Posts

Showing posts from October, 2024

4 अक्टूबर 1980 को जन्मी श्वेता अब करीब 43 साल की हो गई हैं,

Image
4 अक्टूबर 1980 को जन्मी श्वेता अब करीब 43 साल की हो गई हैं,  निमाड प्रहरी 9977766399 श्वेता तिवारी एक जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों में धमाल मचाया है । 4 अक्टूबर 1980 को जन्मी श्वेता अब करीब 43 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और अदाकारी के जलवे आज भी उतने ही तगड़े हैं। श्वेता को असली पहचान टीवी शो "कसौटी ज़िंदगी की" में प्रेरणा के रोल से मिली थी, और इसके बाद तो वो हर घर की चहेती बन गईं।  श्वेता की कमाई भी काफी तगड़ी है। उनकी आमदनी के कई जरिये हैं - चाहे वो टीवी शोज़ हों, रियलिटी शोज़ या फिर फिल्में। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता हर एपिसोड के लिए करीब ₹80,000 से ₹2,00,000 तक चार्ज करती हैं, और फिल्मों या खास प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी फीस और भी ज्यादा हो सकती है।

42 साल की उम्र में भी स्वेता की फिटनेस और चार्म देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता ।

Image
 42 साल की उम्र में भी स्वेता की फिटनेस और चार्म देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता । निमाड प्रहरी 9977766399 स्वेता तिवारी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, जहाँ उनकी खूबसूरती ने सबका दिल जीत लिया । 42 साल की उम्र में भी स्वेता की फिटनेस और चार्म देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता । उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है, क्योंकि उनकी जवानी और ग्लैमरस लुक्स किसी 20 साल की लड़की से कम नहीं लगते । एयरपोर्ट पर सिंपल और स्टाइलिश लुक में स्वेता ने फैंस को अपने अंदाज से फिर से दीवाना बना दिया है 

एक विवाहित स्त्री जो आपको आकर्षक और सुंदर लगती हैं

Image
 एक विवाहित स्त्री जो आपको आकर्षक और सुंदर लगती हैं 😊 याद रखिए कि उसकी सुंदरता भले ही जन्मजात हो लेकिन उस सौंदर्य को बरकरार रखने में एक पुरूष का प्रेम और समर्पण होता है...  पुरूष जो खुद भूल जाते है कई बार शेव करवाना हेयर कट... याद रखते हैं त्यौहारों पर स्त्री के लिए की उसे कुछ चाहिए तो नहीं नई साड़ी, चूड़ियां, श्रृंगार...  वो एडजस्ट कर लेते हैं अपने लिए पर सदैव ये चाहते हैं कि उनकी पत्नी जब घर परिवार के साथ खड़ी हो तो लोगों को उनकी किस्मत पर रश्क हो...  गौर से देखिएगा कभी उन स्त्रियों का चेहरा जिनके विवाह सफल नहीं हुए या पति जल्दी चले गए .. आपको एहमियत समझ में आ जाएगी एक स्त्री के जीवन में पुरूष के क्या मायने हैं 😊 शारीरिक रूप से स्त्री एक नहीं हजारों पुरुषों की प्रेमिका हो सकती हैं लेकिन..  उसे सर का ताज गृह लक्ष्मी अपना मान ये हर कोई नहीं बना सकता है उसे मानसिक रूप से हर पुरूष नही संभाल सकता है...  भले वो परिवार की धुरी है पर उसे भी एक समतल स्थान चाहिए स्वछंद होकर घूमने के लिए 😊 याद रखिए जब आप कहते है कि एक विवाहिता की उम्र देख कर नहीं लगता कि वो शादीश...

महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं मेयर इन काउंसिल की टीम ने आज स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली का किया आगाज

Image
  महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं मेयर इन काउंसिल की टीम ने आज स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली का किया आगाज  निमाड़ प्रहरी 9977766399   खंडवा।।  लोकल फार वोकल की थीम पर की स्वदेशी अपनाने की कि अपील, शहरवासी स्वच्छ खंडवा स्वस्थ्य खंडवा के अभियान मे दे अपना अमूल्य योगदान  आज निगम प्रागंण मे शाम सात बजे महापौर एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं पार्षदगणो ने स्वच्छ दीपावली, शुभ दीपावली का शुभारंभ करते हुए शहर वासियो से स्वच्छता अभियान मे अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की, कार्यक्रम मे महापौर एवं पार्षदगणो ने दीप प्रज्जवलित किये एवं लोकल फार वोकल अभियान मे स्वदेशी सामान अपनाने की अपील की, कार्यक्रम मे निगमायुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत,उपायुक्त श्री सचिन सिटोले ,एम आई सी सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री राजेश यादव, श्री वरूण भावरे, आशीष चटकेले,दीना पवार, श्रीमती सुवर्णा पालीवाल, सीमा महेन्द्र यादव, किरण गोयल, मोनिका नीतिश बजाज, मनोज मंडलोई, फरीद खान , सांसद प्रतिनिधि अमर यादव, सुनील राठौर , कार्यपालन  यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, संजय शुक्ला,श्री अंकित पवार, श्री राजेश ग...

पुत्र का पत्र पिता के नाम

Image
 "पापा" पुत्र का पत्र पिता के नाम... आपको,आज पूरे 2 साल हो गए,परिवार को अलविदा कहने को,परिवार के सभी लोग कुशल से है,सभी नियम से आपके द्वारा बताए गए कामों को कर रहे,संभवता आपके द्वारा सिखाए गए नियम,दिए गए निर्देश का पालन भी सभी बखूबी निभा रहे,आने वाले साल मैं परिवार मैं शादियां भी होना है,मुझे मालूम है आपका आशीर्वाद परिवार पर बना हुआ है,इसलिए तो परिवार मैं खुशियों की कोई कमी नहीं है,लेकिन दुःख सहन करने की शक्ति भी देते रहना,आप तो सबको छोड़ कर प्रभु के धाम चले गए, लेकिन  आपको कोई भुला नहीं पाया,आपके जाने का दुःख सभी को है,"लेकिन" जब कभी पारिवारिक समारोह का फोटो,वीडियो देखते है ,तब "कुक्की" को रोते हुए देखना मेरे लिए बहुत कठिन हो जाता,फिर भी मैं उसकी पीठ पर हाथ रखकर थप, थपा,देता हूं । आने वाले साल मैं आप अपना आशीर्वाद उनको भी देना,जो परिवार की सदस्य संख्या कम करके ना जाने किसके "परिवार" को खुशियां देगी,उसमे रोशनी,भारती,गुड़िया शामिल है। आप इतनी शक्ति,संबल हम सभी को जरूर दे,ताकि इनकी शादियां हम सभी अच्छे से कर सके,आप इनकी शादियों मैं आना जरूर,ये जित...

नेपा लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई सतर्कता जागरूकता, स्वच्छता और वॉक फॉर यूनिटी संयुक्त रैली ...

Image
  नेपा लिमिटेड द्वारा आयोजित की गई सतर्कता जागरूकता, स्वच्छता और वॉक फॉर यूनिटी संयुक्त रैली ... निमाड प्रहरी 9977766399    बुरहानपुर निमाड प्रहरी  केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 एवं स्वच्छता के विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में बुधवार को नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक कार्यालय से मिल परिसर स्थित अनाम श्रमिक स्मारक तक मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार भारतीय राजस्व सेवा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से वॉक फॉर यूनिटी-सह-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के समापन पर मिल परिसर स्थित अनाम श्रमिक स्मारक पर मुख्य अतिथि, मुख्य सतर्कता अधिकारी विनीत कुमार द्वारा माल्यार्पण किया गया। उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए विनीत कुमार ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में नेपा लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन इस वर्ष की थीम "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” के साथ गत 28 अक्टूबर से 03 नवंबर जारी हैं। ...

दीपोत्सव कार्यक्रम का श्री गुरुगोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल मे रंगारंग शुभ आयोजन

Image
  बुरहानपुर। मध्य प्रदेश दीपोत्सव कार्यक्रम का श्री गुरुगोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल मे रंगारंग शुभ आयोजन निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर --दीपावली के शुभ अवसर पर लोधीपुरा रोड गुरुद्वारा कंपाउंड स्थित श्री गुरुगोविन्द पब्लिक स्कूल मे प्राइमरी विद्यार्थियों के लिए दीप सजाओ एवं दीपावली ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता मे लगभग 150 से ज्यादा बच्चों ने भाग लेकर अनेको सुन्दर कलाकृतियों से मनमोहक दीप एवं ग्रीटिंग बनाकर मन मोह लिया. इस प्रतियोगिता मे दीप सजाओ प्रतियोगिता मे कक्षा 5 वी के प्रशांत गुप्ता ने प्रथम एवं भाग्यश्री तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता मे कक्षा मे प्रथम स्थान कक्षा 5 के हर्ष घोड़के एवं द्वितीय स्थान कक्षा 3 री से लक्षिता महाजन ने प्राप्त किया. विज्ञापन:-- इस अवसर पर शाला प्राचार्या श्रीमती संगीता योगेश शर्मा एवं प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती करमजीत कौर मेम. बलजीत कौर ज्योति महाजन सृष्टि शुक्ला हर्षा शाह स्कूल इंचार्ज विशाल कपूर आदि ने हर्ष व्यक्त कर विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया.

दुखद समाचार--रसिकलाल गिरधर लाल श्रॉफ (गीता स्वीट्स)* का रात्रि 2:30 बजे देवलोकन हो गया है l

Image
  दुखद समाचार--रसिकलाल गिरधर लाल श्रॉफ (गीता स्वीट्स) का रात्रि 2:30 बजे देवलोकन हो गया है  निमाड प्रहरी 9977766399    बुरहानपुर --रितेश श्रॉफ के पापा रसिकलाल गिरधर लाल श्रॉफ (गीता स्वीट्स) का रात्रि 2:30 बजे देवलोकन हो गया है  शव यात्रा सुबह 10बजे निवास स्थान (सी के ग्रीन)से  नागझिरी घाट जाएगी.दुख  में सहभागी  निमाड प्रहरी न्यूज  नेटवर्क मध्य प्रदेश

औरंगाबाद जिले के अंबा के रहने वाली टीवी कलाकार डिम्पल भूमि सूबे की चर्चित लोक गायिका हैं।

Image
  औरंगाबाद जिले के अंबा के रहने वाली टीवी कलाकार डिम्पल भूमि सूबे की चर्चित लोक गायिका हैं। निमाड प्रहरी 9977766399  निमाड प्रहरी ......औरंगाबाद जिले के अंबा के रहने वाली टीवी कलाकार डिम्पल भूमि सूबे की चर्चित लोक गायिका हैं। 2017 में लोक गायिकी में स्टेट टॉपर रह चुकी हैं। महुआ चैनल, डीबी बिहार समेत कई चैनलों में काम कर चुकी हैं। सूबे के कई महोत्सव में डिम्पल अपनी मधुर आवाज से काफी तालियां बटोरी हैं। डिम्पल की एलबम अगले जन्मिया में निमियां हो जईतीं, काफी चर्चित है। इसके बाद बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ एलबम भी काफी हिट है। डिम्पल भूमि अभी तक 10 एलबम कर चुकी हैं। हिंदी गजल में डिंपल का राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं!

ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

Image
  ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर निमाड प्रहरी  एलेन इंदौर द्वारा आयोजित ज्ञानार्जन परीक्षा के पहले चरण में चयनित विद्यार्थियों को ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। शिक्षक अजय पाटिल द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि ज्ञानार्जन परीक्षा प्रतिवर्ष एलेन इंदौर द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी जिले भर से विद्यार्थियों ने ज्ञानार्जन परीक्षा में भाग लिया था। प्रथम चरण में चयनित विद्यार्थी अब दूसरे चरण में सम्मिलित होंगे जिसमें चयनित विद्यार्थी तीसरे चरण में सम्मिलित होंगे जो कि इंदौर में आयोजित होगा | संस्था चेयरमैन कमलेश पटेल ने बताया कि ट्रायम्फल आर्च एकेडमी एवं एलेन के संयुक्त प्रयासों से विद्यार्थियों ने आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया था। संस्था सचिव नम्रता पटेल ने बताया कि कक्षा 6 वीं से ही ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में एलेन एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा शिक्षण किया जाता हैं। संस्था प्राचार्य डॉ.मनुभाई पटेल ने बताया कि एक मजबूत नींव ही उज्ज्वल भविष्य को गढ़ती हैं। ट्रा...

नेपा लिमिटेड की 77वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

Image
  नेपा लिमिटेड की 77वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न  निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर निमाड प्रहरी  नेपा लिमिटेड की 77वीं वार्षिक साधारण सभा 26 अक्टूबर, 2024 को नेपा लिमिटेड के प्रशासनिक भवन स्थित केंद्रीय सभागार में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में कंपनी सचिव निधि मिश्रा ने एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नेपा लिमिटेड के सीएमडी राकेश कुमार चोखानी ने बैठक में उपस्थित सभी निदेशकों और अतिथियों का धन्यवाद किया और कंपनी की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुएं उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में हमने संतोषजनक प्रगति की है। हमने कई चुनौतियों का सामना किया, जिनमें संयंत्र संचालन की स्थिरता, कच्चे माल की उच्च लागत, और नए कार्यबल के प्रशिक्षण शामिल थे। लेकिन हमने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए और संस्थान को पुनर्जीवित करने में सफल भी रहे, जिससे हम अपने ग्राहकों को स्वीकार्य और बाजा...

ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में दीपावली मिलन समारोह हुआ आयोजित

Image
  ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में दीपावली मिलन समारोह हुआ आयोजित निमाड प्रहरी 9977766399   बुरहानपुर निमाड प्रहरी  जिले की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में हॉस्टल में अध्यनरत विद्यार्थियों एवं उनके पालकों के साथ दिपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया।  इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य एवं नाट्य की प्रस्तुति दी।विद्यार्थियों ने हॉस्टल की नियमित दिनचर्या पर आधारित नाट्य की प्रस्तुति देकर सभी पालकों का मन मोहा।  संस्था चेयरमैन कमलेश पटेल ने बताया कि सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारते हैं। संस्था ने पालकों हेतु कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें बढ़-चढ़ कर पालकों ने भाग लिया एवं उपहार भी जीते। विद्यार्थियों ने अपने माता पिता को समर्पित गीतों पर नृत्य कर उनका आभार माना एवं आशीर्वाद लिया, अपने पाल्य को मंच पर प्रस्तुति देता देख पालकों कि खुशी से आंखें भर आई।  संस्था सचिव नम्रता पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि हॉस्टल में अध्यनरत विद्यार्थि हर त्योहार को शाला में मनाते है दिवाली मिलन समारोह के वि...

वैश्विक शांति संघठन गांधी ग्लोबल फेमिली और स्थानीय संस्था गांधी शांति समिति के पदाधिकारियो व स्वय सेवको की एक बैठक

Image
  वैश्विक शांति संघठन गांधी ग्लोबल फेमिली और स्थानीय संस्था गांधी शांति समिति के पदाधिकारियो व स्वय सेवको की एक बैठक निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा पर कार्यरत संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त वैश्विक शांति संघठन गांधी ग्लोबल फेमिली और स्थानीय संस्था गांधी शांति समिति के पदाधिकारियो व स्वय सेवको की एक बैठक जीजीएफ की जिला अध्यक्ष श्रीमती तसनीम मर्चेट की अध्यक्षता मे दिनांक 27अक्टूबर को सम्पन्न हुई बैठक मे मो.सादीक जहाजवाला, शेख रुस्तमभाई, आषिश भगत, तफज्जुल हुसैन मुलायमवा, संजय चौकसे, रियाजुल हक अंसारी,मोहम्मद मर्चेट, दिलीप तायडे,वसीम भाई,प्रदीप दुबे आदि प्रमुख गांधीजनॊ की उपस्थिति मे बुरहानपुर मे गांधी विचार की गतिविधियों को विस्तारीत करने के साथ बुरहानपुर मे विध्यमान गांधी भवन का नविनिकरण और गांधी अस्थि विसर्जन स्थल के संरक्षण व संवर्धन के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्णय लिया गयाl तथा महात्मा गांधी की 1933 की ऐतिहासिक यात्रा की स्मृति मे आगामी 8 दिसम्बर को एक वृहद कार्यक्रम करने की प्रस्तावना पर भीविचार किया गया l तत्पश्चात देश के प्रसि...

मैंने सुना है कि एक रात ऐसा हुआ, एक पति घर वापस लौटा थका—मादा यात्रा से। प्यासा था, थका था

Image
 मैंने सुना है कि एक रात ऐसा हुआ, एक पति घर वापस लौटा थका—मादा यात्रा से। प्यासा था, थका था। आकर बिस्तर पर बैठ गया। उसने अपनी पत्नी से कहा कि पानी ले आ, मुझे बड़ी प्यास लगी है। पत्नी पानी लेकर आयी, लेकिन वह इतना थका—मादा था कि लेट गया, उसकी नींद लग गयी। तो पत्नी रातभर पानी का गिलास लिए खड़ी रही बिस्तर के पास। क्योंकि उठाए, तो ठीक नहीं, नींद टूटेगी। खुद सो जाए, तो ठीक नहीं, पता नहीं कब नींद टूटे और पानी की मांग उठे, क्योंकि पति प्यासा सो गया है। तो रातभर गिलास लिए खड़ी रही। सुबह पति की आंख खुली, तो उसने कहा, पागल, तू सो गयी होती! उसने कहा, यह संभव न था। तुम्हें प्यास थी, तुम कभी भी उठ आते! तो तू उठा लेती, पति ने कहा। उसने कहा, वह भी मुझसे न हो सका, क्योंकि तुम थके भी थे और तुम्हें नींद भी आ गयी थी। तो यही उचित था कि तुम सोए रहो, मैं गिलास लिए खड़ी रहूं। जब नींद खुलेगी, पानी पी लोगे। नहीं नींद खुलेगी, तो कोई हर्जा नहीं, एक रात जागने से कुछ बिगड़ा तो नहीं जाता है। यह बात पूरे गांव में फैल गयी। सम्राट ने गांव के उस पत्नी को बुलाकर बहुत हीरे—जवाहरातों से स्वागत किया। उसने कहा कि ऐसी प्रेम की...

अब उसकी मंजिल मायका

Image
  अब उसकी मंजिल मायका  योगेश ट्रेन की जनरल बोगी में बर्थ सीट पर सोया हुआ था | गाडी रूककर वापस चली तो अचानक उसकी नजर अपनी तलाकशुदा पत्नी रागिनी पर पडी | पता नहीं कब वह उसके सामने वाली सीट पर आकर बैठ गई थी | 6 साल बाद वह उसे देख रहा था | वह बहुत कमजोर हो गई थी | उसने पुरानी  सस्ती सी साडी पहन रखी थी | ना माथे पर बिंदी और ना गले में मंगलसूत्र था | तो क्या उसने अभी तक दूसरा विवाह नहीं किया | क्या अभी तक वह मेरी तरह अकेली ही है | योगेश ऐसा सोच ही रहा था कि तभी रागिनी की नजर उस पर पडीनजरे मिली तो योगेश दूसरी तरफ देखने लगा | फिर पता नहीं  योगेश के दिमाग में क्या आया कि वह सीट से नीचे उतर आया और रागिनी के पास बैठे लडके से कहा कि वह ऊपर वाली सीट पर चला जाये | लडका मान गया तब योगेश रागिनी के पास बैठ गया | बैठते ही योगेश बोला " रागिनी  कैसी हो ?"  रागिनी ने नजर न मिलाते हुए खिडकी की तरफ देखते हुए बोला कि " मैं ठीक हूँ और आप? " योगेश बोला मैं भी ठीक हूँ और कानपुर जा रहा हूँ |त्यौहार होने के कारण रिजर्वेशन सीट नहीं मिली | इस कारण जनरल बोगी में आना पडा | तुम कहां जा रही ...

श्री राममय हुआ ट्रायम्फल आर्च एकेडमी, धूम धाम से मनाई गई दीपावली

Image
  श्री राममय हुआ ट्रायम्फल आर्च एकेडमी, धूम धाम से मनाई गई दीपावली  निमाड प्रहरी समाचार पत्र 9977766399   बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  जिले की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्था ट्रायम्फल आर्च एकेडमी में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने श्री राम के जीवन चरित्र की रंगा रंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, शूर्पणखा और रावण की वेशभूषा में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रांगोली बनाओ प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं के द्वार पर सुंदर रंगोली सजाई। संस्था के चेयरमैन कमलेश पटेल द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों में दीपावली को लेकर खासा उत्साह रहता हैं, इस त्योहार की विशेषता एवं भारतीय संस्कृति से परिचित करानें हेतु हर वर्ष दीपावली महोत्सव  संस्था में आयोजित किया जाता है। संस्था सचिव नम्रता पटेल द्वारा बताया गया कि सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारते हैं, हमारा प्रयास होता है कि हर विद्यार्थी मंच पर आकर प्रस्तुति दे। संस्था प्राचार्य डॉ. मनुभाई पटेल ने कहा प्रभु श्री राम का जीव...

एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ शुभारंभ

Image
  एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ शुभारंभ निमाड प्रहरी 9977766399  खंडवा (निमाड प्रहरी)  दी निमाड़ एजुकेशनल सोसाइटी खंडवा द्वारा संचालित एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी का आज दिनांक 25 अक्टूबर शुक्रवार को शुभारंभ किया गया जिसमे प्रमुख रूप से क्रिकेट टर्फ, बास्केटबॉल ग्राउंड, वॉलीवॉल ग्राउंड बैडमिंटन हॉल, चेस एवम टेबल टेनिस हॉल का शुभारंभ किया गया । शुभारंभ के इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमान मनोज कुमार राय जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दी निमाड़ एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीमान संदीप गुप्ता जी द्वारा एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री प्रकाश पुरोहित जी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत श्री संदीप गुप्ता के द्वारा पुष्प गुच्छ एवम स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. दिपेश आर. उपाध्याय ने उपस्थित अतिथियों का हृदय से अभिनंदन स्वागत किया ।कार्यक्रम में समिति द्वारा संचालित संस्थाओं के प्राचार्यगण डॉ अरुणा ध्यानी, श्री डीएस तोमर  भी उपस्थिति रहे । मुख्य अतिथि द्वारा  अपने उद्बोधन में स्पोर्ट्स एकेडमी को बेहतर कार्...

नेपा लिमिटेड की महिला कर्मियों ने स्वच्छता के विशेष अभियान 4.0 में कागज से पेन-पेंसिल होल्डर बनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया

Image
 प्रेस विज्ञप्ति  नेपा लिमिटेड की महिला कर्मियों ने स्वच्छता के विशेष अभियान 4.0 में कागज से पेन-पेंसिल होल्डर बनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया निमाड प्रहरी 9977766399  नेपानगर निमाड प्रहरी   केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में स्वच्छता के विशेष अभियान 4.0 के तहत महिला कर्मियों आभा महतो, रीतिका भमोरे, मीना श्रीवास्तव, सपना दुबे एवं महिला प्रशिक्षुओं तारिणी नागवंशी, खुशी पदराम, पल्लवी पटेल, प्रियंका गाढ़े, जीनत खान, कनक गुरव, कोमल राठौड़ ने अपने कार्यालयों की डेस्क हेतु नेपा मिल द्वारा निर्मित कागज से पेन-पेंसिल होल्डर बनाए। यह छोटा सा प्रयास पर्यावरण संरक्षण में बड़ा संदेश देता है कि हम प्लास्टिक की बजाय रचनात्मक तरीके से कागज से भी कई चीजें बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित कर सकते हैं। जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया भारत सरकार के दिशा निर्देशन में नेपा लिमिटेड में विशेष अभियान 4.0 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 30 अक्टूबर को सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के नेतृत्व ...

श्रीसिंह अलंकरण-से-अलंकृत

Image
  वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं गीतकार ठा.वीरेन्द्रसिंह " चित्रकार श्रीसिंह अलंकरण-से-अलंकृत  निमाड प्रहरी 9977766399  बुरहानपुर (निमाड प्रहरी) किशोरकुमार संगीत समारोह सोसायटी एवं संगीत-साधना संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अलंकरण समारोह अन्तर्गत जिला प्रदेश ही नहीं अपितु अखिल भारतीय स्तर पर आधारित हिन्दी-साहित्य के श्रेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान सहभागिता अर्थात् उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार कवि एवं गीतकार ठा.वीरेन्द्रसिंह " चित्रकार " को पार्श्वगायक स्व.मन्नाडे-दा अलंकरण वर्ष- 2024 से अलंकृत कर शॉलश्रीफल एवं प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि श्रीसिंह को पूर्व में भी विभिन्न साहित्य अकादमी एवं साहित्य परिषद् के द्वारा अनेकों बार साहित्य विभूषण से विभूषित किया गया हैं । इस उपलब्धि पर जिला-प्रदेश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत देश गौरवान्वित हुआ हैं । संस्था प्रमुख श्री विलास गोसावी , समाजसेवी पी.सी.पांडे , मुन्ना भाई , उद्योगपति रामधारी मित्तल , डॉ.राजेश बजाज , श्रीमती दुर्गेश्वरीदेवी नंदकुमारसिंह चौहान साहित्यकार डॉ.शिवआचार्य  " हर...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजीनियर को 5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा...

Image
  ब्रेकिंग न्यूज़ बड़ी खबर कसरावद जिला खरगोन में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही... निमाड प्रहरी 9977766399    कसरावद  ( निमाड प्रहरी ) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सब इंजीनियर को 5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा... सब इंजीनियर राहुल मंडलोई  बिल पास करने के बदले15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी...

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई द्वारा कर्मचारियों की स्थानीय लंबित मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
  मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ब्लॉक इकाई द्वारा कर्मचारियों की स्थानीय लंबित मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन संगठन द्वारा कहा गया कि यदि मांगों का निराकरण जल्द नहीं किया तो बडा़ आन्दोलन निमाड प्रहरी 9977766399 दिपावली त्यौहार के पुर्व कर्मचारियों के लंबित 7% महंगाई भत्ते का भुगतान यथा शीघ्र करें सरकार- ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कोटवे बुरहानपुर- मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगों के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कोटवे के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपा| प्रमुख मांगे- राज्य शिक्षा सेवा एवं नविन शिक्षक संवर्ग के 12 एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नती वेतन के आदेश हो चुकें उनका वेतन रेस कर एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाये| नविन शिक्षक संवर्ग के सभी संवर्गो का महंगाई भत्ते का एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाये| वर्ष 13 एवं 14 में माध्यमिक शिक्षक से पदोन्नत हुए उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के द्वितीय क्रमोन्नती आदेश शीघ्र जारी किया जाये| समयमान वेतनमान के आदेश शीघ्र जारी किये जाये| राज्य शिक्षा...

खेलकूद विकास समिति का पुरस्कार वितरण संपन्न

Image
  खेलकूद विकास समिति का पुरस्कार वितरण संपन्न निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर। निमाड प्रहरी  शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि वीर सिंह चौहान -अपर कलेक्टर जिला बुरहानपुर , संतोष सिंह सोलंकी- जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर, रविंद्र महाजन -डीसी जिला बुरहानपुर ,मनोज तारवाला -अध्यक्ष खेलकूद विकास समिति की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।एक दिवसीय जिला स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक शासकीय सुभाष हाई स्कूल में कक्षा तीसरी से आठवीं तक मिनी ग्रुप एवं कक्षा 9 वीं से 12वीं तक सीनियर ग्रुप में संपन्न हुई। समिति के दीपक डोले द्वारा बताया गया कि बुरहानपुर जिले के शहरी क्षेत्र के 16 विद्यालय , ग्रामीण क्षेत्र के 02  विद्यालय एवं मूक बघिर के एक स्कूल सहित कुल  95 विद्यार्थियों ने सीनियर एवं मिनी वर्ग के इस एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने-अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतियोगिता की। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय जय बलवानी एवं स्वर्गीय रंजना कृष्ण दास भगत की स्मृति में इनके...