Posts

Showing posts from April, 2025

स्थानीय समिति के निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई

Image
  स्थानीय समिति खंडवा  के निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई  निमाड प्रहरी- 9977766399 जय महेश .स्थानीय समिति - खंडवा  अध्यक्ष प्राणेश बजाज सचिव-- श्री आनंद गुप्ता(दाढ़) कोषाध्यक्ष -श्री अवधेश गुप्ता  इसी प्रकार महिला संगठन और युवा संगठन में भी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद हेतु एक एक प्रत्याशी थे।अतएव महिला संगठन और युवा संगठन के जो प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। स्थानीय ।समिति ने एकता का परिचय  दिया निमाड प्रहरी  समाचर पत्र  की ओर से    बहुतबहुत  बधाईयां.. महिला संगठन अध्यक्ष ---श्रीमती रीना गुप्ता (दाढ़) सचिव ---- श्रीमती प्रेरणा  चांडक कोषाध्यक्ष - श्रीमती दिव्या रितेश झवर  गुप्ता युवा संगठन अध्यक्ष--श्री अंशुल बजाज सचिव---श्री अंकित झवर कोषाध्यक्ष -- श्री शिवम् नागोरी   आप सभी खंडवा स्थानीय समिति के निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई ... स्थानीय समिति खंडवा महिला मंडल और युवा मंडल के अध्यक्ष सचिव और कोषाअध्यक्ष को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं..         ...

खेलकूद विकास समिति 28 वा खेल शिविर 1 मई 2025 स्थान – सी. के. ग्रेंड कॉलोनी , मुख्य गार्डन ,बहादरपुर रोड

Image
  खेलकूद विकास समिति 28 वा खेल शिविर  1 मई 2025  स्थान  – सी. के. ग्रेंड कॉलोनी , मुख्य गार्डन ,बहादरपुर रोड निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर– निमाड प्रहरी -संपादक अश्विनी कुमार नयन   खेलकूद विकास समिति ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई 2025 से प्रातः 5.45 से 8 बजे तक मुख्य गार्डन सी. के. ग्रेंड कॉलोनी बहादरपुर रोड पर लगाया जाये     उपरोक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी राजू राजोरिया एवं सुनील गुजराती ने बताया की शिविर में कक्षा चौथी से कक्षा 12 वी तक के खिलाडियों को बेडमिन्टन , शतरंज , कराटे , कैरम एवं योगा में किसी भी विद्यालय के खिलाडी को प्रशिक्षण दिया जायेगा l समिति अध्यक्ष मेहुल जैन ने बताया की जो भी खिलाडी शिविर में भाग लेना चाहते है वह 28.04.2025 सोमवार को सी के ग्रेंड गार्डन से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है l शिविर जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर एवं जिला खेल अधिकारी , खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में चलेगा l शिविर की अधिक जानकारी हेतु जगदीश सिंह हजारी , ...

खेलकूद विकास समिति 28 वा खेल शिविर 1 मई 2025 से स्थान – सी. के. ग्रेंड कॉलोनी , मुख्य गार्डन ,बहादरपुर रोड ,बुरहानपुर

Image
  खेलकूद विकास समिति 28 वा खेल शिविर  1 मई 2025 स्थान – सी. के. ग्रेंड कॉलोनी , मुख्य गार्डन ,बहादरपुर रोड निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर– निमाड प्रहरी -संपादक अश्विनी कुमार नयन   खेलकूद विकास समिति ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग म.प्र. एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई 2025 से प्रातः 5.45 से 8 बजे तक मुख्य गार्डन सी. के. ग्रेंड कॉलोनी बहादरपुर रोड पर लगाया जाये     उपरोक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी राजू राजोरिया एवं सुनील गुजराती ने बताया की शिविर में कक्षा चौथी से कक्षा 12 वी तक के खिलाडियों को बेडमिन्टन , शतरंज , कराटे , कैरम एवं योगा में किसी भी विद्यालय के खिलाडी को प्रशिक्षण दिया जायेगा l समिति अध्यक्ष मेहुल जैन ने बताया की जो भी खिलाडी शिविर में भाग लेना चाहते है वह 28.04.2025 सोमवार को सी के ग्रेंड गार्डन से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है l शिविर जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर एवं जिला खेल अधिकारी , खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में चलेगा l शिविर की अधिक जानकारी हेतु जगदीश सिंह हजारी , अनिल बाविस्...

दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर महिला कांग्रेस बुरहानपुर ने प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन !

Image
  दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर महिला कांग्रेस बुरहानपुर ने प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ! महिलाओं एवं बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर महिला कांग्रेस बुरहानपुर ने प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ! बुरहानपुर निमाड प्रहरी. . मध्य प्रदेश में महिलाओं बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं से दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है घटनाओं को लेकर के महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के निर्देशन में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विभा पटेल के कुशल नेतृत्व में महिला कांग्रेस बुरहानपुर में प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा है , ज्ञापन सौपने के पहले महिलाओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया एवं धरना देते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि मध्य प्रदेश के साथ-साथ रीवा एवं मऊगंज जिले में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ प्रतिदिन जघन्य अपराध दुष्कर्म की सामूहिक घटनाएं सामने आ रही है ,पूरे मध्य प्रदेश में महिला अपराधों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है पूरे प्रदेश में सरकार के ऊपर आक्रोश व्य...

AC का प्रयोग कैसे करें ? आओ जानिये

  AC का प्रयोग कैसे करें ? आओ जानिये     AC को 26+ डिग्री पर रखें और यदि चाहें तो पंखा चला ले।  EB से एक कार्यकारी इंजीनियर द्वारा भेजी गई बहुत उपयोगी जानकारी:--  AC का सही उपयोग  चूंकि गर्मियां शुरू हो गई हैं और हम नियमित रूप से एयर कंडिशनर (AC) का उपयोग करते हैं, आइये, हम AC चलाने की सही विधि का पालन करें।     ज्यादातर लोगों को अपने AC को 20-22 डिग्री पर चलाने की आदत होती है और जब उन्हें ठंड लगती है, तो वे अपने शरीर को कंबल से ढक लेते हैं।  इससे दोहरा नुकसान होता है, किस तरह जानिये ?    क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होता है ?* *शरीर 23 डिग्री से लेकर 39 डिग्री तक का तापमान आसानी से सहन कर सकता है ।  इसे मानव शरीर का तापमान सहिष्णुता कहा जाता है। जब कमरे का तापमान कम या अधिक होता है तो छींकने, कंपकंपी आदि से शरीर प्रतिक्रिया करता है।     जब आप AC को 19-20-21 डिग्री पर चलाते हैं तो कमरे का तापमान सामान्य शरीर के तापमान से बहुत कम होता है और यह शरीर में हाइपोथर्मिया नामक प्रक्रिया शुरू कर...

बुरहानपुर। महाराष्ट्र के नाशिक में मध्यप्रदेश के मंसूरी समाज के ज़िला अध्यक्षो का इस्तकबाल किया गया ,

Image
बुरहानपुर। महाराष्ट्र के नाशिक में मध्यप्रदेश के मंसूरी  समाज के   ज़िला अध्यक्षो का इस्तकबाल किया गया ,  निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर। निमाड प्रहरी   महाराष्ट्र के नाशिक में मध्यप्रदेश के मंसूरी  समाज के   ज़िला अध्यक्षो का इस्तकबाल किया गया ,  दरअसल बिजनेसमैन, साईसन केमिकल इंडस्ट्रीज के मालिक इरफान मंसूरी के बेटे व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आदिल मंसूरी के विवाह समारोह में महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के समाजजन शामिल हुए थे, इस समारोह में धुलिया  लोक सभा क्षेत्र की सांसद शोभा ताई    बच्चाव , पूर्व महापौर प्रथमेश गिते,विधायक, पार्षद,  , सहित महाराष्ट्र के मंसूरी समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित मध्यप्रदेश के मंसूरी समाज संगठन के पदाधिकारी और बुरहानपुर के पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर पाटील ने शिरकत की, इस अवसर पर मंसूरी समाज के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जनाब आरिफ अली मंसूरी मुंबई,  आशिफ नदाफ साहब सोलापुर प्रदेश उपाध्यक्ष, हाजी कलीम मंसूरी उत्तर महाराष्ट्र अध्यक्ष,  एवं ऐनुद्दीन मंसूरी समाज, ज़िला अध्यक्ष ना...

ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में आयोजित हुई योग कार्यशाला

Image
  ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में आयोजित हुई योग कार्यशाला. निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  शहर की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में योग कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें  शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज की व्याख्याता डॉ रोशनी वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं नियमित रूप से योग करने के साथ साथ पौष्टिक भोजन करने हेतु मार्गदर्शन दिया। योग प्रशिक्षक श्री पंकज महाजन ने विभिन्न प्रकार के योग, प्राणायाम एवं ध्यान लगाने के गुण सिखाए साथ ही इसके लाभ से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। शाला के योग एवं खेल शिक्षक भगवान महाजन द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला का आयोजन कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों को योग एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत कराना है। संस्था चेयरमैन श्री कमलेश पटेल ने बताया कि योग भारत द्वारा विश्व को दी गई एक सौगात है, जिसे आज विश्व स्वस्थ जीवन जीने हेतु अपना रहा हैं एवं विद्यार्थियों को योग और इससे होने वाले लाभ का ज्ञान होना ही चाहिए। संस्था सचिव श्रीमति नम्रता पटेल ने बताया कि आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों ने ग्रीष्म ऋतु के दौरान ...

नारियल पानी बेहद हेल्दी और पावरफुल है. इसमें नेचुरल तौर से इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे जरूरी तत्व देते हैं.

Image
  नारियल पानी बेहद हेल्दी और पावरफुल है. इसमें नेचुरल तौर से इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं, जो शरीर को पोटेशियम, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे जरूरी तत्व देते हैं. निमाड प्रहरी 9977766399 लेकिन इसे गलत तरीके से स्टोर करने से खतरा बढ़ सकता है. ऐसा करने से जान भी जा सकती है. हाल ही में एक ऐसा केस भी देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डेनमार्क के रहने वाले एक शख्स की मौत नारियल पानी (Coconut Water) पीने से हो गई. जिसके बाद नारियल पानी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... नारियल पानी पीने से बुजुर्ग की मौ"त 69 साल के बुजुर्ग को नारियल पानी पीने के कुछ घंटे बाद कई समस्याएं होने लगी. उसे तेज पसीना निकलने, जी मिचलाने और उल्टी होने लगी. इसके अलावा कंफ्यूजन, पीली स्किन और बैलेंस बिगड़ने जैसे लक्षण भी नजर आए. जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. MRI में पता चला कि दिमाग में सूजन का पता लगा. I"C"U में मेटाबॉलिक एंसेफेलोपैथी का इलाज चला. इसमें मेटाबॉलिज्म की प्रॉब्लम से ब्रे"न डि"स्फं"क्शन होता है. अ"स्प"ताल में भ"र्ती होने के 2...

भीम जयंती उत्सव सफल होने पर स्वागत आभार रैली निकाली गई ।

Image
  भीम जयंती उत्सव सफल होने पर स्वागत आभार रैली निकाली गई   निमाड प्रहरी 9977766399 E- mail nimadprahari2024@gmail    बुरहानपुर निमाड प्रहरी  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत संविधान निर्माता विश्वरत्न बोधिसत्व परम पूजनीय डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है इसी दरमियान जिले में भी बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई, कही भंडारे तो कहीं अखाड़े तो कहीं ढोल- ताशा और डिजिटल बैंड के धुन पर अंबेडकर अनुयाई झूमते, नाचते गाते बजाते हुये जयंती उत्सव मनाया गया जिलेभर में सारे कार्यक्रम सफल होने पर दिनांक 18 अप्रैल को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक ग्राम लोनी में कार्यक्रम चला रहा जिले भर के आयोजकों को स्वागत आभार रैली में आमंत्रित किया गया था सभी ने अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया , डॉ बाबा साहब की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के बाद सभी का फूल वर्षा से स्वागत किया गया। और भीम जयंती उत्सव की बधाई दी गई। भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढे ने जानकारी देते हए बताया की जिले के सारे कार्यक्रम सफल बनाने में अहम भूमिका जिला पुलिस प्...

मेक्रो विज़न एकेडमी के छात्र माजिद हुसैन ने पुनः रचा इतिहास, IIT JEE MAINS 2025 में आल इंडिया रैंक (AIR 30 ) हासिल की साथ ही बने मध्य प्रदेश के टॉपर।

Image
  मेक्रो विज़न एकेडमी के छात्र माजिद हुसैन ने पुनः रचा इतिहास, IIT JEE MAINS 2025 में आल इंडिया रैंक (AIR 30 ) हासिल की साथ ही बने मध्य प्रदेश के टॉपर।  निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)   बुरहानपुर के मेक्रो विज़न एकेडमी के होनहार छात्र माजिद हुसैन ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल के साथ न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में टॉप किया है। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता से परिवार, शिक्षक और स्कूल प्रशासन गोरवान्वित है। माजिद हुसैन के साथ-साथ शुभ जैन 99.88, साजिद हुसैन 99.84, संमित महाजन 99.82, आयुशी साहू 99.74, गौरव अडवानी 99.66,अदम्य पाटीदार 99.60, स्वर्णिम राठौर 99.58, मकरंद सरखाने 99.53, कृष यादव 99.51,  दिव्यांश तिवारी 99.50, हर्ष रावत 99.48, आदिकुमार जैन 99.47, आरूश साहु 99.34, अर्पित पटेल 99.31, कृष्णम पाटिल 99.14, ऋतुराज सिंह चौहान 99.05 अजय धोते 99.05 एवं आदि माजिद हुसैन की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, माता-पिता का सहयोग और मेक्रो विज़न एकेडमी के सर्वश्रेष्ठ तथा अनुभवी IIT Faculty का मार्गदर...

गुड फ्राइडे पर निकाला गया जुलूस एवं झांकियाँ, रविवार को मनाया जायेगा ईस्टर पर्व

Image
   मसीही समाज ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया गुड फ्राइडे पर निकाला गया जुलूस एवं झांकियाँ, रविवार को मनाया जायेगा ईस्टर पर्व   विश्व के ईसाई धर्मवलम्बी सलिब की वंदना करते है निमाड प्रहरी 9977766399  खंडवा (निमाड प्रहरी)  विश्व के ईसाई धर्मवलम्बी उस सलीब की वंदना करता है जिसने उन्हें मुक्ति दिलाई। दो हजार वर्ष पूर्व एक शुक्रवार को कलवरी के सलीब पर यिशु मसीह का मरण हुआ था, जिसके जरिये मानव को मुक्ति मिली तथा मानव प्रेम से प्रेरित होकर उनको अपने पापों की दास्ता से स्वतंत्रता दिलाने तथा ईश्वरत्व से सम्पर्क कराने के लिये यिशु मसीह ने अपने जीवन को सलीब पर अर्पित किया। यिशु मसीह ने अपना  लहू मानव जाति के उद्धार के लिये बहाया और हमारा उद्धार पाप और मृत्यु के बंधनों से किया।   विश्व के ईसाई धर्मवलम्बी  7 अनमोल वाणी पर मनन करते है क्रूस पर अपने अंतिम समय में यिशु मसीह ने कहे थे। (1) हे पिता इन्हें क्षमा कर ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं (लूका 23.34) (2) तू आज ही मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा। (डाकुओं से) (लूका 23.43) (3) हे नारी देख यह तेरा पु...

- देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग हुआ हाईटेक

Image
  लोकेशन - ओंकारेश्वर (म.प्र.) - देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग हुआ हाईटेक     निमाड प्रहरी -9977766399 . @अश्विनी कुमार नयन खंडवा   - देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग हुआ हाईटेक अब श्रद्धालु घर बैठे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर की ऑनलाइन पूजा पंडित जी के साथ पूजन, पाठ , अभिषेक, आदि कर सकते है।   निमाड प्रहरी  -  देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर अब हाईटेक हो गया है। प्रदेश के किसी भी मंदिर में ऐसी हाइटेक व्यवस्था वर्तमान में कहीं नहीं है। न सिर्फ देश के बल्कि विदेश के भी किसी भी कोने से अब श्रद्धालु इस हाइटेक पद्धति के जरिए पूजा अर्चना कर सकेंगे। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया की श्रद्धालु न सिर्फ बाबा ओंकार के पूजन कर सकेंगे बल्कि अलग-अलग तरह के ऑनलाइन पूजन जिनमे पार्थेश्वर पूजन, अभिषेक विडीयो रिपोर्ट :- पूजन,नवग्रह शांति, कालसर्प दोष पूजन, नर्मदा पूजन के साथ अन्य हाइटेक व्यवस्था का भी लाभ अपनी सुविधा के हिसाब से श्रद्धालु इन पूजन का लाभ ले सकते ...
 अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि   बाबूलाल माहेश्वरी के बड़े भाई वेद प्रकाश आलोक कुमार   राकेश कुमार  मुकेश कुमार एवं विनय कुमार के ताऊजी  डॉ  सोमेश डॉ रचना डॉ रितिका एवं सर्वेश के पूज्य दादा जी का  अभी-अभी निधन हो गया है जिनकी शव यात्रा निज निवास 289, जवाहर मार्ग, मालगंज चौराहा, इंदौर के पास से आज दिनांक 18 अप्रैल दोपहर 12:15 बजे पंचकुइयां मुक्ति धाम ले जाई जाएगी डॉ सुरेश माहेश्वरी मालगंज इंदौर 9425351322

सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में प्राध्यापकों की टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए संस्थान व जिले का पहला डिज़ाइन का पेटेंट सफलतापूर्वक प्राप्त किया है।

Image
सैफी गोल्डन जुबिली क़ादरिया कॉलेज, बुरहानपुर में प्राध्यापकों की टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए संस्थान व जिले का पहला डिज़ाइन का पेटेंट सफलतापूर्वक प्राप्त किया है। निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर निमाड प्रहरी   पेटेंट कार्यालय भारत सरकार ने यह पेटेंट शीर्षक "हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग डिवाइस फॉर प्लांट हेल्थ" के अंतर्गत दिनांक 07 अप्रैल 2025 को आधिकारिक रूप से स्वीकृत किया जिसका प्रमाण-पत्र जारी कर दिया गया है। यह उपलब्धि न केवल कॉलेज के लिए गौरव का विषय है, बल्कि बुरहानपुर जिले के शोध एवं विकास के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी संस्थान ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इस स्तर पर पेटेंट हासिल किया है। यह यंत्र पौधों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करता है, जो विज्ञान क्षेत्र में शोध के लिए क्रांतिकारी साबित होगा। यह सफलता कॉलेज की शोध-उन्मुख सोच, संकल्प और समर्पण का प्रतिफल है। जिसका नेतृत्व व मार्गदर्शन डॉ तालिब यूसुफ, डायरेक्टर कादरिया कॉलेज बुरहानपुर द्वारा किया गया। इस पेटेंट डिजाइन में निम्नलिखित प्राध्यापक प्रो. निकहत यास्म...

आजकल बाजार मे लसोड़े मिलने शुरू हो गए है ।

Image
  आजकल बाजार मे लसोड़े मिलने शुरू हो गए है ।  इसकी सब्जी और अचार बहुत लोग पसंद करते है । कुछ लोग पके हुए लसोड़े खाना पसंद करते है । शायद स्वास्थ्य के लिए ठिक रहता है इसके बारे मे मुझे ज्यादा जानकारी नही है  निमाड प्रहरी 9977766399 मैरे घर तो इसका अचार सभी बहुत पसंद करते  है , इसलिए हर साल खूब सारा लसोड़े का अचार बनता है । आज मै लसोड़े का भरवा अचार की रेसिपी शेयर कर रही हूं जो सबको बहुत भाता है  यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है ।                 🍃 लसोड़े (गुंदा) का भरवा अचार 🍃 सामग्री -- आधा किलो लसोड़े  एक बडी कैरी  दो चम्मच पीली सरसों  एक चम्मच लाल मिर्च पावडर  आधी चम्मच हल्दी पाउडर  एक चौथाई चम्मच हींग  दो चम्मच सौंफ  डेढ़ चम्मच नमक  आधा कप सरसों का तेल  आधा चम्मच मेथी  आधा चम्मच मंगरेल (कलौंजी ) विधि----- सबसे पहले तेल गर्म करके ठंडा होने के लिए अलग रख लिजिए  सभी लसोडों को अच्छी तरह से धो लिजिए जिन लसोडों की टोपियां निकल गई है उन्हे अलग निकाल लिजिए । डंठल होना जरूरी है । एक...

लघु एवं छोटे मझोले समाचारपत्र के मालिकों ने क्रांतिकारी संध के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन किया --------

Image
  लघु एवं छोटे मझोले समाचारपत्र के मालिकों ने क्रांतिकारी संध के नेतृत्व में किया विरोध प्रदर्शन किया -------- सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध अर्ध नग्न होकर किया प्रदर्शन, निमाड प्रहरी 9977766399 भोपाल - निमाड प्रहरी - सूचना प्रसारण विभाग का तुगलकी फरमान से प्रभावित मध्यप्रदेश संपादक छोटे मझोले समाचारपत्र के मालिकों ने पत्र सूचना कार्यालय श्यामला हिल्स भोपाल में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा समाचारपत्र के मालिकों ने अपना विरोध दर्ज कराया ओर माननीय सूचना प्रसारण मंत्री एवं महानिदेशक सूचना प्रसारण विभाग के नाम ज्ञापन प्रेषित कर काले कानून को वापिस लेने की मांग की ज्ञापन में अपलोड करने वाले काले कानून को वापिस लिया जाये अगर शीघ्र ही काले कानून को वापिस नहीं लिया गया तो मजबूरन मध्यप्रदेश के क्रांतिकारी संध पूरे प्रदेश में धरना आंदोलन करेगा क्रांतीकारी पत्रकार संघ के बैनर तले पूरे प्रदेश से प्रदर्शन में शामिल होने संपादक पहुंचे एवं ज्ञापन में शामिल हुए

एनर्जी ड्रिंक नमकीन सत्तू रेसिपी

Image
  एनर्जी ड्रिंक नमकीन सत्तू रेसिपी   निमाड प्रहरी 9977766399 खंडवा निमाड प्रहरी  एक बड़े बर्तन में चना सत्तू लीजिए अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए पतला घोल बनाएं, सत्तू के घोल को बहुत गाढ़ा नहीं रखें थोड़ा पतला ही रखें पीने में अच्छा लगेगा। अब तैयार सत्तू के घोल में डालिए बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च, हरी धनिया,भूना जीरा पाउडर,चाट मसाला,नींबू रस, स्वादानुसार काला और सफेद नमक डालकर सभी को बराबर मिक्स कीजिए,आपका तैयार हैं बहुत ही एनर्जी ड्रिंक नमकीन सत्तू। ध्यान दीजिए 👉 चना का सत्तू सेहत के लिए फायदेमंद होता है। यह शरीर को ठंडक देता है, पाचन में सहायक है और ऊर्जा बढ़ाता है। सत्तू में प्रोटीन, फाइबर और आयरन भरपूर होता है, जो कमजोरी दूर करता है। यह डायबिटीज और वजन नियंत्रित रखने में मदद करता है। गर्मी में इसे पीना बेहद लाभकारी होता है।

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा

Image
  केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। निमाड प्रहरी .संपादक -- अश्विनी कुमार नयन   आमंत्रण पत्र मध्यप्रदेश सहित सामाजिक, राजनैतिक प्रमुखों और प्रबुद्धजनों को देश के कोने-कोने में पहुंच रहा है। इस वैवाहिक आमंत्रण पत्रिका को विशेष रूप से बुरहानपुर जिले के प्रमुख कृषि उत्पाद केला और पावरलूम के कपड़े को केन्द्र मंे रखकर डिजाईन किया गया। साथ ही इसके निर्माण में गोबर का भी उपयोग किया गया है। जैसे ही यह पत्रिका आमंत्रित जन के हाथों में पहुंचती है तो यह पत्रिका समाज में चर्चा का विषय बन रही है। यह आमंत्रण पत्रिका बुरहानपुर की पर्यावरण के प्रति जागरूक जनप्रतिनिधि, विधायक एवं लाडली बेटी श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने अपने छोटे पुत्र समर्थ चिटनिस के वैवाहिक कार्यक्रम में आमंत्रण देने हेतु बनवाया है। केले के रेशे और गोबर के मिश्रण से निर्मित कागज बुरहानपुर जिले का प्रमुख उत्पाद केला तथा कपड़ा उद्योग को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने सदैव इनकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाने हेतु अपनेे प्रयासों को जारी रखा है। जिसमें पि...

मध्य भारत का सबसे बड़ा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल। नि.शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिविर में 114 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।

Image
  मध्य भारत का सबसे बड़ा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल। नि.शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिविर में 114 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।  निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर।( निमाड प्रहरी)  मध्य भारत का सबसे बड़ा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल बुरहानपुर द्वारा 16 अप्रैल 2025 को ऊर्दू स्कूल नया मोहल्ला बुरहानपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 114 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया।  शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ दीव्येश लाड (एम. डी. मेडिसिन), डॉ. इल्का सिद्धीकी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. अकरम खान (जनरल फिजिशियन) और डॉ .धीरज जाधव (नेत्र रोग विभाग) के द्वारा इस मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का परामर्श किया गया। सभी मरीजों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह दी। सभी मरीजों का नि:शुल्क जनरल चेकअप एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की गई। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे जी के दिशा निर्देशन में एवं पार्षद श्री इस्माईल अंसारी जी  के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया...

लॉकडाउन की तपिश में जन्मी उम्मीद की चाय, जानिए बुरहानपुर के लुकमान की कहानी -

 लॉकडाउन की तपिश में जन्मी उम्मीद की चाय, जानिए बुरहानपुर के लुकमान की कहानी - बुरहानपुर: कभी-कभी जिंदगी के सबसे कठिन मोड़ पर ही उम्मीदों की नई सुबह जन्म लेती है. डाकवाड़ी निवासी लुकमान उस्मान अंसारी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. महाराष्ट्र के भिवंडी स्थित पॉवरलूम में मजदूरी करते हुए लुकमान की दुनिया उस समय थम गई, जब कोरोना महामारी के चलते देशभर में आनन फानन में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. जिससे उनकी रोजी-रोटी छिन गया. जेब खाली हो गई और पेट की भूख ने उन्हें परिवार संग घर लौटने पर मजबूर कर दिया.दरअसल, लुकमान अंसारी ने मुंबई से बुरहानपुर का सफर पैदल चलकर तय किया. उन्होंने बगैर किसी साधन के 10 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर पैदल चलकर बुरहानपुर पहुंचे थे. इस दौरान मंदिरों के आंगन और पेट्रोल पंपों की सीढ़ियां उनका आशियाना बनीं. कई रातें प्यास से जूझते रहे. मंदिर का निर्माण लुकमान अंसारी ने गांव में लॉकडाउन चाय स्टॉल के नाम से एक छोटी सी चाय के टपरी की शुरुआत की. उन्होंने सफर के दौरान प्यास की शिद्दत और संघर्ष को हमेशा याद रखने के लिए एक जल (प्याऊ) मंदिर का भी निर्माण कराया. लुकमान कभी कभार चाय ...