Posts

Showing posts from June, 2022

इंदौर जैविक खेती के नाम पर 40 करोड़ की धांधली फसल विदेश में बेचकर किसानों के पैसे हड़पे

Image
  इंदौर जैविक खेती के नाम पर 40 करोड़ की धांधली फसल विदेश में बेचकर किसानों के पैसे हड़पे  किसानों को महंगा पड़ा बिजनेस का आइडिया इंदौर। किसानों को बिजनेस का आइडिया देकर मंडी नही सीधे विदेश में माल बेचने का झांसा देने वाले करोड़ों की धांधली कर गए। बताया जा रहा है कि बिजनेस का आइडिया सुनकर किसानों ने एक समिति बनाई और एक किसान को उसका अध्यक्ष बना दिया। जैविक खेती में जो भी उत्पादन हुआ उसे लेकर बाद में आइडिया देने वाले रफूचक्कर हो गए। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने सेंधवा के प्रकाश आर्य की शिकायत पर फेयर शर्ट सर्टिफिकेशन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हिमांशु पाठक निवासी खरगोन, तुषार पाठक व उसकी पत्नी सुधा, मां वसुंधरा, विवेक जैन, अर्पित वनकर दोनों निवासी खरगोन, रेखा पति दिनेश पटेल, दिनेश पटेल, नाटो अमबाई पटेल निवासी गुजरात, कुशल पटेल निवासी गुजरात और इंदौर के दिलीप राठौर सहित कई पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि गोपुर चौराहे पर इन सभी की सलाह पर भीमा नायक कृषक उत्थान समिति बनाई गई थी, जिसका अध्यक्ष प्रकाश को बनाया था। समिति के सदस्य कई जिलों के किसान बने थे।  उन्हें क...

कमलनाथ ने 15 महीने गरीबों के हक मारने का काम किया - जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा

Image
  कमलनाथ ने 15 महीने गरीबों के हक मारने का काम किया - जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी का ध्येय विकास और जनकल्याण है। कांग्रेस केवल गरीब-गरीब करती रही लेकिन गरीबों को नि:शुल्क राशन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। कमलनाथ ने सिर्फ 15 महीने गरीबों के हक मारने का काम किया। कमलनाथ ने संबल योजना बंद करके हमारी गर्भवती बहनों से लड्डू और पोषण आहार के 16 हजार छीन लिए। कमलनाथ जवाब दें कि आखिर हमारी गरीब बहनों ने उनका क्या बिगाड़ा था? कांग्रेस सिर्फ योजनाओं से गरीबों के नाम काटने का काम करती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जोडने का काम करती है। कमलनाथ सरकार ने जिन गरीब परिवारों के नाम मुफ्त राशन की सूची और संबल योजना से काट दिए थे उन्हें फिर से जोडे जायेगे। हर गरीब को मुफ्त राशन मिलेगा। ये बात लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने गुरुवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क करते हुए कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि सांसद श्री पाटिल अपने एक दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे। महापौर एवं पार्षदों के लि...

खंडवा कांग्रेस महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी ने वार्ड क्रमांक 50 आनंद नगर में किया जनसंपर्क

Image
  खंडवा कांग्रेस महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी ने वार्ड क्रमांक 50 आनंद नगर में किया जनसंपर्क . निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क- खंडवा से साजिद अली सैयद की रिपोर्ट खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क 9977766399   खंडवा (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है!  आज कांग्रेस महापौर प्रत्याशी श्रीमती आशा मिश्रा और वार्ड क्रमांक 50 की कांग्रेस प्रत्याशी महिंद्रकौर ने आशीर्वाद रैली निकालकर  मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया !  आशीर्वाद रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय ओझा /वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शांतनु दीक्षित/ बल्ली मिश्रा/ पूर्व महापौर अणिमा उबेजा / टीम कमलनाथ के वरिष्ठ लव जोशी / सय्यद आबिद अली/ असलम हुसैन/ वीरेंद्र गौतम और कई कांग्रेसी आशीर्वाद रैली में उपस्थित थे! ==================== खंडवा से साजिद अली सैयद की रिपोर्ट

साहिब-दिल्ही आने तक के पैसे नही है कृपया पुरुस्कार डाक से भिजवा दो!

Image
  साहिब-दिल्ही आने तक के पैसे नही है कृपया पुरुस्कार डाक से भिजवा दो! हलधर नाग - जिसके नाम के आगे कभी श्री नही लगाया गया, 3 जोड़ी कपड़े ,एक टूटी रबड़ की चप्पल  एक बिन कमानी का चश्मा और जमा पूंजी 732 रुपया का मालिक आज पद्मश्री से उद्घोषित होता है ।। ये हैं ओड़िशा के हलधर नाग ।  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें   9977766399 जो कोसली भाषा के प्रसिद्ध कवि हैं। ख़ास बात यह है कि उन्होंने जो भी कविताएं और 20 महाकाव्य अभी तक लिखे हैं, वे उन्हें ज़ुबानी याद हैं। अब संभलपुर विश्वविद्यालय में उनके लेखन के एक संकलन ‘हलधर ग्रन्थावली-2’ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। सादा लिबास, सफेद धोती, गमछा और बनियान पहने, नाग नंगे पैर ही रहते हैं। ऐसे हीरे को चैनलवालों ने नहीं, मोदी सरकार ने पद्मश्री के लिए खोज के  निकाला ।  उड़‍िया लोक-कवि हलधर नाग के बारे में जब आप जानेंगे तो प्रेरणा से ओतप्रोत हो जायेंगे। हलधर एक गरीब दलित परिवार से आते हैं।10 साल की आयु में मां बाप के देहांत के बाद उन्‍होंने तीसरी कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। अनाथ की जिंदगी...

वार्ड क्रमांक 41 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे के कार्यालय का उदघाटन

Image
  वार्ड क्रमांक 41 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे के कार्यालय का आज इंदिरा कालोनी में उदघाटन निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399 बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) वार्ड क्रमांक 41 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती संध्या राजेश शिवहरे के कार्यालय का आज इंदिरा कालोनी में उदघाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन पूर्वमंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

जनसंपर्क के माध्यम से बताया कि बुरहानपुर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी अब क्यों विकल्प के रूप में

Image
  जनसंपर्क के माध्यम से बताया कि बुरहानपुर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी अब क्यों विकल्प के रूप में निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने आज कमला नगर अर्जुन नगर गोपाल नगर अभिलाषा नगर प्रगति नगर मालीवाडा क्षेत्र का दौरा किया जनसंपर्क के माध्यम से बताया कि बुरहानपुर के विकास के लिए आम आदमी पार्टी अब क्यों विकल्प के रूप में आम जनता की पसंद बनते जा रही है उसका मुख्य कारण दोनों भाजपा कांग्रेसी सरकारों ने सत्ता में रहने के बावजूद भी आम आदमी की सुध नहीं ली आज भी आम आदमी अपनी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है परेशान हो रहा है नगर निगम के चक्कर काट कर खा खा कर परेशान हैं और महसूस कर रहा है कि हमने जिन कांग्रेसी भाजपा को वोट दिया इन लोगों कारण आज हमारी परेशानी मिल रही है हमारे वार्ड में गंदगी का अंबार है पीने को पानी नहीं है नहीं है खंभों पर लाइट नहीं है संबल योजना का फायदा नहीं मिल रहा आवास योजना का फायदा नहीं मिल रहा बिचौलियों ने आवास योजना के नाम पर पैसा खा लिया और आज भी आम जनता हैरान ह...

समग्र विकास औऱ समृद्ध शहर ही भाजपा की प्राथमिकता -हर्षवर्धन

Image
  समग्र विकास औऱ समृद्ध शहर ही भाजपा की प्राथमिकता -हर्षवर्धन  - महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल के समर्थन में किया जनसंपर्क . निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क बुरहानपुर। समग्र विकास औऱ समृद्ध शहर ही भाजपा की प्राथमिकता है। हम प्रतिबद्ध है और बुरहानपुर को देश के अग्रणी शहरों में शामिल कराने के प्रयास में हम लगातार आगे बढ़ रहे है और विकास का यह क्रम आपके आशीर्वाद से निरंतर जारी रहेगा। यह बात प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो श्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने महापौर प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल के समर्थन में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर आज बहुत तीव्र गति से विकास की राह पर दौड़ रहा है शहर में आंतरिक एवँ बाह्य दोनों ओर से विकास हो रहा है। शहर की जनता भली-भाँति इस बात को जानती है और जनता का समर्थन भाजपा के पक्ष में है। भाजपा मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े ने बताया कि बुधवार को महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल का जनसंपर्क अभियान प्रात: महर्षि दयानंद, राजपुरा, डाकवाड़ी, न्यामतपुरा में हुआ।अभियान के द्वितीय सत्र में सायं 4 बजे-बुधवारा, सिंधीपुरा, इतवारा, मालवीय वार्ड में पहुंचा। भारतीय ...

सुरक्षा के लिए लगाए गए बन्दर

Image
  सुरक्षा के लिए लगाए गए बन्दर निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क मथुरा उत्तर प्रदेश( निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क) बंदरो से “महामहिम” की सुरक्षा के लिए “मुख्यमंत्री योगी” ने ट्रेंड लंगूर तैनात किए। मथुरा में सोमवार के दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दौरे पर थे। इस दौरान मथुरा में बंदरों का इतना खौफ है कि, प्रशासन को सुरक्षा के लिए सेना नहीं लंगूर का सहारा लेना पड़ा। आदमखोर बंदर कही महामहिम और मेहमानों का कोई सामान (जैसे चश्मा या खाने की कोई चीज) चुरा न ले जाएं। इसके लिए प्रशासन ने 6 ट्रेंड लंगूरो को “राष्ट्रपति” की सुरक्षा में लगाया । राष्ट्रपति कोविंद” सोमवार को वृंदावन में महिला आश्रय सदन के अलावा बांके बिहारी मंदिर भी गए। मथुरा के इन मंदिर के आसपास बंदरों का काफी आतंक है। यहां बड़ी संख्या में मौजूद बंदर लोगों से मोबाईल, पर्स, चश्मा और खाने पिने के अन्य सामान छीन कर ले जाते हैं। इसलिए बंदर “राष्ट्रपति” के दौरे के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न कर दें, इसके लिए मंदिर के आसपास ट्रेंड लंगूर की टुकड़ी तैनात की गयी।  बांके बिहारी मंदिर, वीआईपी रोड पर लंगूर की तैनाती की जिम्मेदारी वन विभाग को...

मौसम आकलन-- मानसून का प्रवाह हुआ तेज़

Image
  मौसम आकलन-- मानसून का प्रवाह हुआ तेज़ निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क 28 जून 2022 मानसून का प्रवाह हुआ तेज़।  यूपी, बिहार, बंगाल, झारखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, दक्षिणी राजस्थान और गुजरात में प्रभावी माहौल।  आंध्रा, तेलंगाना, कर्णाटक में भी मौसम अनुकूल। महाराष्ट्र में भी छाये हैं बादल।  भले ही कुछ जगह वर्षा का मूमेंट नहीं बन रहा हो, लेकिन इंतज़ार और नहीं करना पड़ेगा। अच्छी बारिश उक्त राज्यों में संभावित है।

लायन्स क्लब खण्डवा 8 महत्वपूर्ण डिस्ट्रिक्टअवार्ड से सम्मानित

Image
  लायन्स क्लब खण्डवा 8 महत्वपूर्ण डिस्ट्रिक्टअवार्ड से सम्मानित सर्वश्रेष्ठ क्लब के साथ अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, सचिव श्रीमाली सनत व कोषाध्यक्ष राजीव मालवीय हुए सम्मानित निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क खण्डवा ।लायन्स क्लब खण्डवा 8 महत्वपूर्ण अवार्डों से सम्मानित हुआ।जानकारी देते हुए नारायण बाहेती ने बताया कि लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 की गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता के नेतृत्व में इंदौर में आयोजित अवार्ड सेरेमनी कीर्तिमान में यह महत्वपूर्ण अवार्ड पूर्व गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता द्वारा लायन्स वर्ष 2021-22 में लायन्स प्रान्त में क्लबो द्वारा किये गए सेवा  कार्यो के आधार पर दिया गया।लायन्स क्लब खण्डवा के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता को एक्सीलेंस प्रेसिडेंट अवार्ड , सनत श्रीमाली को बेस्ट सेक्रेटरी,राजीव मालवीय को बेस्ट कोषाध्यक्ष ,नारायण बाहेती को सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन ,लायन्स क्लब खण्डवा को सर्वश्रेष्ठ क्लब अवार्ड,लायन्स भोजन सेवा अवार्ड व बेस्ट सेवा गतिविधि अवार्ड से सम्मानित किया गया।लायन्स वर्ष में की गई विभिन गतिविधियों भोजन सेवा,नेत्रदान देहदान,वस्त्र वितरण ,पर्य...

भाजपा की महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव एवं 50 पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की

Image
  मुख्यमंत्री बोले, शहर विकास का खाका अब जनता तैयार करेगी भाजपा की महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव एवं 50 पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क  ब्यूरो चीफ वेदांश महेश्वरी 9977766399 मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खंडवा में महापौर प्रत्याशी अमृता अमर यादव के पक्ष में नगर निगम चौराहे पर जनसभा की। उन्होंने कहा कि अमृता यादव एवं बहुमत से परिषद लाकर खंडवा का विकास सुनिश्चित करें। जनता समझदार है। शहर के विकास में किसी तरह पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। महापौर और पार्षद मिलकर विकास का खाका तैयार करेंगे। इसमें लोगों को भी शामिल करेंगे। जल योजना के लिए सौ करोड़ से ज्यादा की नई स्वीकृति भी सरकार ने कर दी है। 137 करोड़ रुपए अमृत योजना के तहत सांसद के मार्फत खंडवा-बुरहानपुर को मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार के 18 माह आपने देख लिए हैं। हर जगह पैसे की कमी का रोना रोते थे। गरीबों के कल्याण की योजनाएं भाजपा सरकार ने लागू की थी, वे बंद कर दी गई थी। इतना ही नहीं कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने बजट नहीं होना बताकर मेरी बहनों के हाथ से डिलेवरी के लड्डू...

आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह ने किया चुनाव प्रचार

Image
आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह ने किया चुनाव प्रचार निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क . खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399   बुरहानपुर ( निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क ) आम आदमी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह उनके ससुर जी श्री जगन्नाथ सिंह दिक्षित उनकी सासू मां श्रीमती रत्नप्रभा दीक्षित युवा विंग के जिला अध्यक्ष मोंटू संयास आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता छाया सांवले द्वारा प्रचार प्रसार के उद्देश्य आम आदमी पार्टी आम जनता के लिए क्या करेगी शहर के उस अंतिम पंक्ति के नागरिकों तक आम आदमी पार्टी की योजना पहुंचे इसके लिए संपूर्ण 48 वार्ड हेतु ऑटो पर फ्लेक्स लगाकर आम आदमी पार्टी का गाना लगाकर जनता के बीच जनता के लिए हम क्या करेंगे दिल्ली के केजरीवालजी मॉडल को बुरहानपुर में लागू करेंगे जनता का पैसा जनता को दिया जाएगा निशुल्क किया जाएगा ऐसा कहना गलत है क्योंकि हम नगर पालिका को टैक्स देते उसके बदले में सुविधा पाते हैं  सेवा हमारा धर्म है हम कोई एहसान नहीं कर रहे हैं सम्मानीय मतदाताओं को उन्होंने जो हमारे पर उपकार किया है टैक्स देकर सा...

सीएम का रोड शो- गणपति मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान

Image
  सीएम का रोड शो- गणपति मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान विकास और जन कल्याण के लिए होते हैं चुनाव -मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान - पार्षद प्रत्याशियों को सौंपी जिम्मेदारी, सूचना बनवा लो जितने भी लोगों के नाम राशन से छूटे सबके जुड़वाएंगे निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399 बुरहानपुर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को बुरहानपुर आए। इस दौरान उन्होंने शहर में 12 किमी रोड शो किया। 25 से अधिक वार्डों से होकर रोड शो गुजरा। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने उनका पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया। महापौर चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल के समर्थन में रोड शो के लिए दोपहर 1.40 बजे वह बुरहानपुर पहुंचे। हेलीपेड पर उनकी अगवानी सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे, चुनाव प्रभारी श्री सुरेश आर्य, जिला संगठन प्रभारी श्री इकबालसिंह गाँधी, पूर्व महापौर  श्री अतुल पटेल, श्री अनिलभाऊ भो...

महापुरुष की प्रतिमा के सामने स्थित है शराब दुकान। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ कर रहा विरोध

Image
  खंडवा माखनदादा की प्रतिमा का अपमान सहन नहीं होगा-श्याम शुक्ला महापुरुष की प्रतिमा के सामने स्थित है शराब दुकान। मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ कर रहा विरोध निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 997776399 खंडवा। स्वतंत्रता की लड़ाई में कई महापुरुषों ने अपना योगदान देकर देश को अंग्रेजों से मुक्त कराया। स्वतंत्रता की लड़ाई में एक और महापुरुष कर्मवीर माखनदादा ने अपनी कलम के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के दिलों में अलख जलाते हुए लड़ाई लड़ी। मध्यप्रदेश की माटी में जन्म लेने वाले जिनकी कर्मभूमि खंडवा रही ऐसी भूमि को अनेक मंत्रीगण एवं कलाकार नमन करने खंडवा आते है। मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला ने यह बात रोष जताते हुए कहा कि एक ओर आयोजित हुए कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, संतजन छोटे सरकार, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, सेवादास पटेल, विधायक देवेंद्र वर्मा, राम दांगोरे आदि ने दादा माखनलाल जी के लिए मन में श्रद्धा के भाव बताएं नगर में मूर्ति का अनावरण किया तो वही दूसरी ओर दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की मूर्...

बुरहानपुर जिले के ग्राम अड़गांव में स्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए सरपंच, संध्या योगेश महाजन ने ग्राम में जनाभार रैली निकाली।

Image
  सरपंच के तीनों उमीदवारों को विजयी हुए सरपंच ने पुष्प माला पहनाई, लिया आर्शीवाद। जनआभार रैली में नए सरपंच की जगह-जगह उतारी आरती, पुष्प माला पहनाकर किया सरपंच संध्या योगेश महाजन का भव्य स्वागत। आखिर संध्या योगेश महाजन को मिली जनआशीर्वाद से सरपंच खुर्ची। ढाई साल उपसरपंच रहते किया था विकास। जनता ने किया फिर विश्वास। निमाड़ प्रहर न्यूज़ नेटवर्क खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399 बुरहानपुर जिले के ग्राम अड़गांव में स्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए सरपंच, संध्या योगेश महाजन ने ग्राम में जनाभार रैली निकाली। रैली गाव में शांति पूर्वक निकाली गई, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह जगह विजयी हुई अपने नए सरपंच का भव्य स्वागत किया गया। वही सरपंच संध्या योगेश महाजन को पुष्प माला पहनाकर दोनो पति पत्नी आरती की गई और उन्हें आर्शीवाद दिया गया। इसी के साथ सरपंच संध्या महाजन ने जनआर्शीवाद लिया। साथ ही विजयी हुए सरपंच ने अपने पति के साथ जो तीन सरपंच के उमीदवार थे उनका भी पुष्प माला से सम्मान किया गया। वही सरपंच उमीदवार वैशाली विनीत पाटिल ने हसी खुशी के साथ विजयी हुए नए सरपंच संध्या महाजन को पुष...

पीकू वार्ड को प्रथम तल पर एवं शिशु वार्ड को द्वितीय तल पर किया शिफ्ट

Image
  पीकू वार्ड को प्रथम तल पर एवं शिशु वार्ड को द्वितीय तल पर किया शिफ्ट निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क खबरों विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9977766399 जिला चिकित्सालय खंडवा के पीकू वार्ड को ब्लॉक बी के प्रथम तल पर शिफ्ट करने हेतु एवं पुराने शिशु वार्ड को ब्लॉक के द्वितीय तल पर शिफ्ट करने हेतु मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अनंत पवार, सिविल सर्जन एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ओ.पी. जुगतावत, शिशु विभाग एच.ओ.डी. डॉ. प्रमिला वर्मा, डॉ. भूषण बांडे शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. गरिमा अग्रवाल, डॉ. शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में फीता खोलकर शुभारंभ किया गया। विभाग की एच.ओ.डी. डॉ प्रमिला वर्मा द्वारा बताया गया कि अभी वार्ड में मरीजों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अन्य सभी व्यवस्था जिसमें दवाइयां, उपकरण एवं हर पलंग पर ऑक्सीजन के पॉइंट लगे हुए और पूरा फ्लोर ऑक्सीजन कृत हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार वेंटिलेटर एवं मॉनिटर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अब हम मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं  दे सकेंगे। इस अवसर पर पीक...

महापौर प्रत्याशी श्रीमती सरोज प्रेमचंद नागराज के कार्यालय का शुभारंभ होगा

Image
  महापौर प्रत्याशी श्रीमती सरोज प्रेमचंद नागराज के कार्यालय का शुभारंभ होगा महापौर चुनाव कार्यालय शुभारंभ                      28/06/2022 को सुबह 9 बजे, महापौर प्रत्याशी श्रीमती सरोज प्रेमचंद नागराज के कार्यालय का शुभारंभ होगा।  स्थान: कारंज बाजार , भारत टॉकीज के पास , बुरहानपुर ।

चाइल्ड राइट्स आब्जर्वेटरी ने स्थानीय निकायों और पंचायतों के चुनावों में बच्चों के मुद्दों को उठाया

Image
  चाइल्ड राइटस् आब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश  चाइल्ड राइट्स आब्जर्वेटरी ने स्थानीय निकायों और पंचायतों के चुनावों में बच्चों के मुद्दों को उठाया  निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क चाइल्ड राइटस् आब्जर्वटरी मध्यप्रदेश ने नगरीय निकायों और पंचायतों के हो रहे चुनावों के लिये एक बाल हितेषी चुनावी एजेण्डा तैयार किया है। वास्तव में यह बच्चों की आवाजें हैं जो संस्था को प्रदेश में फैले अपने नेटवर्क के माध्यम से प्राप्त हुयी  थीं। इसका उद्देश्य बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जल ,स्वच्छता और हिंसा  अस्वीकार जैसे मुद्दों को सामने लाना है जिससे कि इन्हें चुनाव में जीतने के बाद क्रियान्यवन  स्तर पर प्राथमिकता मिल सके । चुनावों के लिये यह एजेण्डा बच्चों के साथ एक व्यापक विमर्श में तैयार किया गया था । चाइल्ड राइटस् आब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश  इन मुद्दों पर यूनीसेफ के साथ मिलकर विभिन्न स्तरों पर लगातार पैरवी करती रही है। चुनावों के पहले यह एजेण्डा पंचायतों का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को पहॅुचाया गया है । भोपाल में इसे मेयर पद के लिये कांग्रेस कीे उम्मीदवार श्रीमती विभा पटेल और भाज...

मुख्यमंत्री का भव्य रोड शो आज, भाजपा महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल के समर्थन में करेंगे नुक्कड़ सभाएं

Image
  मुख्यमंत्री का भव्य रोड शो आज, भाजपा महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल के समर्थन में करेंगे नुक्कड़ सभाएं -   गणपति मंदिर रोड से प्रारंभ होगा रोड शो, जगह-जगह होंगा भव्य स्वागत  बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में माइको मैनेजमेंट के तहत हर रणनीति पर काम किया जा रहा है। 28 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर आने वाले हैं। वह यहां रोड शो के अलावा जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं भी करेंगे। रोड शो गणपति नाका से शुरू होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान शहरभर में भाजपा महापौर प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल के समर्थन में रोड शो करेंगे। इस दौरान भाजपा पार्षद प्रत्याशियों का स्वागत भी करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे बुरहानपुर आएंगे। इस दौरान गणपति नाका से रोड शो शुरू होगा। मुख्यमंत्री का रोड शो गणपति मंदिर से प्रारंभ होकर बुधवारा चौराहा, मंडी चौराहा, सुभाष चौक, पुलिस थाना कोतवाली, फव्वारा चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौराहा, तिलक चौराहा,...

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान फंड भी 200 करोड़ का होगा करने का प्रस्ताव, कल कैबिनेट में होगी चर्चा

Image
  Mp Cabinet Meeting: ढाई करोड़ होगी विधायक निधि, स्वेच्छानुदान भी बढ़ेगा, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान फंड भी 200 करोड़ का होगा करने का प्रस्ताव, आज कैबिनेट में होगी चर्चा निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क 9977766399 भोपाल। मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. बैठक में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद की सीमा को 2 सौ करोड और विधायक निधि को ढाई करोड़ किए जाने सहित एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. कैबिनेट की बैठक में बुधनी और उज्जैन में नए मेडिकल काॅलेज की स्थापना का प्रस्ताव भी लाया जाएगा. इसके अलावा तेंदुपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में वृद्धि के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी. नेशनल फाॅरेंसिक साइंस युनिवर्सिटी कैंपस की स्थापना के लिए भूमि आवंटन किए जाने पर भी विचार किया जाएगा. CM स्वेच्छानुदान फंड की सीमा 200 करोड़ की जाएगी: सीएम स्वेच्छानुदान मद हेतु निर्धारित वार्षिक सीमा दो सौ करोड किए जाने के प्रस्ताव को भी चर्चा के बाद अनुमति दी जाएगी. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 79 करोड 20 लाख रुपए की बढोत्तरी होगी. इसके अलावा विधायकों का स्वेच्छानुदान भी 15 लाख रुपए से...