदन बजाज के संचालक श्री वरुण पारीक, श्री अरुण पारीक एवं समाज सेवी श्री महेंद्र कुमार जी पारीक  के हस्ते प्रथम पुरस्कार विजेता  श्री शोभा राम पाटिल  ग्राम. नायर  को बजाज प्लेटिंना बाईक प्रदान की गई  यह लकी ड्रॉ स्कीम योजना मधुसूदन  बजाज द्वारा त्योहारों के अवसर पर रखी गई थी  जिसमें प्रत्येक गाड़ी की खरीदी पर ग्राहक को एक निश्चित उपहार तथा  एक लकी ड्रॉ कूपन फ्री में दिया जा रहा था  जिसका समापन दिनाँक 3/11/24 को  किया गया था  तथा लकी ड्रॉ खोलने की दिनाँक 10/11/24 रखा गया था जो कि आज संपन्न हुआ. कार्यक्रम में लगभग  350_400 ग्राहक बंधु उपस्थिति रहे. जिसमे...

राजस्थानी समाज, बुरहानपुर की साधारण सभा में सर्व सम्मति से श्री कैलाश पारीक को अध्यक्ष बनाया गया

Image
राजस्थानी समाज, बुरहानपुर की साधारण सभा में सर्व सम्मति से श्री कैलाश पारीक को अध्यक्ष बनाया गया निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर - राजस्थानी समाज बुरहानपुर द्वारा स्थानिय बहादरपुर रोड़ स्थित राजस्थानी भवन में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री कैलाश पारीक को आगामी द्विवर्षीय कार्यकाल के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनाया गया, साथ ही बीस सदस्सीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार जोशी, मुकेश कुमार देवड़ा, सचिव, अशोक कुमार लोहिया, सह-सचिव रामेश्वरम मंत्री, कोषाध्यक्ष जतनलाल सेठिया, सह-कोषाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, कार्यकारिणी में ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र जालना, दामोदर खंडेलवाल, सुरेश लखोटिया, राजेश जैन, दामोदर तोदी, सुरेश सोनी, पवन ठोलिया एंव गोपाल बंका को मनोनित किया गया है, अध्यक्ष द्वारा विष्णु मित्तल एंव सत्यनारायण वैष्णव का मनोनयन किया गया, ट्रस्ट द्वारा समाज के वरिष्ठजन श्री भगवती प्रसाद जी बगड़िया एंव श्री धर्म चंद जी पाटोदी का मनोनयन किया गया एंव ट्रस्ट के दो रिक्त हुये स्थान पर श्री रेवतमल तापड़ीया एंव श्री ललित देवड़ा का ट्रस्ट म...
Image
 पति का हाथ पकड़ कर उसकी प्रेमिका को  सौंप आई एक पत्नी...!  बोली पकड़ो, संभालो,  यह अब तुम्हारा हुआ इसे गैस, बीपी, कोलेस्ट्रॉल,  डॉयबिटीज़ और बावासीर है फलां फलां दवाईयाँ है, समय से देना खाने में नमक ज़्यादा हो तो  थाली फ़ेक देता है,  तुम ख़्याल रखना हर रात पीठ दिखाकर सोता है, पूरी रात खर्राटे भरता है  और गैस छोड़ता है, सुबह उठते ही फोन पे लगता है  और रात मे सोने से पहले तक  फोन नहीं छोड़ता तुमसे ही तो प्रेम प्रेम खेलता है थककर फोन ही इसे छोड़कर बिस्तर पर  गिर जाता है तुम एडजस्ट कर लेना कर ही लोगी तुम्हारी वॉट्सऐप चैट पढ़ी मैंने तुमने लिखा था आई लव यू तो लव शव में तो  क्या खर्राटे, क्या गैस नाक के बाल जिस ट्रिमर से काटता है,  उसे समय पर चार्ज करती रहना तलवों की मालिश रोज़ करना,  वरना नींद नहीं आयेगी इसे गाली देने में पीएचडी की है इसने तुम्हें शायद न बके दोएक महीने पर जब बके तो गर्दन नीचे करके  सुन लेना वरना तो तुम्हें मार भी सकता है ले जाओ इसे इसे तुम जीत चुकी हो परंतु सेक्स करने से पहले  प्रोटेक्शन रख लेना,  तीन ...
Image
 घोड़े को बांध कर रखो तो वो बूढ़ा हो जाता है और स्त्री को संभोग प्रदान ना करो तो वो जल्दी बूढ़ी हो जाती है संभोग सिर्फ संतान उत्पन्न करने का एक जरिया नही है यह आपको जीवन को आनंद और सुख प्रदान करने की दवाई है यह आपके चेहरे पर चमक लाता है

श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बुरहानपुर में सर्वाइकल स्पाइन का सफल ऑपरेशन, बलीराम चिलात्रे को मिला नया जीवन

Image
  श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बुरहानपुर में सर्वाइकल स्पाइन का सफल ऑपरेशन, बलीराम चिलात्रे को मिला नया जीवन निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर। श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक ऐतिहासिक और सफलता की कहानी सामने आई है, जब यहां पहली बार सर्वाइकल स्पाइन का एक जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस ऑपरेशन से बलीराम चिलात्रे नामक मरीज को नया जीवन मिला है, जो एक गंभीर सड़क दुर्घटना के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बलीराम चिलात्रे के साथ हुई दुर्घटना के बाद उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिससे उनके हाथ और पैरों ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें श्री बालाजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया, जहां डॉ. सोपनिल पाटिल (न्यूरो सर्जन) और डॉ. राहुल राठौर (एमडी मेडिसन) ने अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए एक जटिल ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन के बाद बलीराम की स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ, और कुछ ही दिनों में उनके हाथ और पैरों में हलचल दिखाई देने लगी। दुर्घटना के बाद मरीज को दो दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन अब उनकी स्थिति स्थिर है और शारीरि...

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन तापड़िया गार्डन खंडवा मे रखा गया है।

Image
  जय महेश-जय सिध्देश्वर महादेव जय -श्री कृष्ण प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन तापड़िया गार्डन खंडवा मे रखा गया है निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा निमाड प्रहरी  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अन्नकूट एवं छप्पन भोग का आयोजन तापड़िया गार्डन खंडवा मे रखा गया है। कार्यक्रम:- पंचमी दिनांक -06/11/2024 बुधवार आरती एवं छप्पन भोग दर्शन- शाम 7 से 7.30 भोजन प्रसादी :- शाम 7.30 से 9.30 तक। आप सभी समाज बंधुओं से निवेदन है कि उपरोक्त कार्यक्रम में पधार कर छप्पन भोग के दर्शन लाभ एवं भोजन प्रसादी अवश्य ग्रहण करें। निवेदक-स्थानीय समिति,महिला मण्डल,पंचायत भवन समिति एवं युवा संगठन, खंडवा। विशेष - जो भी समाज बंधु छप्पन भोग में नेवैद्य लगाना चाहता है वह अपना नेवैद्य दिनांक 06-11-24 शाम 5 बजे तक तापड़िया गार्डन अवश्य पहुंचा देवें। नोट :- इस वर्ष धाकड़ महेश्वरी पंचायत भवन शीतला माता गली खंडवा में कंस्ट्रक्शन कार्य होने के कारण उपरोक्त आयोजन अस्थाई रूप से तापड़िया गार्डन खंडवा में किया जा रहा है

54 साल के राहुल शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं।विगत 3 वर्ष से विधुर का जीवन

Image
  54 साल के राहुल शर्मा पेशे से इंजीनियर हैं।विगत 3 वर्ष से विधुर का जीवन गुजार रहे हैं।दिल के दौरे में पत्नी चल बसीं। एक बेटी है इकलौती संतान जो शादीशुदा है और एक बेटे की मां...स्नेहा बीच बीच में आती रहती है पिता के अकेलेपन को दूर करने के लिए...राहुल शर्मा आकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं और कहीं से भी 40...45 से ज्यादा नहीं लगते... ऊपर के फ्लोर में सुधा आंटी किराएदार हैं।अपनी मां के साथ रहती हैं पास के स्कूल में वाइस प्रिंसपल हैं... स्नेहा"पापा!आपको गुमसुम सा अकेला देखकर हमें अच्छा नहीं लगता...अगर कोई सुलझे दिमाग की लाइफ पार्टनर मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा हम सबके लिए...सारा दिमाग आपमें ही लगा रहता है...मां के न होने से हम सबके लिए तो आप हैं लेकिन आप के लिए?सच कहें तो कोई भी नहीं!!" स्नेहा की बात सुनकर शर्माजी बोले"काफी समझदार हो गई है हमारी बेटी"तभी स्कूल जाते समय सुधा जी ने कहा"नमस्ते सर!"और हाथ में एक लिफाफा थमा दिया जिसमें किराया था हमेशा की तरह...हल्की हंसी के साथ शर्माजी ने भी सिर झुका दिया।सुधाजी की मां स्वभाव से बहुत ही बातूनी(टाकेटिव) हैं हमेशा अपने ...

आंवला एक वरदान जो किसी दवा से कम नहीं है रोजाना आवंला खाने के लिए कैंडी बनाने की विधि!

Image
  आंवला एक वरदान जो किसी दवा से कम नहीं है रोजाना आवंला खाने के लिए कैंडी बनाने की विधि! सामग्रीः 500 ग्राम आंवला (ताजा) 500 ग्राम चीनी 1/2 कप पानी 1/4 चम्मच इलायची पाउडर  1/4 चम्मच काला नमक (स्वाद अनुसार) विधिः आंवलों को अच्छे से धोकर साफ करें। फिर उन्हें चारों ओर से कांटे से छिद्रित करें। इससे कैंडी बनाने के दौरान चीनी अच्छी तरह घुल जाएगी। एक बर्तन में पानी उबालें। उबलते पानी में आंवले डालें और 5-7 मिनट तक उबालें। इससे आंवले नरम हो जाएंगे। फिर इन्हें छानकर ठंडा होने दें। एक पैन में 1/2 कप पानी और 500 ग्राम चीनी डालें। इसे मध्यम आंच पर पकाएँ। जब चीनी पूरी तरह पिघल जाए और चाशनी थोड़ी गाढ़ी हो जाए, तो आंच बंद करें। उबले हुए आंवलों को तैयार चाशनी में डालें। अच्छे से मिलाएँ और 15-20 मिनट तक पकाएँ। इसे धीमी आंच पर ही पकाएं ताकि आंवले चीनी को अच्छे से सोख लें। जब आंवले अच्छी तरह चाशनी को सोख लें, तो उन्हें बाहर निकालें और एक ताजे कपड़े या बेकिंग पेपर पर रखकर सूखने दें। जब कैंडी सूख जाए, तो ऊपर से इलायची पाउडर और काला नमक छिड़कें और अच्छे से मिलाएँ। अब सूखी कैंडी को छोटे टुकड़ों में...

प्यार में उम्र की सीमा कोई मायने नहीं रखती है।

Image
प्यार में उम्र की सीमा कोई मायने नहीं रखती है।    प्यार में उम्र की सीमा कोई मायने नहीं रखती है। इसका जीता जागता उदाहरण है बॉलीवुड के कुछ पावर कपल, जिन्होंने अपने से कम्र उम्र के जीवनसाथी को चुना। आज वो खुश हैं और समाज को एक संदेश भी दे रहे हैं। आइए जानते हैं उन पावर कपल्स के बारे में।❤️