Posts

Showing posts from February, 2025

लीनेस आफ क्लब खंडवा ग्रेटर की अध्यक्ष रीना गुप्ता ने नवचंडी मेले में आए हुए दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया

Image
  लीनेस आफ क्लब खंडवा ग्रेटर की अध्यक्ष रीना गुप्ता ने नवचंडी मेले  में आए हुए दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया   निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा (निमाड प्रहरी)  लीनेस क्लब आफ खंडवा ग्रेटर ने नवचंडी मेले में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक एम पी 1 कृष्णिका के लीनेस आफ क्लब खंडवा ग्रेटर की अध्यक्ष रीना गुप्ता ने बताया की उनके द्वारा नवचंडी मेले  में आए हुए दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया:- विडियो   और कपड़े की थैली या कागज की थैली ग्राहकों को देने को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें कपड़े की थैली अपने क्लब की ओर से दुकानदारों को वितरित की गई साथ ही मेला ग्राउंड में आए हुए शहर वासियों को भी स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया इसमें लीनेस क्लब खंडवा ग्रेटर की एरिया ऑफिसर अनीता पिल्ले ने  स्वच्छता पर उद्बोधन दिया और सचिव अंजली रेवतानी द्वारा स्वच्छता पर मेले में आए हुए शहर वासियों को समझाइए दी गई इस कार्यक्रम में कोषाध...

भारत सरकार के उपक्रम नेपा लिमिटेड द्वारा मंगलवार को ठाकुर वीरेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल में तनाव मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा पे चर्चा विषय पर एक संवादात्मक कार्यशाला

Image
  भारत सरकार के उपक्रम नेपा लिमिटेड द्वारा मंगलवार को ठाकुर वीरेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल में तनाव मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा पे चर्चा विषय पर एक संवादात्मक कार्यशाला निमाड प्रहरी 9977766399   नेपानगर  भारत सरकार के दिशा निर्देशन और सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के उपक्रम नेपा लिमिटेड द्वारा मंगलवार को ठाकुर वीरेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल में तनाव मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा पे चर्चा विषय पर एक संवादात्मक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन और सरस्वती पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता जिले के विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर और करियर काउंसलर अजय सिंह मौर्य द्वारा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे शालेय छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि परीक्षा से संबंधित भय,चिंता और दबाव विद्यार्थियों के तनाव को बढ़ाता है। परीक्षा संबंधी बहुत अधिक तनाव,जो विद्यार्थी अपने ऊपर डाल लेते हैं या सामाजिक अपेक्षाओं के कारण वह जिस तनाव का अनुभव करते है,उसका सामना ना कर पाने के कारण विद्यार्थी प्रायः...

पे चर्चा, युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल तैयार करने की दिशा में

Image
  परीक्षा  पे चर्चा, युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल तैयार करने की दिशा में…. निमाड प्रहरी 9977766399 नेपानगर नेपा लिमिटेड, मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में मुझे और मेरी बेटी मिली सिंह को keynote Speakers होने का सुंदर अनुभव हुआ । परीक्षा पे चर्चा, युवाओं के लिए तनाव मुक्त माहौल तैयार करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बड़ी पहल 'एग्जाम वॉरियर्स' का हिस्सा है। यह कार्यक्रम ठाकुर विरेंद्र सिंह मेमोरियल स्कूल नेपानगर में आयोजित हुआ। मै आदरणीय श्री महेंद्र केसरी जी  Manager (Personnel & Administration and Power House) मेरे प्रिय श्री संदीप ठाकरे जी, समस्त स्कूल स्टाफ़ को धन्यवाद देना चाहूँगा। मै आज शिक्षाविद श्री विरेंद्र सिंह जी को याद करते हुए उनको धन्यवाद देना चाहूँगा। 

अंतरराष्ट्रीय मंच पर ओलंपियाड में अर्वाचीन इंडिया के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लहराया परचम, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हार्दिक मगरे ने अर्जित किया प्रथम स्थान

Image
  अंतरराष्ट्रीय मंच पर ओलंपियाड में अर्वाचीन इंडिया के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लहराया परचम, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हार्दिक मगरे ने अर्जित किया प्रथम स्थान. निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड (आईईओ) में बुरहानपुर की अर्वाचीन इंडिया स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग के साथ परचम लहराया। वर्ष 2024-25 सत्र के लिए आयोजित इस इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड में विश्वभर के 15 से अधिक देशों के 2 लाख से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसमें अर्वाचीन इंडिया स्कूल के 18 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। अर्वाचीन इंडिया स्कूल कक्षा 3 के हार्दिक मगरे ने इंटरनेशनल एजुकेशन ओलंपियाड में गणित विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित किया। पौरुषी पाटिल को उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन के लिए स्कूल प्राइड विनर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अर्वाचीन इंडिया स्कूल के कुल 18 छात्रों ने ओलंपियाड में जोनल रैंक हासिल करते हुए शीर्ष स्थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें जोनल रैंक-1 अंर्तत ...

पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सेमिनार का आयोजन

Image
  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सेमिनार का आ आयोजन. निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा (निमाड प्रहरी)  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरुआत में प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय जी ने विद्यार्थियों को समझाया आर्टिफिशल इंटेलीजेंस क्या हैं और हमारे दैनिक जीवन में इसका क्या महत्व है यह किस तरीके से उपयोग हो रहा है | कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष श्री अमित शर्मा जी ने विद्यार्थियों को भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस तरह से हमारी दुनिया में जगह बनाएगा और हमारी जीवनशैली पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह समझाया। सेमिनार के प्रमुख वक्ता के रूप में कंप्यूटर विभाग की सहायक प्राध्यापक कु. पलक दुबे एवं कु. स्वाति मुजमेर रही जिन्होंने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विकास कैसे, कब हुआ और मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग को विस्तार से समझाया। सेमिनार में बीसीए, बीएससी(सीएस) , पीजीडीसीए के समस्त विद्यार्थी एवं कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के प्...

नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित चुनाव कुछ सदस्यों को छोडकर सभी को अपात्र कर दिया गया है ताकि चुनाव निष्पक्ष ना हो।

  नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित चुनाव  कुछ सदस्यों को छोडकर सभी को अपात्र कर दिया गया है ताकि चुनाव निष्पक्ष ना हो। निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर   नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, नवलनगर झिरी, बुरहानपुर के निर्वाचन माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर के आदेश दिनांक 29 जुलाई 2023 के अनुसार कारखाने के अंतिम सदस्यता सूची का प्रकाशन किया जाकर प्रारंभ हुआ है। जिसमें सभी सदस्यों को पात्र दर्शाया गया था लेकिन दिनांक 13 जनवरी 2025 को श्री एम.एल. गजभीये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जो सूची का प्रकाषन किया गया उसमें कुछ सदस्यों को छोडकर सभी को अपात्र कर दिया गया है ताकि चुनाव निष्पक्ष ना हो।  कारखाने के निर्वाचन हेतु 161 प्रत्यायुक्तों के लिए हमारे द्वारा 150 नामांकन फार्म भरे गये जिसमे से 51 समूह के नामांकन फार्म यह कहते हुये अस्वीकार किया गया कि ’’’कारखाने की उपविधि क्रमांक 25 (दो) अ के क्रमांक 12 के अनुसार अपात्रता धारण करने से मध्यप्रदेष सहकारी सोसायटी अधिनियम 1962 के नियम 49 (ई/ड (5) (घ) (दो)) के अनुसार अस्वीकार किया गया’’ जो नियम विरूद्ध है। जबकि कारखाने ...

यातायात व्यवस्था को देखते हुवे नगर परिषद शाहपुर द्वारा भोई चौराहा से हटाया अतिक्रमण

Image
  यातायात व्यवस्था को देखते हुवे नगर परिषद शाहपुर द्वारा भोई चौराहा से हटाया अतिक्रमण निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)   नगर परिषद शाहपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण एवं नगर मे बढती यातायात व्यवस्था को देखते हुवे नगर के भोई चौराहो से मुख्य पर दुकानदारो/रहवासीयों द्वारा किया गया स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के पूर्व अतिक्रमणकर्ताओं को सूचना पत्र जारी किये गये थे साथ ही दुकान/प्रतिष्ठान एवं सडक मार्ग पर किये गये अतिक्रमण हटाने हेतु प्रतिदिन मुनादी के माध्यम से अतिक्रमणकर्ताओं को सूचनाएं दिये जाने के उपरोत भी कोई कार्यवाही नही की गई होने से अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी के निर्देषन मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप चौहान द्वारा द्वारा दल बल के साथ नगर के भोई चौराहा से शामराव गणपत दुकान चौराहा एवं भोई चौरहो से सुनिल मेडिकल होते हुवे बडा बाजार चोकसे के होटल तक का अतिक्रमण हटाया गया। यातायात व्यवस्था को देखते हुवे उक्त क्षेत्र के अतिक्रमणकर्ताओं एवं जनता द्वारा अतिक्रमण हटाने मे नगर परिषद का सहयोग किया।  इस अवसर पर लोक निर्माण प्रभार...

इस तरह आलू कतली बनाएं और उंगलियां चाटते हुए खाएं

Image
 इस तरह आलू कतली बनाएं और उंगलियां चाटते हुए खाएं😋🥔 सामग्री  आलू - 4-5 ( पतले स्लाइस में कटे हुए )  तेल -  2-3 टेबलस्पून  राई 1/2 टीस्पून  जीरा - 1/2 टीस्पून  हींग - 1 चुटकी  हल्दी पाउडर ही - 1/2 टीस्पून  लाल मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून  धनिया पाउडर - 1 टीस्पून  गरम मसाला - 1/2 टीस्पून  नमक - स्वादानुसार  हरा धनिया - सजावट के लिए बनाने की विधि   सबसे पहले आलू को अच्छे से धोकर पतले स्लाइस में काट लें कटी हुई आलू को ठंडे पानी में कुछ देर के लिए डाल दें, ताकि अतिरिक्त स्टार्च निकल जाए। फिर छानकर एक तरफ रख दें।   एक कढ़ाई में तेल गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो इसमें राई और जीरा डालें जब राई चटकने लगे और जीरा भुन जाए, तो हींग डालें।   इसके बाद हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं मसालों को कुछ सेकंड भूनें ताकि उनका कच्चापन दूर हो जाए।  अब कटे हुए आलू कढ़ाई में डालें और मसालों के साथ अच्छे से मिलाएं नमक डालें और ढक्कन ढककर मध्यम आंच पर आलू को पकने दें।   बीच-बीच में आलू को चला...

चि.अनय माहेश्वरी को बधाई

Image
 जय महेश चि.अनय माहेश्वरी को बधाई  निमाड़ प्रहरी-9977766399 इंदौर-- अनय माहेश्वरी पिता श्री संदीप माहेश्वरी ,श्रीमति प्रणेता माहेश्वरी इंदौर ने नेशनल लेवल साइंस टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन 24-25 स्टेट लेवल पर 4 th रैंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं .. अध्यक्ष-मिलिंद गुप्ता       केंद्रीय युवा संगठन   अखिल भारतीय (धा )माहेश्वरी समाज एवं संपादक @ अश्विनी कुमार नयन-    निमाड प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क मध्य प्रदेश  .. रितेश गुप्ता। अध्यक्ष- रुपेश गुप्ता । सचिव-  स्थानीय समिति खंडवा केंद्रीय युवा संगठन अखिल भारतीय (धा )माहेश्वरी ..

शिव कुमार सिंह किसान हितैषी समिति के सदस्यों के द्वारा माननीय जबलपुर हाईकोर्ट में गन्ना फैक्ट्री के संबंध में एक याचिका दायर की.

Image
 बुरहानपुर मध्य प्रदेश शिव कुमार सिंह किसान हितैषी समिति के सदस्यों के द्वारा माननीय जबलपुर हाईकोर्ट में गन्ना फैक्ट्री के संबंध में एक याचिका दायर की. निमाड प्रहरी समाचार पत्र    बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित नवल नगर जिला बुरहानपुर शिव कुमार सिंह किसान हितैषी समिति के सदस्यों के द्वारा माननीय जबलपुर हाईकोर्ट में गन्ना फैक्ट्री के संबंध में एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने अपनी मुख्य बात रखी थी की तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल को जे आर इंदौर मकवाना जी और नवल सिंह कारखाना के तत्कालीन प्रबंध संचालक द्वारा एक मतदाता सूची दी गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी सही है न तो अफसर द्वारा आश्वासन दिया गया की पूरी सूची सही है जिस पर तत्कालीन कलेक्टर भव्या मित्तल ने साइन कर दी थी। जिसके बाद पता चला कि यह मतदाता सूची गलत तरीके से बनी है। जिस पर उन्होंने अपने अधिकारियों से जांच करवाई जांच में भी त्रुटियां पाई गई। जिसके बाद कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों को जांच करने के निर्देश दिए। जांच में त्रुटियां पाई गई। कलेक्टर ने नाराज होते हुए मतदाता स...

नानकराम चंदवानी पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष घोषित

Image
  नानकराम चंदवानी पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष . निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा।श्री पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी खंडवा के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने शेष कार्यकाल के लिए संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नानकराम चंदवानी को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। पूज्य सिंधी पंचायत के प्रवक्ता कमल नागपाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत रात्रि संस्था के पदाधिकारीयों और सहयोगी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सिंधी धर्मशाला कार्यालय में आहुत की गई। बैठक में संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्री गेहीराम सीतलानी के पत्र का वाचन उपाध्यक्ष श्री मोहन दीवान ने किया।उक्त पत्र में श्री सीतलानी ने लिखा है कि अस्वस्थ होने के कारण शेष कार्यकाल के लिए उपाध्यक्ष नानकराम चंदवानी को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करता हूं।वे पंचायत की समस्त गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे साथ ही आने वाले पंचायत के चुनाव को भी सुचारू रूप से संपन्न कराएंगे।उक्त घोषणा उपरांत संस्था के संरक्षक मेठाराम पिंजानी,उपाध्यक्ष मोहन दीवान,विशेष सलाहकार अनिल आरतानी सहित समस्त उपस्थित सदस्यों ने श्री चंदवानी को बधाइयां देते हु...

सिंधी समाजजनों को महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल ने दिया भोले की बारात में सम्मिलित होने का निमंत्रण

Image
  सिंधी समाजजनों को महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल ने दिया भोले की बारात में सम्मिलित होने का निमंत्रण निमाड संसार 9977766399   खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल ने पहुंचकर श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी की उपस्थिति में सिंधी समाजजनों और मातृशक्ति को प्रतिवर्ष अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में निकल जाने वाली आस्था पूर्ण भोले की बारात में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस दौरान झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सदस्यों द्वारा श्री झूलेलाल के भजनों की सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ अख्खा, आरती, अरदास एवं पल्लव साहब हुआ तत्पश्चात प्रसादी का वितरण हुआ। इस दौरान श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, सचिव हरीश आसवानी, किशोर लालवानी, विक्रम सहजवानी, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी, अशोक मंगवानी, नरेश लालवानी, निर्मल मंगवानी, धर्मदास मोटवानी, दीपेश हिंगोरानी, जेठानंद ह...

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ...

Image
  टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर ... निमाड प्रहरी 9977766399   नेपानगर (निमाड प्रहरी)  टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नेपा लिमिटेड चिकित्सालय में कैंप लगाकर टीबी से बचाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सौ दिवसीय टीबी खोजी अभियान के अंतर्गत शनिवार को नेपा लिमिटेड चिकित्सालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झंझडीवाल के मार्गदर्शन में एक हेल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। जिसमें मिल कर्मचारियों और नागरिकों की पीएफटी स्क्रीनिंग की गई। कैंप में डॉक्टर झंझडीवाल ने बताया कि यदि किसी को खांसी और बलगम आता है तो वह इधर-उधर न थूके। खांसते समय मुंह पर रुमाल या तौलिया का इस्तेमाल करें। यदि बलगम आए तो ब्लीचिंग पाउडर या राख में बलगम को थूकें और उसे मिट्टी में गड्ढा खोदकर दबाएं। इसके साथ-साथ यदि किसी व्यक्ति को 10 लक्षणों में से कोई भी एक लक्षण दिखाई दे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच अवश्य कराएं। अगर कोई व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक है मधुमेह से पीडि़त है या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, वह भ...

Khaskhas Chutney: खसखस की चटनी जो खा लेता है वो इसे दोबारा मांगे बिना नहीं रह पाता है।

Image
  Khaskhas Chutney: खसखस की चटनी जो खा लेता है वो इसे दोबारा मांगे बिना नहीं रह पाता है। Nimadprahari 9977766399 Khaskhas Chutney: खसखस की चटनी जो खा लेता है वो इसे दोबारा मांगे बिना नहीं रह पाता है। खसखस की चटनी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है जो खासकर महाराष्ट्र और बंगाल में लोकप्रिय है। यह चटनी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। खसखस में प्रोटीन, फाइबर, और हेल्दी फैट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। खसखस चटनी का सेवन स्वास्थ्यवर्धक होता है। खसखस की चटनी बनाने के लिए खसखस को भिगोकर पीस लिया जाता है। फिर इसे हरी मिर्च, लहसुन, और नींबू के रस के साथ मिलाकर पीसा जाता है। यह चटनी बनाने में बहुत ही आसान है और इसे रोटी, पराठा, या चावल के साथ परोसा जा सकता है। खसखस चटनी बनाने के लिए सामग्री 1/2 कप खसखस 2 हरी मिर्च 4-5 लहसुन की कलियां 1/2 नींबू का रस नमक स्वादानुसार पानी आवश्यकतानुसार खसखस चटनी बनाने की विधि खसखस को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह खसखस को पानी से निकालकर मिक्सर में पीस लें। हरी मिर्च और लहसुन को भी मिक्सर में पीस लें। पिसे हुए खसखस, हरी म...

बालाजी प्रॉपर्टी महोत्सव का खोला गया लक्की ड्रा सुमन जोशी को मिला पहला पुरस्कार चमचमाती ऑल्टो कार

  बालाजी प्रॉपर्टी महोत्सव का खोला गया लक्की ड्रा सुमन जोशी को मिला पहला पुरस्कार चमचमाती ऑल्टो कार  निमाड प्रहरी 9977766399 बालाजी ग्रुप खंडवा के द्वारा प्रारंभ किए गए बालाजी प्रॉपर्टी महोत्सव का एशिया की सबसे ऊंची 81 फिट की मूर्ति वाली कॉलोनी दिव्य बालाजी नगर छः गांव माखन में लकी ड्रा खोला गया।   लकी ड्रा में पहला पुरस्कार खंडवा की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी, शानदार लाइटिंग एवं शीतला माता के मंदिर वाली स्नेह बालाजी नगर में प्लाट लेने वाली सुमन जोशी को मिला। दूसरा पुरस्कार पंधाना की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी , अंडरग्राउंड लाइटिंग सिस्टम वाली माणकचंदानी बालाजी नगर में प्लॉट लेने वाले पंकज धोपे को  20 ग्राम सोने के कंगन के रूप में मिला। तीसरा पुरस्कार माणकचंदानी बालाजी नगर में प्लॉट लेने वाले विजय बलिराम कुशवाहा को मिला, जो की 100 सीसी बाइक के रूप में था।  इसी प्रकार से चौथा पुरस्कार ई बाइक पायल और प्रिया को मिला जिन्होंने बालाजी ग्रुप की नवीन एवं बेहद सुंदर कॉलोनी सुशीला बालाजी नगर कॉलोनी में प्लांट लिया था।  साथ ही पांचवा पुरस्कार जो की बालाजी धाम कॉलोनी में बने वर्...

विजयश्री करोड़ी ने प्रथम प्रयास में ही सीएमए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की

Image
विजयश्री करोड़ी ने प्रथम प्रयास में ही सीएमए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की. निमाड प्रहरी समाचार पत्र संपादक. अश्विनी कुमार नयन 9977766399 खंडवा (निमाड प्रहरी)  बड़े ही हर्ष का विषय है कि खंडवा निवासी डा.चांदमल जी करोड़ी की  सुपोत्री एवं श्री जितेंद्र कुमार करोड़ी (एडवोकेट) की सुपुत्री कु.विजयश्री करोड़ी ने प्रथम प्रयास में ही सीएमए इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार एवं समाज का नाम गोरांवित किया है  बहुत-बहुत बधाइयां  निमाड प्रहरी समाचार पत्र &  स्थानीय समिति  खंडवा  उज्जवल भविष्य की कामना करता है  अखिल भारतीय (धा.) माहेश्वरी सभा  स्थानीय समिति  खंडवा

रा.से.यो शिविर में आंगनवाड़ी में हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया

Image
  रा.से.यो शिविर में आंगनवाड़ी  में हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया. निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा (निमाड प्रहरी)  पूनमचंदगुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम जसवाड़ी में लगाया जा रहा है । शिविर के चौथे दिन  आज सभी स्वयं सेवकों ने मिलकर ग्राम जसवाड़ी  के आंगनवाड़ी के छोटे छोटे बच्चों के हाथ धुलवाए और सभी बच्चों को समझाया गया कि किस प्रकार से खाना खाने से पहले अपने हाथों की साफ सफाई करना चाहिए। आज के बौद्धिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में  इंपीरियल स्कूल की प्राचार्या हर्षा मौर्य एवं महाविद्यालय से कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक हुसैन बेगवाला रहे । उन्होंने अपने उद्बबोधन में कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी और डिजिटल दुनिया के महत्व से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में तकनीकी ज्ञान का विकास करना और उन्हें भविष्य के डिजिटल युग के लिए तैयार करना था। विशेषज्ञ वक्ता ने कंप्यूटर के मूलभूत घटकों, इसके उपयोग और इंटरनेट की सुरक्षा के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि कं...

पर्यावरण संरक्षण की थीम पर बनी उनकी कलाकृति को मिली विशेष सराहना

Image
  शीतल गुप्ता ने चित्रकला प्रतियोगिता में जीता द्वितीय पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण की थीम पर बनी उनकी कलाकृति को मिली विशेष सराहना निमाड प्रहरी 9977766399 भोपाल। विश्व वेटलैंड्स दिवस के अवसर पर पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) द्वारा आयोजित "CONSERVE WETLAND FOR COMMON FUTURE" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में शीतल गुप्ता ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक कौशल से द्वितीय पुरस्कार जीता। विद्यालय सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार गुनगुन पांचाल, द्वितीय शीतल गुप्ता, और तृतीय कजिया खान को मिला। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें से उनकी कलाकृतियों को विषय-वस्तु की प्रस्तुति और कलात्मक गुणवत्ता के आधार पर चुना गया। सम्मान समारोह में हुआ भव्य पुरस्कार वितरण पुरस्कार वितरण समारोह भोपाल स्थित EPCO ऑडिटोरियम में बड़े ही भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर और वायु गुणवत्ता आयोग के सदस्य डॉ. सुजीत कुमार बाजपेई तथा मध्यप्रदेश सरकार के पर्यावरण प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवनीत कोठारी ने बच्चों को प्रमाण पत्र और...

गणेश स्कूल के पूर्व छात्र सम्मेलन का समापन

Image
  गणेश स्कूल के पूर्व छात्र सम्मेलन का समापन निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  निमाड़ एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत वर्ष 1944 से संचालित श्री गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का पूर्व छात्र सम्मेलन का समापन हुआ। शनिवार को दिन भर से तीन सत्रों में संपन्न हुए इस मनमोहक कार्यक्रम में देश विदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत शाला के पूर्व छात्रों द्वारा शिरकत की गई। अतिथियों के दीप प्रज्वलित करने के उपरांत जैसे ही सरस्वती वंदना का गायन प्रारंभ प्रांगण में उपस्थित हर कोई अपने पूर्व छात्र जीवन में लौट गया। वर्ष 1999 गणितीय संकाय के पूर्व छात्र संदीप ठाकरे द्वारा गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा, गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः श्लोक के साथ  देशभक्ति गीतों और प्रसिद्ध शहनाई वादक गजानन वारूडे और उनकी टीम द्वारा संगीत की प्रस्तुति दी गई। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विजेंद्र जी गोठी द्वारा पांच विषय के प्रति ध्यान आकर्षित किया स्वदेशी, समरसता, जल संरक्षण पर्यावरण का संरक्षण अणुव्रत संकल्प के संबंध ...