लीनेस आफ क्लब खंडवा ग्रेटर की अध्यक्ष रीना गुप्ता ने नवचंडी मेले में आए हुए दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया
लीनेस आफ क्लब खंडवा ग्रेटर की अध्यक्ष रीना गुप्ता ने नवचंडी मेले में आए हुए दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा (निमाड प्रहरी) लीनेस क्लब आफ खंडवा ग्रेटर ने नवचंडी मेले में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक एम पी 1 कृष्णिका के लीनेस आफ क्लब खंडवा ग्रेटर की अध्यक्ष रीना गुप्ता ने बताया की उनके द्वारा नवचंडी मेले में आए हुए दुकानदारों को प्लास्टिक की थैली के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में समझाया:- विडियो और कपड़े की थैली या कागज की थैली ग्राहकों को देने को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें कपड़े की थैली अपने क्लब की ओर से दुकानदारों को वितरित की गई साथ ही मेला ग्राउंड में आए हुए शहर वासियों को भी स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया इसमें लीनेस क्लब खंडवा ग्रेटर की एरिया ऑफिसर अनीता पिल्ले ने स्वच्छता पर उद्बोधन दिया और सचिव अंजली रेवतानी द्वारा स्वच्छता पर मेले में आए हुए शहर वासियों को समझाइए दी गई इस कार्यक्रम में कोषाध...