Posts

Showing posts from December, 2024

उठावना-- 29 दिसम्बर दोपहर 1 बजे निज निवास नोवेल्टी गारमेंट्स के सामने शुजालपुर मंडी मैं रखा गया है

  उठावना-- 29 दिसम्बर दोपहर 1 बजे निज निवास नोवेल्टी गारमेंट्स के सामने शुजालपुर मंडी मैं रखा गया है  निमाड प्रहरी 9977766399   खोकरा   श्री अशोक, अरविंद, शेखर, प्रदीप एवं स्वर्गीय प्रकाश के पूज्य पिताजी एवं राधेश्याम, गोपाल, जगदीश, महेश, के काका जी अनिमेष, अनुराग, केशव के दादाजी श्री प्रेम नारायण जी गुप्ता (खोकरा वाले) का देवलोकगमन   शनिवार 28 दिसंबर  को हो गया था जिनका उठावना   कल 29 दिसम्बर दोपहर 1 बजे निज निवास नोवेल्टी गारमेंट्स के सामने शुजालपुर मंडी मैं रखा गया है  ॐ शान्ति शान्ति ....दुख  में सहभागी  निमाड प्रहरी न्यूज नेटवर्क

खंडवा। --स्मृति करोड़ी (डाली)का दुःखद निधन

Image
  खंडवा। --स्मृति करोड़ी (डाली)का दुःखद निधन निमाड प्रहरी.आप का अपना समाचार-- पत्र खंडवा।( निमाड प्रहरी)   अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री संजय करोड़ी जी की धर्मपत्नी एवं हर्ष एवं मयूरेश की माताजी श्रीमती स्मृति करोड़ी (डाली)का दुःखद निधन दिनांक 26 दिसंबर 2024 को हो गया है , अंतिम यात्रा निज निवास पड़ावा खंडवा से राजा हरिश्चंद्र मुक्ति धाम हेतु प्रातः 11:30 बजे निकलेगी।। ' ओम शांति शांति.. दुख मे सहभागी निमाड प्रहरी  न्यूज़ नेटवर्क स्थानिय ।समिति खंडवा एवं  ... केंद्रीय युवा कार्यकारिणी दुख व्यक्त करती है

बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस ने निकाला मार्च

  बाबा साहब का अपमान ,राष्ट्र का अपमान -रिंकू टाक बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस ने निकाला मार्च    बुरहानपुर-( निमाड प्रहरी)  संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर के किए गए अपमान के विरोध में गृहमंत्री के इस्तीफा और माफी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार आंदोलन रत है। आज संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के सम्मान में बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी ने मार्च निकाला। कांग्रेस पार्टी ने न्यामतपुरा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकालकर एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर देश के गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टाक क ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर तिरस्कार पूर्ण टिप्पणी कर उनका घोर अपमान किया है । डॉ बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान देश का अपमान है और इस तरह के कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी देश के प्रधानमंत्री से यह मांग कर...

मान. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान/पर्व अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गॉधी वार्ड में लगाया शिविर

Image
  मान. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान/पर्व अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर द्वारा वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गॉधी वार्ड में लगाया शिविर   निमाड प्रहरी 9977766399 शाहपुर (निमाड़ प्रहरी)  शासन निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र शाहपुर में मान. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान/पर्व अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर में चलाया जा रहा है अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 के निवासियों को शासन की 34 हितग्राही मूलक योजनायें 11 लक्ष्य आधारित एवं 63 सेवाएँ के लाभ से लाभान्वित करने हेतु दिनांक 23-12-2024 को नगर के वार्ड क्रमांक 12 बड़ा बाजार में शिविर का आयोजन किया गया ! शिविर में सेक्टर अधिकारी, नोडल अधिकारी, शिविर प्रभारी, अधिकारी, संपर्क दल के कर्मचारियों द्वारा मान. अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र तिवारी, वार्ड पार्षद एवं  जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ड में भ्रमण कर योजनाओ की विस्तृत जानकारी घर घर जाकर दी गई एवं पात्र हितग्राही को योजना के आदेश वितरीत किये गए ! शिविर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना 01, कल्याणी पेंशन 01, पी. एम. स्वनिधि 04, आयुष्मान 70+ 5, अन्य आयुष्मान 16, स...

पिता की स्मृति को चिरंजीवी बनाने वाला ही सपूत.... डॉ. माने

Image
पिता की स्मृति को चिरंजीवी बनाने वाला ही सपूत.... डॉ. माने  निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर :- " निरंतर 22 वर्षों से अपने पिता की स्मृति को जीवित रखना अपने आप में एक मिसाल है, इस हेतु आह्वान के संस्थापक श्याम ठाकुर प्रशंसा के पात्र हैं " उक्त उद्बोधन डॉ. माने ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये, अवसर था आह्वान के 22 वें ठा. भगवानसिंह स्मृति अलंकरण समारोह का। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. वीरेंद्र निर्झर ने कहा कि आह्वान बहुत उत्तम कार्य कर रही है, उनकी पूरी टीम को मैं बधाई देता हूँ। विशेष अतिथि श्री मकुन्दे सर (B E O ) ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनायें प्रेषित की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन के पश्चात् संस्था अध्यक्ष शंकरलाल सोनी ने माँ शारदा की स्तुति प्रस्तुत की।     इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रकाश खैरनार तथा पत्र लेखक श्री गोपाल धारकर को शॉल, श्रीफल, अभिनन्दन पत्र एवं 1111/- की राशि देकर 22 वां ठा. भगवानसिंह स्मृति अलंकरण प्रदान किया। इसी मौक़े पर श्रृंगार मुंडोरिया का भी अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन पत्रों का वाचन सचिव कैला...

पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

Image
  पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा ( निमाड प्रहरी)  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के बी.एससी.बी.एड. विद्यार्थियों द्वारा एम.जी. ऑइल इन्डस्ट्रीज , फतेहपुर जिला खण्डवा में भ्रमण किया गया।इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों को ऑइल मील के प्लांट इंचार्ज श्री भोलू सिंग जी द्वारा ऑइल बनाने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई। पानी से वाष्प बनने की प्रक्रिया से लेकर ऑइल को पेक करने तक की संपूर्ण प्रक्रिया दिखाई एवं समझाई गई। इसमें वाटर प्यूरीफाइड (R.O.) प्रोसेस भी समझाई गई। इसके दौरान विद्यार्थियों ने भी प्लाण्ट - इंचार्ज एवम् वहाँ कार्यरत श्रमिकों से संबंधित प्रश्न पूछे एवम् उन्होंने उनका अनुभव साझा किया । इस औद्योगिक भ्रमण में प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ सेमीस्टर के विद्यार्थियो को सम्मिलित किया गया। इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियो को औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी प्राप्त हुई। जिसे वे अपने भावी व्यवसायिक क्षेत्र में उपयोग करने हेतु प्रेरित हुए।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीपेश आर उपाध्याय, संस्था प्रबन्धक श्री सतीश पटेल, विभागाध्यक्ष श्री...

हमने यह ठाना है-समाज के हर घर जाना है” —आज की बात—

Image
 “ हमने यह ठाना है-समाज के हर घर जाना है”                    —आज की बात— निमाड प्रहरी 9977766399 अखिल भारतीय धाकड माहेश्वरी महासभा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु निरन्तर प्रत्यक्ष सम्पर्क जारी I             जैसे-जैसे सामुहिक विवाह सम्मेलन की तिथि नज़दीक आती जा रही है वैसे वैसे ही प्रत्येक समाज बंधु अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तन मन धन से पूरी तन्मयता से जुट गए हैं समाज बंधुओं से सामुहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन हेतु मिल रहे अपार सहयोग के परिणामस्वरूप आयोजन समिति में एक नये उत्साह का संचार हुआ है जिसकी झलक आज देखने को मिली जब दिनांक 22/12/2024 को श्री मुकेश झंवर,श्री कमलेश मूंदड़ा,  सहित जिला संयोजक श्री अमित मूंदड़ा ने एक साथ कालापीपल,नरसिंहगढ़,चरनाल,अहमदपुरा कोटरा में समाज बंधुओं से सम्पर्क किया । टीम के सदस्यो ने सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो इस हेतु समाज के सभी घरों में जाकर आशीर्वाद लिया तथा सभी समाज बंधुओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैया...

पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया

Image
  पीसीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया खंडवा (निमाड प्रहरी )  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के बी. कॉम , बीसीए , बीएससी(सीएस) , पीजीडीसीए के विद्यार्थियों को टेक्समो पाइप्स एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड इंडस्ट्री , बुरहानपुर का भ्रमण कराया गया। कंपनी के प्रतिनिधियो द्वारा विद्यार्थियों को समूह बनाकर पूरी कंपनी में होने वाले निर्माण कार्य को समझाया गया और यह भी बताया गया कि कौन कौन सी तकनीकी का प्रयोग निर्माण कार्य में होता है। पूरी कंपनी को विजिट करवाने के बाद कंपनी के एमडी श्री संजय अग्रवाल जी एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया एवं विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय और प्रबंधक श्री सतीश पटेल द्वारा शैक्षणिक भ्रमण की सराहना की गई।इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के प्रध्यापक श्री अमित शर्मा, श्री महावीर जैन, श्री हुसैन बेगवाला, श्री सचिन राठौर, कु. नेहा राजावत, कु. प्रगति कुशवाह, श्रीमती श्रेया खेड़े विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।

पीसीजी कॉलेज के बीज प्रौद्योगिक/बायौ विभाग के छात्रो ने नवल सीगं सहकारी शुगर मिल (झिरी) बुरहानपुर का भ्रमण किया गया।

Image
  पीसीजी कॉलेज के बीज प्रौद्योगिक/बायौ विभाग के छात्रो ने नवलसिह सहकारी शुगर मिल (झिरी) बुरहानपुर का भ्रमण किया गया।  खंडवा (निमाड प्रहरी)  पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के बीज प्रौद्योगिक/ बायो विभाग के छात्रो का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। विभाग अध्यक्ष श्रीमती वैशाली खेडे के व्दारा  औद्योगिक भ्रमण संयोजन मे  साहयक प्राध्यापक  ,श्री प्रशांत चौरे  ,सुश्री पदमा पटेल ,सुश्री सोनाक्षी अरझरे बी.एस.सी.बीएड विभागअध्यक्ष श्री मोहित कोचले सर के व्दारा सम्पन्न करवाई गई । नवल सींग सहकारी शुगर मिल के भ्रमण दौरान विद्यार्थीयो को कारखाने के लेब इंचार्ज  श्री जगदीश पटेल  छात्रो के मार्गदर्शक रहे  साथ हि छात्र-छात्रओ का स्वागत गन्ने का जूस पिलाकर किया । विद्यार्थियों को गन्ने से शुगर बनाने तक कि सम्पूर्ण जानकारी दी ,शुगर केन व्हींग झोन , क्रशींग मशीन, बोइलरस,क्लेरीफायर्स , बगासे रिसायकल रियूस फ्यूल  केसे बनाया जाता है , खराब गन्ने का बचा हुआ  हिस्सा का पुनः उपयोग ,आधुनिक जल पुनर्भरण पुनः उपयोग  पुनर्निर्माण उपयोग प्रणाली के महत्व को ...

असीरगढ़ किले की ऐतिहासिक तोप: एक विश्लेषण

Image
  असीरगढ़ किले की ऐतिहासिक तोप: एक .विश्लेषण निमाड  प्रहरी  9977766399 1 . प्रस्तावना असीरगढ़ किला भारत के मध्य प्रदेश राज्य के निमाड़ अंचल में स्थित है और इसे "दक्षिण का प्रवेश द्वार" कहा जाता है। यह किला एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहर है जो विभिन्न शासकों के शासनकाल का साक्षी रहा है। इस किले में स्थित ऐतिहासिक तोपें किले की सामरिक महत्ता और रक्षा रणनीति की प्रतीक रही हैं। प्रस्तुत शोध-पत्र 16 मार्च 1904 के ऐतिहासिक संदर्भ में असीरगढ़ किले से एक प्राचीन तोप के हटाए जाने पर आधारित है। 2 . असीरगढ़ किले का संक्षिप्त परिचय भौगोलिक स्थिति: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में स्थित। इतिहास: निर्मित: आठवीं शताब्दी के आसपास। विभिन्न शासकों का अधिपत्य: फारूकियों का शासन। अकबर द्वारा 1601 ई. में इस किले पर विजय। मराठा और अंततः अंग्रेजों का नियंत्रण। रणनीतिक महत्व: यह किला उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच एक महत्वपूर्ण सैन्य चौकी के रूप में कार्य करता था। 3. असीरगढ़ की तोप: निर्माण और संरचना विवरण: निर्माण सामग्री: लोहे और कांस्य का मिश्रण। माप: तोप की लंबाई लगभग 15 फीट और व्यास 2 फीट...

शोक संदेश--सुधा देवी दाड़ का देवलोकगमन

Image
  शोक संदेश--सुधा देवी दाड़ का देवलोक गमन निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा (निमाड प्रहरी)  अनिल कुमार दाड़ की पत्नि, सुनील, संजय, अजय की भाभीजी एवं निलेश, दीपेश और सुचिता की माताजी, वरुण, कनक एवं महक की दादीजी श्रीमती सुधा देवी दाड़ का देवलोकगमन   18.12.2024 बुधवार को हो गया है, शवयात्रा दिनांक 19.12.2024 गुरुवार सुबह 11:00 बजे निज निवास विंद्याचल प्रेस गली, माली कुंवा खंडवा से राजा हरीश चंद मुक्तिधाम निकलेगी ओम शांति शांति. दुख में सहभागी  स्थानिय  समिति खंडवा एवं निमाड प्रहरी न्यूज नेटवर्क   परिवार बुरहानपुर- मध्य प्रदेश

गियर बदलना ड्राइविंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,

 गियर बदलना ड्राइविंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह जानना कि कब कौन सा गियर लगाना चाहिए, एक अच्छे ड्राइवर के लिए बहुत जरूरी है। यहाँ एक विस्तृत गाइड है जो आपको बताएगी कि कब कौन सा गियर लगाना चाहिए: गियर बदलने के नियम 1. *पहला गियर (1st Gear)*: पहला गियर तब लगाना चाहिए जब आप गाड़ी को शुरू कर रहे हों। यह गियर गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ने में मदद करता है। 2. *दूसरा गियर (2nd Gear)*: दूसरा गियर तब लगाना चाहिए जब गाड़ी की गति 5-10 किमी/घंटा हो। यह गियर गाड़ी को मध्यम गति से चलने में मदद करता है। 3. *तीसरा गियर (3rd Gear)*: तीसरा गियर तब लगाना चाहिए जब गाड़ी की गति 15-20 किमी/घंटा हो। यह गियर गाड़ी को तेज गति से चलने में मदद करता है। 4. *चौथा गियर (4th Gear)*: चौथा गियर तब लगाना चाहिए जब गाड़ी की गति 40किमी/घंटा हो। यह गियर गाड़ी को उच्च गति से चलने में मदद करता है। 5. *पांचवां गियर (5th Gear)*: पांचवां गियर तब लगाना चाहिए जब गाड़ी की गति 55 किमी/घंटा हो। यह गियर गाड़ी को बहुत उच्च गति से चलने में मदद करता है। 6. *रिवर्स गियर (Reverse Gear)*: रिवर्स गियर तब लगाना चाहिए जब आप गाड़ी को...

डगमगाने..

Image
 शादीशुदा इंसान अगर पत्नी से दूर रह कर नौकरी कर रहा हो और उसे कोई अच्छी महिला मित्र मिल जाए तो अधिकांश लोगों का मन  डगमगाने डगमगाने लगता है. विभाष के साथ भी ऐसा ही हुआ. लेकिन उस की दोस्त अवनी ने खुद को कमजोर नहीं होने दिया... विभाष ने पक्का निश्चय कर लिया कि भले ही उसे नौकरी छोड़नी पड़े, लेकिन अब वह दिल्ली में बिलकुल नहीं रहेगा. संयोग अच्छा था कि उसे नौकरी नहीं छोड़नी पड़ी. मैनेजमेंट ने खुद ही उस का लखनऊ स्थित ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया. विभाष के लिए यह दोहरी खुशी इसलिए थी, क्योंकि उस की पत्नी लखनऊ में ही रहती थी. ट्रांसफर का और्डर मिलते ही विभाष जाने की तैयारी में जुट गया, उस ने पैकिंग शुरू कर दी. वह एकएक कर के सामान बैग में रख रहा था. उस के पास एक दरजन से भी ज्यादा शर्ट थीं. उन्हें रखते हुए उसे अंदाजा हो गया कि उस के पास लगभग हर रंग की शर्ट है. लेकिन उन में नीले रंग की शर्टें कुछ अधिक ही थीं. क्योंकि अवी यानी अवनी को नीला रंग ज्यादा अच्छा लगता था. शुरूशुरू में जब वह अवनी से मिलने जाता था, हमेशा नई शर्ट पहन कर जाता था. अवनी उस के सिर के बालों में अंगुलियां फेरते हुए कहती थी,...

संत सियाराम बाबा को सुमधुर भजनों के साथ दी श्रद्धांजलि कड़ाके की ठंड में देर रात तक चली भजन संध्या

  संत सियाराम बाबा को सुमधुर भजनों के साथ दी श्रद्धांजलि कड़ाके की ठंड में देर रात तक चली भजन संध्या निमाड प्रहरी 9977766399 सेगांव -निमाड प्रहरी-नगर में वरिष्ठ व्यापारी संघ के द्वारा नगरवासियो के सहयोग से मेन रोड पर परम पूज्य संत श्री सियाराम बाबा की सुमधुर भजन संध्या व श्रंद्वाजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें निमाड़ के संत श्री सिताराम बाबा व श्रीराम भावार्थ कथा वाचक संत श्री मोहन भाईजी सहित वरिष्ठ व्यापारी संघ के व्यापारियों व नगरवासियो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पूर्व सुमधुर भजन संध्या व हनुमान चालीसा का भी आयोजन किया गया। जिसमें खरगोन के युवा गायक पीयूष कुशवाहा ने सियाराम बाबा हनुमान जी माताजी बाबा खाटु श्याम भगवान शिव व नर्मदा अष्टक सुनाकर उपस्थित सभी नगरवासियो को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं कड कडाती ठंड में देर रात तक भजनो का आयोजन हुआ। इस अवसर पर संत श्री सिताराम बाबा व भावार्थ श्रीराम कथा वाचक मोहन भाईजी ने बाबा के जिवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर संत सियाराम बाबा की सुन्दर आकर्षक झांकी बनाई गई थी। उसे जिसने देखा व आनंदित हो उठा। वहीं उपस्थित सभी नगरवासियो को निशुल्क हनु...

समाज सुधार की अनुकरणीय पहल -- कालमुखी-मृत्यु भोज की प्रथा को बंद

Image
कालमुखी के प्रतिष्ठित माहेश्वरी परिवार में माताजी  श्रीमती धापू बाई स्‍वर्गीय. देवलोक गमन पर उनके सुपुत्र. अनुकरणीय पहल करते हुए मृत्यु भोज की प्रथा किया बंद  समाज सुधार की अनुकरणीय पहल -- कालमुखी-मृत्यु भोज की प्रथा को बंद निमाड प्रहरी 9977766399   खंडवा। (निमाड प्रहरी)  कालमुखी के प्रतिष्ठित माहेश्वरी परिवार में माताजी श्रीमती धापू बाई स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी    के देवलोक गमन पर उनके देवलोक गमन पर उनके सुपुत्र श्री प्रदीप माहेश्वरी अनिल माहेश्वरी एवं सुनील माहेश्वरी द्वारा समाज सुधार की अनुकरणीय पहल करते हुए मृत्यु भोज की प्रथा को बंद करते हुए पारंपरिक व्यवस्था का पालन कर लघु रूप मे ब्राह्मण एवं परिजनों हेतु भोजन प्रसादी कर, अपने माताजी एवं पिताजी की स्मृति में श्री कावेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में पुजारी कक्ष निर्माण हेतु 51000₹ श्री राम मंदिर में 11000₹  पूरा वाले हनुमान बाबा के मंदिर में 11000 ₹ अमोदा स्थित रामदेव बाबा मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतु 5000 ₹ तथा लाल तलाई स्थित बजरंगबली मंदिर में 1100 की राशि स्थाई निर्माण हेतु प्रदान करने की...

नर्मदा मैया के अनमोल मोती थे संत श्री सियाराम बाबा

Image
 खरगोन नर्मदा मैया के अनमोल मोती थे संत श्री सियाराम बाबा समूचा रेवाखंड आज निष्प्राण हो गया,मोक्षदा एकादशी को महाप्रयाण हो गया निमाड प्रहरी 9977766399 12 वर्ष मौन के बाद बोले "सियाराम" तो उन्हें मिला यही नाम। आज हमारे निमाड़ क्षेत्र कि अनमोल धरोहर परम पूज्य विरक्त संत "सियाराम बाबा" जी का 116 वर्ष आयु पूर्ण होने के उपरांत देवलोकगमन हो गया। संत श्री के चरणों में कोटि कोटि नमन! पाखंड से कोशो दूर एक विरक्त सन्यासी, भारत मे उन्ही में से एक थे। सियाराम बाबा 100 वर्ष से अधिक मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के ग्राम भट्टयान में रहे। भट्याण बुजुर्ग में विशेषकर गुरु पूर्णिमा एवं सामान्य दिनों में भी संत सियाराम बाबा का पूजन करने बड़ी संख्या में बाबा के भक्त आते थे। श्री सियाराम बाबा ने 12 साल का मौन व्रत धारण किया था। कोई नहीं जानता था बाबा कहां से आए हैं। बाबा ने मौन व्रत तोड़ा और पहला शब्द "सियाराम" बोले तब से ही गांव वाले उनको "सियाराम बाबा" कहते हैं। 10 साल की खड़ेश्वरी सिद्धि :- भक्त बतातेे हैं, मौसम कोई भी हो बाबा केवल एक लंगोट पहनते थे। उन्होंने 10 साल तक ख...

बाजरे की खिचड़ी "सर्दी में बनाएं बाजरे की खिचड़ी, हर बाइट में सेहत का राज!"

Image
  बाजरे की खिचड़ी " सर्दी में बनाएं बाजरे की खिचड़ी, हर बाइट में सेहत का राज!" सामग्री: - 1/2 कप बाजरा (100 ग्राम) - 1/4 कप मूंग दाल - 2 टेबलस्पून घी - 1/2 चम्मच जीरा - 1/2 चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ) - 1/2 हरी मिर्च (कटी हुई) - 1/2 कप मटर - 1/2 कप गाजर (कटी हुई) - 1/2 कप फूलगोभी - 1/2 कप आलू (कटा हुआ) - 1 टमाटर (कटा हुआ) - 2.5 कप पानी - 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर - 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च - 1 चम्मच नमक (स्वाद अनुसार) - हरा धनिया (सजावट के लिए) विधि: 1. बाजरे को अच्छे से धोकर रातभर भिगोकर रखें। फिर पानी निकालकर, 30 मिनट के लिए कपड़े पर फैला दें। 2. बाजरे को मिक्सी में हल्का सा पीस लें ताकि उसका छिलका हट जाए। 3. प्रेशर कुकर में घी गरम करें, जीरा, अदरक, हरी मिर्च डालें। फिर मूंग दाल डालकर 2-3 मिनट भूनें। 4. सारी सब्जियाँ डालकर मिला लें, फिर पानी, मसाले और नमक डालें। अच्छे से मिक्स करें। 5. कुकर का ढक्कन बंद करें और 7-8 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। 6. कुकर खोलकर, अगर खिचड़ी गाढ़ी लगे तो थोड़ा पानी डालकर मिला लें। हरे धनिये से सजाकर परोसें। स्वादिष्ट बाजरे की खिचड़ी तैयार है! #rec...

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी महासभा द्वारा -सामुहिक विवाह सम्मेलन का हुआ शंख नाद

Image
  अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी महासभा द्वारा -सामुहिक विवाह सम्मेलन का हुआ शंख नाद      निमाड प्रहरी 9977766399 . संपादक @अश्विनी रूपनारायण भट्टड [बुरहानपुर वाला ]। अश्विनी कुमार नयन   अवंतीपुर बड़ोदिया(  निमाड प्रहरी) अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी महासभा द्वारा दिनांक 2 फरवरी को आष्टा में आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन निर्विघ्नता के साथ सफल हो इस हेतु प्रथम निमंत्रण   श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर अवंतीपुर बड़ोदिया में सामुहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक अमित मूंदड़ा,श्री कमलेश मूंदड़ा, श्री विनोद नागोरी एवं श्री लोकेन्द्र धारवां द्वारा अभिषेक एवं पूजा अर्चना के साथ भगवान के श्री चरणों में समर्पित कर सफलता की मंगलकामना के साथ श्रीगणेश किया। इसके साथ ही सेवदा, खामखेड़ा,पगरावद में समाज जनों से मुलाकात कर सामुहिक विवाह सम्मेलन से अवगत करा कर ईनामी कूपन सोपे

बुरहानपुर जिला महिला माहेश्वरी मंडल द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया!

Image
  बुरहानपुर जिला महिला माहेश्वरी मंडल द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया!  निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर (निमाड प्रहरी) जिला महिला माहेश्वरी मंडल द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया! इस पवित्र कार्यक्रम का आरंभ सामूहिक आरती के  साथ सुबह ९ बजे ८/१२/२४(रविवार)  माहेश्वरी भवन इंदिरा कालोनी में किया गया।इस कार्यक्रम में सभी समाजजन उपस्थित थे। बुरहानपुर जिला महिला मंडल को हर प्रकार  का सहयोग समाज से मिला। कार्यक्रम में राजस्थान की पारंपरिक मांडना प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रतिभागियों ने  लाल सफेद रंग से आकर्षण मांडने बनाए। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रथम मानसी भराडीया और द्वितीय श्रीमती प्रांजल दरगड़ रही।  पतंग सजाओ प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें प्रतिभागियों ने पतंग को सोशल मैसेज के साथ सजाया। इसमें विजेता प्रथम श्रीमती मंजू झंवर और द्वितीय आंचल माहेश्वरी रही।  सभी  समाजजन की सहभागिता से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।  अखंड रामायण पाठ के इस कार्यक्रम में रंगोली, झंडे,  फूलों की सजावट  और राम दरबार की झांकी से वाता...

डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप में मनाई गई, सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

Image
  डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप में मनाई गई, सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर। भारत रत्न और संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण और संविधान दिवस के रूप में मनाई गई। सशक्त पत्रकार समिति एवं बुरहानपुर मीडिया क्लब के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले ने डॉ. बाबा साहेब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक अच्छे समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, लेखक, बहुभाषाविद, मुखर वक्ता, विद्वान और धर्मों के विचारक थे, उनका जन्म वर्ष 1891 में महू में हुआ था, वह संविधान निर्माण की मसौदा समिति के अध्यक्ष थे, उन्हें ‘भारतीय संविधान का जनक’ माना जाता है और वह भारत के पहले कानून मंत्री थे, 6 दिसंबर, 1956 को उनका निधन हो गया था, इस दिन भारत ने अपना कोहिनूर हीरा खो दिया। लेकिन उनके जाने के बाद भी बाबा साहेब हर दिल से बसते हैं। वही बुरहानपुर मीडिया क्लब के जिला अध्यक्ष विनोद लोंढे ने कहा कि संविधान न...