स्वर्गीय ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का सत्संग इंदिरा कॉलोनी में होगा आज..
स्वर्गीय ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि का सत्संग इंदिरा कॉलोनी में होगा आज.. निमाड प्रहरी 9977766399 बुरहानपुर निमाड प्रहरी- ! आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा नगर के शिक्षाविद स्वर्गीय ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि के निमित्त आज गुरुवार रात्रि 9:00 बजे इंदिरा कॉलोनी में आशा निकेतन स्कूल के सम्मुख हाल में श्रद्धांजलि का सत्संग होगा ! संस्था के केंद्र प्रमुख और वरिष्ठ प्रशिक्षक संतोष देवताले और तारीकादेवी सिंह ने बताया कि सत्संग में व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत श्रॉफ, भरत रावल, राजेंद्र पवार, विजय दुंबानी दीपाली पंडित, दीपक अदमने ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति के भजनो के साथ-साथ जीवन दर्शन पर आधारित गीतों के माध्यम से नगर के शिक्षाविद ठाकुर वीरेंद्रसिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे ! संस्था से जुड़े लक्ष्मण मित्तल, योगेश श्रॉफ, और प्रशिक्षक रविंद्र पंडित ने बताया कि सत्संग में मृत आत्मा की शांति के लिए ध्यान क्रिया भी कराई जाएगी! प्रशिक्षिका स्नेहा मुंगी द्वारा श्रावण मास में आगामी सप्ताह में होने वाली रूद्र पूजा और महाअभिषेक उतसव...