Posts

Showing posts from July, 2024

स्वर्गीय ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का सत्संग इंदिरा कॉलोनी में होगा आज..

Image
  स्वर्गीय ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का सत्संग इंदिरा कॉलोनी में होगा आज.. निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर निमाड प्रहरी- !  आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा नगर के शिक्षाविद स्वर्गीय ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि के निमित्त आज गुरुवार रात्रि 9:00 बजे इंदिरा कॉलोनी में आशा निकेतन स्कूल के सम्मुख हाल में श्रद्धांजलि का सत्संग होगा ! संस्था के केंद्र प्रमुख और वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष देवताले और तारीकादेवी सिंह ने बताया कि सत्संग में व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत श्रॉफ, भरत रावल, राजेंद्र पवार, विजय दुंबानी दीपाली पंडित, दीपक अदमने ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति के भजनो के साथ-साथ जीवन दर्शन पर आधारित गीतों के माध्यम से नगर के शिक्षाविद ठाकुर वीरेंद्रसिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे ! संस्था से जुड़े लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ, और प्रशिक्षक रविंद्र पंडित ने बताया कि सत्संग में मृत आत्मा की शांति के लिए ध्यान क्रिया भी कराई जाएगी! प्रशिक्षिका स्नेहा मुंगी द्वारा श्रावण मास में आगामी सप्ताह में होने वाली रूद्र पूजा और महाअभिषेक उतसव...

श्री अशोक पाटील, प्रधान पाठक सेवा निवृत परिवारजनों के साथ किया जिला पालक संघ ने स्वागत

Image
  श्री अशोक पाटील, प्रधान पाठक सेवा निवृत परिवारजनों के साथ किया जिला पालक संघ ने स्वागत निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर -शा, उ. मा.  शाला डोईफोडिया के प्रधान पाठक श्री अशोक पाटील आज सेवा निवृत होकर गृहआगमन पर परिवार जनों के साथ जिला पालक संघ के संरक्षक राजीव खेडकर ने आत्मीय स्वागत किया , आज दीर्घकालीन 37 वर्ष की शैक्षणिक सेवाओं को याद करते हुए पाटील ने अपने संस्मरण साझा किये । इस अवसर पर संरक्षक राजीव खेडकर ने कहा कि, गणित विषय से अपना अध्यापकीय जीवन प्रारम्भ करने वाले श्री अशोक पाटील सरल, मितभाषि एक अक्षर कवि भी है जो शब्दों के प्रथम अक्षर से कविता बनाने में महारथ रखते है । श्री राजीव खेड़कर ने कहा मैं उनके स्वस्थ और उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ  । इस अवसर पर पालक महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश भगत , रमेश सोनवणे , उषा सोनवणे , पूना से पधारें कुंदन चौधरी , अरविंद स्वामी सर उपस्थित रहे ।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बुरहानपुर नगर इकाई ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

Image
  अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बुरहानपुर नगर इकाई ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर निमाड प्रहरी अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बुरहानपुर नगर इकाई ने रविवार को इंदिरा कॉलोनी स्थित जैन हैप्पी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी के माध्यम से उपस्थित कवियों ने अपने गुरु को वंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगीतकार डॉ. वीरेंद्र स्वर्णकार 'निर्झर' ने की। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र जैन 'भारती', डॉ सुभाष माने एवं गजलकार प्रो. प्रकाशचंद्र शाह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रारंभ में सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया। गजलकार मनीष कुमार 'सरोज' ने अपनी गजल से समा बांधा तो कवयित्री अदिति प्रभुदास ने अपनी कविताओं से वातावरण को खुशनुमा बना दिया। कवि रमेश साँवले ने अपनी रचनाओ से सभी को गुदगुदाया। उभरती कवयित्री कु. आर्ची टंडन ने अपनी रचनाओ से सबको चौका दिया। प्रवीण झुंजारके एवं अश्विनी महाजन ने अपने गीत पढ़े। कार्यक्रम का संचालन नगर इकाई के संयोजक प्रवीण झुंजारके 'जु...

श्रीमती सिंदल का दुखद निधन ।

Image
  श्रीमती सिंदल का दुखद निधन ।            निमाड प्रहरी 9977766399    रायसिंह                 सेंधव।             सोनकच्छ।        समीपस्थ ग्राम धंधेड़ा के  कपिल सिंदल की माताजी एवं कांग्रेस    नेता प्रेम नारायण सिंदल की धर्मपत्नी श्रीमती दुर्गाबाई सिंदल का अमलतास हॉस्पिटल में  समय ही दुखद हो गया। श्रीमती दुर्गाबाई सिंदल की खबर लगते ही  गांवो में शोक छा गया । श्रीमती सिंधल के निधन पर समाज सहित  बुद्धिजीवी के द्वारा शश्रद्धांजलि दी  गई श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से   इस अवसर  समाजसेवी राजकुमारी शिंदे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा,  पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश चीफ ब्यूरो राय सिंह सेंधव मुरमिया बड़ा पीपल रवां, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, भारत सिंह सिसोदिया, अलादीन मंसूरी, अंबाराम मालवी पूर्व सरपंच, कैलाश चंद्र पठौंदिया घटीया कला, वकील खा मंसूरी, प्रहल...

खंडवा : हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस में 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत

Image
  खंडवा : हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस में 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत       खंडवा : खंडवा जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई 10 मिनट देरी से रवाना हुई ट्रेन निमाड प्रहरी 9977766399 वेदांश माहेश्वरी खंडवा।  खंडवा निमाड़ प्रहरी-  मध्य प्रदेश खंडवा हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस में एक ही परिवार के 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई आशंका थी उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई  है उसके बाद खंडवा जिला चिकित्सालय से डॉक्टरो का एक दल खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचा लगभग सुबह 11:00 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन पर भगदड मच गई कारण था ट्रेन में एक साथ 15 यात्रियों को उलटी/दस्त से स्वास्थ्य खराब होना अजमेर से औरंगाबाद जा रहे एक ही परिवार के लोगों की तबीयत खराब हो गई खंडवा जिला चिकित्सालय की टीम में उन्हें दवाई दी दवाई देने के बाद ट्रेन 10 मिनट की देरी से हैदराबाद के लिए रवाना हुई ll

गोहिल को उपाध्यक्ष नियुक्त होंगे पर वरिष्ठजनो ने दी बधाई

Image
  गोहिल को उपाध्यक्ष नियुक्त  होंगे पर  वरिष्ठजनो ने  दी बधाई    निमाड प्रहरी 9977766399 रायसिंह।    सेंधव प्रदेश चीफ ब्यूरो           अखिल  भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा के द्वारा  वरिष्ठ नेता समाजसेवी ठाकुर भारत सिंह गोहिल ठिकाना  एनाबाद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने पर गोहिल के निवास एनाबाद  पहुंचकर     ठा सा दिगपाल सिंह दरबार ठिकाना  जामगोद ने पुष्प माला से श्री गोहिल का  अत्मिय  स्वागत किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से  घनश्याम बस के संचालक वरिष्ठ नेता ठाकुर घनश्याम सिंह सेगर  वरिष्ठ नेता रमेश चंद सांवलिया सोनकच्छ ठाकुर  लाल सिंह कैलाशचंद्र गोस्वामी  जामगोद   कुमेर सिंह भाटी कालूखेड़ी ठा दरबार सिंह सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष  वासुदेव मेहता  ठा हरी सिंह एनाबाद   आदि ने श्री गोहिल को बधाई देते हुए श्री गोहिल के उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार माना

मिल गया HIV AIDS का इलाज, अमेरिका में एड्स की वैक्सीन का सफल ट्रायल; AIDS से दुनियाभर में अब तक 4 करोड़ से अधिक लोगों की गई जान

Image
  मिल गया HIV AIDS का इलाज, अमेरिका में एड्स की वैक्सीन का सफल ट्रायल; AIDS से दुनियाभर में अब तक 4 करोड़ से अधिक लोगों की गई जान  Bhopal  Dr. Shreyash gupta HIV AIDS, एक ऐसी बीमारी है जिससे दुनियाभर में अब तक 4 करोड़ 23 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक 2023 में एड्स की वजह से 6,30,000 लोगों को जान गंवानी पड़ी। वहीं इसी महीने त्रिपुरा के एक स्कूल में एड्स फैलने की खबर आई, जिसमें 47 छात्र मारे गए और 800 से ज्यादा संक्रमित हो गए।   HIV पर दुनिया की सबसे बड़ी चिंता ये है कि इसका कोई सटीक इलाज नहीं है, लेकिन हाल ही में अमेरिका की एक मेडिकल कंपनी ने एड्स की वैक्सीन का सफल ट्रायल किया है। फिलहाल इसकी कीमत 35 लाख रुपए से ज्यादा है, लेकिन डॉक्टर्स का मानना है कि अगर उनके टेस्ट्स सफल रहे तो ये दवा सिर्फ 3000 रुपए में मिलेगी   Dr. Shreyash gupta-                             MBBS-bhopal  Dr. Shreyash gupta-

वरिष्ठ समाजसेवी मंसूर सेवक की मां श्रीमती सगीरा सेवक का निधन

Image
  वरिष्ठ समाजसेवी मंसूर सेवक की मां श्रीमती सगीरा सेवक का निधन निमाड प्रहरी-9977766399    बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)   वरिष्ठ समाजसेवी मंसूर सेवक की मां श्रीमती सगीरा सेवक का निधन आज सुबह 6 बजे हुआ है।वह 95 वर्ष की थी।वह समाज जन ओर परिवार की बहुत चहेती थी। लोगों की किसी भी प्रकार की मदद करने में हमेशा आगे रहतीं थीं। उनके परिवार में तीन बेटे ओ दो बेटियां हैं । दु:ख में सहभागी निमाड़ प्रहरी- न्यूज़ नेटवर्क मध्य प्रदेश

उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर है घड़ी वाले बाबा का धार्मिक स्थल समय को सही करने के लिए चढ़ाते है घड़ी

Image
  उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर है घड़ी वाले बाबा का धार्मिक स्थल समय को सही करने के लिए चढ़ाते है घड़ी निमाड प्रहरी-9977766399  उज्जैन जिले के उन्हेल तहसील से करीब 18 किलो मीटर दूर घड़ी वाले बाबा का स्थान है इस मंदिर की खास्शियत यह है की यहां भगवान को प्रसाद नही बल्कि घड़ी चढ़ाई जाती है और वो भी इसलिए क्यों की कहा जाता है की जिसका समय अगर अच्छा नही चल रहा हो तो वो व्यक्ति अपना समय अच्छा कराने के लिए यहां पर आकर  घड़ी चढ़ता है तो न सिर्फ उसका समय अच्छा आता है बल्कि उसके जीवन में किसी भी प्रकार का कोई भी कष्ट नहीं होता है आज हमारी टीम भी उज्जैन जिले के अंतर्गत उस स्थान पर पहुंची जहां घड़ी वाले बाबा का स्थान है हमने भी देखा की वहा बरगत के पेड़ पर लाखों की संख्या में घड़ियां पेड़ पर लटकी हैं और कई घड़ियां जिनकी मनोकामना पूरी हो चुकी है वो घड़ियां पैड से उतारकर साइड में रख दी गई है आइए आपको भी उस चमत्कारी मंदिर के दर्शन करवाते है और दिखाते है हमारे संवाददाता की ये खास रिपोर्ट  बाइट मंदिर पुजारी  और दर्शन करने आए दर्शनार्थी

पत्रकार नूर मोहम्मद को पत्रकारों ने दी जन्मदिन की बधाई

Image
  पत्रकार नूर मोहम्मद को पत्रकारों ने दी जन्मदिन की बधाई              निमाड प्रहरी-9977766399  रायसिंह  सेंधव। ( निमाड प्रहरी)  सोनकच्छ।      देवास जिले के वरिष्ठ पत्रकार नूर मोहम्मद शेख को जिले के अनेक वरिष्ठजनों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी बधाई देने वाले में बागली नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कमल यादव   सदर फिरोज खान , समाजसेवी पुरुषोत्तम सिसोदिया , पार्षद जुजर बुरहनी  जामिन खान , रहीस भाई ठेकेदार  देवास जिले के वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष चलता चक्र समाचार पत्र के प्रदेश चीफ ब्यूरो रायसिंह सेंधव पत्रकार सलीम खान अंबाराम शिंदे छगन गुप्ता प्रहलाद धाकड़ प्रकाश नागर रामनिवास भावसार  अर्जुन सेधव  इकबाल मंसूरी सोनू मंसूरी आदि पत्रकारों ने  पत्रकार नूर मोहम्मद शेख के जन्मदि पर शुभकामनाएं दी। अनेक इष्ट मित्रों द्वारा उन्हें फोन पर भी जन्मदिन की बधाई दी देवास के अधिमान्य पत्रकार मुन्ना वारसी ने पत्रकार श्री शेख को दूरभाष पर जन्मदिन की बधाई दी

अभिभाषक भाटी को पत्नी शोक समाजजनो ने दी श्रद्धांजलि। ।

Image
  अभिभाषक भाटी को पत्नी शोक समाजजनो ने दी श्रद्धांजलि।      निमाड प्रहरी-9977766399  रायसिंहसेंधव ।   सोनकच्छ   स्वर्गीय पटेल भैरू सिंह भाटी  छापर की पुत्रवधू  रूप सिंह  भाटी एडवोकेट   छापर आष्टा की धर्मपत्नी एवं  कुमेर सिंह भाटी अध्यक्ष सेंधव राजपूत समाज छात्रावास आष्टा की भाभीजी  कुं  राजकुमार  सिंह भाटी  हेमंत सिंह भाटी  छापर की पूज्य माताजी श्रीमती स्वर्गीय गीताबाई सेंधव के निधन पर समाज के वरिष्ठ जनों ने शोक प्रकट करते हुए श्रीमती सेंधव को श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से  सेवानिवृत नगर निरीक्षक गोपाल सिंह ठाकुर बल भादूर सिंह भगत जी अरनिया राम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोबल सिह ठाकुर बागेर अभिभाषक कांतिलाल  जोशी एच आर परमार आष्टा  सोनकच्छ  जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश चंद सांवलिय ठाकुर दिगपाल सिंह दरबार ठिकाना जामगोद पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष चलता चक्र समाचार पत्र के प्रदेस चीफ ब्यूरो राय सिंह सेधव मुरमिया बड़ा अध्यापक कमल सि...

स्मृति शेष - आशु बक्षी छोटी सी उम्र में स्वाद से ग्राहक और व्यवहार से मित्र बनाये...

Image
  स्मृति शेष - आशु  बक्षी  छोटी सी उम्र में स्वाद से ग्राहक और व्यवहार से मित्र बनाये...  निमाड प्रहरी-9977766399  गर्मी की एक दोपहर की बात है , तपती दुपहरिया में बाहर निकलने की हिम्मत नहीं थी लेकिन बिटिया का मन होटल रणजीत का मलाई कोफ़्ता खाने का ही था। वह उसकी सबसे पसंदीदा डिश थी ,  तय किया कि सब्जी होटल से बुला लेते है और बाकि खाना घर पर बन जाये। मैंने आशु को फोन लगाया " भाई ,आपके पास कोई बंदा है जो मलाई कोफ़्ता घर पहुंचा दे। मैंने कहा कि "मैं कहीं दूर हूँ वरना मैं ही आ जाता , उधर से आवाज आई " भैया आप क्यों चिंता करते है ,सब्जी पहुँच जाएगी..."  थोड़ी देर बाद आशु एक प्लेट मलाई कोफ़्ता का पार्सल लेकर खुद ही मेरे घर पहुँच गए। घर पर सभी हैरान थे "भैया,  आपने क्यों तकलीफ़ की। कोई दूसरा व्यक्ति नहीं था तो नहीं भेजते। ऐसी कोई इमरजेंसी भी नहीं थी " सच कहें तो हमें शर्मिंदगी हो रही थी कि इतने छोटे से काम के लिए आशु को तकलीफ़ दी... हम यह जानते है कि आशु के होटल में इतनी भीड़ रहती है कि उसे सर उठाने के फुर्सत नहीं होती और वह एक प्लेट सब्जी के लिए काउंटर से उठकर आ...

इंजीनियर श्रीनिवास ने अटल सेतु मुंबई पर अपनी कार रोकी और समुद्र में कूदकर जान दे दी। श्रीनिवास की पत्नी और 4 साल की बेटी है।

Image
  इंजीनियर श्रीनिवास ने अटल सेतु मुंबई पर अपनी कार रोकी और समुद्र में कूदकर जान दे दी। श्रीनिवास की पत्नी और 4 साल की बेटी है। निमाड प्रहरी-9977766399    38 साल का श्रीनिवास डोंबिवली में रहता था। श्रीनिवास ने खुद को समाप्त कर लिया, लेकिन अपनी पत्नी और बेटी के लिए कितनी मुसीबत खड़ी कर गया। सोचिए वह फ्लैट में रहता था, कार से चलता था, किंतु कर्ज के बोझ तले भी दबा हुआ था। एक इंजिनियर इतना तो कमा ही सकता था तीन लोगो का पेट पाल सके। लेकिन वह जीवन से हार मान गया।  शहर में रहने वाला मध्यमवर्गीय कथित शिक्षित युवा आज के दौर में सबसे अधिक मानसिक तनाव का शिकार है। दिखावे की जिंदगी जीने को लालायित युवा अति महत्वाकांक्षा का इतना शिकार है कि समाज में दिखावे की जिंदगी जीने के लिए, अपने दोस्तों के बीच अपनी झूठी शान दिखाने के लिए कर्ज के बोझ तले दबने लगता है।   क्रेडिट कार्ड और #emi  का भ्रमजाल भौतिक सुख सुविधा का दिवा स्वप्न दिखा देते हैं। महानगरों में चंद साल व्यतीत करने पर 0 एडवांस पर महंगे फ्लैट उपलब्ध हैं। बिल्डर अपना पैसा लेकर किनारे हो जाते हैं और बैंक की ईएमआई शुरू ...

पीपलरावा हुआ .जलमग्न

Image
  पीपलरावा हुआ ! जलमग्न निमाड प्रहरी-9977766399   . रिपोर्टर  छगन लाल जी गुप्ता पीपलरावा    पीपलरावा (निमाड प्रहरी)   पीपलरावा क्षेत्र में लगातार सुबह से हो रही बारिश के कारण घटिया कला पीपलरावा मार्ग पर बनी पुलिया पर दोपहर 1:00 बजे से पानी आने के कारण स्कूल बस यात्री बस शाजापुर से देवास जाने वाली  सोनकच्छ से सारंगपुर जाने वाली यात्री बस को 4 घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा आखिरकार स्कूल बस को वापस रिटर्न कर के पोलाई कला होकर देवगुलर जोड़ से सुंदरसी होकर धाकड़ निपानिया एवं घटिया कला 40 किलोमीटर का चक्कर काट कर आना पड़ा इसी बीच स्कूली बच्चे भूख और प्यास से तड़पते हुए नजर आए कुछ स्कूल संचालकों की समझदारी से बच्चों को पीपलरावा लाकर चाय नाश्ता करवा कर वापस ले गए लेकिन कुछ स्कूल की बस स्कूल संचालक एवं ड्राइवर की लापरवाही के कारण वहीं पर खड़ी रही पीपलरावा थाने से पुलिस बल मौके पर उपस्थित होकर स्थिति का जायजा लिया साथ में संतोष पटेल अर्जुनसिंह धाकड़, राजकुमार धाकड़, शैलेंद्र बैसवाल, रामचंद्रमालवीय सरपंच प्रतिनिधि विष्णुधाकड़, कैलाश पाठोदीया अर्जुनपटेल निपान...

खंडवा : धर्म नगरी ओमकार पर्वत पर बसा आदिगुरु शंकराचार्य लोक

Image
      खंडवा : धर्म नगरी ओमकार पर्वत पर बसा आदिगुरु शंकराचार्य लोक निमाड प्रहरी-9977766399  खंडवा।( निमाड प्रहरी) मध्य प्रदेश खंडवा जिले की सतपुड़ा पर्वत पर मां नर्मदा के आंचल में बसा आदिगुरु शंकराचार्य लोक भगवान भोलेनाथ का अवतार माने जाते है1 से 7 वर्ष की आयु में ही आदिगुरु शंकराचार्य ने वेद विधान आदि का ज्ञान प्राप्त कर लिया था इन के माता पिता ने इन का नाम शंकर रखा था बालक शंकर 8 वर्ष की आयु में ही शास्त्रार्थ करने की क्षमता रखता था 8 वर्ष की आयु में ही बालक शंकर को नर्मदा नदी के किनारे  स्वामी गोविंद भागवत से ही शिक्षा ली छोटू आयु में ही वह योग सिद्ध महात्मा हो गए थे तब गुरु ने कहा काशी तट पर विधान सूत्र का भाष्य लेने को कहा वह काशी पहुंच गए उन्होंने काफी संतो को ज्ञान दिया और वेदों निर्माण भी किया काशी में उन्हें भगवान विश्वनाथ ने उन्हें चांडाल के रूप में दर्शन दिए तथा उन्हें ब्रह्मसूत्र का भाष्य लिखने को कहा गंगा के तट पर इनका एक विद्यमान ब्राह्मण के साथ आठ दिनों तक शास्त्रार्थ भी हुआ बाद में पता लगा कि भगवान वेदव्यास ही ब्राह्मण का रूप धारण कर आए थे भगवान व...

एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में आयोजित किया गया 'अंगदान विषय' पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम।

Image
  एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में आयोजित किया गया 'अंगदान विषय' पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम। निमाड प्रहरी-9977766399  खंडवा (निमाड प्रहरी)  एंजेल्स प्लेनेट स्कूल, भंडारिया रोड, खंडवा में 'अंगदान विषय' पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंगदान की आवश्यकता के प्रति   छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाना है। शाला में इस महत्वपूर्ण और विशेष विषय से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाला के नौवी से 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। उन्हें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भ्रमण भी कराया गया।इस अवसर पर शा.चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय कुमार दादू ( डिपार्टमेंट ऑफ़ क्यूनिटी मेडिसिन ) ने  विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत करते हुए जानकारी साझा की और  कहा कि अंगदान के प्रति जन मानस को जागरुक करने हेतु 03 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस मनाया जाता है। साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत पवार, डॉ.रोहन देशमुख नितिन, इंटर्न डॉ. अथर्व सोनी, अंजली श्रॉफ, अरुण अहिरवार, अनामिका शर्मा  ने भी अपन...

बहादरपुर सूत मिल श्रमिकों में जागी उम्मीद की किरण कलेक्टर द्वारा श्रमिकों की बकाया राशि का प्रस्ताव सरकार को भेजना तय

Image
  बहादरपुर सूत मिल श्रमिकों में जागी उम्मीद की किरण  कलेक्टर द्वारा श्रमिकों की बकाया राशि का प्रस्ताव सरकार को भेजना तय  निमाड प्रहरी-9977766399  बुरहानपुर । जिला कलेक्टर ने बहादरपुर सूत मिल श्रमिकों को शुक्रवार को अपने कार्यालय बुलाकर बंद हो चुकी सूत मिल के श्रमिकों का बकाया भुगतान का प्रस्ताव शासन को भेजने संबंधित सूचना प्रदान की। ज्ञात हो चार माह पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा जिला उद्योग अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था उस समिति ने संपूर्ण श्रमिकों की बकाया राशि का प्रस्ताव बनाकर प्रशासन को प्रेषित किया था। मीडिया से बातचीत में जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा मध्यप्रदेश की अन्य मिलों के जैसे बहादरपुर सूत मिल के श्रमिकों का बकाया भुगतान संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है इसीलिए आज श्रमिकों व उनके प्रतिनिधियों को कार्यालय बुलाया गया है। बुरहानपुर मज़दूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह जो पांच सदस्यीय समिति में सम्मिलित थे ने कहा जिला कलेक्टर भव्या मित्तल का सहयोग सूत मिल पीड़ितों के संपूर्ण संघर्ष में अतुलनीय रहा। इनके कार्यकाल में ही समिति का ...

पुरातत्व विभाग शाही किला के प्रांगण मे लगभग 100 पौधा का पौधरोपण किया गया।

Image
  पुरातत्व विभाग शाही किला   के प्रांगण मे  लगभग 100 पौधा का पौधरोपण किया गया। निमाड प्रहरी-9977766399    बुरहानपुर (निमाड प्रहरी)  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे एवं जिला न्यायाधीश/सचिव श्री इन्दु कान्त तिवारी ओर श्री जयदेव माणिक जिला विधिक सहायता अधिकारी  के निर्देशन मे मानव सेवा संस्था के द्वारा दिनाक 26.07.2024 को पंच ज अभियान के तहत बृहद पोधरोपण रोपण अभियान पुरातत्व विभाग शाही किला   के प्रांगण मे  लगभग 100 पौधा का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्रीमती उषा अग्रवाल जी, संरक्षक सुनील सलूजा जी,  मंसूर सेवक जी , उपाध्यक्ष चंदा जांगड़े जी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी जी, , मीडिया प्रभारी अताउल्लाह खान जी, देवचंद शर्मा जी, पुनीत सांकले जी,हेमंत ठाकुरजी .डॉ. अशोक गुप्ता. नन्दकिशोर वाने जी .ओर पुरातत्व अधिकारी श्री विपुल मेशराम जी .संजीव उदासीन.नीतीश कुमार. मोहन बेनीवाल.वैभव सुनार.संजय तायड़े ।  अरुण जोशी अध्...

श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा गुरु के पावन सानिध्य में 201 पौधों का हुआ वितरण

Image
  जो भक्त पूजेगा ज्योति और जल, उसकी हर समस्या का होगी हाल-साईं लालदास जी श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा गुरु के पावन सानिध्य में 201 पौधों का हुआ वितरण निमाड प्रहरी-9977766399  खंडवा।। हमारे सनातन धर्म में वर्णित है कि हमें घर-घर अपने इष्ट देव श्री झूलेलाल जी की मूर्ति और जल से भरा हुआ कलश स्थापित करना चाहिए उस जल को पूजा के पश्चात पूरे घर, दुकान में छिड़काव करने से एवं परिवार के सदस्यों को आमचन करने से भगवान श्री झूलेलाल वरुण देवता की सदैव कृपा बनी रहेगी और इसी के साथ यदि आप ओम श्री विष्णु वरुण देवाय नमः मंत्र का जाप भी करते हैं तो आपको इसका 100 गुना लाभ प्राप्त होता है। उक्त दिव्य उद्बोधन बिलासपुर चकरभाटा के साई लालदास जी द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में चालिहा पर्व के दौरान आयोजित तीन दिवसीय भगवान श्री झूलेलाल जी की अमर कथा के समापन अवसर पर व्यक्त किये। इस दौरान भगवान श्री झूलेलाल जी की वेशभूषा में समाज के मोक्ष उधलानी सहित तीन बालक आकर्षण का केंद्र रहे। कथा  से पूर्व साई लालदास जी के झूलेलाल मंदिर पहुंचने पर श्री झूलेलाल महिला मंडल की मातृशक्ति...

जनमंच ने प्रधानमंत्री,रेलमंत्री और खंडवा सांसद का आभार जताया, साथ ही दिसम्बर 2025 तक ब्रॉडगेज कार्य पूर्ण करने की मांग की

Image
  महू खंडवा अकोला ब्रॉडगेज को मिले 910 करोड़     जनमंच ने प्रधानमंत्री,रेलमंत्री और खंडवा सांसद का आभार जताया, साथ ही दिसम्बर 2025 तक ब्रॉडगेज कार्य पूर्ण करने की मांग की   मध्य प्रदेश को मिला 14738 करोड़ रूपये का बजट आवंटन -   निमाड प्रहरी-9977766399      सामाजिक संस्था जनमंच की लगातार मांग के बाद महू खंडवा अकोला को 910 करोड़ का भारी बजट मिला है।जनमंच सदस्यों चंद्र कुमार सांड,अनुराग बंसल, कमल नागपाल और सुनील जैन आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल  का आभार व्यक्त किया है, साथ ही साथ दिसम्बर 2025 तक गेज कंवर्जन कार्य पूर्ण कर जनवरी 2026 तक इस ट्रेक पर यात्री गाड़ी चलाने की मांग की है। श्री अश्विनी वैष्णव,माननीय रेलमंत्री ने मध्य प्रदेश के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए आज बताया कि मध्य प्रदेश राज्य देश का हृदय प्रदेश है।वर्ष 2009-14 तक मध्य प्रदेश को औसत बजट मात्र 632 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष मिलता था,जिसे माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 के बजट में 14,7...

खंडवा : खंडवा शहर में एक बार फिर हुई लोकायुक्त की कार्रवाई

Image
  खंडवा : खंडवा शहर में एक बार फिर हुई लोकायुक्त की कार्रवाई  निमाड प्रहरी-9977766399  खंडवा मध्य प्रदेश खंडवा शहर में एक बार फिर हुई लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई जावर स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व कर्मचारी विजय सिंह सोलंकी ड्रेसर से रिटायरमेंट के पैसे निकालने के लिए CHMO कार्यालय के बाबू पियूष चोकडे ने मांगी थी 18 हजार रुपए की रिश्वत कार्यालय के बाबू पियूष चौकड़े ने पूर्व स्वस्थकर्मी विजय सिंह सोलंकी बात से ₹ 7000 पर तय हुई जिसमें विजय सिंह ने दिनांक 23 /7/24को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई और दिनांक 25/7/24 को ₹ 7000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने पकड़ा ll        बाइट/ विजय सिंह सोलंकी शीकायतकर्ता         बाइट/दिनेश चंद्र पटेल लोकायुक्त अधिकारी

टेलीविजन कलाकार आयुषी का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान

Image
  टेलीविजन कलाकार आयुषी का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान निमाड प्रहरी-9977766399  बुरहानपुर(नि.प्र.) स्टार भारत का चर्चित सिरीयल आंगन अपनों का कि नायिका आयुषी खुराना का शॉल-श्रीफल और सम्मान पत्र देकर ताप्ती सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया बुरहानपुर कि युवा पीढ़ी आज बहुत अच्छे प्रेरणादायक कार्य कर रही जिससे हमारे शहर का नाम भारत भर में जाना जाने लगा है यह हमारे लिए गर्व का विषय है। समिति उपाध्यक्ष और कवित्री प्रेमलता सांकले ने बताया महिलाएं और बेटियां आज अपनी पहचान खुद कि प्रतिभा के आधार पर समाज में स्थापित कर रही है यह उन महिलाओं और बेटियां के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो किसी लक्ष्य को लेकर संकल्पित है। संरक्षक राजीव खेडकर ने पिता कमल खुराना और माता सोनिया खुराना को बधाई दी जिन्होंने बेटी कि सफलता के लिए हर सम्भव प्रयास किए। आयुषी ने अपने बारे में चर्चा के दौरान बताया उसकी स्कुली शिक्षा नेहरू मोन्टेसरी में हुई और उच्च शिक्षा देवी अहिल्या बाई युनिवर्सिटी से, उसको नृत्य में रुचि थी जिसको आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में म...

वीडियो में देखिए नेपानगर विधायक मंजू दादू ने आदिवासी समाजजन के साथ कैसे किया आदिवासी नृत्य, रेंगा कोरकू जयंती पर किया डांस

  वीडियो में देखिए नेपानगर विधायक मंजू दादू ने आदिवासी समाजजन के साथ कैसे किया आदिवासी नृत्य, रेंगा कोरकू जयंती पर किया डांस बुरहानपुर नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंजू दादू कोरकू समाज से हैं। वह समय समय पर होने वाले आदिवासी समाजजन के कार्यक्रमों में पारंपरिक नृत्य करते नजर आती हैं। सोमवार को भी उन्होंने आदिवासी समाजजन के साथ पारंपरिक नृत्य किया।  दरअसल नेपानगर विधानसभा के तहत आने वाले ग्राम देड़तलाई में आदिवासियों के मसीहा कहे जाने वाले जननायक वीर शहीद रेंगा कोरकू की प्रतिमा स्थापित है। सोमवार को रेंगा कोरकू की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। विधायक भी यहां प्रतिमा पर नमन करने पहुंची। इसके बाद आदिवासी समाजजन के साथ काफी देर तक पारंपरिक नृत्य किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, नंदकिशोर मालवीय, राहुल जोगी सहित अन्य मौजूद थे।

औंधे मुंह गिरा सोना चांदी 1 दिन में बिक गया हजारों टन

Image
  औंधे मुंह गिरा सोना चांदी 1 दिन में बिक गया हजारों टन निमाड प्रहरी-9977766399  नई दिल्ली/भोपाल । बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटने के कारण बुधवार को इनकी बिकवाली जोरों पर रही। एक दिन में ही हजारों टन सोना-चांदी की बिकवाली हुई है। बाजार के जानकारों के अनुसार, बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटने के बाद से 2 दिन में सोना 4000 रुपए और चांदी 3600 रुपए सस्ती हो चुकी है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। यानी 9 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम होने से सोना-चांदी औंधे मुंह गिरे हैं। इनके भाव में आई गिरावट से लोगों ने जमकर खरीदारी की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के दौरान सोना-चांदी के भाव तेजी से आसमान पर पहुंचे है। इस साल अब तक सोने के दाम 5,842 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था। जो अब 69,194 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। जो अब 84,897 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी, चांदी इस साल 11,502 रुपए बढ़ चुकी है। कुछ दिन और गिर ...

बाजरा राजस्थान, मारवाड़ बारह मासी खाया जाने वाला अन्न, ज्यादातर सर्दी के मौसम में खाया जाने वाला अनाज है "बाजरा

Image
बाजरा राजस्थान, मारवाड़ बारह मासी खाया जाने वाला अन्न, ज्यादातर सर्दी के मौसम में खाया जाने वाला अनाज है "बाजरा निमाड प्रहरी-9977766399  बाजरा राजस्थान, मारवाड़ बारह मासी खाया जाने वाला अन्न, ज्यादातर सर्दी के मौसम में खाया जाने वाला अनाज है "बाजरा" पर इसकी उपयोगिता हम भूल चुके है। यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ ले तो निश्चित ही 10 किलो बाजरा पीसवा ही लेंगे। सर्दी की मौसम में इसकी रोटी सुबह व शाम को या खिचड़ी जरूर खानी चाहिये, बाजरा गर्मी के साथ साथ हमारी हड्डियों को भी मजबूती प्रदान करता है।। ग्रामीण इलाकों में आज भी बाजरा से बनी रोटी और "चूरमा लड्डू" को ठंड में बहुत पसंद किया जाता है।। बाजरा में  मैग्नीशियम, कैल्शियम,मैग्नीज, ट्रिप्टोफेन,फास्फोरस, फाइबर (रेशा) विटामिन बी, एण्टी आक्सीडेण्ट आदि भरपूर मात्रा मे पाये जाते है। बाजरा खाने से एनर्जी मिलती है,ये ऊर्जा का एक बहुत अच्छा स्त्रोत है इसके अलावा अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं,तो भी बाजरा खाना आपके लिए फायदेमंद होगा। बाजरा "कोलस्ट्रॉल" लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है,जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों के...