वैश्य महासम्मेलन खंडवा संभाग का संभागीय एवं जिला सम्मेलन खंडवा में संपन्न
वैश्य महासम्मेलन खंडवा संभाग का संभागीय एवं जिला सम्मेलन खंडवा में संपन्न। निमाड़ प्रहरी--9977766399 वैश्य महासम्मेलन खंडवा संभाग का संभागीय सम्मेलन एवं बैठक का आयोजन वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय उमाशंकर जी गुप्ता के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ ।जिसमें खंडवा संभाग के चारों जिले बड़वानी , खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर जिले से जिले के एवं संभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए इस सम्मेलन का आयोजन खंडवा जिले के होटल कैसल इन में प्रातः 11:00 बजे वैश्य समाज की आराध्या देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित करके शुरू हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री एवं खंडवा संभाग प्रभारी आदरणीय लखन लाल नागोरी जी ने की। विशेष अतिथि में प्रदेश उपाध्यक्ष राजू चांदमल जैन, अतुल पटेल (शाह) पूर्व महापौर बुरहानपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण जी अग्रवाल खरगोन, प्रमुख इकाई के संभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल बड़वानी, युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी संजय तापड़िया खंडवा, युवा इकाई संभाग अध्यक्ष ,महिला इकाई संभाग अध्यक्ष श्रीमती सरिता महाजन जी थी। स्वागत भा...