Posts

Showing posts from November, 2021

कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएँ-यही बचाव का सबसे कारगर उपाय है दूसरे देशों से मध्यप्रदेश आने वाले यात्रियों के संबंध में भारत सरकार के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा

Image
  कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते आवश्यक सावधानियाँ रखना जरूरी - मुख्यमंत्री श्री चौहान कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएँ-यही बचाव का सबसे कारगर उपाय है दूसरे देशों से मध्यप्रदेश आने वाले यात्रियों के संबंध में भारत सरकार के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा संक्रमण के लक्षण वाले लोग तुरंत टेस्ट कराएँ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रदेशवासियों से अपील बुरहानपुर/29 नवम्बर, 2021/- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपील की है कि तीसरी लहर जैसी किसी समस्या या आशंका को ध्यान में रखकर कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपायों पर अमल करें। मास्क लगाएँ, हाथों को समय-समय पर साफ करें और दूसरों से आवश्यक दूरी अवश्य बनाकर रखें। कुछ देशों में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। अभी तक भारत में इसकी उपस्थिति की कोई सूचना नहीं है, लेकिन सावधानियाँ अत्यंत जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों से यह अपील की गई है। मुख्यमंत्री ने इस आशय का ट्वीट भी किया है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील में कहा है कि कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएँ। दिसम्बर माह तक वै...

आईसना संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन संपन्न, सर्वसम्मति से उमेश जंगाले को जिलाध्यक्ष बनाया।

Image
  आईसना संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन संपन्न, सर्वसम्मति से उमेश जंगाले को जिलाध्यक्ष बनाया। दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari Email nimadprahari2012@gmail.com बुरहानपुर। पत्रकारो का सबसे बडा संगठन आईसना की वर्ष 2022-23 की जिला कार्यकारिणी का अमरावती रोड़ स्तिथ रेस्ट हाउस मे सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष विनय डेविड के निर्देश एवं प्रदेश महासचिव अशोक सोनी, और मार्गदर्शक महेश मावले व प्रदेश सह सचिव नितिन इंगले की अनुशंसा पर आईसना की बुरहानपुर जिला ईकाई का गठन किया गया, जिसमे उमेश जंगाले को जिला अध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों की घोषणा सर्वसम्मति से नवागत जिलाध्यक्ष उमेश जंगाले ने की जिसमे उपाध्यक्ष- अमर दीवाने उपाध्यक्ष - दिग्विजय मोकल उपाध्यक्ष- अनिल महाजन  सचिव - निलेश महाजन  सह सचिव - फिरोज खान,  सह सचिव - रिफत अंसारी सह सचिव - दानिश रजा खान  कोषाध्यक्ष- शोहेब कॉटनवाला सहकोषाध्यक्ष - एजाज खान  प्रचार सचिव - रफीक अंसारी प्रचार सचिव - कन्हैया पाटिल,  सह प्रचार सचिव - अब्दुल गनी सह प्रचार सचिव - अब्दुल खालीक खकनार तहसील...

कोविड के नए वेरियंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने ली कैबिनेट की मीटिंग

Image
  भोपाल ब्रेकिंग- कोविड के नए वेरियंट ओमिक्रोन से बचाव के लिए मुख्यमंत्री ने ली कैबिनेट की मीटिंग, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद । दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari Email nimadprahari2012@gmail.com आपातकाल मीटिंग में हुए महत्वपूर्ण निर्णय:-  - प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। - कल से 50 % क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे, 6 दिन में से 3 दिन बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे। स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर रहे हैं।  - बिना मास्क वालों पर चालानी कार्यवाही होगी, रोको-टोको अभियान फिर से शुरु किया जायेगा।  - निजी संस्थानों में वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने पर ही प्रवेश मिलेगा । ब्रेकिंग:- 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों की क्राइसिस कमेटी मैनेजमेंट के साथ करेंगे वर्चुअल मीटिंग, उसके बाद जारी होगी कोरोना की नई गाइडलाइन। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान कितनी क्षमता के साथ खुले रहेंगे इस पर निर्णय जिला आपदा प्रबंधन समूह करेगा।

ज्योति चौरे स्मृति सम्मान से मनीषा पाटिल एवं अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान से शरद जायसवाल हुए विभूषित।

Image
  ज्योति चौरे स्मृति सम्मान से मनीषा पाटिल एवं अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान से शरद जायसवाल हुए विभूषित। प्रथम बार निरंतर पांच घंटे तक चला आयोजन दैनिक निमाड़ प्रहरी खंडवा। कवि कला संगम के तत्वावधान में स्व. ज्योति चौरे के जन्म दिवस पर "ज्योति चौरे स्मृति सम्मान व अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान समारोह भानुदय भवन जवाहरगंज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कटनी के हास्य कवि शरद जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर के प्रसिद्ध कवि साहित्यकार गणेश श्रीवास्तव प्यासा, विशेष अतिथि के रुप में नीरज पाराशर सहायक संचालक आदिवासी विभाग, रितेश कपूर समाज सेवी, संजय अग्रवाल समाजसेवी, व्यवसायी, श्रीमती मनीषा शर्मा, समाजसेवी, टिमरनी, ओमप्रकाश बरोले, खंडवा उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि गरिमामय कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा माँ शारदा के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत नितेश चौरे, दीपक चाकरे, तारकेश्वर चौरे, जयश्री तिवारी, रंजना जोशी, संजय मार्कडेय, प्रणव साकल्ले, दिनेश बरोले, निर्मल मंगवानी आदि...

गेहूं की तोंद

Image
  गेहूं की तोंद  दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari Email nimadprahari2012@gmail.com गेंहू मूलतः भारत की फसल नहीं है ...ये यूरोप से होता हुआ भारत तक आया था ...... अमेरिका के एक हृदय रोग विशेषज्ञ हैं डॉ विलियम डेविस...उन्होंने एक पुस्तक लिखी थी 2011 में जिसका नाम था "Wheat belly गेंहू की तोंद"...यह पुस्तक अब फूड हेबिट पर लिखी सर्वाधिक चर्चित पुस्तक बन गई है...पूरे अमेरिका में इन दिनों गेंहू को त्यागने का अभियान चल रहा है...कल यह अभियान यूरोप होते हुये भारत भी आएगा... यह पुस्तक ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं और कोई फ़्री में पढ़ना चाहे तो भी मिल सकती है.... चौंकाने वाली बात यह है कि डॉ डेविस का कहना है कि अमेरिका सहित पूरी दुनिया को अगर मोटापे, डायबिटिज और हृदय रोगों से स्थाई मुक्ति चाहिए तो उन्हें पुराने भारतीयों की तरह ज्वार, बाजरा, रागी, चना, मटर, कोदरा, जो, सावां, कांगनी ही खाना चाहिये गेंहू नहीं*..जबकि यहां भारत का हाल यह है कि 1980 के बाद से लगातार सुबह शाम गेंहू खा खाकर हम महज 40 वर्षों में मोटापे और डायबिटिज के मामले में दुनिया की राजधानी बन चुके हैं...*गेंहू मूलतः भारत की फसल नह...

प्रीती वर्मा (लोधी) का बजरंग सेना महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री बनने पर रहवासी संघ ने स्वागत किया।

Image
 प्रीती वर्मा (लोधी) का बजरंग सेना महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री बनने पर रहवासी संघ ने स्वागत किया। खंडवा। किशोर नगर हनुमान वाटिका स्थित श्री हनुमान मंदिर में किशोर नगर रहवासी संघ अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण तिवारी एवं समिति सदस्यों द्वारा बजरंग सेना महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री बनने पर रहवासी संघ द्वारा प्रीती वर्मा (लोधी) का शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी, पंडित मनोज उपाध्याय, मनोहर चंदानी, श्रीराम कुशवाह, प्रणव साकल्ले, देवशीष साकल्ले, छाया बहन एवं किशोर नगर रहवासी संघ सदस्यों के साथ क्षेत्रवासी उपस्थित थें।

मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मनोहर शामनानी का मनाया गया जन्मदिन

Image
  मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मनोहर शामनानी का मनाया गया जन्मदिन दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari प्रातः काल आशाधाम में मुकबधिरों एवं असहायों को बांटे फल। Email nimadprahari2012@gmail.com खंडवा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा गुरुवार को जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला की अध्यक्षता, समाजसेवी प्रमोद जैन के  मुख्य अतिथि एवं संरक्षक संजय चौबे, देव गोलानी की विशेष मौजूदगी में वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मनोहर शामनानी का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया जाकर आशीर्वाद लिया गया। यह जानकारी देते हुए खंडवा पत्रकार संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के समस्त साथियों की गरिमामय उपस्थिति में यह आयोजन गुरूवार शाम 4 बजे शहीद सीताराम यादव होकर झोन स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज कुमार लाड़ ने कहा कि श्री शामनानी जी हम सभी पत्रकारों के मार्गदर्शक और हर समय सहयोगी रहे हैं हम इनकी लंबी आयु की कामना करते हैं। इस अवसर पर ...

राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाईन एल्डर लाईन - 14567

Image
  राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाईन  एल्डर लाईन - 14567   दैनिक निमाड़ प्रहरी    बुरहानपुर/24 नवम्बर, 2021/- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाईन एल्डर लाईन टोल फ्री 14567 जारी किया गया हैं। एल्डर लाईन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक जानकारी, मार्गदर्शन, भावनात्मक सहयोग सहित अन्य सुविधाऐं प्रदान की जायेगी। यह जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग ने दी।        एल्डर लाईन 14567 - “एल्डरलाईन वरिष्ठ नागरिकों” के लिए स्थापित एक योजना है। वर्तमान में यह मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संचालित हैं। यह हेल्पलाईन सप्ताह के सातों दिन सुबह 8.00 बजे से रात 8.00 बजे के बीच कार्य करती हैं। इस सेवाओं के एक भाग के रूप में, मुफ्त कानूनी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और रख-रखाव के अधिनियम 2007 के बारे में, और पेंशन योजनाओं के बारे में शिक्षित करते हैं।         उप संचालक सामाजि...

कोविड 19 टीकाकरण कार्ययोजना 25 नवम्बर, 2021

Image
  कोविड 19 टीकाकरण कार्ययोजना 25 नवम्बर, 2021 अपने नजदीकी केंद्र पर जाएं और अपना सुरक्षा कवच अपनाएं  अपने नजदीकी केंद्र पर जाएं और अपना सुरक्षा कवच अपनाएं बुरहानपुर/24 नवम्बर, 2021/- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 25 नवम्बर, 2021 के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना जारी की गई है। कार्ययोजना अनुसार टीके के लिए वंचित रहे नागरिक तथा ऐसे नागरिक जिन्होंने  अभी तक टीके का दूसरा डोज नहीं लिया है, वे सभी नागरिकगण अपने निकटतम केंद्र पर जाकर सुविधानुसार टीका लगवा सकते है। कार्ययोजना अनुसार आज जिले में 156 टीकाकरण केन्द्रों पर ऑनसाईट टीकाकरण कार्य किया जायेगा। जिनमें शा.उ.मा.विधालय लालबाग, मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल, पुराना टी.बी. हॉस्पिटल, मोमिन जमातखाना डॉ.राजेन्द्र प्रसाद वार्ड सहित अन्य टीकाकरण केन्द्र शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने बताया कि कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के द्वितीय डोज के नागरिकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया 

मुकेश अंबानी को पछाड़ एशिया के नम्बर 1 के रईस बनें गौतम अडानी

Image
  मुकेश अंबानी को पछाड़ एशिया के नम्बर 1 के रईस बनें गौतम अडानी                दैनिक निमाड़ प्रहरी अडानी समूह  के चेयरमैन गौतम अडानी  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हो गये हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को शेयर बाजार में अडानी समूह के स्टॉक्स में शानदार तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट के चलते गौतम अडानी एशिया के नंबर वन अमीर हो गये हैं. 

मध्यप्रदेश में चलेगा ऊर्जा साक्षरता अभियान नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी

Image
  मध्यप्रदेश में चलेगा ऊर्जा साक्षरता अभियान नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक              बुरहानपुर/24 नवम्बर, 2021/- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी नागरिकों को ऊर्जा साक्षर बनाने के लिये प्रदेश स्तर पर श्श्ऊर्जा साक्षरता अभियानश्श् चलाया जायेगा। अभियान के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को ऊर्जा बचत की जानकारी दी जायेगी। ऊर्जा साक्षरता अभियान में प्रदेश के सभी नागरिकों को समयबद्ध कार्य-योजना अनुसार ऊर्जा साक्षर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। इसमें जन-सामान्य में ऊर्जा के व्यय एवं अपव्यय की समझ विकसित करना, ऊर्जा के पारम्परिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी देना एवं उनका पर्यावरण पर प्रभाव की समझ पैदा करना, ऊर्जा एवं ऊर्जा के उपयोग के बारे में सार्थक संवाद, ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में जागरूकता, ऊर्जा उपयोग के प्रभावों, परिणामों की समझ के आधार पर इसके दक्ष उपयोग हेतु निर्णय ले...

मित्रता तो कृष्ण-सुदामा की तरह नि:स्वार्थ होनी चाहिए।

Image
  मित्रता तो कृष्ण-सुदामा की तरह नि:स्वार्थ होनी चाहिए। दैनिक निमाड़ प्रहरी   www.nimadprahari Email nimadprahari2012@gmail.com ब्यूरो चीफ वेदांश महेश्वरी खंडवा। हमें भगवान की लीलाओं को समझना होगा। जो भक्त सच्चे मन से भगवान को पुकारते हैं, भगवान बिना किसी देरी के आवाज सुनते है व उन्हें दर्शन देते हैं। भगवान को मिलने का रास्ता गुरु दिखाते हैं। इसलिए गुरु की सेवा करनी चाहिए। कृष्ण-सुदामा मित्रता की कथा, सत्यभामा के उद्धार की कथा, प्रभु की कई लीलाओं का वर्णन करते हुए यह बात जय नगर, श्री दादाजी परिसर के आगे सिहाडा रोड आनंद नगर स्थित रामाश्रय प्रांगण में गीता रामायण मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय शंकरलाल जायसवाल की पावन स्मृति में जायसवाल परिवार के सहयोग से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के विश्राम दिवस बुधवार को चित्रकूटधाम हिंगनघाट के व्यास पीठासीन वाणी भूषण सुरेश शरण शास्त्री ने कथा के दौरान वर्णन करते हुए कहीं। यह जानकारी देते हुए राजेश जायसवाल एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कथा का श्रवण करवाते हुए व्यास पीठ से कहा कि मित्रता में कोई जातपात, ऊंच-नीच, अमी...

कुलदेवी के दर्शन.. राठी परिवार खंडवा

Image
  चलें जड़ों की ओर_ कुलदेवी के दर्शन.. राठी परिवार खंडवा... दै नि क नि मा ड़ प्र ह री www.nimadprahari Email nimadprahari2012@gmail.com सर्वश्री हरीनारायण राठी , जयप्रकाश राठी एवं अजय राठी, खण्डवा ने सपरिवार राठी परिवार की कुलदेवी सच्चियाय माता ओसियां, खाटूश्यामजी, लोहार्गल सूर्य कुण्ड में स्नान कर रहस्यमयी सूर्य मंदिर,माहेश्वरी माता,भीम गुफा तथा रानी सती माता, झूंझनू आदि धार्मिक स्थलों के दर्शन किए.  बहुत बधाई !  निमाड़ प्रहरी समाचार पत्र मध्य प्रदेश संपादक अश्विनी रूपनारायण गुप्ता 9977766399 [आपके पास भी कोई समाज संबंधित खबर हो तो हमें भेजें हम उसे प्रमुखता से प्रकाशित व प्रसारित करेंगे]

कन्नोद में अन्नकूट महोत्सव

Image
  कन्नोद में अन्नकूट महोत्सव दैनिक निमाड़ प्रहरी स्थानीय समिति कन्नौद द्वारा दिनांक 14.11.2021 को अन्नकूट महोत्सव  का आयोजन किया गया ।  समाजजनों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आयोजन किया गया जिसमें भगवान महेश की आरती एवं वंदना कर भोग अर्पित किया गया । इसके उपरांत समाजजनों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया ।  जय सिद्धेश्वर महादेव !! जय महेश !!!

खोकराकलाँ में अन्नकूट महोत्सव

Image
  खोकराकलाँ में अन्नकूट महोत्सव दैनिक निमाड़ प्रहरी  अखिल भारतीय (धा.)माहेश्वरी सभा  स्थानीय समिति खोकराकलां द्वारा श्री राम मंदिर (महाजन समाज )में कार्तिक शुक्ल दशमी तिथि 14 नवम्बर 2021,रविवार को अन्न्कूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान को भोग लगाकर महा आरती की गई, तत्पश्चात ब्राह्मणों व खोकरा कलां, कालापीपल, ढाबला धीर व सेमल्या के सभी समुदाय के लोगों ने एवं सभी समाज जनों ने सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया ।  जय सिद्धेश्वर महासेव !! जय महेश !!!

अर्वाचीन इंडिया स्कूल की विदुला शर्मा ने 59वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बुरहानपुर का नाम किया रोशन

Image
  अर्वाचीन इंडिया स्कूल की विदुला शर्मा ने 59वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग  प्रतियोगिता में बुरहानपुर का  नाम किया रोशन अर्वाचीन इंडिया स्कूल की विदुला शर्मा ने 59वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बुरहानपुर का नाम किया रोशन बुरहानपुर। 59वीं राज्यस्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में अर्वाचीन इंडिया स्कूल बुरहानपुर की विदुला शर्मा ने दो कांस्य पदक जीतकर स्कूल, परिवार और जिले का नाम रोषन किया। 11 से 13 नवंबर तक इंदौर में हुई इस स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर के लिए खिलाडि़यों का चयन किया गया। इसमें अर्वाचीन इंडिया स्कूल की छात्रा विदुला शर्मा ने 9 से 11 वर्ष आयु वर्ग में इनलाइन स्केटिंग की रोडवेज व 100 मीटर रिंग रेस में कांस्य पदक जीता। वहीं एक हजार मीटर रेस में चौथा स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर विदुला शर्मा को मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।  संस्था अध्यक्ष राखी मिश्रा और सचिव अमित मिश्रा ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत से पदक जीते हैं। विद्यार्थी की इस उपलब्धि पर एकेडमी हैड दीप्ति पोडियन, प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे, खेल शिक्षक मयूर ढाबे और सम...

उठावना...उठावना...उठावना

Image
  उठावना...उठावना...उठावना  स्व श्री राजेश बाहेती के भतीजे,दिनेश बाहेती के पुत्र एवम धीरज बाहेती ( गोलू) के छोटे भाई अविनाश बाहेती का निधन आज सुबह हो गया था जिसका उठवाना कल दिनांक 16/11/22दिन मंगलवार शाम 4 बजे माहेश्वरी धर्मशाला,शीतला माता मंदिर में रखा गया है। शोक कुल समस्त बाहेती परिवार। त्रिमूर्ति ट्रांसपोर्ट,खंडवा शोक बैठक प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक। दुख में सहभागी निमाड़ प्रहरी न्यूज़ नेटवर्क परमात्मा आत्मा को शांति प्रदान करें l

अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा कुरावर मंडी का अन्नकूट महोत्सव राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न

Image
  अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा कुरावर मंडी का अन्नकूट महोत्सव राधाकृष्ण मंदिर में संपन्न दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari अखिल भारतीय (धा.) माहेश्वरी सभा स्थानीय समिति कुरावर द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर माहेश्वरी धर्मशाला में दिनांक 14-11-21 रविवार को आयोजित किया गया।  Www.nimadprahari.page अन्नकूट में श्री कृष्णजी एवं भोलेनाथ को 56 भोग लगाकर महाआरती कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव को सबने मिलकर बड़े ही आनंद के साथ मनाया एवं सुस्वादु प्रसाद ग्रहण किया। जय सिद्धेश्वर महादेव !! जय महेश !!!

6 साल से ज्यादा उम्र हो गई है कम आइए प्रदूषण घटाएं हम.

Image
  इस समाचार को जरूर पढ़िए:- 6 साल से ज्यादा उम्र हो गई है कम आइए प्रदूषण घटाएं हम.. दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari. यह हमारे अपने विचार हैं अमल करना या नहीं करना यह आपके ऊपर निर्भर है संपादक अश्विनी गुप्ता नयन इस समाचार को जरूर पढ़िए कोविड-19 या स्वाइन फ्लू की मुख्य वजह प्रदूषण है भारत के लोगों की उम्र 6 साल 3 महीने कम हुई है इस उम्र को बढ़ाना चाहते हैं अच्छा जीवन चाहिए तो हर हाल में प्रदूषण को हटाने के लिए कमर कस लें एक एक व्यक्ति के अच्छे कार्य करने से पर्यावरण सुधरेगा देवउठनी ग्यारस,शादियों में पटाखे बिल्कुल न चलाएं पॉलिथीन बिल्कुल न लाएं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें अनावश्यक वाहन बिजली न चलाएं वृक्ष लगाएं और उनको पालें जरूर . निमाड़ प्रहरी समाचार पत्र हेतु जनहित में जारी

सद्भावना मंच ने बाल दिवस पर नेहरू जी को याद किया

Image
  सद्भावना मंच ने बाल दिवस पर नेहरू जी को याद किया दैनिक निमाड़ प्रहरी खण्डवा 14 नवम्बर।देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था।उनके जन्मदिन को समूचा देश बाल दिवस के रूप में मनाता है।नेहरू जी की बातें आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने यह बात कही।आपने कहा कि पंडित नेहरू की मृत्यु से पहले, भारत में 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था,संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व बाल दिवस के रूप में इसी दिन को चिन्हित किया गया था।नेहरू जी की मृत्यु के बाद, उनकी जयंती को भारत में बाल दिवस के रूप में चुना गया। सद्भावना मंच कार्यालय माली कुंआ में हुए स्मृति आयोजन में अध्यक्ष प्रमोद जैन,सचिव डॉ जगदीश चंद्र चौरे,देवेंद्र जैन,कमल नागपाल,राधेश्याम शाक्य,अतुल सिंह रावत,वहीद मंसूरी,द्वारकाप्रसाद पाठक,चंद्र शेखर सोनी आदि उपस्थित रहे ।

मुख्य कार्यक्रम स्थल भोपाल स्थित जम्बूरी मैदान के लिए बसें रवाना 57 बसों के माध्यम से जिले के लगभग 2332 सहभागी होंगे मुख्य कार्यक्रम में शामिल

Image
  जनजातीय गौरव दिवस   मुख्य कार्यक्रम स्थल भोपाल स्थित जम्बूरी मैदान के लिए बसें रवाना 57 बसों के माध्यम से जिले के लगभग 2332 सहभागी होंगे मुख्य कार्यक्रम में शामिल   बुरहानपुर/14 नवम्बर, 2021/- जनजातीय गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में जिले से 57 बसों के माध्यम से लगभग 2332 सहभागी शामिल रहेंगे। कार्ययोजना अनुसार आज निर्धारित स्थानों से सहभागियों को तिलक लगाकर एवं भगवान बिरसा मुण्डा के जयघोष के साथ रवाना किया गया। प्रत्येक बस के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहप्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है तथा समुचित व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है।  जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त श्री लखनलाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बसों के निर्धारित रूट के अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई है। दहीनाला की ओर से जाने वाली बसों के सहभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था पांधार वाले हनुमान मंदिर परिसर में तथा शेखपुरा से होकर जाने वाली बसों में उपस्थित सहभागियों के लिए भोजन की व्यवस्था रेलिया बाबा शेखपुरा के पास देड़तलाई खंडवा मेन रोड पर रही। जहां सहभागियों ने भोजन ग्रहण कर अपने गंतव...

आदरणीय स्व.श्री बंसीलाल जी भूतड़ा "किरण" की जन्म जयंती पर परिजनों ने जरूरतमंद बच्चों को नाश्ता एवं उपहार भेंट किये।

Image
  आदरणीय स्व.श्री बंसीलाल जी भूतड़ा "किरण" की जन्म जयंती पर परिजनों ने जरूरतमंद बच्चों को नाश्ता एवं उपहार भेंट किये। दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari वरिष्ठ समाजसेवी, सादगी और सह्रदयता की मिसाल। महेश नवमीं पर मध्यप्रदेश सरकार से माहेश्वरी समाज के बंधुओं के लाभार्थ ऐच्छिक छुट्टि घोषित करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले मानव सेवा में सदैव आगे रहकर सेवा करने वाले आदरणीय स्व.श्री बंसीलाल जी भूतड़ा "किरण" की जन्म जयंती पर परिजनों ने जरूरतमंद बच्चों को नाश्ता एवं उपहार भेंट किये। साथ ही वेंकटेश मंदिर गोशाला में थूली गुड़ खिला कर गो सेवा की। जिंदगी भर सादगीपूर्ण रहने वाले श्री किरण जी की जयंती को भी उनके परिजनों ने जीव सेवा कर सादगी से मनाया। क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एशोसिएशन के नवनिर्वाचित मंत्री श्री कैलाश मूंगड़ ने सादगीपूर्ण किरण जी की निःस्वार्थ सेवा को आगे जारी रखने के लिए भूतड़ा परिवार की सराहना की।

थाना नेपानगर की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।

  बुरहानपुर पुलिस थाना नेपानगर की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही.. थाना नेपानगर की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। ग्राम डवालीकलां में अवैध कच्ची शराब निर्माण के ठिकाने पर दबिश। आरोपी को गिरफ्तार कर 60 लीटर अवैध शराब जप्त, 600 लीटर महुआ लहान किया नष्ट। दैनिक निमाड़ प्रहरी पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण व विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। निर्देशों के पालन में कल नेपानगर थाना पुलिस को ग्राम डवालीकलां में अवैध कच्ची महुआ शराब का अड्डा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। कल दिनांक 13/11/21 की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डवालीकलां पहचान  फ़ाल्या के मांगीलाल पिता भंगड़ा भिलाला द्वारा नावघाट नाले किनारे भट्टीयां लगाकर बड़ी मात्रा के अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है।सूचना पर थाना प्रभारी श्री ए.पी. सिंह द्वारा टीम बनाई गयी। टीम द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गयी। तो वहाँ मांगीलाल अवैध शराब बनाते मिला जिसे घेराबंदी कर टीम ने पकड़ा...

पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

Image
 पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न खंडवा।पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने विगत रात्रि व्यापारी जगत का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया।मुख्य अतिथि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक देवेंद्र वर्मा थे। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि घण्टाघर स्थित श्री अग्रसेन भवन में रात्रि 8 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा,सचिव सुनील बंसल,कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन चेम्बर अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा ने दिया और कहा कि पिछले कुछ महीनों से विपरीत परिस्थितियों में व्यापार चल रहा था,अब स्थितियां तेजी से सामान्य हो रही हैं।ऐसे में हम सबको अपना अतिरिक्त ध्यान व्यवसाय पर देने की आवश्यकता है। सचिव सुनील बंसल ने कहा कि कोरोनाकाल में चेम्बर ने अपने दायित्व निभाये और व्यापारियों और जनमानस की सुविधा के लिये प्रयास किये और सफलता भी मिली।प्रशासन के साथ कदमताल करते हुए चेम्बर काफी हद तक सहभागी बना। मुख्य अतिथि सांसद ज्ञ...

कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना 14 नवम्बर, 2021

Image
  कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना 14 नवम्बर, 2021   बुरहानपुर/13 नवम्बर, 2021/- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 14 नवम्बर, 2021 के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना जारी की गई है। कार्ययोजना अनुसार गर्भवती महिलाओं/शिशुवति माताओं एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का आज दिनांक 14 नवम्बर, 2021 को जिले में 19 टीकाकरण केन्द्रों पर ऑनसाईट टीकाकरण कार्य किया जायेगा। जिनमें शा.उ.मा.विधालय लालबाग, मातृ सेवासदन हॉस्पिटल, पुराना टी.बी.अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर सहित अन्य टीकाकरण केन्द्र शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने बताया कि कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन के द्वितीय डोज के नागरिकों का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जायेगा। 

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हरिद्वार -एलटीटी, कालका,-शिर्डी सहित कई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग सांसद को ज्ञापन सौंपकर की।

Image
  ➖ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हरिद्वार -एलटीटी, कालका,-शिर्डी सहित कई  ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग सांसद को ज्ञापन सौंपकर की। दैनिक निमाड़ प्रहरी ➖नागपुर -भुसावल, इटारसी- भुसावल ट्रेन  को शीघ्र पुनः प्रारंभ करने और खंडवा इंदौर ब्रॉड गेज रेल मार्गो को जल्द पूरा करने की मांग ज्ञापन देकर की। ➖पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित  दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित नवनिर्वाचित खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर जी पाटिल को खंडवा की रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर विभिन्न मांगों का ज्ञापन  सौंपा। इस मौके पर विधायक श्री देवेन्द्र जी वर्मा भी मौजूद थे। ➖ पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी, वरिष्ठ श्री गेहिराम जी सितलानी, सुरेंद्र चंद  जैन, कमलेश हुमड़, प्रकाश बाहेती, मुक्तिलाल नरेडीजी, संतोष गुप्ता, ओमप्रकाश अग्रवाल, जेडआरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी, प्रवक्ता कमल नागपाल सहित शहर के सभी एसोसिएशन व व्यापारी संगठनो के गणमान्य व्यापारी मौजूद थे। ज्ञापन में  खंडवा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर तैयारियां -----

Image
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर तैयारियां ----------------------   सुरक्षा के लिए 62 सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ---------------- दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari Email nimadprahari2012@gmail.com भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भोपाल यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय से लेकर राजधानी पुलिस सक्रिय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा जिला पुलिस समेत करीब 62 सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए 30 आइपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया। लोगों को वीवीआइपी के आगमगन के कारण शहर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए करीब 12 सौ ट्रैफिक जवानेां को प्रदेश के अन्य जिलों से बुलाया गया है। इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर और प्रदेश के दस जिलों से पुलिस बल को बुलाया गया है। पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग का जिम्मा आइजी के पास रहेगा। मालूम हो कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामन को लेकर पुलिस मुख्यालय, जिला पुलिस बल भोपाल और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर तैयारियां कर रही है। इसके लिए जिला पुलिस भोपाल में पांच हजार के करीब पुलिस बल की मांग की थी ...

श्रीमती दुबे का एक्सीडेंट

Image
नूतन संजय दुबे का एक्सीडेंट दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari. Email nimadprahari2012@gmail.com बुरहानपुर  संजय दुबे एव उनकि पत्नि नूतन दुबे  का आज सुबह 11 बजे खडवा जाते समय छोटे बौरगाव के आस पास एक्सीडेंट हो गया है जिसके कारण उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई है फिलहाल अभी डॉक्टरों के अनुसार दुबे जी की पत्नी खतरे से बाहर है जेसे ही घटना की जानकारी मिलते ही बुरहानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉक्टर आनंद दिक्षित उनके निवास पर पहुंच कर उनके हालचाल जाने पहुंचे वही उनके निवास स्थान पर पत्रकार संजय दुबे एवं उनकी नूतन दुबे धर्मपत्नी से हालचाल जाना और जल्द ही स्वास्थ्य की कामनाएं की मौका स्थल पर दिनेश जुनागडे ऋषि बडं रितेश बाविस्कर विजय निम्भौरे भी मोजुद थे। निमाड़ प्रहरी परिवार  जल्द ही स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं करता है .

सासंद श्री.पाटिल जी ने पहला पत्र जारी किया नेपानगर की ट्रेनों के ठहराव हेतु

Image
  सासंद श्री.पाटिल जी ने पहला पत्र जारी किया नेपानगर की ट्रेनों के ठहराव हेतु ----    दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari.    खंडवा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल द्वारा सांसद चुने जाने के उपरांत सर्वप्रथम अपना पहला पत्र नेपानगर के रेल्वे स्टेशन पर कोरोना के कारण जिन ट्रेनों को अस्थाई रूप से बंद किया था, उन्हें पूर्व वत प्रारंभ कर नेपानगर के यात्रियों को रेल सेवायो का लाभ मिलना चाहिए!    इस बाबत सांसद माननीय श्री.ज्ञानेश्वर जी पाटिल द्वारा केन्दीय रेल राज्य मंत्री माननीय श्री.रावसाहेबजी दानवे के साथ ही साथ ही महाप्रबंधक मध्य रेल मुंबई एवम डी आर एम भुसावल को पत्र जारी कर पुरजोर मांग कि, हैं की मेरे संसदीय  क्षेत्र के यात्रियों को ट्रेनों का ठहराव देकर क्षेत्र के उधोग को बढ़ावा देवे!

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत सम्मान किया गया

Image
  मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत सम्मान किया गया दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari. Email nimadprahari2012@gmail.com. प्रबंध संपादक :- गोपाल दरगड. बुरहानपुर नि.प्र.- खंडवा लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच एवं बुरहानपुर क्लोर्थ वर्ल्ड प्रा. लिमिटेड के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया l प्रचार मंत्री रामकुमार अग्रवाल ने बताया की बजरंग लखोटिया , ओमप्रकाश लखोटिया , गोपाल दरगड ,कमल  लाठ , कृष्ण कन्हय्या मित्तल , सुनील मूंदड़ा , सुरेश लखोटिया एवं मंच के सभी सदस्यों ने शाल , श्रीफल एवं पुष्प हार  से सम्मानित किया गया l सांसद महोदय ने अपने उदबोधन में कहा की जिले में उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा एवं केले का अत्यधिक उत्पादन कर देश विदेशो में भेजा जायेगा l औद्योगिक क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसमे मै पूर्ण योगदान करूँगा व् आपकी हर समस्या का समाधान करने में पूर्ण सहयोग दुगा l कार्यकम का संचालन रविन्द्र गुप्ता एवं प्रमोद भंडारी ने किया l मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सांसद महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया l...

ईश्वर चौहान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त

Image
  ईश्वर चौहान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष नियुक्त दैनिक निमाड़ प्रहरी www.nimadprahari Email nimadprahari2012@gmail.com बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति नवनिर्वाचित सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर की अनुशंसा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे की सहमती पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. कैलाश जाटव ने की। शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ,   महामंत्री मनोज माने ,   पूर्व महापौर  अतुल पटेल ,   आनंद पाटीदार ,  विपुल कानगो ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान का स्वागत किया और  नियुक्ति पर भाजपा नेताओं ,  पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।