प्रिय बेटे हार्दिक दवे ने 'ज़ी न्यूज़' (नेशनल) में एंकर के रूप में अपनी नवीन यात्रा प्रारंभ की है। हार्दिक ने होलकर विज्ञान महाविद्यालय से बीएससी और श्रीअटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट ऑर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से साइकोलॉजी का अध्ययन किया है। हार्दिक ने ज़ी न्यूज़ (Zee News) में एंकर के तौर पर नया सफ़र शुरू किया है और 1 अप्रैल 2025 से वो मॉर्निंग बुलेटिन में नेशनल चेनल पर नज़र आएंगे। इससे पहले डेढ़ वर्ष से वे जी राजस्थान (Zee Rajasthan) और जी भारत (Zee Bharat) में एंकर के रूप में सेवाएं दे रहे थे। वहीं वे लंबे समय ज़ी दिल्ली एनसीआर हरियाणा (Zee Delhi NCR Haryana) में एंकर की भूमिका में भी रह चुके हैं। अपनी साइकोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद 2018 में वे दिल्ली आ गए और अपनी प्रतिभा के दम पर आईआईएमसी (IIMC) में प्रवेश पाया, जहाँ उन्होंने हिंदी पत्रकारिता में एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा किया। हार्दिक, ‘92.7 बिग एफम’ में वॉइस ऑर्टिस्ट और हिंदी दैनिक ‘राजस्थान पत्रिका’ में करीब एक साल रिपोर्टर की भूमिका निभा चुके हैं। यह प्रगति यात्रा चलती रहे। दादा,दादी और हम दोनों के आशीर्वाद तो तुम्हार...