Posts

Showing posts from March, 2025
Image
 प्रिय बेटे हार्दिक दवे ने 'ज़ी न्यूज़' (नेशनल) में एंकर के रूप में अपनी नवीन यात्रा प्रारंभ की है। हार्दिक ने होलकर विज्ञान महाविद्यालय से बीएससी और श्रीअटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट ऑर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से साइकोलॉजी का अध्ययन किया है। हार्दिक ने ज़ी न्यूज़ (Zee News) में एंकर के तौर पर नया सफ़र शुरू किया है और 1 अप्रैल 2025 से वो मॉर्निंग बुलेटिन में नेशनल चेनल पर नज़र आएंगे। इससे पहले डेढ़ वर्ष से वे जी राजस्थान (Zee Rajasthan) और जी भारत (Zee Bharat) में एंकर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वहीं वे लंबे समय ज़ी दिल्ली एनसीआर हरियाणा (Zee Delhi NCR Haryana) में एंकर की भूमिका में भी रह चुके हैं।   अपनी साइकोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद 2018 में वे दिल्ली आ गए और अपनी प्रतिभा के दम पर आईआईएमसी (IIMC) में प्रवेश पाया, जहाँ उन्होंने हिंदी पत्रकारिता में एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा किया।  हार्दिक, ‘92.7 बिग एफम’ में वॉइस ऑर्टिस्ट और हिंदी दैनिक ‘राजस्थान पत्रिका’ में करीब एक साल रिपोर्टर की भूमिका निभा चुके हैं। यह प्रगति यात्रा चलती रहे। दादा,दादी और हम दोनों के आशीर्वाद तो तुम्हार...

पत्रकारिता में नए आयाम स्थापित करेगा ये पोडकॉस्ट स्टूडियों- सांसद ज्ञानेश्वर पाटील

Image
  पत्रकारिता में नए आयाम स्थापित करेगा ये पोडकॉस्ट स्टूडियों- सांसद ज्ञानेश्वर पाटील - विधायक अर्चना चिटनीस, विधायक मंजू दादू, महापौर माधुरी पटेल, उघोगपति संजय अग्रवाल, अधिवक्ता राजीव बन्नातवाला, मनोज लधवे, शैलेंद्र मिश्रा, गौरी शर्मा रहे मौजूद. निमाड प्रहरी 9977766399 - पूर्व कंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने पहुंचकर दी शुभकामनाएं बुरहानपुर। निमाड प्रहरी-न्यूज    बुरहानपुर  का पहला    बुरहानपुर में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में क्रांति लाने में यह द एसडी पोडकॉस्ट स्टूडियों नए आयाम स्थापित करेगा । वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में संजय दुबे कडी मेहनत, लगन, दंबग और बेबाक पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बना चुकें है। यह स्टूडियों विकास की नई उचांईयों को छूएगा। यहां सभी अतिथियों ने फीता काटकर स्टूडियों का शुभारंभ किया। यह बात मुख्य अतिथि सासंद ज्ञानेश्वर पाटील ने द एसडी शो के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा डिजिटल मीडिया तेजी से आगे बढता जा रहा है वहीं आपके तीखे सवालों के जवाब देने की हम पूरी कोशिश करेंगें। विडियो रिपोर्ट :- वहीं विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा यह मंच स...

कतिया समाज ने धुमधाम से मनायी जयंती, आखाजी भानाजी का किया पूजन

Image
  कतिया समाज ने धुमधाम से मनायी जयंती, आखाजी भानाजी का किया पूजन. निमाड प्रहरी- 9977766399 बुरहानपुर। ताप्ती आँचल कतिया समाज समिति बुरहानपुर द्वारा गुड़ी पड़वा, चेत्र नवरात्री पर्व सहित कतिया जयंती का पर्व जोश और उल्लास के साथ समाज के नव निर्माणाधीन भवन मे मनाया गया।  इस दौरान माँ कात्यानी देवी, आखाजी-भानाजी व संत भूरा भगत के तेल चित्र पर माल्यार्पण उपस्थित समाज के सभी वरिष्ठजनों, मातृ शक्ति व युवा साथियो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे समाज के अध्यक्ष गणेश दुनगे ने जानकारी देते हुए बताया कि  कतिया समाज का इतिहास करीब 400 वर्ष पुराना रहा है। पहले समाज एक जूट रहा करता था, परंतु समय के साथ-साथ उनमें बदलाव आया और सभी देश के विभिन्न हिस्सों में बटते चले गये। आज भी कतिया समाज के सामाजिक बंधु प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ महाराष्ट, राजस्थान सहित दक्षिण भारत में निवाास कर रहे है। उकार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महेश कुल्हारे के द्वारा अपने सम्बोधन में कतिया समाज के इतिहास की जानकारी देते हुए समाज को किस तरह संगठित होकर आगे बढऩा चाहिए सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओ पर विस्...

पांगरी मध्यम सिंचाई योजना का कार्य शुरू किसानों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटील-विधायक मंजू दादू का माना आभार - किसानों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

Image
  पांगरी मध्यम सिंचाई योजना का कार्य शुरू किसानों ने  सांसद ज्ञानेश्वर पाटील-विधायक मंजू दादू का माना आभार - किसानों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा अंतर्गत खकनार तहसील के ग्राम पांगरी में मध्यम सिंचाई योजना का कार्य शुरू हो गया है। 112.50 करोड़ की योजना से 15 गांव की लगभग 4 हज़ार 400 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। रविवार को क्षेत्रीय किसानों ने सांसद कार्यालय पहुंचकर लोकप्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू से भेंट कर आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि यह योजना हमारे लिए वरदान साबित होगी। इस दौरान सांसद श्री पाटील ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार जनहितैषी व किसानो की सरकार है। पांगरी परियोजना धरातल पर उतर जाने के बाद किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा वही इस क्षेत्र में भू-जल स्तर में भी बढ़ोतरी होंगी। विधायक मंजू दादु ने कहा कि इतनी बड़ी सौगात मेरे विधानसभा क्षेत्र में देने के लिए मुख्यमंत्री ...

भीम जयंती पर डीजे के पैसौ को बोधगया मुक्त आंदोलन को देगे दान ।

Image
  भीम जयंती पर डीजे के पैसौ को बोधगया मुक्त आंदोलन को देगे दान ।  निमाड प्रहरी- 9977766399   बुरहानपुर  मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी स्थित बुद्धविहार में  पुज्य भदंत धम्मप्रिय नागपुर के समक्ष समजजनो ने संकल्प लेकर शराब और डीजे के व्यर्थ खर्च का पैसा बचाकर  बोधगया आंदोलन के लिए दान किया गया यह राशि अभी तक एक लाख के ऊपर  की है । और यह दान नियमित चालू है। यह दान लेकर 1 तारीख को बोधगया के लिए बुद्ध यात्री अपने साथ में महाबोधी बुद्ध विहार मुक्ति आंदोलन को दान करेंगे एच बी गायकवाड गुरुजी द्वारा कहा गया कि ऐसे पसों को समाज के अच्छे कार्य में लगाना चाहिए जिससे समाज का विकास होगा । आनंद बौद्ध ने कहा व्यर्थ पसों से निर्धन बच्चों के शिक्षा मे लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे इस पहल का उन्होंने स्वागत किया और बताया कि यह कार्य डीजे प्रतिबंध के अतर्गत इन पैसों का सदुपयोग बच्चों की कॉपी किताबें में हमने शुरुआत कर दी थी जिसके चलते हुए कलेक्टर एवं एसपी द्वारा सम्मान भी किया गया था। समझ में ऐसी पहले ह...

देश में बोहरा समाज की ओर से आज ईद का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

Image
  पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह और कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर हवेली पहुंचे  देश में बोहरा समाज की ओर से आज ईद का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया निमाड प्रहरी- 9977766399   बुरहानपुर। निमाड प्रहरी-  देश में बोहरा समाज की ओर से आज ईद का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सभी ने ईद की नमाज अदा की और देश दुनिया में सुख शांति और चैनों अमन की दुआ की इस मौके पर बुरहानपुर के पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह और   कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर हवेली पहुंचे उन्होंने हवेली पर आमिल शेख हैदर भाई साहब जमाली और शेख यूसुफ भाई जमाली से मुलाकात कर उनको बधाई दी जिसके बाद दरगाह मैनेजर और मुस्तफा भाई और सेफी अली भाई के घर पहुंचे और शब्बीर वकील साहब के परिवार में मुलाकात की जिस के बाद अली अजगर भाई के यहां पर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर  नोमान पार्षद सोनू पहलवान इतिमाम बक्श मौजूद थे।गौरतलब है कि बुरहानपुर जिले में ईद का पर्व बोहरा समाज की ओर से बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। पूरे रमजान के महीने रोजदार रोजे रखकर इबादत कर...

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में "विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न

Image
  श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में "विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न " निमाड प्रहरी- 9977766399   बुरहानपुर निमाड प्रहरी-   नव वर्ष विक्रम संवत की पूर्व  संध्या दिनांक 29-3-2025 को ऐतिहासिक नगर बुरहानपुर के ताप्ती तट राजघाट के पास कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन श्री शशि महाराज जी अध्यक्षता में किया गया। उपस्थित साहित्यकारों ने मां शारदे को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मंगलाचरण किया। प्रथम चरण में अतिथियों का स्वागत हुआ जिसमें कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक ठा.वीरेन्द्र सिंह चित्रकार, श्री सुभाष माने,डा मनोज अग्रवाल,श्री हरीश राठौड़ उपस्थित थे। इसी क्रम में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेश चौहान व श्री गणेश दातेराव ने मंच श्री पर उपस्थित आमंत्रित कवि गणों का पुष्टाहार एवं अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। नगर के साहित्यकारों में ठा वीरेंद्र सिंह "चित्रकार ",श्री राजेंद्रमिश्रा सूरज" डा.शिव आचार्य "हर्बल ", श्री श्याम ठाकुर, श्री कैलाश जयवंत"ज्वलंत" श्री शोभा लाल शर्मा "शोला",श्री मनीष सरोज ,श्री किशोर तिवारी, श्री हेमराज रघुवंशी, प्रोफेसर ...

भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपा लिमिटेड को मिले नौसेना के पूर्व कमोडोर नए सीएमडी:

Image
  भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपा लिमिटेड को मिले नौसेना के  पूर्व कमोडोर नए सीएमडी: Nimadprahari 9977766399  नेपानगर। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपा लिमिटेड को नये  सीएमडी मिले। नौसेना के पूर्व कमोडोर अरविंद वढ़ेरा संभालेंगे एशिया की पहली अखबारी कागज नेपा मिल की कमान। उल्लिखित यह भी है कि वर्तमान में भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम नेपा लिमिटेड के सीएमडी राकेश चौखानी की जगह संभालेंगे पदभार। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने नेपा लिमिटेड के नए कमांडर की नियुक्ति कर दी है।मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी मुन्ना प्रसाद ने शुक्रवार को नौसेना के पूर्व कमोडोर अरविंद वडेरा की नियुक्ति के आदेश जारी किए है। वडेरा वर्तमान में सीएमडी राकेश चौखानी की जगह पदभार करेंगे ग्रहण।

खास नमकीन -साबूदाना नमकीन

Image
   खास नमकीन : साबूदाना नमकीन   साबूदाना नमकीन बनाने के लिए सामग्री: 1 कप साबूदाना (सागो) 1/2 कप भुनी हुई मूँगफली 1/4 कप काजू, कटे हुए 1/4 कप बादाम, कटे हुए 1/4 कप किशमिश 10-12 करी पत्ते 1 चम्मच नमक (स्वाद अनुसार) 1/2 चम्मच चीनी 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चुटकी हींग (असाफ़ोएटिडा) तलने के लिए तेल निर्देश : 1. सबसे पहले साबूदाना को अच्छे से धोकर, 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें या जब तक वे मुलायम न हो जाएं। फिर, एक्सेस पानी निकालकर अलग रख लें। 2. एक गहरे तले वाली कढ़ाई में मध्यम आंच पर तेल गर्म करें। 3. जब तेल गरम हो जाए, तो उसमें भिगोए हुए साबूदाना को छोटे-छोटे हिस्सों में डालें। इन्हें अच्छे से तलिए जब तक ये फूलकर हल्के सुनहरे भूरे रंग के न हो जाएं। 4. तले हुए साबूदाना को स्लॉटेड चम्मच से निकालकर किचन पेपर पर रखें ताकि अतिरिक्त तेल सोख लिया जाए। 5. एक अलग पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें। 6. उसमें करी पत्ते डालें और इन्हें तब तक भूनें जब तक ये कुरकुरे न हो जाएं। 7. अब इसमें एक चुटकी हींग, लाल मिर्च पाउडर, नमक, और चीनी डालकर अच्छे से मिला लें। 8. एक बड़े मिक्सिंग बाउल ...

आरटीओ कार्यालय अवकाश के दिन भी खुला रहेगा

Image
  आरटीओ कार्यालय अवकाश के दिन भी खुला रहेगा इंदौर, 28 मार्च 2025    क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर के निर्देशानुसार आवेदक/वाहन स्वामियों की सुविधा एवं वित्तीय वर्ष 2024-2025 में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसको देखते हुए माह के अंतिम कार्य दिवसों में 29 मार्च एवं 30 मार्च 2025 को साप्ताहिक अवकाश में राजस्व संग्रहण हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर खुला रहेगा।

बुरहानपुर । रमजान माह के 26 वे रोजे पर दुआएं की गई

Image
 बुरहानपुर । रमजान माह के 26 वे रोजे पर  दुआएं की गई    निमाड प्रहरी- 9977766399 बुरहानपुर निमाड प्रहरी  ताज बाग कालोनी अंसार नगर , मोमीन जमात खाने के पास मुकर्रम मस्जिद में 26 वे रोजे के दिन  कुरान पाक  की पुरी पढ़ाई की गई मस्जिद के हाफिस  मोहम्मद उस्मान साहब ने बताया रमजान माह सुरू होते ही लोग मस्जिदों में नमाज के और आना शुरु हो जाता हे यह रमजान मुबारक महिना रहता है इस माह में मुसलमान रमजान  माह के पुरे रोज़े रखते हैं और अल्लाह पाक से अपने गुनाहों की माफ़ी मांगते हैं,रात ईशा के नमाज़ के बाद तरावीह की नमाज़ पढ़ी जाती है   क़ुरान शरीफ़ में 30 पारे आते हैं हर रोज एक पारे से ज्यादा पढना पडता है 26 वे रोजे के दिन मस्जिद मुकर्रम में आज कुरान शरीफ की पढ़ाई पुरी की गई  हाफीज उस्मान साहब द्वारा नमाज़ के बाद देश दुनिया और हमारे  बुरहानपुर जिले के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी गई इस  मस्जिद कमेटी की और से हाफिज उस्मान साहब को  सम्मानित भी किया गया मौके पर मस्जिद कमेटी के  हाजी हमीद खान, अकील खान, जुनैद इकबाल, अबरार अंसा...

5वीं और 8वीं परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार 28 मार्च को होंगे घोषित

Image
  5वीं और 8वीं परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार 28 मार्च को होंगे घोषित --- विद्यार्थी दोपहर एक बजे से देख सकेंगे परिणाम इंदौर, 27 मार्च 2025 निमाड प्रहरी- 9977766399 राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम, शुक्रवार 28 मार्च 2025 को दोपहर एक बजे घोषित किया जायेगा। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि परिणाम शुक्रवार 28 मार्च को दोपहर एक बजे परीक्षा परिणाम पोर्टल पर जारी किया जायेगा। विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उक्त परिणामों को राज्य शिक्षा केन्द्र के वेब पोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर अपना रोल नम्बर/समग्र आईडी प्रविष्ट कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्था प्रमुख अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम भी देख सकेंगे। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि उक्त परीक्षाओं का संचालन विगत 24 फरवरी से 5 मार्च, 2025 के मध्य किया गया था। इनमें प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 11 लाख 17 हज़ार से अधिक तथा कक्षा 8वीं के 11 लाख 68 हज़ार स...

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामों को लेकर संघ और बीजेपी में फंसा है पेच!

Image
  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामों को लेकर संघ और बीजेपी में फंसा है पेच! संघ संजय जोशी और वसुंधरा राजे सिंधिया पर अडिग तो भाजपा इन दोनों नामों पर राजी नहीं पीएम मोदी के रिटायरमेंट की नजदीक आ रही तारीख पर भी हुई चर्चा, उनके बाद कौन? उपजा नया सवाल- क्या चाणक्य बन पाएंगे चंद्रगुप्त! भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जिसकी नियुक्ति होगी वह निहसंदेह संघनिष्ठ होगा। जेपी नड्डा जैसा व्यक्ति तो अब कतई नहीं होगा: स्वामी चिन्मयानंद निमाड प्रहरी 9977766399 बेंगलूरु/दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति को लेकर हिंदू नव वर्ष में रामनवमी तक नये नाम की घोषणा करने की तारीख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने निर्धारित कर दी थी लेकिन भाजपा हाई कमान अभी तक संघ द्वारा जिन दो नामों पर मंजूरी दी गई थी उस पर सहमत होने की बजाय वर्तमान अध्यक्ष जे पी नड्डा का एक्सटेंशन करने के साथ नये नामों को देकर फेहरिस्त बढ़ाता रहा है, इस कारण अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। संघ के सूत्र बताते हैं कि बेंगलूरु में पिछले हफ़्ते संघ की हुई तीन दिवसीय प्रतिनिधि सभा की...

इक्सीगो रेल्वे एप से जुड़ी की गई एक लाख की घोखाधड़ी गुगल सर्च से मिले मोबाईल नंबर से जाल में फंसाया

Image
प्रेस क्लव के पूर्व सचिव उदयसिंह वर्मा के साथ. ..घोखाधड़ी   इक्सीगो रेल्वे एप से जुड़ी की गई एक लाख की घोखाधड़ी गुगल सर्च से मिले मोबाईल  नंबर  से जाल में फंसाया बुरहानपुर। (निमाड प्रहरी)  इक्सीगो एप से रेल्वे टिकट बुक कर फोन पे से भुगतान के बाद टिकट प्राप्त न होने पर इक्सीगो के कस्टमर केयर के नंबर गुगल से निकालकर शिकायत उस समय महंगी पड़ गई जब संपर्ककर्ता ( शिकायकर्ता  ) के  बैंक खाते से 97547/-सत्यानु हजार पांच सो  सैतालिस रुपए विड्रॉल किये जाने का संदेश प्राप्त हुआ। संदेश प्राप्त  होते ही शिकायतकर्ता के होश उड़ गए और उसने मोबाइल से संबंध विच्छेद कर लिया अन्यथा सम्भव था कि  खाते की शेष अन्य राशी भी लूटे जाने का खतरा होने का अंदेशा था  जिसकी शिकायत  तुरंत ही शिकारपुरा थाने पर की गई।  ज्ञातव्य हो कि बुरहानपुर  के मनीष रघुवंशी के खाते से यह रकम उस समय उड़ाई गई ,जब मनीष के पिता प्रेस क्लव के पूर्व सचिव उदयसिंह वर्मा द्वारा इक्सीगो एप से 19/3/2025 को अहमदाबाद से भुसावल के लिए तत्काल टिकट उपलब्ध होने की जानकारी के आधार पर...

भारत ने 'गूगल टैक्स' हटाया, अमेरिकी टेक कंपनियों को मिलेगा फायदा

Image
  भारत ने 'गूगल टैक्स' हटाया, अमेरिकी टेक कंपनियों को मिलेगा फायदा. निमाड प्रहरी 9977766399   निमाड प्रहरी  भारत ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर लगने वाले 6% समानीकरण शुल्क (गूगल टैक्स) हटाने का फैसला किया है। यह टैक्स 2016 में विदेशी कंपनियों की भारत में कमाई पर कर लगाने के लिए लागू किया गया था। इस कदम से गूगल, मेटा और अमेजन जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों को राहत मिलेगी। लोकसभा ने मंगलवार को 35 संशोधनों के साथ वित्त विधेयक पारित किया, जिसमें डिजिटल टैक्स हटाने का प्रस्ताव भी शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का लक्ष्य टैरिफ युक्तिकरण और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

दूरसंचार सेवाएं और महंगी होंगी, टैरिफ में होगी बढ़ोतरी

Image
  दूरसंचार सेवाएं और महंगी होंगी, टैरिफ में होगी बढोतरी. निमाड प्रहरी 9977766399 निमाड प्रहरी   देश में दूरसंचार सेवाओं का उपयोग करना जल्द ही और महंगा हो सकता है, क्योंकि टेलीकॉम कंपनियां नियमित रूप से टैरिफ बढ़ाने की योजना बना रही हैं। इससे उनके राजस्व में सुधार होगा। इससे पहले कंपनियां दिसंबर 2019, नवंबर 2021 और जुलाई 2024 में तीन बार टैरिफ बढ़ा चुकी हैं। सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियां प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। टैरिफ वृद्धि के चलते उपभोक्ता प्रीमियम प्लान की ओर रुख करेंगे, जिससे कंपनियों की कमाई बढ़ेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि निवेश और डेटा खपत को देखते हुए दूरसंचार उद्योग में टैरिफ बढ़ोतरी का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

1 मई से एटीएम से नकद निकासी महंगी, शुल्क बढ़कर 19 रुपये

Image
  1 मई से एटीएम से नकद निकासी महंगी, शुल्क बढ़कर 19 रुपये Nimadprahari 9977766399  एक मई से एटीएम से मुफ्त निकासी सीमा के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 19 रुपये शुल्क देना होगा, जो पहले 17 रुपये था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नई अधिसूचना के अनुसार, मेट्रो शहरों में ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से महीने में पांच बार और अन्य बैंकों के एटीएम से तीन बार मुफ्त निकासी कर सकते हैं। इसके बाद अतिरिक्त शुल्क लागू होगा। एटीएम इंटरचेंज शुल्क वह राशि होती है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सेवा के लिए देता है, जिसे अब ग्राहकों पर लागू किया जाएगा।

मटकों की ध्वनि बताती है उनकी गुणवत्ता

  मटकों की ध्वनि बताती है उनकी गुणवत्ता बुरहानपुर। गर्मी की शुरुआत होते ही मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पारंपरिक मटका बाजार की रौनक बढ़ गई है। लेकिन इस बार बाजार में एक खास आकर्षण देखने को मिल रहा है यहां मटके ‘बोलते’ हैं! जी हां, गणपति थाने के पास सजने वाले इस अनोखे बाजार में दुकानदार मटकों को हल्के से थपथपाते हैं, जिससे निकलने वाली मधुर ध्वनि ग्राहकों को अपनी ओर खींचती है। यह सिर्फ एक ख़रीदारी नहीं, बल्कि परंपरा और शुद्धता का अनोखा अनुभव है। मटकों की ध्वनि बताती है उनकी गुणवत्ता यह खास ध्वनि मटकों की मजबूती और टिकाऊपन की पहचान है। जब सही तरीके से पकाया गया मटका हल्की चोट पर ’ठन-ठन’ की स्पष्ट आवाज़ निकालता है, तो समझा जाता है कि वह उच्च गुणवत्ता का है। ये मटके नर्मदा नदी की खास मिट्टी से बनाए जाते हैं, जिनमें पानी को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने की विशेष क्षमता होती है। देवास और खातेगांव के कारीगरों का हुनर इन मटकों को देवास और खातेगांव से आए कुशल कारीगर तैयार करते हैं। पारंपरिक भट्टियों में पकाए गए ये मटके छह महीने की मेहनत का नतीजा होते हैं। इनके निर्माण में विशेष ध्यान दिया ...

साबूदाना डोसा व्रत में खाने के लिए एक बढ़िया और हल्का विकल्प है। इसे बनाना आसान है और यह कुरकुरा और स्वादिष्ट होता है।

Image
  साबूदाना डोसा व्रत में खाने के लिए एक बढ़िया और हल्का विकल्प है। इसे बनाना आसान है और यह कुरकुरा और स्वादिष्ट होता है। निमाड प्रहरी 9977766399 सामग्री : 1 कप साबूदाना 1/2 कप समा के चावल (वैकल्पिक) 1/2 कप दही 1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई) 1 छोटा उबला आलू (कद्दूकस किया हुआ) 1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक 1/2 छोटा चम्मच जीरा थोड़ा सा हरा धनिया (बारीक कटा हुआ) तेल या घी (डोसा सेंकने के लिए) बनाने की विधि: साबूदाना भिगोना: साबूदाना को 4-5 घंटे या रातभर के लिए पानी में भिगो दें। पेस्ट तैयार करना: भीगे हुए साबूदाने को समा के चावल (अगर उपयोग कर रहे हैं) और दही के साथ मिक्सी में पीस लें। जरूरत हो तो थोड़ा पानी डालें, ताकि डोसे का घोल तैयार हो जाए। मसाले मिलाना: अब इस घोल में सेंधा नमक, हरी मिर्च, जीरा, कद्दूकस किया हुआ आलू और हरा धनिया मिलाएं। डोसा बनाना: तवा गर्म करें और हल्का सा घी या तेल लगाएं। अब एक करछी से घोल डालकर हल्के हाथ से गोलाकार फैलाएं। सेंकना: धीमी आंच पर इसे सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेंकें। फिर पलटकर दूसरी तरफ भी सेंक लें। परोसना: इसे दही, मूंगफली की चटनी या व्रत वाली नारियल चटन...

समाज की बालिका बनी डॉक्टर

Image
  समाज की  बालिका बनी डॉक्टर. .. निमाड प्रहरी 9977766399 आष्टा,जिला सीहोर (निमाड प्रहरी)   समाज की  बालिका बनी डॉक्टर... अवनी धारवा बीडीएस फाइनल ईयर 69 प्रतिशत शासकीय दंत चिकित्सा कॉलेज इंदौर आपको बहुत-बहुत बधाइयां पिता श्री विनोद धारवा माता श्रीमती सुनीता धारवा ..निवासी सुभाष नगर आष्टा,जिला सीहोर . माहेश्वरी  समाज का नाम रोशन किया.     डॉक्टर... अवनी धारवा को और भाई सा० भाभीजी को  बहुत-बहुत बधाइयां .... . ..सपांदक @अश्विनी  कुमार नयन    निमाड प्रहरी-न्यूज  नेटवर्क मध्य प्रदेश.  अध्यक्ष केंद्रीय युवा कार्यकारिणी  &. स्थानिय ।समिति खंडवा  बधाई  प्रस्तुत करती है ! आपका मित्र ... अश्विनी कुमार नयन    निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क मध्य प्रदेश

अमर शहीद हेमू कालानी के जन्मदिवस पर भारतीय सिन्धू सभा ने उन्हें याद किया

Image
  अमर शहीद हेमू कालानी के जन्मदिवस पर भारतीय सिन्धू सभा ने उन्हें याद किया जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया निमाड़ प्रहरी-9977766399   खंडवा। अमर शहीद हेमू कालाणी जी के 102 वे जन्म दिवस पर भारतीय सिन्धू सभा की स्थानीय मुख्य एवं युवा शाखा ने उन्हें याद किया और जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया। भारतीय सिन्धू सभा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 9:00 बजे भारतीय सिंधु सभा मुख्य और युवा शाखा के अनेक पदाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे वहां मरीजों की कुशल क्षेम पूछी और उन्हें मौसमी फल वितरित किए।इस अवसर पर भारतीय सिन्धू सभा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार मलानी, महामंत्री महेश कुमार चंदवानी एवं साधु लखानी, युवा शाखा अध्यक्ष पवन डेंबरा, अमित हिंदूजा, रवि आसवानी, पवन वासवानी, नवीन आसवानी, राहुल चंचलानी, एवं अन्य युवा एवं बच्चे आदि उपस्थित हुए। द्वितीय सत्र में टैगोर कॉलोनी स्थित उद्यान में समाजसेवी लक्ष्मणदास नचनानी ने अमर शहीद हेमू कालानी की अमर गाथा के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों से कहा कि कम उम्र में भी बड़ी उपलब...

केंद्रीय युवा संगठन द्वारा उज्जैन समाज की टीम को बहुत बहुत बधाई

Image
केंद्रीय युवा संगठन द्वारा उज्जैन समाज की टीम को बहुत बहुत बधाई...  निमाड प्रहरी 9977766399   उज्जैन मे अखिल भारतीय (धा) माहेश्वरी समाज के सभी बड़े जन एवं युवा साथियों के साथ माहेश्वरी प्रीमियर लीग मे क्रिकेट खेलने का अवसर मिला एवं उज्जैन समिति के सभी परिवार के बड़ो जनो, मातृ शक्ति , युवाओं द्वारा टीम का उत्साहवर्धन किया  केंद्रीय युवा संगठन द्वारा उज्जैन समाज की टीम को बहुत बहुत बधाई  केंद्रीय युवा संगठन अखिल भारतीय (धा )माहेश्वरी सभा

सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब का सर्वधर्म होली मिलन समारोह सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

Image
  ताकि शहर व देश में बना रहे अमन-चैन सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब का सर्वधर्म होली मिलन समारोह सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल   बना, सर्वधर्म के लोग गुलाब-गुलाल से भरे मोहब्बत के रंगों से सराबोर नजर आए, देश को दिया भाईचारे का संदेश। निमाड प्रहरी-9977766399  बुरहानपुर। (निमाड प्रहरी)  होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सर्वधर्म होली मिलन एवं रंगोत्सव समारोह का भव्य आयोजन खंडवा रोड़ स्थित सुरेंद्र पैलेस में संपन्न हुआ। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि लोगों में भाईचारा कायम रखने और मिलजुलकर सभी त्योहारों को मनाने सहित शहर व देश में अमन-चैन, बना रहे के उद्देश्य से उनके द्वारा सर्वधर्म होली मिलन, सर्वधर्म दिवाली मिलन के साथ-साथ सर्वधर्म ईद मिलन के आयोजन हर वर्ष कराए जाते हैं। हमारे यह सभी त्यौहार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है, उन्होंने कहा कि ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना’ मोहम्मद इक़बाल द्वारा लिखी ये पंक्तियां केवल एक पंक्...

माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर होगा राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह एवं सपथविधि का आयोजन-मुलायमवाला

Image
  माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर होगा राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह एवं सपथविधि का आयोजन-मुलायमवाला इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों और संपादक दादा माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय सम्मान से नवाजे जाएंगे निमाड प्रहरी-9977766399  बुरहानपुर। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के मध्यप्रदेश प्रभारी,मुख्य संगठक तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा (भारत) मध्यप्रदेश इकाई द्वारा 4 अप्रेल को बुरहानपुर में एक राज्यस्तरीय समान समारोह एवं शपथविधि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत के मध्यप्रदेश प्रभारी,मुख्य संगठक तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा भारत एक राष्ट्रीय संगठन है जो पत्रकारों के हितों में समय समय पर उनके लिए आवाज़ बुलंद करता रहा है पत्रकारिता के पितृ पुरूष मध्यप्रदेश की माट्टी के लाल महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित माखन लाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर बुरहानपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमे राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान दिया जाएगा। तफज्जुल हुसैन मुलाय...

कच्चे आम, पुदीना और प्याज की चटनी -

Image
  कच्चे आम, पुदीना और प्याज की चटनी -   निमाड प्रहरी-9977766399  कच्चे आम का मौसम शुरू हो गया है तो मेरे इस तरीका से अगर कच्चे आम चटनी बनाकर खा लेंगे तो उँगलियाँ चाटने पर मजबूर हो जायेंगे | इस चटनी को आप रोटी सब्ज़ी , दाल चावल और पकोड़े , समोसे के साथ खा सकते हैं |  कच्चे आम, पुदीना और प्याज की चटनी  बनाने की सामग्री - कच्चे आम - 2 पुदीना - 1/2 Cup प्याज  - 1 हरी मिर्च -2  भुना जीरा - 1 Tsp सेंधा नमक - 1 Tsp काला नमक - 1/2 Tsp गुड़ - 1 Tbsp कच्चे आम, पुदीना और प्याज की चटनी बनाने की विधि - दो कच्चे आम को धोकर , छीलकर फिर छोटे टुकड़ों में काट लेंगे | एक मीडियम साइज प्याज को भी छीलकर टुकड़ो में काट लेंगे और पुदीने की पत्तियों को अच्छी तरह से धो लेंगे |  एक मिक्सर जार लेंगे इसमें कच्चे आम के टुकड़े , प्याज और पुदीने की पत्तियां डाल देंगे साथ ही इसमें हरी मिर्च ,भुना जीरा, सेंधा नमक काला नमक और गुड़ डालकर पीस लेंगे | चटनी पीसने लिए पानी डालने की जरूरत नहीं है अगर आप पतली चटनी बनाना चाहते हैं तो थोड़ा सा पानी डाल दें | कच्चे आम, पुदीना और प्याज की चटनी ब...