Posts

Showing posts from February, 2024

वैश्य महासम्मेलन खंडवा संभाग का संभागीय एवं जिला सम्मेलन खंडवा में संपन्न

Image
  वैश्य महासम्मेलन खंडवा संभाग का संभागीय एवं जिला सम्मेलन खंडवा में संपन्न। निमाड़ प्रहरी--9977766399     वैश्य महासम्मेलन खंडवा संभाग का संभागीय सम्मेलन एवं बैठक का आयोजन वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय उमाशंकर जी गुप्ता के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ ।जिसमें खंडवा संभाग के चारों जिले बड़वानी , खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर जिले से जिले के एवं संभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए इस सम्मेलन का आयोजन  खंडवा जिले के होटल कैसल इन में प्रातः 11:00 बजे वैश्य समाज की आराध्या देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित करके शुरू हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री एवं खंडवा संभाग प्रभारी आदरणीय लखन लाल नागोरी जी ने की। विशेष अतिथि में प्रदेश उपाध्यक्ष राजू चांदमल जैन, अतुल पटेल (शाह) पूर्व महापौर बुरहानपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण जी अग्रवाल खरगोन, प्रमुख इकाई के संभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल बड़वानी, युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी संजय तापड़िया खंडवा, युवा इकाई संभाग अध्यक्ष ,महिला इकाई संभाग अध्यक्ष श्रीमती सरिता महाजन जी थी। स्वागत भा...

बुरहानपुर के विकास का हुआ श्रीगणेश-अर्चना चिटनिस

Image
  बुरहानपुर के विकास का हुआ श्रीगणेश-अर्चना चिटनिस  निमाड़ प्रहरी--9977766399  बुरहानपुर। आज हमारे बुरहानपुर में विकास की नित नई परियोजनाओं के साथ ही गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु हम संकल्पित है। 362 करोड़ रूपए की लागत से 15 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन चुके है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 9 हजार से अधिक लोगों को सहायता प्रदान की गई है। सबके पास गैस कनेक्शन पहुंचे है। सबको आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ मिले इसकी गारंटी आदरणीय प्रधानमंत्री जी की है और हमें गर्व है कि यदि प्रधानमंत्री जी ने कोई गारंटी ली तो वो अवश्य पूरा करते है और प्रधानमंत्री जी हमेशा कहते है भारत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से ही विकसित बनेगा। इसलिए हम सब को अपने-अपने हिस्से का प्रयास करने की आवश्यकता है। हम भाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री जी हमेशा देशवासियों को यही समय है, सही समय है कि अपनी काव्य पंक्तियों से प्रेरणा देते है और वास्तव में हमारे भारत का यही समय है जिसमें हमें समग्र विकास में सहभागिता निभाानी होगी। विगत वर्षों में बुरहानपुर का जो वि...

परिणय प्रयास नामक पुस्तिका आप सभी के प्रयासों से ही मूर्त रूप ले पावेगी, इसलिए कहीं देर ना हो जावे... आशीष भंसाली उपाध्यक्ष केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति

Image
परिणय प्रयास नामक पुस्तिका आप सभी के प्रयासों से ही मूर्त रूप ले पावेगी, इसलिए कहीं देर ना हो जावे... आशीष भंसाली उपाध्यक्ष केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति निमाड़ प्रहरी--9977766399  .. एक पाती समाज  बंधु के नाम.... . आशीष भंसाली उपाध्यक्ष केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति   आदरणीय समाज बन्धु,         केंद्रीय कार्यकारिणी हमारे अपने अविवाहित बच्चों के लिये परिणय प्रयास नामक पुस्तिका का निकट भविष्य में प्रकाशन करने जा रही है। हमारी इस ढलती उम्र में डिजिटल प्लेटफार्म पर शायद अविवाहित युवक/युवती हेतु उचित पार्टनर का चयन करने में दिक्कत आ सकती है, इसी को मद्देनजर रखते हुए एक ही बार में सम्पूर्ण समाज के अविवाहित बच्चों की पूर्ण जानकारी एक ही पुस्तक में समाहित कर आप तक भेजी जावेगी, जिसका हमें लम्बे समय से इंतजार था। पुस्तक को छापने और वितरण में कई समस्यायें हैं, लेकिन समाजजनों की  मांग और सुविधा के आगे ये समस्यायें गौण हैं।         अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि इस स्वर्णिम अवसर का लाभ लेते हुए आज ही अपने अविवाहित बच्चों की जानकारी भेजने का कष...

बेमौसम हुई बारिश और आंधी-तूफान से प्रभावित हुई फसलों का शीघ्र हो सर्वे-विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस

Image
  बेमौसम हुई बारिश और आंधी-तूफान से प्रभावित हुई फसलों का शीघ्र हो सर्वे-विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस निमाड़ प्रहरी--9977766399  बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जिले में गत रात्रि बेमौसम हुई बारिश और आंधी-तूफान से प्रभावित हुई फसलों का किसानों के खेतों में नुकसाई की जानकारी मिलने पर कलेक्टर बुरहानपुर सहित उच्चाधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र-अतिशीघ्र विशेषज्ञों के सर्वे दल गठित कर प्रभावित कृषकों के साथ खेतों में जाकर फसलों के नुकसान का सर्वे-आंकलन किए जाने हेतु कहा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि किसानों को आश्वासन देती हूं कि नुकसान की भरपाई हेतु वह हर संभव मदद की जाएगी। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसानों के दुःख दर्द में भारतीय जनता पार्टी सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों की परेशानी को भली भांति जानती हूं। किसान अपने पसीने से फसलों को सींचता है, तभी अन्न का दाना मिल पाता है। इस बीच यदि फसलों पर प्राकृतिक आपदा का कहर बरसता है तो फसलें चौपट हो जाती है। इससे किसानों के सपने चकनाचूर हो जाते है। फसलों को न...

'द ग्रेट खली' की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है,

Image
 ' ' द ग्रेट खली' की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है,  Nimadprahari 9977766399 द ग्रेट खली' की वाइफ का नाम हरमिंदर कौर है, जो कि जालंधर के नूरमहल की रहने वाली हैं. दोनों की शादी 2002 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमिंदर कौर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है. दोनों की कदकाठी में अंतर होने के बाद भी खली और उनकी पत्नी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. शादी के कुछ साल बाद खली ने रेसलिंग में कदम रखा था, जिसके बाद उन्हें सब जानने लगे थे.

पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न।

Image
  पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न। निमाड़ प्रहरी--9977766399  प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बुरहानपुर की एक विशाल बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लगभग 60 पेंशनर्स उपस्थित रहे, सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर बैठक प्रारम्भ की गई। बैठक में पेंशनर्स की चली आ रही पुरानी एवं ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई राहत राशि,धारा 49 को विलोपित किये जाने बाबत, छंटे और सातवें वेतन मान का ऐरियर, चिकित्सा बीमा योजना, इत्यादि समस्याओं पर आगामी समय में ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्य बनाने की बात अध्यक्ष द्वारा कही गई साथ ही जिले की कार्यकारणी का विस्तार कर 15 सदसयो की जिले की कार्यकारणी भी बनाई गई वहीं तहसील शाखा बुरहानपुर का अध्यक्ष महेश कुमार गुजराती को मनोनीत किया गया सभी नये पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा अता उल्ला खान जिलाध्यक्ष को प्रान्तीय निकाय में उप प्रांताध्यक्ष बनाये जाने पर उन का भी सभी पेंशनर्स साथियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया गया।     उकत...

राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस ने ली बैठक

Image
  राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस ने ली बैठक   ---------------------------------------------- निमाड़ प्रहरी--9977766399  मध्य प्रदेश मे कांग्रेस  के राष्ट्रिय नेता श्री राहुल गांधी ककी भारत जोडो न्याय यात्रा के प्रवेश पर यात्रा को अभुतपुर्व और ऐतिहासिक बनाने और अधिक से अधिक कांग्रेसजनो की यात्रा में सहभागीता सुनिश्चित करने की तैयारी के सिलसिले में म. प्र. यात्रा की जिला प्रभारी श्रीमति सुनिता सकरगाये का आज दोपहर में बुरहानपुर आगमन हुआ l जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिन्कु टाक की अध्यक्षता मे कांग्रेसजनो की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीमति सुनिता सकरगाय ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा न्याय व सत्य की यात्रा है l उन्होने कहा कि जब देश मे अन्याय होता था तो कांग्रेस हमेशा पिडित के साथ खड़ी थी और आज जो हो रहा है उसमे अन्यायी के साथ सरकार और सत्ताधारी दल खडा है l उसी के विरुद्ध कांग्रेस की यह न्याय यात्रा है l उन्होने कहा की राहुल गांधी जिस सामाजिकता के साथ राजनीति कर रहे है वह एक राजनितिक संत के समतुल्य है l इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिन्कु टाक ने बताया...

अर्चना चिटनिस की पहल, जीरो वेस्ट इवेंट बना सामूहिक विवाह समारोह

Image
  अर्चना चिटनिस की पहल, जीरो वेस्ट इवेंट बना सामूहिक विवाह सामारोह निमाड़ प्रहरी--9977766399  बुरहानपुर। बुरहानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की प्रेरणा से पहली बार सामूहिक विवाह समारोह एक विजन बन गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहली बार प्लॉस्टिक का उपयोग नहीं हुआ तो विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की पहल पर सामूहिक विवाह समारोह ‘‘जीरो वेस्ट इवेंट‘‘ बन गया। जिससे कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता और साफ-सफाई स्पष्ट दिखाई दे रही थी। यहां आएं वर-वधु एवं उनके परिजनों ने श्रीमती चिटनिस के प्रयासों और नवाचार को  मूर्तरूप दिया। मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजना के तहत 403 जोड़ों का विवाह और निकाह संपन्न हुआ। इसमें रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में 119 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे। इसी प्रकार खंडवा मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित निकाह समारोह में 284 जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया।  कृषि उपज मंडी का आयोजन शत-प्रतिशत जीरो वेस्ट एवं न्यूनतम प्लॉस्टिक का उपयोग के साथ संपन्न हुआ। श्रीमती अ...

ज़ीरो वेस्ट इवेंट होगा सामूहिक विवाह समारोह-अर्चना चिटनिस

Image
  ज़ीरो वेस्ट इवेंट होगा सामूहिक विवाह समारोह-अर्चना चिटनिस निमाड़ प्रहरी--9977766399  बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि 25 फरवरी 2024 को बुरहानपुर में आयोजित होने जा रहा सामूहिक विवाह समारोह जीरो वेस्ट एवं न्यूनतम प्लास्टिक का उपयोग करते हुए आयोजित किया जाएगा। वहीं नव दंपती को उपहार स्वरूप कपड़े की थैली भेंट की जाएगी ताकि जीवन पर्यन्त प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने की प्रेरणा होगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शहर को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए आयोजित विवाह समारोह में जीरो वेस्ट फॉर्मूले को अपनाते हुए उसे सफल बनाया जाएगा। समारोह में न्यूनतम प्लास्टिक का उपयोग ही किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की दृष्टि से एक सकारात्मक प्रयास होगा। व्यक्तिगत समारोह और सामुदायिक समारोह में भी जीरो वेस्ट को जन जागरण कर एक उदाहरण बनेगा। दिनांक :- 23 फरवरी 2024 01

पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में जर्मनी बेस्ड कंपनी द्वारा "डिजिटल मार्केटिंग" सेमिनार का आयोजन।

Image
  पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में जर्मनी बेस्ड कंपनी द्वारा "डिजिटल मार्केटिंग" सेमिनार का आयोजन। निमाड़ प्रहरी--9977766399  खंडवा।  पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर ट्रूमीडिया लैब कंपनी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया यह जर्मनी बेस्ड टाइअप कंपनी है। सेमिनार मे मुख्य अतिथि के रूप में जासको गुकेइसें, लियोन वोन अमेल्न (फाउंडर ऑफ़ डीसीटी जीएमबीएच) एवं दर्शन शुक्ला (सीईओ ऑफ़ ट्रूमीडिया लैब खंडवा) उपस्थित रहे जिसमें उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के विषय पर चर्चा की। एवं विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म  के बारे में अवगत कराया एवं बताया कि वह कैसे रोजगार के अवसर प्रदत्त करवा सकते हैं। यह सेमिनार रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रखा गया जिसमें अतिथियों ने महाविद्यालय के वर्तमान एवं भूतपूर्व  विद्यार्थियों को रोजगार अवसर प्रदान किए।  अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ. रीता सरमंडल, प्रबंधक सतीश पटेल, अमित शर्मा, रानी तिरोले एवं श्रेया खेड़े द्वारा किया गया, प्लेसमेंट ऑफिसर प्रतिकूल शर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया गया। संस...

पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में "इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स" (आईपीआर) सेमिनार का आयोजन।

Image
  पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में "इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स" (आईपीआर) सेमिनार का आयोजन। निमाड़ प्रहरी--9977766399  खंडवा।   पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री डी.के. श्रीवास्तव (वैज्ञानिक भगवंत राव मंडलोई कृषि महाविद्यालय खंडवा एवं हेड AICRP कपास अनुसंधान केन्द्र) उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न प्रकार की संपदाओं पर अधिकार पाने हेतु पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में "इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स" (आईपीआर) सेमिनार का आयोजन। जानकारी दी एवं राइट्स एंड ऑब्लिगेशन के बारे में बताया, ट्रेडमार्क व पेटेंट लिमिट एवं उसके संरक्षण की जानकारी दी जिससे पेटेंट के दुरुपयोग से सावधानी रखी जाए इसके अतिरिक्त ऑनर ऑफ़ इंवेंशन, नोवेल, टैरिफ एंड ट्रेड, लॉ ऑफ लैंड के बारे में एवं कॉपीराइट पर द्वारा बौद्धिक संपदा का कैसे संरक्षण किया जा सकता है इससे अवगत कराया। व्यावसायिक रूप से उपयोग होने वाले चिन्हों एवं बिंदुओं के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि दीक्षित द्वारा किया गया एवं सौरभ सिंह बिसेन, सुदीप पहारे, सचिन राठौर के स...

छः नए रॉ हाउस और ऑफिस का हुआ भूमिपूजन

Image
  छः नए रॉ हाउस और ऑफिस का हुआ भूमिपूजन इंदौर रोड खंडवा स्तिथ प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में आज छः नए रॉ हाउस एवम ऑफिस का भूमिपूजन किया गया। निमाड़ प्रहरी--9977766399  बालाजी ग्रुप खंडवा के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि बहुत ही खूबसूरत एलिवेशन और मजबूत स्ट्रक्चर वाले ये रॉ हाउस एक हजार स्क्वायर फीट में बनने जा रहे है, जो की अपनी सुंदरता से कॉलोनी में चार चांद लगा देंगे। भूमिपूजन के दौरान मुकेश अग्रवाल(ताऊ जी), कान्हा अग्रवाल, अशोक सुखवाल पुर, सागर वर्मा, खंडेलवाल जी, दीपक राऊत, राजेंद्र सुरसे, देवांश, शिवानी आदि मौजूद रहे। पंडित अमित दाधीच द्वारा गुरु पुष्य नक्षत्र में मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन करवाया गया। बता दें कि इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम कॉलोनी प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी हैं, जहां पर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ क्लब हाउस बना हुआ हैं, साथ ही नीमकेश्वर हनुमान, नीमकेशवर महादेव का मंदिर, सेंसर गेट, तोरण द्वार, पार्किंग व्यवस्था बेहद सुंदर गार्डन, फाउंटेन इत्यादि भी प्रत्येक व्यक्ति को अपनी और आकर्षित करते हैं ।

विश्वकर्मा फॉर्म निशुल्क भरा जाएगा कोई भी सायबर केफे वाला राशि नहीं लेगा फ्रॉड और फर्जी लालच में ना आए हितग्राही — आयुक्त

Image
  विश्वकर्मा फॉर्म निशुल्क भरा जाएगा कोई भी सायबर केफे वाला राशि नहीं लेगा  फ्रॉड और फर्जी लालच में ना आए हितग्राही — आयुक्त बुरहानपुर:— शहर में चल रहे कियोस्क सेन्टर, सायबर कैफे द्वारा लोगो को भ्रमित किया जा रहा है की नगर निगम में सिलाई मशीन फ्री में दी जा रही है तथा उक्त हितग्राहियों से 100 रु या 150 रु की पंजीयन राशि वसूल की जा रही है उक्त जानकारी मिलने पर नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने आज जानकारी देते हुए बताया बुरहानपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र मे निवासरत राज मिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार या पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, नाव निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया ओर खिलौना निर्माता, हथोड़ा ओर टूलकिट (औजार) निर्माता एवं मछली का जाल जैसे 18 शिल्पों में पारंपरिक रूप से कार्यरत शिल्‍पकारों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पी. एम. विश्‍वकर्मा कौशल सम्‍मान योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत वर्णित अठारह शिल्‍पों में कार्यरत शिल्‍पकारों को प्रदान किए जाने वाले लाभ के संबंध में...

शहर विकास को लेकर व्यापारी उद्योग संवाद सम्मेलन आज, केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

Image
  शहर विकास को लेकर व्यापारी उद्योग संवाद सम्मेलन आज, केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल निमाड़ प्रहरी 9977766399  खंडवा। खंडवा काॅलोनाइजर एंड डेवलपर्स एसोसिएशन आज नक्षत्र गार्डन में व्यापार उद्योग संवाद सम्मेलन करने जा रहा है। इस संवाद सम्मेलन में व्यापारी और औद्योगिक जगत की समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत कराना है ताकि शहर में विकास के कार्य में प्रगति मिल सकें। आयोजन में सभी व्यापारिक, उद्यौगिक और सामाजिक संस्थाएं मिलकर अपनी बात रखेंगे। आयोजन में राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के केंद्रीय मंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे।   एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश यादव और उपाध्यक्ष अनुराग राठी ने बताया व्यापारी उद्योग संवाद सम्मेलन, आज मंगलवार को शाम 6 बजे से नक्षत्र गार्डन में रखा गया है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुनील सिंघी रहेंगे। साथ ही सदस्य राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड रमेश खंडेलवाल, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक कंचन मुकेश तनवे, छाया मोरे, नारायण पटेल, महापौर अमृता अमर यादव, भारत झंवर, गुरमीसिंह ...

संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की रात्रि 2:35 बजे चंद्रागिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में समाधि हो गई है

Image
  समाधि सूचना:-   संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की रात्रि 2:35 बजे चंद्रागिरी तीर्थ डोंगरगढ़  में समाधि हो गई है  निमाड़ प्रहरी--9977766399  आपका जन्म १० अक्टूबर १९४६ को विद्याधर के रूप में कर्नाटक के बेलगाँव जिले के सदलगा में शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। उनके पिता श्री मल्लप्पा थे जो बाद में मुनि मल्लिसागर बने। उनकी माता श्रीमंती थी जो बाद में आर्यिका समयमति बनी। विद्यासागर जी को ३० जून १९६८ में अजमेर में २२ वर्ष की आयु में आचार्य ज्ञानसागर ने दीक्षा दी जो आचार्य शांतिसागर शिष्य  थे। आचार्य विद्यासागर जी को २२ नवम्बर १९७२ में ज्ञानसागर जी द्वारा आचार्य पद दिया गया था, केवल विद्यासागर जी के बड़े भाई ग्रहस्थ है। उनके अलावा सभी घर के लोग संन्यास ले चुके है।उनके भाई अनंतनाथ और शांतिनाथ ने आचार्य विद्यासागर जी से दीक्षा ग्रहण की और मुनि योगसागर जी और मुनि समयसागर जी कहलाये। आचार्य विद्यासागर जी संस्कृत, प्राकृत सहित विभिन्न आधुनिक भाषाओं हिन्दी, मराठी और कन्नड़ में विशेषज्ञ स्तर का ज्ञान रखते हैं। उन्होंने हिन्दी और संस्कृत के विशाल मात्रा में...

जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु नियमों में किया जाए सरलीकरण-अर्चना चिटनिस

Image
 जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु नियमों में किया जाए सरलीकरण-अर्चना चिटनिस निमाड़ प्रहरी--9977766399  बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित मूल निवासियों के जातिगत प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु नियमों में परिवर्तन किए जाने संबंधी तथा अन्य विकल्प बनाए जाने के लिए के साथ नियमों में सरलीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में जो जातिगत प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं उनके लिए आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र,समग्र आईडी आदि अनेक अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होती है किंतु अनेक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के मध्यप्रदेश के मूल निवासी ऐसे हैं जो रोजगार की तलाश में प्रदेश से बाहर वर्षों से निवास कर रहे हैं अथवा प्रदेश से बाहर रोजगार की तलाश में निरंतर आना जाना करते हैं। ऐसे व्यक्ति जो मूल रूप से तो मध्यप्रदेश के ही निवासी हैं किंतु उ...

विवाहिता मायके में बैठ गई, भरण पोषण मांग रहीं अब निम्न आय वर्ग का पति क्या करेंगा ?

Image
  विवाहिता मायके में बैठ गई, भरण पोषण मांग रहीं अब निम्न आय वर्ग का पति क्या करेंगा ? निमाड़ प्रहरी--9977766399  बैतूल । मप्र राज्य। भरण पोषण कानून धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता, धारा 24 हिन्दु विवाह अधिनियम, धरेलु हिंसा कानून, और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के कारण पुरूष विवाह करना ही नहीं चाहता हैं। परिणाम लिव इन रिलेशन और सहदायी जीवन बिना किसी विवाह के साथ में रहना और पति पत्नी के सामाजिक दर्जे के स्थान पर मित्रता का दर्जा देना। भारतीय समाज संबंधों में स्थिरता चाहता हैं। इसके अतिरिक्त विवाह एक षडयंत्र बन गया हैं जिसमें 03 माह ससुराल में रहने के बाद नवविवाहिता अदालत में आ जाती हैं और 25 लाख रू0 लेकर तलाक देती हैं फिर दूसरा विवाह और तीसरा विवाह करती हैं। इस तरह से महिला 01 करोड़ रूपए का लक्ष्य हासिल कर लेती हैं। कुटुम्ब न्यायालय में इस तरह के मामले देखने को मिल जायेंगे।  महिलाओ की मदद करने के लिए वकील सदैव तैयार हैं जो दहेज प्रताड़ना और यौन उत्पीड़न की कहानी तैयार कर पुलिस में आवेदन पेश कर देंगे और भरण पोषण का मुकदमा तैयार हो गया। वकील का रोजगार चलता रहेगा, महिला को भरण पाोषण मि...

थोड़ा सा जानिए आचार्य श्री को

Image
  थोड़ा सा जानिए आचार्य श्री को निमाड़ प्रहरी--9977766399  कोई बैंक खाता नही कोई ट्रस्ट नही, कोई जेब नही , कोई मोह माया नही, अरबो रुपये जिनके ऊपर निछावर होते है उन गुरुदेव के कभी धन को स्पर्श नही किया।  ✅ आजीवन चीनी का त्याग ✅ आजीवन नमक का त्याग ✅ आजीवन चटाई का त्याग ✅ आजीवन हरी सब्जी का त्याग, फल का त्याग,  अंग्रेजी औषधि का त्याग,सीमित ग्रास भोजन, सीमित अंजुली जल, 24 घण्टे में एक बार 365 दिन ✅ आजीवन दही का त्याग ✅ सूखे मेवा (dry fruits)का त्याग ✅ आजीवन तेल का त्याग,  ✅ सभी प्रकार के भौतिक साधनो का त्याग ✅ थूकने का त्याग  ✅ एक करवट में शयन बिना चादर, गद्दे, तकिए के सिर्फ तखत पर किसी भी मौसम में। ✅ पुरे भारत में सबसे ज्यादा दीक्षा देने वाले ✅  एक ऐसे संत जो सभी धर्मो में पूजनीय  ✅ पुरे भारत में एक ऐसे आचार्य जिनका लगभग पूरा परिवार ही संयम के साथ मोक्षमार्ग पर चल रहा है ✅ शहर से दूर खुले मैदानों में नदी के किनारो पर या पहाड़ो पर अपनी साधना करना ✅ अनियत विहारी यानि बिना बताये विहार करना  ✅ प्रचार प्रसार से दूर- मुनि दीक्षाएं, पीछी परिवर्तन इसका उद...

शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाने और स्टेडियम निर्माण के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हेतु अर्चना चिटनिस ने की मुलाकात

Image
  शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाने और स्टेडियम निर्माण के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हेतु अर्चना चिटनिस ने की मुलाक़ात निमाड़ प्रहरी--9977766399   बुरहानपुर । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी ने विगत दिनों भोपाल प्रवास के दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर शाहपुर अंतर्गत अनेक विकास कार्यों के संबंध में चर्चा कर विशेष अनुदान की मांग रखी। इसमें नगर परिषद शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाई जाने तथा शाहपुर में स्टेडियम निर्माण हेतु राशि 8 करोड़ रूपए अनुदान की मांग की। जिस पर मंत्री श्री विजयवर्गीय ने श्रीमती चिटनिस को अतिशीघ्र स्वीकृति के लिए अश्वस्त किया। नगर परिषद शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाई जाए श्रीमती अर्चना चिटनिस ने नगर परिषद शाहपुर को नगर पालिका परिषद बनाए जाने की बात कही। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि नगर परिषद शाहपुर का गठन दिनांक 11 जुलाई 1979 से 44 वर्ष पूर्व हुआ है। वर्तमान में निकाय की जनसंख्या 25 हजार है एवं नगरीय क्षेत्र शाहपुर से 40 गांव लगे हुए ह...

आकाशवाणी द्वारा ग्राम सिंगोट ने मनाया गया रेडियो किसान दिवस

Image
  आकाशवाणी द्वारा ग्राम सिंगोट ने मनाया गया रेडियो किसान दिवस निमाड़ प्रहरी--9977766399      खंडवा   द्वारा ग्राम सिंगोट  में रेडियो किसान दिवस मनाया गया जिसमें  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय   के सीड, हार्टिकल्चर,बायो विभाग के समस्त प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने भाग लिया, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भगवंत राव कृषि महाविद्यालय के डीन डॉक्टर दीपक हरि रानाडे ,कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर धर्मेंद्र वाणी सर , कपास अनुसंधान केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव सर, कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा के डॉक्टर बोबडे , डॉक्टर सतीश परसाई, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर दत्ता सर, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री रवि मोरेजी के द्वारा किसानों को  जानकारी दी गई यथा उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। वानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, आत्मा परियोजना के अधिकारी भी अवसर पर उपस्थित रहे। जीडीसी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर प्रतापराव कदम द्वारा किसानों की समस्या का पंक्तियों के माध्यम से वर्णन किया गया।इस कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थियों ने   1.जैविक ...

केला-हल्दी फेस्टिवल के अनूठे आयोजन का हिस्सा बने नागरिक-अर्चना चिटनिस

Image
  केला-हल्दी फेस्टिवल के अनूठे आयोजन का हिस्सा बने नागरिक-अर्चना चिटनिस निमाड़ प्रहरी--9977766399  बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘‘एक केला-एक उत्पाद‘‘ योजना के तहत बुरहानपुर में 20 एवं 21 फरवरी 2024 को केला-हल्दी फेस्टिवल आयोजित किया गया है। जिसके अंतर्गत केले से बने मीठे और नमकीन व्यजनों की प्रतियोगिता होगी। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के माध्यम से सम्मानित भी किया जाएगा। आप सभी से आग्रह है कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बुरहानपुर के इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बने। हमें विश्वास है कि केले से सेहत और हमारा बुरहानपुर समृद्ध होगा। यह बात विधायक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कही। जिले में बनाना फेस्टिवल-2024 की तैयारियां जोर-शोर से जारी है। बनाना फेस्टिवल बहादरपुर रोड स्थित होटल उत्सव में 20 एवं 21 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जा रहा है। बनाना फेस्टिवल में बुरहानपुर जिले के केले और उसके रेशे से निर्मित वस्तुएं, खाद्य उत्पाद एवं अन्य टेराकोटा, कपड़ा, लेदर, हर्बल उत्पाद निर्माताओं के प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। श्रीमती अर्चना चिटनिस...

अता उल्ला खान उप प्रान्त अध्यक्ष मनोनीत

Image
  बुरहानपुर अता उल्ला खान उप प्रान्त अध्यक्ष मनोनीत निमाड़ प्रहरी--9977766399  प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय निकाय के द्वारा प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला ईकाई के प्रस्ताव अनुसार एवं प्रांतीय कार्य समिति के सुझाव एवं अनुसशा  अनुसार अता उल्ला खान की कार्यकुशलता को देखते हुवे अता उल्ला खान बुरहानपुर को प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय ईकाई में उप प्रान्त अध्यक्ष मनोनीत किया गया।    श्री खान की नियुक्ति पर प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण ने बधाई देते हुए प्रान्तीय निकाय, प्रान्तीय अध्यक्ष का आभार माना, बधाईकरता  उमेश तिवारी, प्रकाश मराठे,रामदास सगरे, गेंदा लाल पटेल, मण्डी कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्षस संतोष सिंह दिक्षित संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय गेहलोत,आखिरल भारतीय ऊर्दू शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशफ़ाक ख़ान, प्रान्तीय अध्यक्ष  शाहजाद अली , संजय राऊत सर, शांताराम निमभोरे जी, सुरेश पवार जी, स्वास्थ्य विभाग के जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह ठाकुर जी, इत्यादि ने अता उल्ला खान को बध...